महेशपुर/संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत नुराई गांव में रविवार को 18 वर्षीय सुखी खातून नामक एक युवती ने दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेएसआइ सतीश कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा शब कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर जेएसआइ सतीश कुमार ने बताया कि परिजन व ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें बताया है कि किसी का कोई दोष नहीं है। इसलिए वे लोग रीति-रिवाज से ही दाह संस्कार करना चाहते हैं। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।