योजना के उद्देश्य के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
पाकुड़/संवाददाता। सूचना जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में सोमवार देर शाम सदर प्रखंड अंतर्गत रहसपुर और इसाकपुर पंचायत में रात्रि चौपाल लगा कर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में आमजनों को जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार, बीपीएम फैज आलम, डीपीएम सुदीप्तो हाजरा एवं दिपाली साह ने योजना के उद्देश्य और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील की गयी कि कोई भी योग्य लाभुक छूटे नहीं। सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर योजना का लाभ लें। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जाएगा। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती-साड़ी-लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों, परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि आमजन भी आवेदन दे सकते हैं। मौके पर पीआरडी के प्रीतम कुमार उपस्थित थे।