-कृष्ण, बलराम और सुभद्रा मौसीबाड़ी में सात दिनों तक करेंगे प्रवास
-आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को निकलती है रथ यात्रा
पाकुड़/संवाददाता। जिला में रथ यात्रा की धूम वर्तमान में रविवार को भी देखी गई। रथ यात्रा के मौके पर रविवार सुबह से ही शहर स्थित कालीबाड़ी मैदान में रखे हुए रथ और उसमें विराजमान भगवान कृष्ण, बलराम और सुभद्रा के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पान और बताशा भगवान को अर्पित किया। वहीं रथ यात्रा को लेकर सबसे पहले शुभ मुहूर्त में कालीबाड़ी के पास स्थित मंदिर से भगवान मदन मोहन को पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण करते हुए पीतल के रथ में विराजमान किया गया। इस दौरान जमकर जयकारा भक्तों ने लगाया। पुरोहित ने भगवान का पूजा अर्चना करने के साथ ही भोग अर्पित किया। वहीं शाम को कालीबाड़ी मैदान से लोगों की भीड़ के बीच रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रथ यात्रा को शहर भर में भ्रमण करवाया गया। इसके बाद कालीबाड़ी स्थित उनके मौसी के घर में मदन मोहन को विराजमान करते हुए एक बार फिर संध्या आरती की गई। बताया गया कि भगवान मदन मोहन बड़े भाई और बहन के साथ मौसीबाड़ी में 07 दिनों तक प्रवास करेंगे। वहीं आठवें दिन उल्टा रथ के मौके पर भगवान अपने धाम को विराजमान होंगे। वहीं रथ मेला मैदान में बड़ी संख्या में चाट, पकौड़ी, गुपचुप, खिलौना का दुकान लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। इसके साथ-साथ रथ मेला मैदान में भी मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। रथ मेला को लेकर जलेबी, आम, जामुन, पापड़, कटहल की बिक्री जम कर हुई। हिरणपुर में भी रविवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। करीब 80 वर्षों से हिरणपुर में रथयात्रा निकाली जा रही है। रथ यात्रा दीनू सेन के घर में पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ बाबा जगन्नाथदेव की पूजा अर्चना की। रथ यात्रा हिरणपुर बाजार, नामोपाड़ा, रानीपुर पेट्रोल पंप होते हुए बाजार की परिक्रमा किया। सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने जगन्नाथ देव का जयकारा लगाया। उधर रथ यात्रा को लेकर हिरणपुर में मेला का भी आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, विकास कुमार दास, चंदन कुमार, घनश्याम साहा, लक्खी साहा, निमाई ठाकुर, जीत दे, शिव प्रसाद पहाड़िया समेत भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं महेशपुर में भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
31कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के तसरिया गांव में रथ यात्रा के अवसर पर नव निर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 31 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकल कर गांव स्थित तालाब पहुंचा जहां पंडित संतोष चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम के जयघोष से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। वहीं हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भोला साहा, गिरधारी साह, गोकुल साहा, मिथुन साह, रामधानी साहा, गोविंद साहा, जाटू साह ने अहम भूमिका निभाई।
जर्दा लदा वाहन असंतुलित होकर एक गड्ढे में गिरा
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गुम्मा मोड़ मुख्य सड़क स्थित परियारदहा गांव के पास बीते शनिवार देर रात को एक जर्दा लदा वाहन असंतुलित होकर एक गड्ढे में गिर गया। बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल, रुपया, वाहन की चाबी एवं वाहन में लदे दर्जनों जर्दा पेटी की चोरी कर ली। सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही घटना की छानबीन करते हुए स्थानीय चौकीदार के पहरे पर छोड़ दिया। घटना की जानकारी देते हुए वाहन चालक अरुण कुमार ने बताया कि वह वाहन संख्या यूपी 78 जेटी 9452 में कानपुर से विभिन्न कंपनी का गुटखा का जर्दा लेकर झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने वाला था। रात नौ बजे के आसपास उसको थोड़ी थकान सी महसूस हुई। तो उसने परियारदहा गांव स्थित एक दुकान देखा तो वहां दुकान में चाय पीने गया। इसी दौरान चालक ने वाहन को पीछे बैक करने लगा तभी वाहन का पिछला चक्का मुख्य सड़क से उतर कर कच्ची सड़क में चला गया। इसके