देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा हैं। इस कड़ी में फर्स्ट टाइम वोटर के साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर से पेंट माई सिटी इवेंट के आयोजन पूर्वाह्न नौ बजे से जलसार पार्क में आयोजित किया जा रहा है।
इवेंट के माध्यम से दीवार पर पेंट के तहत मतदाता जागरूकता, पर्यटन और पौराणिक चित्रों के माध्यम से सजावट का कार्य किया जाएगा और इसका उद्देश्य मतदाताओं के मन में मतदान के महत्व को जागृत करना है। इसके अलावा पेंटिग में रुचि रखने वाले सभी उम्र के मतदाताओं से अपील है कि जागरूकता अभियान का हिस्सा बने और शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करें।
जरमुंडी में फिर से बरसेगा बादल
- कांग्रेसी नेताओं ने दी अग्रिम शुभकामनाएं
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने देवघर जिला कांग्रेस की ओर से शुभकानाएं दी है। जरमुंडी सीट से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक तथा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता बादल पत्रलेख को पार्टी आलाकमान द्वारा पुन: उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ सभी केंद्रीय तथा प्रदेश के नेताओं का आभार व्यक्त किया गया है। देवघर जिला में पड़ने वाले एक मात्र कांग्रेस कोटा का सीट जरमुंडी तथा गठबंधन के मधुपुर, सारठ तथा देवघर विधानसभा से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए देवघर जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पूरे जोश एवं तन्मयता से लग जाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बहुत जल्द ही गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पूरे प्रदेश के माहौल तथा आमजनों के उत्साह से स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि पुन: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। राज्य की जनता ने मन बना लिया है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण
जसीडीह/संवाददाता। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएचसी जसीडीह के सभागार में भीबीडी से संबंधित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जसीडीह डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण सभी सहिया, सहिया साथी एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण डॉक्टर गणेश कुमार यादव, जिला भीबीडी सलाहकार, आसिफ हुसैन, निगरानी कार्यकर्ता एवं राजीव रंजन एमटीएस द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि सभी सहिया एवं सहिया साथी अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी, साफ सफाई एवं जन जागरूकता कार्यक्रम करें। ताकि ग्रामीण जागरूक होकर मच्छर जनित बीमारी से बच सके। वहीं डॉक्टर गणेश कुमार यादव जिला भीबीडी सलाहकार ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानिज इंसेफेलाइटिस आदि बीमारियों के बारे में चर्चा कर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सहिया, सहिया साथी एवं एमपीडब्ल्यू को मलेरिया रक्त पट संग्रह जांच का विधि भी बताया गया। ताकि बुखार पीड़ित व्यक्तियों का रक्त पट संग्रह ससमय किया जा सके। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी साहू, प्रयोगशाला प्रावैधिकी आदि उपस्थित थे।
नशे की हालत में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। देवघर यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षियों ने चेकिंग अभियान चलाकर कर नशे की हालत में तेज एवं लापरवाही से चार पहिया वाहन चलाने पर चालक को हिरासत में ले लिया एवं जसीडीह थाना को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने यातायात पुअनि मनोज रजक के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यातायात पुअनि मनोज रजक ने कहा कि 21 अक्टूबर को आरक्षी मानिक चंद्र दे एवं दीपक कुमार दूबे के साथ गश्ती/चेकिंग में था। इसी दौरान करीब 19.35 बजे चकाई मोड़ के पास देवघर की ओर से तेज गति एवं लापरवाही से पिक अप वाहन नंबर-बीआर-46जी/0196 के चालक चलाते हुए आया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोका गया। वाहन चालक का नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजेश ठाकुर -38 वर्ष साकिम बटिया, थाना सोनो जिला जमुई, बिहार बताया। इसके बाद उक्त चालक का बी ए मशीन से चेक किया गया तो अल्कोहल की मात्रा -184.एमजी/100 पाया गया।
शहर के 50 छठ घाटों पर श्रद्धालु देंगे भगवान भाष्कर को अर्घ्य
- नगर निगम घाटों की सफाई व सुविधा उपलब्ध कराने में जुटा
देवघर/नगर संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ में शहर के पचास छठ घाटों पर श्रद्धालु भगवान भाष्कर को अर्घ्यं देंगे। छठ व्रती श्रद्धालुओं को सफाई के साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा तैयारी पर खुद नजर रखे हुए हैं और शहर के विभिन्न छठ घाटों भ्रमण कर तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश देने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार कहते हैं कि छठ महापर्व में छठव्रती व श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तत्पर है। नगर आयुक्त के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सफाई, रास्ता, विद्युत, ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सभी तैयारियां समय सीमा के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इसी सिलसिले में देवघर नगर निगम क्षेत्र में पचास छठ घाटों की सफाई के लिए 192 कर्मियों को लगाया गया है। प्रत्येक छठ घाट पर चार सफाई कर्मी व चार रोड़ कुली की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही कार्य की निगरानी के लिए अधिकारियों के साथ वार्ड जमेदार को निर्देश दिया गया है।
