- पूजा के बाद ही किसान शुरू करते हैं धानरोपनी
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रायकुंड में स्थित अति प्राचीन विषहरण बाबा दूबे मंदिर में आज सोमवारी को वार्षिक पूजा होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। वार्षिक पूजा को लेकर आसपास के दर्जनों गांव में खुशहाली का माहौल है। मंदिर कमेटी के हृदय नारायण राय, विक्रम राय, रूपेश राय, सुधांशु कुमार शेखर, सिंटू राय, जितेंद्र नाथ राय, विष्णु राय, लेबिन राय, भगवान राय, अजय नारायण राय समेत अन्य लोगों ने बताया कि पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
बता दें कि रायकुंड बाबा दूबे की पूजा के बाद ही यहां के किसान धानरोपनी शुरू करते हैं। बाबा दूबे की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है। यहां मांगी हर मनोकामना पूरी होती है। यहां बाबा छल-प्रपंच करने वालों का त्वरित न्याय करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति ने बाबा दूबे के प्रांगण में एक पाठा की बलि देने का मनौती किया था। उस पाठा को किसी ने चुरा लिया। बाबा से पाठा चुराने वालों को सजा दिलाने की मनोकामना मांगी। बाबा ने त्वरित न्याय करते हुए उस व्यक्ति को सजा दी और उसे एक सांप ने काट लिया। यहां नेम-निष्ठा के साथ बाबा की पूजा की जाती है।
गुरु पूर्णिमा पर संकट मोचन धाम में महाआरती व भजन
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के सिद्ध पीठ पथरोल कालीधाम स्थित संकट मोचन धाम में शनिवार देर शाम आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर भजन कीर्तन एवं हनुमानजी की महाआरती का आयोजन किया गया।
पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। बताते चले कि संकट मोचन धाम पथरोल में वर्ष 2002 से ही प्रत्येक पूर्णिमा पर बाबा का महाआरती, भजन, कीर्तन और खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन होता आ रहा है। इसी क्रम में गुरु पूर्णिमा पर संकट मोचन धाम पथरोल में गुरुवार स्वर्गीय सुधीर पाठक जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद भजन कीर्तन की शुरुआत की गयी। मौके पर भजन गायक चंद्रिका शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झूमाया। मंदिर के पुजारी पंडित गौतम पाठक ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का शुरूआत की। मंदिर प्रबंधक दिलीप पाठक ने बताया कि यहां हर पूर्णिमा भक्तों के सहयोग से भजन संध्या व खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। भक्त अपने स्वेक्षा से सहयोग करते हैं और कार्यक्रम होता रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के, उपेंद्र रवानी ,सुरेंद्र दास, पंचू शर्मा, करू रवानी, राजकिशोर, गुणधार मंडल ,सरवन यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, कामदेव रवानी, जग्गू रवानी, सुशील सिंह, ताराकांत झा, कामदेव महतो, गुड़ा पंडित , वरुण बावरी, उमा रवानी, बलदेव रवानी, रवि रवानी, राजेश रवानी, मनोज यादव, जटाशंकर राउत, कुमार जितेंद्र, हीरो यादव समेत दर्जनों ग्रामीण लगे हुए थे।
अपहरण मामले में आरोपित के पिता को पुलिस ने भेजा जेल
मधुपुर/संवाददाता। किशोरी को अगवा करने के मामले में आरोपित युवक के पिता खलासी मोहल्ला निवासी परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित नाजिश अंसारी के पिता परवेज आलम पर लड़की को भगाने में पुत्र को सहयोग करने का आरोप है । पुलिस मामले में अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। पिछले माह मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी मां के साथ मधुपुर शहर के काली मंडा रोड स्थित ब्यूटी पार्लर आयी थी। वहीं से किशोरी रहस्य ढंग से लापता हो गई। किशोरी के घर वालों ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें शहर के खलासी मोहल्ला निवासी नाजिश अंसारी नामक युवक को आरोपित बनाया गया था। युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप है। लड़की घर से गहना और रुपए साथ लेकर गई है। पुलिस इस मामले में आरोपित युवक के पिता को कुछ दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। जांच के बाद पिता को गिरफ्तार किया। फिलहाल किशोरी की बरामद को लेकर पुलिस दबिश बनाए हुए हैं।
28 को होगा नागरिक समिति के नए कमेटी का चुनाव
- पांच पदों के लिए 23 से होगा नामांकन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय रेडक्रॉस कार्यालय सभागार में रविवार को नागरिक समिति के चुनाव को लेकर अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