बाद वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में घुस गया। इसी मौका का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात बदमाशों ने वाहन चालक के साथ मारपीट करते हुए उसका दो मोबाइल छीन लिया। साथ ही चालक के पास 15 से 20 हजार रुपए था, वह भी छीन लिया। बदमाशों ने वाहन का चाबी एवं वाहन में लदे जर्दा की दर्जनों पेटी लेकर भाग गया। अज्ञात बदमाशों ने वाहन से जर्दा पेटी को लूटने के लिए ट्रैक्टर भी लेकर आया था। परंतु पुलिस को देखते ही सभी लोग ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। वहीं महेशपुर पुलिस ने रविवार सुबह घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत से लूटे गए जर्दा का चार पेटी भी बरामद किया। समाचार भेजे जाने तक वाहन गड्ढा में ही फंसा हुआ था।
विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव गुप्त वोट के जरिए कराने को लेकर डीसी को सौंपा गया आवेदन
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत सितेशनगर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भंग किए गए विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर होने वाले चुनाव में गुप्त वोटिंग कराने की मांग को लेकर गांव के रहने वाले हसानु जम्मान ने डीसी को आवेदन सौंपा। आवेदन में उल्लेख किया है कि सितेशनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रबंध समिति जो की भंग है, इसका पुनर्गठन आगामी 10 जुलाई को होना है। वहीं पुनर्गठन में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाथ उठा कर समिति चयन के लिए वोट होगा। आवेदन में आगे उल्लेख किया गया है कि यदि हाथ उठा कर वोट किया जाएगा तो उसमें झगड़ा, झंझट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस कारण समिति के चयन के लिए गुप्त वोट किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
आम उत्सव सह बागवानी मेला का किया गया आयोजन
पाकुड़िया/संवाददाता। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी और बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने दीप प्रज्चलित कर किया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विभिन्न पंचायतों के कृषकों ने आम का पेड़ भी लगाया। वहीं मेले में आम की प्रदर्शनी की गई। वहीं मंच का संचालन बीपीओ जगदीश पंडित ने कृषकों को जानकारी देते बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक 175 एकड़ में बागवानी योजना स्वीकृत हो चुकी है। यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है। अन्य कृषक भी इस योजना का लाभ लें एवं लोगों को जागरूक करें। वहीं मेला में बागवानी कृषक शंकर दास, आराधना झा ने भी लोगों को बताया कि वह स्वयं जिसका लाभ लेकर सालाना हजारों कमा रहे हैं। बीडीओ साइमन मरांडी ने उपस्थित कृषकों को जानकारी देते बताया कि मनरेगा के तहत बागवानी लगा कर आर्थिक उपार्जन है। बिरसा हरित ग्राम योजना से सबों को आर्थिक लाभ मिलेगा। मौके पर बीएओ सुब्रत कुमार दास, जेएसएलपीएस बीपीओ राजीव कुमार, अनुप कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे।
बिना तिरपाल ढके ही खनिज पदार्थ लदे वाहनों का किया जा रहा है परिचालन
-आमलोगों में प्रशासन के प्रति है नाराजगी
पाकुड़िया/संवाददाता। थाना क्षेत्र में इन दिनों पत्थर, गिट्टी सहित अन्य खनिज पदार्थ लदे वाहनों का परिचालन बिना तिरपाल ढके ही किया जा रहा है। जिस कारण लोगों को धुलकण की समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रखंड के खकसा एवं राधानगर खनन क्षेत्र से रोजाना बिहार, झारखंड एवं बंगाल राज्यों तक गिट्टी लदे ट्रक बाजार होते हुए नियमों को ताक पर रख कर परिवहन किया जा रहा है। तिरपाल नहीं ढ़कने के कारण पत्थर के कण आवागमन करने वालों के आंखों में घुस जा रहा है। वहीं सड़कों पर धूल भी उड़ रहे हैं। धुलकण की वजह से बीमारी भी बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में आवागमन के दौरान लोग जाम की समस्या से भी जूझ रहे हैं। चालकों के ओवर टेक किए जाने के कारण अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। जिससे आम लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। इधर बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में आवश्यक पहल की जाएगी ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।