शहर के छठ घाट व तैनात अधिकारी व कर्मी : देवघर नगर निगम की ओर से जिस 50 छठ घाट पर तैयारी की जा रही है उसमें वार्ड नंबर एक के बैहरा बांध संथाली मोहल्ला, वार्ड नंबर दो के कजरिया कॉलोनी, जलार्धन कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी, रूपसागर बांध, रूपसागर पूर्वी भाग, पागल बाबा तालाब, वार्ड नंबर तीन के नौका बांध, वार्ड नंबर चार के बड़का बांध सारमुल डढ़वा नदी, वार्ड नंबर पांच के चांदपुर डढ़वा नदी, कुंजी सागर डढ़वा नदी, बदना टीला डैम, वार्ड नंबर छह के धर्मपुर दुबे तालाब, हनुमान नगर जमुनिया बांध, कालीपुर तालाब, रतनपुर हेटलाड़ी, गोपालपुर डढ़वा नदी, दास टोला छठ घाट, नीचे सिमरिया छठ घाट, वार्ड नंबर 7 के मंगल तालाब छठ घाट, नंदन पहाड़ तालाब, वार्ड नंबर 8 के डढ़वा नदी छठ घाट, दुर्गाबाड़ी तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 9 के डढ़वा नदी पीपल पेड़ के पास छठ घाट, सुरतिलौना डढ़वा नदी छठ घाट, हिरणा डढ़वा नदी छठ घाट, वार्ड नंबर 12 के शिवलोक परिसर, वार्ड नंबर 13 के साहब पोखर छठ घाट, हरदला कुंड तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 17 के सालौनाटांड़ छठ घाट, वार्ड नंबर 19 के जलसार तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 21 के शिवगंगा छठ घाट, वार्ड नंबर 22 के भुरभुरा मोड छठ घाट, वार्ड नंबर 24 के छत्तीसी पार्क तालाव छठ घाट, हाथी पहाड़ छठ घाट, वार्ड नंबर 25 के रामपुर तालाब छठ घाट, रमेश तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 26 के पुनसिया तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 27 के पोद्दार तालाब छठ घाट, संजय यादव तालाब छठ घाट, बादल सिंह तालाव छठ घाट, वार्ड नंबर 28 के हरिशरणम कुटिया छठ घाट, गौशाला, वार्ड नंबर 29 के माथा बांध छठ घाट, वार्ड नंबर 35 के जलान पर्क छठ घाट, ठाड़ीदुलमपुर तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 36 के नौलखा तालाब छठ घाट, बांधडीह तालाब छठ घाट, हथगढ़ छठ घाट शामिल है। इन छठ घाटों में सफाई कार्य सहित अन्य कार्यों की निगरानी के लिए वार्ड जमादार प्रदीप कुमार झा, संतोष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, नवनीत कुमार, दिना साह, चंदन कुमार सिंह, उपेंद्र राउत, संदीप कुमार, दुर्गा प्रसाद साह, अमित पंडित, कामदानंद झा, प्रदीप ठाकुर, अनिल कुमार, राकेश मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, रविंद्र नाथ गोस्वामी, कुमार सुमित, विभीषण पंडित के अलावा नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, प्रकाश कुमार मिश्रा, मनीष कुमार तिवारी तथा सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह गौरव कुमार को कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
एमएफसी छठ पूजा समिति ने की बैठक
जसीडीह/संवाददाता। नगर निगम देवघर अंतर्गत जसीडीह के धर्मपुर मुहल्ला स्थित दूबे तालाब छठ घाट की साफ-सफाई आदि को लेकर हनुमान मंदिर परिसर में एमएफसी छठ पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विमल किशोर दूबे की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पवित्रता का महान छठ पर्व में दूबे तालाब घाट की साफ-सफाई, रोशनी आदि को लेकर चर्चा की गई। ताकि छठ व्रतियों एवं भक्तों को घाट, गंदगी आदि को लेकर असुविधा न हो। साथ ही निर्णय लिया गया कि नगर निगम देवघर आयुक्त से भी छठ पर्व में दूबे तालाब घाट, मार्ग की साफ-सफाई रोशनी की आदि की व्यवस्था मुहैया कराने का अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर पवन दूबे, कन्हैया सिंह, बिनोद कुमार दूबे उर्फ छोटू, विकास कुमार दूबे उर्फ ट्विंकल, श्रवण कुमार, मुन्ना बरनवाल, राजेश कुमार, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।
दीपावली व छठ महापर्व को ले ननि लाइट दुरूस्त करने में जुटा
देवघर/नगर संवाददाता। दीपावली व छठ महापर्व को लेकर देवघर नगर निगम का विद्युत शाखा स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के लिए विशेष तैयारी में जुट हुआ है। इसी सिलसिले में मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी छठ घाटों और घाट तक जाने वाले रास्तों के स्ट्रीट लाइट युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है। नगर निगम के सहायक विद्युत अभियंता सह विद्युत प्रभारी कमलेश सोरेन ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के अतंर्गत आने वाले छठ तालाबों का पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन टीम बनाई गई है। प्रथम टीम का प्रभारी एसएलआई ओम कुमार, द्वितीय टीम का प्रभारी एसएलआई अनिल कुमार तथा तृतीय टीम का प्रभारी कनीय अभियंता उषा किरण हेम्ब्रम एवं सहायक कुणाल आनंद को बनाया गया है। नगर आयुक्त की ओर से बारी-बारी से सभी छठ घाट के खराब लाइट को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।