मौके पर उन्होंने कहा की विगत 35 वर्षो से नागरिक समिति समाज मे तत्परता से कार्य करते आ रही है। समिति आम लोगों की सेवा के लिए बनाया गया है। समिति आम लोगों की समस्या को जनप्रतिनिधि से मिलकर समाधान किया है। कहा लोगों को समाज से जोड़ने तथा आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने मे समिति अहम भूमिका निभाया है।
बैठक में चुनाव समिति सदस्यों ने बताया कि 28 जुलाई रविवार को चुनाव कराया जायेगा। इसके लिए व्हाट्सएप के माध्यम से 14 से 21 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया गया। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद के चुनाव होना है। इसको लेकर चुनाव प्रक्रिया चालू कर दी गई है ।
23 से 27 जुलाई तक नामांकन तथा उसी दिन स्कुर्टनी व नाम वापसी किया जाएगा।इसके तत्पश्चात प्रत्याशी की घोषणा किया जाएगा।
मौके पर महेन्द्र घोष, हेमंत नारायण सिंह, मो शाहिद उर्फ फेकू, अस्तानन्द झा, कन्हैया लाल कन्नू, सरोज शर्मा, महेश बथवाल, अशोक गोंड, एसएन सिंह, मो सुल्तान उर्फ दिलीप, विनोद प्रसाद, एनुल होदा, रंजन कुमार, पंकज कुमार तिवारी, राशिद खान, अजीत आनंद, दीपक मिश्रा, प्रदीप राज व गौरव जायसवाल आदि मौजूद थे।
समग्र शिक्षा अभियान के कार्यशाला में मुखिया को किया गया सम्मानित
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जरका वन पंचायत के मुखिया सुमित कुमार मंडल अपने कामों से जाने जाते हैं। शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला में चल रहे कार्यशाला में मुखिया श्री मंडल को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
मुखिया ने कहा कि वह लगातार गुरु गोष्ठी के माध्यम से अपने पंचायत अंतर्गत आने वाले स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अभिभावकों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। शिक्षा से ही विकास की परिकल्पना सार्थक हो सकती है। उनका यह अभियान जारी रहेगा।
गायत्री परिवार ने गुरु पूर्णिमा पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के डिंडाकोली गांव में गुरु पूर्णिमा पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में यज्ञाचार्य सुराज कुमार एवं उनके सहयोगी पंडितों द्वारा सनातनी धर्मावलम्बियों को गुरु गायत्री सर्व देव पूजन विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों से विश्व कल्याण, ग्राम कल्याण आत्म एवं सकल कल्याण के लिए वेदी के प्रज्वलित अग्निदेव को गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, महाकाल गायत्री, महाशक्ति गायत्री मंत्रों से आहुतियां समर्पित किया। उक्त कार्यक्रम कीं जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि हवन यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य ने गुरू महिमा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। यज्ञाचार्य व पंडित सुराज ने बताया कि गुरू पूर्णिमा ज्ञानबोध की अनुभूति ही नहीं बल्कि गुरू ज्ञान बोध की प्राप्ति भी होती है। गुरू द्वारा दिये गये ज्ञान को आत्मसात करने का दिन है। कहा कि इसी दिन भगवान व्यास का अवतरण हुआ था और इन्होंने वेद को चार भागों में विस्तार किया और वेदव्यास कहलाये। भारतीय आध्यात्म में गुरु को साक्षात परब्रह्म का स्थान प्राप्त है। गुरू हमारे आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत कर अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है तथा मृत्यु से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस यज्ञ अनुष्ठान में आध्यात्म की बह रही गंगा में सनातन धर्मावलम्बियों ने डुबकी लगा कर अपने को धन्य किया। वहीं संध्या में दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में मनोरंजन सिंह, जयन्त कुमार राय, प्रमोद कुमार मंडल, शिवशंकर मंडल, द्रौपदी देवी, अम्बिका देवी, निमिया देवी, प्रमिला देवी समेत अन्य का भी सराहनीय सहयोग रहा।
डीएवी चितरा की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता में लहराया परचम
