- बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
- छह से आठ मार्च तक मनेगा बैद्यनाथ महोत्सव
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजत समिति के साथ किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा। इसको लेकर छह, सात एवं आठ मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा मंदिर प्रांगण से होगा, जिसके पश्चात सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करने का मंच उपलब्ध कराना, ताकि स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्री डी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जायेगा। आगे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। साथ ही सभी व्यवस्थाओं के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी संबंधित सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकला गया कैंडल मार्च
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट जागरुकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन द्वारा शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा, बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीड़न व बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया। साथ ही कैंडल मार्च में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी समेत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व पोषण सखी भी मौजूद थे। इसके अलावा उच्च विद्यालय, बलसरा एवं राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय, रिखिया में जागरूकता कार्यक्रम के तहत विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया। साथ ही समाज में ऐसी जघन्य होने वाले अपराधों को रोकने का सबने शपथ ग्रहण किया।
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभिभावकों के साथ हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में इस वर्ष दसवीं बोर्ड के परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के संग महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीन प्री बोर्ड परीक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण अभिभावकों के समक्ष रखा गया और बच्चों के प्रगति के बारे में उनके अभिभावकों को बताया गया। फरवरी माह से शुरू होने वाले बोर्ड की परीक्षा के लिए प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों को शुभाशीष दिया और उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूर्णतया सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग लाजमी है। इस समय उनका सही रूप से काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे यदि 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते हैं तो उनके लिए एडमिशन में 50% की रियायत बरती जाएगी। इसके लिए विद्यालय की ओर से निर्देश जारी किया जाएगा और 15 दिनों के अंदर उन्हें एडमिशन लेना होगा। आगामी सत्र में बच्चों को जॉइंट एंट्रेंस, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में एडमिशन के लिए विशेष रूप से तैयारी कार्रवाई जाएगी।प्राचार्य ने बताया कि हमारा विद्यालय सीबीएसई के मापदंड के अनुसार चलता है और इस विद्यालय में नन स्कूलिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बैठक में भारी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई और अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार को इस तरह की बैठक के लिए धन्यवाद दिया।
प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्वर्गीय कल्पना चावला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चावला अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी और अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी। स्वर्गीय चावला अदम्य साहस, आत्मविश्वास एवं जुझारू प्रवृत्ति की प्रतिमूर्ति थी। स्वर्गीय कल्पना चावला की लगन ने ही उनके अंतरिक्ष यात्री बनने के सपने को साकार रूप दिया। आकाश चीरने के सपने देखने का साहस करने वाली नई पीढ़ी के लिए स्वर्गीय कल्पना चावला निश्चित रूप से एक आदर्श एवं प्रेरणा की स्रोत है।
सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी
देवघर/वरीय संवाददाता। बसंत पंचमी के लिए उदयातिथि की मान्यता है। पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस साल बसंत पंचमी के लिए माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी को दिन में 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी और 3 फरवरी को सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। 3 फरवरी को सूर्योदय 06:40 बजे पूर्वाह्न पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर बसंत पंचमी 3 फरवरी सोमवार को मनाना शास्त्र सम्मत है। उस दिन ही सरस्वती पूजा होगी। मौके पर विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा-‘या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभवस्त्रावृता, या वीणावरदंडमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिदैवै सदा वन्दिता, सा मां पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा॥’ ‘जो कुंद पुष्प, चंद्र, तुषार और मुक्ताहार जैसी धवल है, जो शुभ्र वस्त्रों से आवृत्त है, जिसके हाथ वीणारूपी वरदंड से शोभित हैं, जो श्वेत पद्म के आसन पर विरजित है, जिसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश जैसे मुख्य देव वंदन करते हैं, ऐसी नि:शेष जड़ता को दूर करने वाली भगवती सरस्वती! मेरा रक्षण करे।’ सरस्वती के स्वरूप वर्णन में ही सच्चे सारस्वत के लिए मार्गदर्शन है। सरस्वती कुन्द, इन्दु, तुषार और मुक्तहार जैसी धवल हैं, सच्चा सारस्वत भी वैसा ही होना चाहिए। कुन्द पुष्प सौरभ फैलाता है, चंद्र शीतलता देता है, तुषारबिन्दु, सृष्टिका सौंदर्य बढ़ाता है और मुक्ताहार व्यवस्था का वैभव प्रकट करता है। सच्चे सारस्वत का जीवन सौरभयुक्त होना चाहिए। शहर के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों में साथ विभिन्न छात्रावास, पूजा क्लबों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है साथ ही बाजारों में फल, फूल की खरीदारी करने, सजावटी सामानों की खरीदारी करने को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली। वही माता सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए है जहां प्रतिमा को पूजा स्थल के जाने की होड़ मची हुई है। पिछले कई वर्षों से वेक्सो इंडिया और भारती बुक सेलेर्स के युग्म बैनर तले सभी शिक्षण संस्थानों को उनके यहां की प्रतिमा की तस्वीर प्रदान की जा रही है।
श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम जलार्पण कराना प्राथमिकता : डीसी
- उपायुक्त ने बसंत पंचमी को लेकर बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण
- बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुंच पथ को रखे अतिक्रमण मुक्त