मधुपुर व सारठ विस में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
- मधुपुर विस के लिए हफीजुल, गंगा व जियाउल समेत पांच ने लिया नाजिर रसीद
- सारठ विस के लिए रणधीर व छाया कोल समेत तीन ने खरीदा नामांकन प्रपत्र
मधुपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नही किया। हालांकि कुल आठ प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है। जिसमें मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो से हफीजुल हसन, भाजपा से गंगा नारायण सिंह, बसपा से जियाउल हक उर्फ टार्जन व निर्दलीय के रूप में उमेश सिंह समेत पांच ने कटाया नाजिर रसीद कटवाया है। जबकि सारठ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से छाया कोल व भाजपा से रणधीर सिंह समेत तीन प्रत्याशी ने नाजिर रसीद कटाया है।
अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दंडाधिकारियों और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि मधुपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर मधुपुर व सारठ विस के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाया गया है। मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार के समक्ष प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया में सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास, करौं बीडीओ हरि उरांव व मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग नामांकन केंद्र बनाया गया।
जहां निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक के समक्ष प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।न् ाामांकन प्रक्रिया में सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पालोजोरी बीडीओ अमीर हमजा,सारठ बीडीओ चंदन कुमार व मधुपुर सीओ यामुन रविदास मौजूद थे। नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचे व पूरे दिन अधिकारी प्रत्यायियों का इंतजार करते रहे। साथ ही नामांकन स्थल के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन किया जा रहा था।
बीते लोकसभा चुनाव में 12 वोटर ने की थी होम वोटिंग, विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी संख्या
- बीएलओ को दिए गए निर्देश
पालोजोरी/संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में भी 85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले और 40 फ़ीसदी दिव्यांगता वाले, जो बूथ तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। बूथ लेवल ऑफिसर को इसके लिए अपने बूथ में ऐसे मतदाताओं को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। जानकारी हो कि बीते लोकसभा चुनाव में पालोजोरी प्रखंड से 12 मतदाताओं को होम वोटिंग कराई गई थी। 12 में से एक के मृत की सूचना निर्वाचन विभाग को मिली है। होम वोटिंग के लिए इसबार मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी। सारठ विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। 20 से कुछ दिनों पहले ही होम वोटिंग करा ली जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इसके लिए टीम गठित की जाएगी, जो ऐसे मतदाताओं के घरों में जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से उनका मतदान कराएगी।
शिवलोक परिसर में स्वदेशी हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को भारतीय एकता फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ स्थानीय शिवलोक परिसर मैदान में किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा ने फीता काटकर व दीप जलाकर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि मोनू केसरी, सूरज कसेरा, प्रकाश कुमार, गुड्डू चौरसिया, राहुल तिवारी, प्रभाकर तिवारी, पंकज कुमार, नितेश कुमार आदि उपस्थित थे। बताया गया कि मेला में देश के विभिन्न प्रांतों के 15 राज्यों के कुशल हस्तशिल्पी भाग लेने देवघर पहुंचे हैं। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, वाटर वोट, जम्पिंग व स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल लगाया गया है। उक्त जानकारी मेला प्रबंधक अब्दुल काशीम, मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, मार्केटिंग हेड अरूण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी।
शुभम का चयन रणजी ट्रॉफी में तो शमशाद ने सीके नायडू ट्रॉफी में किया डेब्यू
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार का दिन देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट प्रेमियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। पहली बड़ी खुशखबरी यह है कि देवघर के शुभम कुमार सिंह का चयन झारखंड रणजी टीम में हुआ। शुभम देवघर जिले के दूसरे खिलाड़ी बने जिनका चयन झारखंड रणजी टीम में हुआ है। दूसरी बड़ी खुशखबरी यह है कि शमशाद अहमद ने झारखंड अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया। अंडर 23 का मैच झारखंड बनाम हरियाणा के बीच चल रहा है। इन दोनों के चयन को लेकर देवघर जिले के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है। वहीं दोनों के चयन में संगठन के सदस्यों एवं सचिव विजय झा ने दोनों को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दी।