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं प्रज्ञा सुमन एवं साजिया परवीन ने देवघर सहोदया अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पूरे विद्यालय व परिवार में हर्ष का माहौल है। बता दें कि यह क्विज प्रतियोगिता महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुपुर में आयोजित की गई। प्रज्ञा सुमन, शिक्षिका बिंदु कुमारी एवं चंद्रशेखर तिवारी की सुपुत्री है। वहीं छात्रा साजिया परवीन ईसीएल कर्मचारी सबेरा परवीन की पुत्री है। इससे पहले इन दो छात्राओं ने विद्यालय आधारित क्विज कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल होकर प्रथम स्थान हासिल किया था और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि हमारे डीएवी के बच्चे प्रतिभा संपन्न हैं। इसके साथ ही ईसीएल प्रबंधन का आभार जताते हुए उन्होंने जानकारी दी कि महाप्रबंधक ए के आनंद का सहयोग हमें और अच्छा करने को प्रेरित करता रहता है। यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी।
लंबित मांगों को लेकर कोयला कर्मियों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला कर्मियों अपनी लंबित मांगों को लेकर रविवार को कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रकट किया। इस मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश महतो सहित अन्य ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन कोयला५कर्मियों के हितों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जून माह का वेतन भुगतान 3 जुलाई को किया गया लेकिन अभी तक पे स्लिप कोयला कर्मियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे कोयला कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि कोयला कर्मियों को लंबित प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे कोयला कर्मियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही कहा कि चितरा कोलियरी औषधालय में जरूरत की दवा नहीं है। वर्षा का मौसम आ गया है और ब्लीचिंग पाउडर नहीं बांटा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलोनी को साफ सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है। वहीं नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिससे कोयला कर्मियों को गंभीर बीमार होने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों पर पहल नहीं किया जाता है तो आगामी रविवार को चक्का जाम किया जाएगा। मौके पर कोलकर्मी सोनेलाल सोरेन, लक्ष्मण दास, जनार्दन मंडल, ढेना दास, युगल दास, फनी महतो, गणेश महतो, सुबोध महतो, युगल रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
विशनपुर गढ़ दुर्गा मंदिर में अनुष्ठान शुरू
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड के प्रचीन शक्तिस्थल विशनपुरगढ ़दुर्गा मंदिर में क्षेत्र कल्याण के लिये राजेश कुमार सिंह की देखरेख में प्रख्यात आचार्य महेश पांडे द्वारा पूर्णिमा पर तीन दिवसीय अखंड चंडी होम यज्ञ अनुष्ठान शुभारंभ किया गया।
मौके पर गढ़ के परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों मंदिर पहुंचकर संकल्प में हिस्सा लिया। क्षेत्र में मान्यता है इस शक्तिस्थल की महिमा अपरंपार है। मौके पर खनेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, संतोष सिंह, प्यारेलाल सिंह, सिकंदर सिंह, मदन सिंह, व्यास रवानी, हलधर वर्मा, मनोज रवानी, उमेश वर्मा, दिलीप वर्मा, तरूण रवानी, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, राम वर्मा सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों अनुष्ठान के संचालन में लगे हुए हैं।
लहरजोरी और मुरलीपहाड़ी में हुआ मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण
मारगोमुंडा/संवाददाता। मनरेगा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में प्रखंड दो पंचायत लहरजोरी और मुरलीपहाड़ी पंचायत में किए गए विभिन्न कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सोशल ऑडिट की टीम द्वारा उक्त पंचायत क्षेत्र में किए गए योजनाओं का भौतिक अंकेक्षण किया। जिसकी पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम रविवार को उक्त पंचायतों में किया गया। इस दौरान अंकेक्षण दल के अलावा प्रखंड स्तर के एक समाज सेवी, एक स्वयंसेवक ओर एक मजदूर को ज्यूरी मेंबर बनाकर अंकेक्षण दल द्वारा कार्यों का किए गए भौतिक सत्यापन को रखा। इस दौरान ज्यूरी मेम्बर द्वारा उक्त कार्य में दिखे छोटी मोटी कमियों को सुधार कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ कार्यों में संबंधित कर्मियों को मामूली फाइन लगाया गया और उस कार्य को एक सप्ताह के अंदर सुधार करने पर सहमति बनी। मौके मुखिया जकीरण बीबी, आमना खातुन, रियासत अंसारी, तैयब अली, पंचायत सचिव जैनुल अंसारी, विनोद पांडेय, सुरेश शर्मा, अंकेक्षण दल के टीम सहित ज्यूरी मेंबर एवं मनरेगा लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे।