चित्तरंजन/संवाददाता। चित्तरंजन स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर न्यू कराटे क्लब के उद्घाटन अवसर पर पिछले दिनों दुर्गापुर में आयोजित पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा ने न्यू कराटे क्लब के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी देश का नाम आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को हर खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बात की। मौके पर उपस्थित प्रमुख कोच रावेद इकबाल ने कहा कि एक कराटे के शिक्षक के लिए या बड़ी गौरव की बात होती है कि उनके छात्र खिलाड़ी पुरस्कार लाए। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक अपने सभी छात्रों को समान रूप से प्रशिक्षण देते हैं और मेडल प्राप्त होने पर उन्हें बहुत ज्यादा खुशी प्राप्त होती है। मौके पर देवाशीष मंडल, देव कुमार, प्रवीण कुमार साह, सहाना कुमारी सुरेश माजी, सृजन बसाक, वार्ड पार्षद रंजू पासवान,तारक नाथ सरदार,अरविंद भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।
सीपीआई ने निकाली जन जागरण जत्था रैली, की नारेबाजी
कुंडहित/संवाददाता। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाईचंद्र माल पहाड़िया के नेतृत्व में जन जागरण जत्था रैली निकाली गई। रैली कुंडहित पुराना बैंक मोड़ से निकल कर बस स्टैंड पहुंची और सभा में तब्दील हुई। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पहाड़िया ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद कार्यशाला में हुए निर्णय के अनुसार 14 अप्रैल से लगातार 15 मई तक लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, भाजपा हटाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के तहत जन जागरण जत्था का शुभारंभ किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की ओर से रविवार से जन जागरण जत्था रैली शुरू की गयी है। यह लगातार 15 मई तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलेगा। उन्होंने कहा कि 15 मई को समापन फतेहपुर में होगा। आज जन जागरण जत्था रैली कुंडहित पंचायत सहित नगरी, बाबूपुर, बनकाठी, अमलादही, गड़जोड़ी पंचायत क्षेत्र में चलेगा। कहा कि देश में तानाशाही मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र और आज संविधान के खिलाफ जो काम कर रहे हैं वह उनके तानाशाही को जगजाहिर कर रहा है। जिसको लेकर जनता के बीच जन जन तक जन जागरण जत्था लेकर पहुंचेंगे। मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। मौके पर अंचल सचिव गोपीनाथ मंडल, मदन मोहन मंडल, मानिक घोष, हिरण बाउरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मछली चोरी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित थाना क्षेत्र के पांचमोहली गांव में चोरों ने सरकारी तालाब से मछली चोरी कर ली। घटना को लेकर तालाब का बंदोबस्त लेने वाले अजीत दास के बयान पर थाना कांड संख्या 23/23 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मछली चोरी का यह मामला पांचमोहली सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले का अनुसंधान थाना प्रभारी पंकज कुमार द्वारा किया जाएगा।
सड़क जाम होने से राहगीरों व वाहन चालकों को हो रही है दिक्कत
जामताड़ा/संवाददाता। मिहिजाम शहर में प्रतिदिन सड़क जाम होने से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-419 मुख्य सड़क पर प्रतिदिन वाहनों के कतार से जाम लगना आम हो चुका है। दिन हो या रात वाहनों के कतार से जाम में फंसे होते हैं। देर शाम स्टेशन से लेकर हिल रोड मोड़ मिहिजाम में जाम की स्थिति बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ रेलवे की अधिग्रहित जमीन की चहारदीवारी है तो दूसरी तरफ मिहिजाम शहर का मुख्य बाजार। ऐसे में यह सड़कसंकरी हो चुकी है। इसके अलावा सड़क किनारे बाजार में पहुंचने वालों के दोपहिया वाहन भी यहीं सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। आलम यह है कि सड़क जाम से आटो व टोटो ड्राइवर को गंतव्य स्थल तक यात्री पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि सड़क जाम को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर एक पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है। लेकिन इसका कोई असर यहां देखने को नहीं मिलता है।