रुपया लूटा, रड से मार कर किया घायल
-पुलिस की तत्परता से बची जान
साहिबगंज। संवाददाता । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली घाट के समीप हथियार बंद बदमाश रंगदारी की मांग करते हुए एक नाव चालक को उठा कर ले गये। उससे हजारों रुपया लूट लिया और उसकी जम कर पिटाई की। इस बीच स्थानीय लोगों की सजगता व पुलिस की तत्परता से नाव चालक की जान बच सकी। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी निवासी अबू तालिब रोज की तरह नाव लेकर साहिबगंज आया था। बिजली घाट पर नाव लगाकर बैठा था तभी शनिवार को संध्या 10-15 की संख्या में हथियार बंद बदमाश ने हथियार के बल पर जान मारने की नीयत से उसे उठा लिया। फिर बाइक पर बैठा कर चानान स्थित आरा मिल के समीप लेकर गए। वहां लोहे के रड व हथियार के बट से उसे बहुत मारा। बहुत रोने व चिल्लाने पर उन लोगों में से एक कबूतरखोपी निवासी धर्मेंद्र यादव ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। उसके कमर में मौजूद 20 हजार रुपया लूट लिया। बाद में 30 हजार रुपया देने के करार पर छोड़ा। चतुरी चौधरी ने उसके गला से दो भर सोने का चेन खींच लिया। छोड़ने के क्रम में केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी। उक्त बदमाशों में नया टोली निवासी बंटी चौधरी, कमल टोला निवासी झिंगली सिंह, कबूतरखोपी निवासी बबलू यादव, चानान निवासी लाला मंडल, सकरुगढ़ निवासी अमित यादव सहित अन्य अज्ञात लोग शामिल थे। इधर पुलिस ने घायल नाविक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की छानबीन शुरू की। नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 112/22 दर्ज करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापामारी चल रही है।