पाकुड़/संवाददाता। समाजसेवी लुत्फल हक को दुबई में 2024 के सामाजिक कार्यकर्ता अवार्ड से नवाजा गया है। मुख्य अतिथि यूनाइटेड अरब एमीरेट्स के पूर्व मंत्री डॉक्टर सईद अल किंदी, भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी, दुबई के अध्यक्ष और सीईओ चेंबर अली रशीद लुटाह और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ने सम्मानित किया। अतिथियों ने उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही सभी अतिथियों ने बारी-बारी से उनके किए गए सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने कहा कि झारखंड राज्य के सुदूर में बसे पाकुड़ शहर में रहते हुए उनके द्वारा सामाजिक कार्य किया जाना, लोगों को प्रेरणा देता है। दुबई के पांच सितारा होटल में इंडो-अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड-2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के 50 लोगों को सम्मानित किया गया। अवार्ड मिलने के बाद समाजसेवी लुत्फल हक ने मीडिया को बताया कि प्रतिदिन दर्जनों फरियादी आते हैं उन्हें कभी भी खाली हाथ नहीं लौटाते हैं। उन्होंने कहा इसी का प्रतिफल है कि आज उन्हें देश के साथ-साथ विदेश में भी सम्मान मिल रहा है।
पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर
-बैठक में जिला भर के दुर्गा पूजा समिति के सदस्य थे मौजूद
पाकुड़/संवाददाता। दुर्गा पूजा का त्योहार जिला भर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। जिला भर में थाना स्तर पर शांति समिति की संपन्न हो चुकी बैठक के बाद सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। बैठक में जिला भर के दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। डीसी बर्णवाल ने हाल के दिनों में डीजे बजाने पर सुप्रीम कोर्ट के लगाए गए रोक के बाबत जानकारी देते हुए सभी पूजा समिति के सदस्यों को इसका अनुपालन करते हुए पूजा पंडाल में डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ मूर्ति विसर्जन के दौरान भी डीजे नहीं बजाने की बात कही। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल का रूप चार्ट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भड़काउ सामग्री पोस्ट नहीं करने, यदि कोई पोस्ट करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को देने की बात कही गई। जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ-सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरम्मत करने संबंधी कई दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडालों में और विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई। सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान के लिए सफेद टोपी लगाने के लिए निर्देशित किया गया। टोपी में समिति का नाम लिखा हुआ रहना चाहिए। डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रही है। उन्होंने तय विसर्जन रूट का इस्तेमाल करने की बात कही और कहा कि अंतिम समय में कोई भी फेरबदल न किया जाए। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने पर कार्रवाई होगी। सभी व्हाट्सएप्प फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले एडमिन की जवाबदेही होगी कि वे किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले मैसेज पर रोक लगाएं। पूजा पंडालों में आवश्यक मानकों का पालन हो। बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, सदर एसडीपीओ डीएन आजाद, सभी बीडीओ, थाना प्रभारी और शांति समिति के नागरिक उपस्थित थे।
डीसी ने माइनिंग इंस्पेक्टर को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश
-अवैध माइनिंग होने पर चेकपोस्ट कर्मियों पर होगी कार्रवाई
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की। अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर की कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही माइनिंग इंस्पेक्टर को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी और सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। साथ ही डीसीने सीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में दो बार रेंडमली चेकपोस्ट का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। कितने वाहन का चालान की जांच की गई। जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचलाधिकरियों और थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए। अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विदाई समारोह का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित वरिष्ठ आशुलिपिक दिवाकर प्रसाद की सेवानिवृत्त होने को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मौजूद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ प्रसाद ने उनकी सामान्य भविष्य निधि की राशि भुगतान किये जाने से संबंधित दस्तावेज सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी अन्य सेवानिवृत्ति लाभ की राशि का भुगतान भी यथाशीघ्र किया जाएगा एवं पेंशन चालू कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उपस्थित लेखापाल को दिया।
दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क रोडगो गांव के समीप सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना स्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच कर अन्य दो व्यक्ति को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल माताल मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव के मताल मुर्मू (35) और प्राणिक हांसदा (37) दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लिट्टीपाड़ा के रास्ते मेहमान घर लिट्टीपाड़ा के डहरलंगी जा रहा था कि रोडगो के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिससे दोनों मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया। इससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गया। जिसमें एक व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव हुए स्थगित
हिरणपुर/संवाददाता। पीएम श्री बालक मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति का सोमवार को चुनाव होना था। प्रधानाचार्य विजय कुमार के अनुसार अभिभावकों की कम उपस्थिति के कारण इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया। नियमावली के अनुसार स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या के 30 प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति जरूरी होती है। लेकिन कम उपस्थिति के कारण चुनाव को स्थगित कर आगमी 07 अक्टूबर को चुनाव कराने की बात कही गई।
स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक
महेशपुर/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विगत माह किए गए कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रुप से छिड़काव कार्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आरसीएच पोर्टल, आयुष्मान कार्ड, नियमित टीकाकरण, यक्ष्मा, कुपोषण उपचार केंद्र सहित स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में शैलेश कुमार, डॉ. अंजनी भगत, डॉक्टर रुद्राणी, जगन्नाथ कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
बदलते मौसम में लोगों को खानपान में सुधार करने की जरूरत : डॉ. बेसरा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में डायरिया पीड़ित व्यक्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार करमाटांड़ पंचायत के पथरिया निवासी फुलमुनी मुर्मू (32) और नवाडीह पंचायत क्षेत्र के बांसजोड़ी निवासी नंदू हेम्ब्रम (35) को उल्टी व दस्त हो रहा था। धीरे-धीरे स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने से परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भर्ती करवाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा, डॉ. शेखावत, डॉ. आनन्द की देख रेख में दोनों पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। डॉ. बेसरा ने बताया कि दोनों पीड़ितों की स्थिति सामान्य है। जल्द ही दोनों को स्वस्थ होते ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया मौसम में हो रहे बदलाव व दूषित पानी पीने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बदलते मौसम में लोगों को खानपान में सुधार करने की जरूरत है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मेला प्रदर्शनी का आयोजन
-प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को दी जा रही है योजनाओं की जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड स्थित विक्रमपुर हटिया में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार और एसएमपीओ पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। डीपीआरओ कुमार ने कहा कि सरकार समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजनाएं चला रही है। लेकिन योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। मेला प्रदर्शनी में लोगों को सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। डीपीआरओ ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमलोगों को प्रेरित किया। डीपीआरओ ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली आदि योजनाओं के बारे में आमलोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मेला का आनंद उठाया। मेला में विभाग के इकाई लिपिक राजेश कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
साला पर जीजा को जान से मारने का आरोप
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। पुलिस ने आलूबेड़ा पंचायत के विशनपुर गांव स्थित तालाब से रविवार देर रात्रि को एक शव को बरामद किया। पत्नी जोबा मुर्मू ने जतायी है हत्या की आशंका। मृतक का नाम 30 वर्षीय चुड़का मरांडी बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक चुड़का मरांडी अपने साला साइमन मुर्मू के साथ विशनपुर गांव के तालाब के पास दारू और मुर्गा खा रहा था। उसी दौरान साला साइमन मुर्मू ने अपने जीजा से दारू की मांग किया। जीजा ने दारू नहीं दिया। इस बात को लेकर साला गुस्सा गया और जीजा को तालाब के कीचड़ में मार मार कर गाड़ दिया। शाम होने पर जब चुड़का मरांडी घर नहीं आया तो पत्नी सहित परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।