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, अग्निशमन यंत्र, स्पाईरल, एक्जॉस्ट फैन, विद्युत व्यवस्था, स्नानगृह, स्वास्थ्य शिविर के कार्यों को दुरूस्त रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के क्रम में विधि-व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने बसंत पंचमी को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों, व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व मंदिर कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुंच पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति से निबटने में किसी प्रकार की समस्या न हो और बड़े (अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस) वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भरती, प्रमारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला साख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्याथी, सिटि मैनेजर प्रकाश मिश्रा, नगर निगम के टीम एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति को लेकर हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा के पश्चात 29 व 30 जनवरी को आयोजित शारिरिक जांच परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्त करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
संत माइकल एंग्लो विद्यालय में हुआ ‘चाइल्ड फेस्ट- 25’ का भव्य आयोजन
- रैंप पर उतरकर बच्चों ने बिखेरा फैशन का जलवा
देवघर/संवाददाता। तिवारी चौक स्थित संत माइकल एंग्लो विद्यालय में आयोजित चाइल्ड फेस्ट-25 में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए अलग-अलग गतिविधियों ने लोगों का मन मोह लिया। सभी कार्यक्रम संत माइकल एंग्लो ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जेसी राज के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। चाइल्ड फेस्ट 25 का शुभारंभ चेयरमैन डॉ. राज द्वारा ऑन योर मार्च लेट सेट गो.. उद्घोष के साथ किया गया। डॉ. जे.सी.राज ने कहा कि आज के समय में छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा क्यूरिकुलम एक्टिविटी में भी रुचि लेना आवश्यक है। इससे न केवल उनका मानसिक विकास होता है, बल्कि वे अनुशासन और टीम भावना जैसी महत्वपूर्ण गुणों को भी सीखते हैं। चाइल्ड फेस्ट 25 के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लेमन रेस, सैक रेस, जलेबी रेस म्युजिकल चेयर और सबसे खास वर्ग में फैशन शो रहा। फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक पोशाक पहन कर रैम्प पर कैटवॉक कर सभी का दिल जीत लिया। जब फैशन का जलवा बिखेरने छोटे-छोटे बच्चे रैंप पर उतरे तो हर कोई दंग रह गया। बच्चों ने जिस तरह के आकर्षक परिधान पहने थे उसी अंदाज में रैंप वॉक करके दिखाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से संत माइकल एंग्लो विद्यालय परिसर गूंज उठा। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में एक के बाद एक बच्चे ने आकर्षक अंदाज में प्रस्तुति दी। बच्चों के इस प्रयास की उपस्थिति दर्शकों ने जमकर सराहना किया।
विजेता प्रतिभागी : फैशन शो जूनियर ग्रुप (नर्सरी-केजी) – अनन्या, आराध्या सृष्टि, प्रियांशी, आरोही रानी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय जबकि स्पेशल प्राइज अयांश सिन्हा, सीनियर 1-5 में निहारिका, जीशु, परिधि केशरी, रिया चौधरी, मंत्रा स्पून रेस में प्रिंस सागर, सैक रेस में ईशान, परिधि केशरी, अनुष्का मित्रा, कृतिका
सम्मान समारोह और टीम वर्क की सराहना : चाइल्ड फेस्ट 25 का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। चेयरमैन और आये अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफल देखरेख संत माइकल एंग्लो विद्यालय की शिक्षिकाओं ने की। स्कोरिंग का जिम्मा श्रुति ठाकुर व पूजा परिहस्त ने बखूबी निभायी।पूरे आयोजन के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और उत्साह के साथ निभाया। इस आयोजन ने छात्र-छात्राओं को न केवल एक्स्ट्रा क्युरिकुलम एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को भी आत्मसात करने का अवसर दिया। वहीं फिल्म निर्देशक रमेश चंद्र झा और दीपक कुमार पोद्दार निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।
संदिग्ध परिस्थिति में ऑटो चालक की मौत
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बीएन झा पथ से शुक्रवार की देर रात को एक ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थिति उसके वाहन से बरामद किया गया है। मृतक का नाम 32 वर्षीय आलोक मिश्रा है जो दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव का रहने वाला है। देर रात को पीसीआर पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के उपरांत उसे ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। देर रात को ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। शनिवार को सुबह परिजन द्वारा बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की। पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को दिये आवेदन में मृतक के पिता दिलीप मिश्रा ने कहा है कि उसका बेटा जसीडीह थाना क्षेत्र के बसुआडीह में फुआ के घर रहकर ऑटो चलाने का कार्य करता था। कहा कि मृतक बेटा शराब का सेवन ज्यादा करता था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। इधर अवेदन लेकर छानबीन में जुट गयी है।
पांच साइबर आरोपित गिरफ्तार
- नौ मोबाइल और नौ सिमकार्ड बरामद
देवघर/संवाददाता। साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी मामले में संलिप्त आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार होने वालों में बबलू मंडल, ज्ञानंद कुमार मंडल, हिरालाल मंडल साकिन गोंदलवारी थाना सारवां, अनुप दास साकिन वभनकुंड, गोपाल दास साकिन रंगामटिया पथरड्डा ओपी थाना सारठ के रहने वाले हैं। इन साइबर आरोपितों को सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल से गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो अभियुक्तोंें के पास से जब्त दो मोबाइल नंबर पर प्रतिबिंब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है। इन सभी के पास से नौ मोबाइल फोन व नौ सिम कार्ड बरामद किया गया है। इन सबों ने पुलिस को बताया कि बैंक कस्टमर को उनके व्हाट्सअप के माध्यम से फोर्ड लिंक भेजकर आनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं। साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार साइबर आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बाइक की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बम्पास टाउन इलाके से एक बाइक की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर काटर टाउन सुशिला गली निवासी विशाल कुमार सिंह ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि वह बम्पास टाउन स्थित एक विवाह भवन के गली में अपनी बाइक लगाकर कुछ काम से अंदर गया था। थोड़ी देर बाद जब बाहर निकला तो देखा की बाइक गायब है। आसपास खोजबीन भी किया लेकिन बाइक नहीं मिली। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर बाइक की खोजबीन में जुट गयी है।