सारठ/संवाददाता। सारठ रामजानकी मंदिर पुरुषोत्तम धाम में वैष्णवी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित होने के बाद गुरूवार को माता शैलपुत्री की पूजा आचार्य राधाकांत तिवारी, पंडित कार्तिक राजहंस और यजमान बने पवन कुमार सिन्हा द्वारा विधि-विधान के साथ की गई। आचार्य राधाकान्त तिवारी बताते हैं कि माता शैलपुत्री दुर्गा के नौ रूपों में पहले स्वरूप में जानी जाती है और शैलपुत्री नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि शुरू हो जाती है। इसके अलावे दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर मां शक्ति की आराधना की जाती है।मां शैलपुत्री सौभाग्य की देवी है।उनकी पूजा से सभी सुख प्राप्त होते है।पुत्री रूप में शैल से उत्पन्न होने के कारण ही इनका नाम शैलपुत्री पड़ा।नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और उपासना करने से सौभाग्य के साथ-साथ जीवन में स्थिरता आती है।
नियोजन की मांग को लेकर रैयतों ने आउट सोर्सिंग कंपनी का रोका काम
चितरा/संवाददाता। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के दमगढ़ा पैच में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी की ओबी ढुलाई का काम तुलसीडाबर गांव के रैयतों ने नियोजन नीति के तहत नौकरी, मुआवजा की मांग को लेकर ठप कर दिया। इस दौरान लगभग छह घंटे तक ओबी ढुलाई का काम ठप रहा। बाद में कोलियरी के अधिकारी तुलसीडाबर गांव पहुंचकर नाराज ग्रामीणों से वार्ता किया। वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर आउट सोर्सिंग कंपनी का कामकाज चालू हुआ। इस संबंध में जमीन रैयत रामेश्वर हेंब्रम, अविनाश हेंब्रम, शांति मरांडी आदि ने कहा कि कोलियरी में जा रही जमीन के बदले में नियोजन नीति के तहत चार नौकरी मिलना है, लेकिन अभी तक नहीं मिला। कहा कि प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 14 दिनों के अंदर वंशावली बनाया जायेगा, लेकिन अभी तक बना नहीं और वंशावली के बगैर नौकरी से संबंधित प्रक्रिया आगे बढ़ नहीं पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन की नीति से हम सभी निराश हैं। कहा कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक अपने जमीन पर प्रबंधन की कोई गतिविधि नहीं होने दी जायेगी।
विधायक ने बिजली बिल माफी योजना के उपभोक्ता के बीच किया प्रमाण पत्र का वितरण
- विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता रही है : बादल
देवघर/नगर संवाददाता। पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने गुरुवार को विकास योजनाओं का शिलान्यास कर बिजली बील माफी योजना के उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज से बिजली बिल माफी का सटिफिकेट उपभोक्ताओं को प्रदान किया जा रहा है। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली फ्री वर्तमान झारखंड सरकार उपलब्ध करवा रही है। मइया सम्मान योजना में 18 से 50 वर्ष तक की माताओं, बहनों को योजना से लाभान्वित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाया है। केवल जरमुंडी विधानसभा के तीनो प्रखंडों में पेंशन और मइया सम्मान के लाभुकों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। आनेवाले दिनों में जरमुंडी प्रखंड के रायकनारी में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी। जिससे इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए देवघर या दुमका नहीं जाना होगा। पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख के पहल पर जरमुंडी प्रखंड के तालझारी देवघर दुमका मुख्य पथ से बोकला भाया करमा, पाटवे जोंका मोड़ तक 7.9 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया, जोंका और शंकरपुर पंचायतों की लाइफ लाइन माने जाने वाली इस अति महत्वपूर्ण सड़क से तीनो पंचायतों के हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के लोगों की एक लंबी मांग को आज विधायक ने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रही और इस दिशा में वे सतत प्रयत्नशील रहे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में वर्तमान गठबंधन सरकार ने राज्य की जनता की भलाई के लिए एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और उसे जमीन पर उतारा। बात चाहे सर्वजन पेंशन योजना की हो या मइया सम्मान योजना की, बिजली बिल माफी की, कृषि ऋण माफी की सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए इस सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया है।