गोड्डा। संवाददाता। एचडीएफसी बैंक की ओर से विगत 25 वर्षों से दिसंबर माह के द्वितीय शुक्रवार को देशव्यापी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बैंक के गोड्डा शाखा के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को बैंक परिसर में आयोजित कैंप में आठ कर्मियों व उपभोक्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में अवनी कांत झा, शिवनाथ चक्रवर्ती, समीर कुमार, राजा चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अमितेश कुमार, मुकेश कुमार एवं विकास कुमार के नाम शामिल हैं।
कैंप का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल संघ सचिव, जिला कला-संस्कृति संयोजक एवं समाजसेवी सुरजीत झा ने फीता काट कर किया। कैंप के संचालन सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड सेंटर के प्रतिनियुक्ति लैब टेक्नीशियन मिलन कुमार नाग एवं प्रभात झा, ए ग्रेड स्टाफ जॉन पहाड़िया एवं बिनोद कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बैंक के ब्रांच ऑथोराइजर विजय कुमार ने किया।
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग आयोजित
मधु स्थली पब्लिक स्कूल ने स्पार्टेन एकेडमी महगामा को 158 रनों से पराजित कर किया फाइनल में प्रवेश
गोड्डा। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग के पहले सेमी फाइनल में मधु स्थली पब्लिक स्कूल ने स्पार्टेन एकेडमी महगामा को 158 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मधु स्थली पब्लिक स्कूल की टीम ने 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया। अनिमेष कुमार ने शानदार 106 रनों एवं पीयूष कुमार ने 44 रनों की पारी खेली। मयंक कुमार ने 4 विकेट एवं आरव कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में स्पार्टेन एकेडमी महगामा की टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गई। आरव राज ने सर्वाधिक 31 रन एवं विनीत राज ने 27 रनों की पारी खेली। अंकित अग्रवाल ने 4 विकेट एवं मानस्वी कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिमेष कुमार को जिला क्रिकेट संघ के सदस्य मुकेश मंडल ने दिया। अंपायर की भूमिका में प्रभुनाथ साह एवं सूरज कुमार तथा स्कोरर मनीष कुमार थे। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को भारत भारती पब्लिक स्कूल बनाम गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
9वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए गोड्डा की टीम रांची रवाना
गोड्डा। संवाददाता। 9वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए गोड्डा की टीम रांची रवाना हो गई। टीम में कुल 24 बालक एवं 24 बालिका खिलाड़ी है। टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, टीम मैनेजर प्रमोद दत्ता, सामेद अंसारी, तुलसी कुमारी टीम में शामिल हैं। संघ के सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि रांची में 9वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी चेन्नई में आयोजित तीसरी सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व चेन्नई में करेंगे। मौके पर संघ के कृष्णा कुमारी विवाह कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो, उपाध्यक्ष बैजनाथ डेहरी, उपाध्यक्ष ललन कुमार, लड्डू सदस, अंजय कुमार, सुमन कुमार उसे कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने शुभकामनाएं दे करके टीम को विदा किया। साथ ही, मोके पर सभी खिलाड़ियों के अभिभावक गण उपस्थित थे।
युवा महोत्सव का आयोजन 12 को
गोड्डा। संवाददाता। जिला खेल कार्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 29 आयु वर्ग के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार 12 दिसंबर को स्थानीय कृषि कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा। उक्त आशय का निर्णय शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित बैठक में ली गई। जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की अध्यक्षता में आहूत बैठक में नेहरू युवा केंद्र के युवा पदाधिकारी कुश कुमार, एनएसएस के डिस्ट्रक्टि नोडल ऑफिसर महेश्वर इंद्रवार एवं जिला कला – संस्कृति संयोजक सुरजीत झा के अलावा बतौर कला दल प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र के मो. आफताब आलम, गुरुकुल डांस एकेडमी के प्रदीप कुमार, पी एंड डी डांस एकेडमी के प्रेमचंद महतो एवं नंदिनी एवं डी डांस एकेडमी के विक्की तथा खेल कार्यालय कर्मी सौरभ कुमार शामिल हुए।
डीएसओ डॉ. महतो ने बताया कि महोत्सव के तहत कुल ग्यारह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एकल लोक गायन व समूह लोक गायन, एकल लोक नृत्य व समूह लोक नृत्य, भाषण, चित्रकला, कविता लेखन, एकल विज्ञान मेला व समूह विज्ञान मेला एवं भाषण के अलावा फोटोग्राफी की प्रतियोगिता शामिल है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ – साथ 19 दिसंबर को दुमका में प्रस्तावित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया की इच्छुक प्रतिभागियों को माई भारत” पोर्टल पर नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात समाहरणालय स्थित जिला खेल कार्यालय अथवा गंगटा मुहल्ला स्थित नेहरु युवा केंद्र कार्यालय में भी नि:शुल्क ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए प्रतिभागियों का उम्र बीते 30 सितंबर को 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। चित्रकला के लिए प्रतिभागियों को चार्ट पेपर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा जबकि रंग एवं कूची उन्हें अपने साथ लाना होगा। नृत्य के प्रतिभागी रिकॉर्डेड गाने पर अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे जबकि लोक गायन में प्रतिभागियों को अपना वाद्य यंत्र साथ लाना होगा। एक प्रतिभागी ग्यारह में से किसी एक इवेंट में ही शामिल होंगे। सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑन स्पॉट होगा यानी प्रतिभागियों को वेन्यू में आकर ही चित्रकारी तथा कविता लेखन करना होगा जबकि फोटोग्राफी के प्रतिभागी को मोबाइल अथवा स्टील कैमरा से ली गई तस्वीर का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा।