इस सड़क के निर्माण होने से शंकरपुर, जोंका और तेतरिया पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों को खासकर कटहराटांड़, तलझारी, झाझा, पाटवे, करमा, मीठमारा, नेवानीपाथर, शिदपुर, झगराही, बोकला, गादी, कमरडीहा, जोंका, पहरीडीह गांव के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले दिनों में बूढ़ीकुरुवा से कमरडीहा के आगे तक सरैयाहाट प्रखंड के दिघी तक पथ को पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा। इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व प्रमुख लखी नारायण दत्त, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, तालझारी थाना कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव, शंकरपुर पंचायत के मुखिया लखीराम मुर्मू, शंकरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लवलेश झा, कांग्रेस नेता अमित झा, जोंका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बलराम सोरेन, तेतरिया पंचायत समिति प्रतिनिधि भावेश यादव, जोंका पंचायत के पूर्व समिति नवीन राव, वकील राव,अजीत राव, मांगण राव, मंटू राव, दीपक राव, गुड्डू सिन्हा, लक्ष्मण राव, राजेश यादव, सदानंद यादव, अजीत यादव, लालटू राव, वार्ड सदस्य मंटू राव, पप्पू पुजहर, कुंदन राव, विक्रम राव, संतलाल टुडू, परमेश्वर यादव, मनील मंडल, प्रमोद तिवारी, चंदन मंडल, प्रेम राव, कौशिक यादव, कनैया यादव, विजय कुमार, मिठू, फागू मांझी, प्रफुल्ल दत्ता, बिहारी यादव, राकेश कुमार, संतोष टुडू, नंदू यादव, नागेश्वर मंडल समेत विभाग के पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
विशनपुर गहवर में कलश स्थापन के साथ पूजा शुरू
सारवां/संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के साथ घरों में कलश स्थापन के साथ नवरात्र का शुभारंभ किया गया। कलश स्थापन के साथ ही मां नवदुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा कर लोगों ने अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। क्षेत्र के विशनपुर स्टेट गहवर मंदिर में आचार्य जयनाथ पांडे, पंडित बालमुकुंद पांडे, गढ के राजेश कुमार सिंह, वनवरिया इस्टेटदुर्गा मंदिर में पंडित नागेश्वर पांडे, गौतम नारायण सिंह, लखोरिया इस्टेट दुर्गा मंदिर में पंडित श्रीकांत झा, रामकिशोर देव के साथ भइया मंडा लखोरिया, भैयाडीह गिधंडा दुर्गा मंदिर, डुमरिया दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक बैष्णवी दुर्गा मंदिर सारवां, सार्वजनिक बैष्णवी दुर्गा मंदिर बधनी में धूमधाम से कलश स्थापन किया गया।
दो ट्रैक्टर जब्त
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती ने पुलिस बलों के सहयोग से थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों में अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिये छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पहरीडीह के समीप से अवैध बालू उठाव कर भाग रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। कार्रवाई के लिये जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।
दुकान में घुसकर मारपीट और छिनतई के आरोप में एक गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थानांतर्गत दर्दमारा के एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर छिनतई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में दुकानदार एवं दर्दमारा गांव निवासी कन्हैया कुमार ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को दर्दमारा स्थित दुकान में खाना खाकर सो गया। इसी दौरान उसके बगल हार्डवेयर दुकान का स्टॉफ अर्जुन कुमार चौधरी, चरकी पहड़ी थाना जसीडीह आया और उसके साथ दुकान में ही सो गया। तभी अर्जुन के मोबाइल पर कॉल आया तो वह दुकान का शटर उठाया। इसी क्रम में बजरंगी चौधरी, दीपक कुमार चौधरी,अमलेश कुमार चौधरी, गणेश मुर्मू एवं अज्ञात दो व्यक्ति सभी चरकी पहड़ी थाना जसीडीह घुस गया और लोहे का रड एवं धारदार हथियार से उस पर हमला कर मारपीट किया। इसी दौरान गणेश मुर्मू ने उसके गल्ले से करीब छह सात हजार रुपए निकाल लिया और बजरंगी चौधरी ने गले से सोने का चेन एवं मोबाइल ले लिया। पुलिस ने कन्हैया कुमार के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर गणेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
राजद नेता ने किया जनसंपर्क
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव का रणभेरी कभी भी बज सकती है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशी आम जनता को गोलबंद करने में लगे हुए हैं। वहीं राजद नेता सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान में गुरुवार को देवीपुर प्रखंड के पहरीडीह गांव का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से श्री पासवान का स्वागत किया एवं कहा कि अबकी बार सुरेश पासवान को ही विजय बनायेंगे। श्री पासवान ने कहा कि देवघर विधानसभा के सभी जाति, धर्म और समाज के लोगों का उनका समर्थन मिल रहा है। महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा उन्हें समर्थन मिल रहा है। मौके पर शाहिद खान, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं के साथ विधायक ने की बैठक
- चुनावी मुद्दों पर की गई चर्चा
चितरा/संवाददाता। चितरा के सहरजोरी के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में करमाटांड प्रखंड क्षेत्र के महिलाओं की एक सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें करमाटांड प्रखंड के 12 पंचायत की महिलाओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मै दिन-रात सारठ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रह हूं। आप सभी की सेवा करने से हम कभी पीछे नहीं रहते हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य है सारठ विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना। आज आप सभी माता बहनों को यह संकल्प लेना होगा की कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इसके लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता है। मैने 5 साल आपके लिए कार्य किये अब आपकी बारी है। साथ ही विधायक रणधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महिलाओं को किस तरह से आर्थिक रूप से स्वावलंब बनाया जा सके। महिलाओं के आय के साधन कैसे सृजित किया जा सके। इस पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाने का कार्य कर रहे हैं। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो फिर से महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए जन उपयोगी योजनाएं लाने का कार्य किया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
कलश स्थापना के साथ घर-घर देवी की आराधना शुरू
- या देवी सर्व भूतेषु से गुंजायमान हुआ इलाका
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे गुरुवार को विभिन्न मंदिरो व धरो मे श्रधालूओ ने कलश स्थापना कर देवी आरधना शुरू हो गया। श्रीश्री सिधेश्वरी दुर्गा मंदिर, खलासी मोहल्ला, नया बजार, पुल पार, कालीपुर टाउन, न्यू कॉलोनी, गुड हटिया, डंगाल पाडा, लालगढ़ दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में माता के नौ स्वरूपों की अराधना आरंभ हो गई। इसके अलावा श्रद्धालु घरों में भी विद्वान पंडित द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया।
कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। शास्त्रों के अनुसार यदि परिवार के सभी सदस्य नौ दिन विधि पूर्वक मां दुर्गा की आरधना करते है तो उनके जीवन मे कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है। नवरात्र का विशेष संयोग भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। या देवी सर्वभूतेषु मंत्र से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।
अग्रसेन महाराज के आदर्शों पर चलने का युवाओं ने लिया संकल्प
मधुपुर/संवाददाता। शहर के हटिया रोड स्थित अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की जयंती गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मनाई गई। इस दौरान युवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस बीच लोगों को मिठाइयां बांटी गई। उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य ने अग्रसेन महाराज के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रसेन, राजा बल्लभ सेन के सबसे बड़े पुत्र थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरण में हुआ था। जिस वक्त रामराज था। राजा प्रजा के हित में कार्य करते थे। देश के सेवक होते थे। यही सब सिद्धांत राजा अग्रसेन के भी थे। इसके कारण वह इतिहास में अमर हुए। इनकी नगरी का नाम प्रतापनगर था। बाद में उन्होंने अग्रोहा नामक नगरी बसाई थी। उन्हें मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों से भी गहरा लगाव था। जिस कारण उन्होंने यज्ञों में पशु की आहुति को गलत करार दिया और क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म की स्थापना की। इस प्रकार वह अग्रवाल समाज के जन्मदाता बने। इन्होंने महाभारत युग में पांडवों के पक्ष में युद्ध किया था।इस मौके पर युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजुद थे।
शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को दिया गया प्रमाण पत्र
मारगोमुंडा/संवाददाता। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना अंतर्गत विद्युत विपत्र माफी के लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण करने को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सौजन्य से विभाग के अधिकारी और कर्मियों द्वारा गुरुवार को मार्गोमुंडा प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मधुपुर कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार मांझी, सहायक अभियंता दीपक कुमार द्वारा लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण किया। वहीं विभाग के अधिकारियों ने लाभुकों
200 यूनिट बिजली बिल माफी योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। कहा जिन लाभुकों का बिल माफ हुआ है उन सभी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। अगर किसी कारणवश जिस लाभुकों का बिल माफ नहीं हो पाया है वो कार्यालय में पहुंच कर बताएं शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। साथ ही कहा इस प्रमाण पत्र को संभाल कर रखें ताकी कभी भी फिर से विभाग मांगे तो दिखा सकते हैं। इसके अलावा बिजली से संबंधित कई तरह की जानकारी लाभुकों को दी गयी। मौके पर विभाग के कर्मी परशुराम भईया, विक्रम कुमार, समशेर अंसारी, युगल किशोर यादव, कुर्बान अंसारी, बाबू राम, अलाउद्दीन अंसारी, टिंकू यादव सहित लाभुक हलीम अंसारी, हीरालाल दे, सलीम अंसारी आदि मौजूद थे।
अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर धराया
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी थाना क्षेत्र के सगराजोर पंचायत के शिमला गांव में गुरुवार को पालोजोरी पुलिस ने अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर शिमला गांव की ओर जा रही है। सूचना पर पालोजोरी पुलिस शिमला के लिए निकली और गांव के रास्ते में ही बालू से लदे दो ट्रैक्टर दिखे। पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को थाना लाया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
मारवाड़ी सदन में मनाया गया महाराज अग्रसेन जयंती, की गई भव्य आरती
देवघर/नगर संवाददाता। महाराज अग्रसेन जयंती पर महाराज अग्रसेन भव्य आरती देवघर अग्रवाल समाज के द्वारा मारवाड़ी सदन में की गई। मौके पर समाज के अग्रवाल बंधु महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने वंशज महाराज अग्रसेन को याद किया। आरती के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक सर्राफ ने बताया कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह कुश के 34 में पीढ़ी में जन्मे। महाराज अग्रसेन अग वंश संस्थापक थे उनका विवाह नागवंश नागकन्या से हुआ था। वह भगवान वल्लभ के पुत्र थे। अग्रसेन सदा सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए लोग को संदेश देते थे। हरियाणा के अग्रोहा धाम उनकी राजधानी थी। उन्होंने हरियाणा के अग्रोहा में अपना साम्राज्य की स्थापना की महाराज अग्रसेन ने बली प्रथा का सादा विरोध किया और उन्होंने क्षत्रिय वंश से वैश्य वंश को अपनाया। अग्रवाल समाज के प्रमंडल उपाध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ आपने बताया आज पूरे विश्व में भगवान अग्रसेन के वंशज फैले हुए हैं। समाज सेवा हो या शिक्षा हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा सहयोग रहता है। हमें गर्व है हम महाराज अग्रसेन के वंशज है। हम इनके बताएं मार्ग चलते हैं और आगे भी चलेंगे। 6 अक्टूबर को जैन मंदिर के सभागार में अग्रसेन जयंती पर संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के युवा वर्ग जो हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिवकुमार सराफ, गोबिंद प्रसाद डालमिया, डॉ नीतू, अशोक सर्राफ, अनिल झुनझुनवाला, शंकर लाल सर्राफ, सचिन सुल्तानिया, विमल खेतान, विमल चौधरी, संतोष गुटगुटिया, प्रमोद खावला, अंजल केडिया, ज्ञानेश तुलस्यान, विजय टिबड़ेवाल, केशव चोखानी, श्रवण बथवाल, शशांक शेखर अग्रवाल, राजेश मोदी, राजेश अग्रवाल, कमल हमिरवासिया, अनुप झुनझुनवाला, राज कुमार डोलिया, नितिश लिखमानिया, जय नारायण शर्मा, अलोक अग्रवाल, पवन टमकोरिया, मनोज छावछरिया, कैलाश खोवाल एवं समाज के सभी अग्रवाल बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में मौत मामले मंे हत्या का मामला दर्ज
- पत्नी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई मेला मौजा बड़ा शेखपुरा निवासी चम्पा कुमारी ने अपने पति के सड़क दुर्घटना मंे हुए मौत मामले मंे हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति बाइक संख्या जेएच 15 क्यू 8002 से 27 सितम्बर को दिन के 10 बजे प्रतिदिन की तरह ड्यूटी के लिए निकले थे। इस दौरान पति के मोबाइल पर कई बार विभिल नम्बर से फोन आया। उसके आशंका जाहिर किया है की उपरोक्त मोबाइल नंबर के लोगों द्वारा मेरे पति को साजिश के तहत बुलाया और समय 6.30 से 7.30 के बीच नवाब मोड़ के पास मेरे पति के मोटर साइकिल को उपरोक्त मोबाइल नंबर के बाइक चालक द्वारा जान मारने की नीयत से जान बुझकर के धक्का मारा गया है। उसने कहा कि घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। तत्काल मधुपुर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पति की मृत्यु हो गई। उसने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा साजिश के तहत पति को जान मारने की नीयत से घटना को अंजाम दिया। ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है। दुर्घटना मंे हुए मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पत्नी के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
विधायक ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की सौगात
चितरा/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने गुरुवार शाम को विभिन्न मद से स्वीकृत क्षेत्र के जनता को कई योजनाओं की सौगात दिया। जिसमें मुख्य रूप से सहरजोरी स्थित शिव मंदिर के समीप सांस्कृतिक मंच व दो कमरा निर्माण, सहरजोरी नीचे टोला में शेड निर्माण, काली मंदिर के समीप सौंद्रीकरण, आसनबनी बंगाली टोला स्थित सभा भवन के सामने दो कमरा एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण, राउतारा गांव में बजरंगबली मंदिर के सामने ओपन शेड व गोलघर निर्माण, परबला डंगाल गांव में पीसीसी पथ व ओपन शेड निर्माण, घोड़दौड़ गांव में सिंचाई नाला निर्माण, कुकराहा के छोराठ में पीसीसी पथ निर्माण सहित कुल 33 योजनाएं शामिल है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित योजनाओं का शिलान्यास समारोह विधायक द्वारा किया गया था। इस संबंध में विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि लगभग 5.5 करोड़ की लागत से कुल 33 योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचाने का काम लगातार मेरे द्वारा किया जा रहा है।