नगर प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने का कार्य तेज
-छठे दिन भी शहर की सड़कों पर चला नगर परिषद का बुलडोजर
गोड्डा। संवाददाता। शहर में बढ़ते जाम की समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को छठे दिन न्यू मार्केट-गुलजारबाग रोड से लेकर शिवपुर रोड- हटिया चौक तक अतिक्रमिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर की सड़कों के किनारे अतिक्रमित स्थानों पर नगर परिषद का बुलडोजर चला कर अतिक्रमित किए गए जगहों को खाली कराया गया। बताते चलें कि यह अभियान पिछले छह दिनों से लगातार जारी है जिसके तहत नगर की सड़़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमित स्थानों पर नगर परिषद का बुलडोजर चलाए जाने से पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी को पत्र जारी कर एवं माइकिंग के माध्यम से पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमिक स्थानों को खाली कराने का अल्टीमेटम दिया गया था। बावजूद किसी ने भी अतिक्रमित जगहों को खाली नहीं किया, जिसके बाद नगर परिषद का बुलडोजर चलाकर सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है। यह अभियान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गोड्डा, आशीष कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। वहीं सड़क और नाले पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए रंग से सीमांकन किया गया। इस अभियान के दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह का कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं इस अभियान में उन दुकानदारों को चिन्हित बनाया गया, जो अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर बिक्री करते हैं और दुकान को अपनी सीमा से बाहर कर छप्पर लगते हैं। ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर उन्हें आर्थिक दंड दिया गया। इस अभियान के दौरान सड़क पर लगे वाहन के मालिकों को सलाह दी गई कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी नहीं लगाया जाए, वाहन हमेशा पार्किंग जोन में रखें। वहीं संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से तब तक जारी रहेगा जब तक कि शहर की सड़कों अतिक्रमणमुक्त न हो जाए और शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उक्त अभियान के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं नगर थाना के पुलिस बल मौजूद रहे। वहीं बताया गया कि यह पहल गोड्डा शहर को जाम मुक्त कराने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है।
रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत
मेहरमा। संवाददाता। ललमटिया-एनटीपीसी रेलवे ट्रैक के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर रेलवे क्रासिंग के पास कोयला वाली रेलगाड़ी के चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जहां इस घटना की सूचना पाकर बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल चौबे अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं घटना को लेकर बताया जाता है कि युवक रेलवे क्रासिंग को पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया। मृतक युवक की पहचान भैरो नगर निवासी छंगुरी यादव के 22 वर्षीय पुत्र बाबूलाल यादव के रूप में हुई। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गई बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि
गोड्डा। संवाददाता। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। हमलोगों ने उनके विचारों एवं मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, जिला सचिव शिशिर झा, जिला सचिव सुशीला देवी, नगर अध्यक्ष मेहबूब अंसारी, कार्यालय प्रभारी सोनी सिंह, इकराम अंसारी, मोफिजुद्दीन अंसारी इत्यादि मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर पौधे का किया गया वितरण
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी : अशोक प्रियदर्शी
गोड्डा। संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर गुरुवार की संध्या गोड्डा कॉलेज के समीप पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से पौधा बांटा। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों का यह प्रयास बेहतर रहा। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन करने की सलाह दी। इस दौरान हेलमेट लगाकर चलने वालों को एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वालों को पौधा देकर जागरूकता लाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि यह पौधा आपको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया जा रहा है। आप जब यहां से जाएं तो अपने आस पास या समाज के चार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करें और उन्हें भी यातायात नियम का पालन करने को कहें। कहा कि आपके यातायात नियम का पालन करने से आप केवल खुद को ही नहीं बल्कि आप पर आश्रित रहने वाले आपके परिवार के लोगों को भी सुरक्षित और खुश रखेंगे। उन्होंने वाहन चालकों को पौधा देते हुए कहा कि आप घर पर इस पौधे को ले जाकर लगाएं तथा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पौधों की भी सुरक्षा करें। वही उन्होंने बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को फटकार लगाते हुए शख्स हिदायत दी और कहा कि आगे से बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए और ना की अपने घर के किसी नाबालिग बच्चों को बाइक चलने दें, खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। वहीं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने भी वाहन चालकों को पौधा देकर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियम का पालन करने और दूसरों को भी यातायात नियम का पालन कराने की हिदायत दी। इस मौके पर गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सामाजिक कार्यकर्ताओं सह गोड्डा मार्केटिंग के प्रोपराइटर सुभाष कुमार, समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह “बिट्टू” के अलावा कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।