राजस्थान राज्य अंतर्गत कोटा के प्रेम नगर के निवासी हैं दीपक
नेपाल सहित आधे दर्जन राज्यों को पैदल माप चुके हैं दीपक
चकाई। संवाददाता। दिल में अगर जज्बा हो तो कुछ भी कार्य असंभव नहीं है। इसे सच कर दिखाया है राजस्थान राज्य अंतर्गत कोटा के प्रेम नगर निवासी दीपक वर्मा ने। दीपक देश से धार्मिक भेदभाव एवं जातिवाद को मिटाने तथा लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाने के संकल्प को लेकर 22 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं। वे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ की यात्रा पूर्ण कर बिहार एवं झारखंड की यात्रा पर हैं। इसी क्रम में वे शनिवार को चकाई पहुंचे। चकाई से देवघर जाने के क्रम में उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा की शुरुआत उन्होंने बीते 23 मार्च 2023 से अपने घर कोटा से शुरू की है। प्रत्येक दिन वे लगभग 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होकर देर संध्या में सुरक्षित स्थान देखकर समाप्त होता है। वे अपने साथ टेंट लगाने का समान सहित अन्य जरूरी सामान लेकर अपने साथ चलते हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा अनवरत जारी रहते हुए आगामी 2028 में कोटा में स्थित गणेश मंदिर में पूजन के साथ ही समाप्त होगी। मौके पर दीपक ने बताया कि भारत का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। ऐसे में जातियता, क्षेत्रीयता एवं सांप्रदायिकता में बंटकर हम विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कहा कि उसी संकीर्णताओं को मिटाने का संकल्प लेकर पैदल यात्रा पर निकला हुं। इसमें मुझे लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है।
मौके पर मुखिया पंकज साह, समाजसेवी शिव कुमार मिश्रा, पप्पू रजक, इंद्रदेव साह, दीपक राम, प्रदीप पासवान, डेगन यादव, टिंकू राय, पिंटू राय, पुरन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सम्मानित और सहयोग किया।
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त बीईओ को दी गई विदायी
चकाई। संवाददाता। चकाई सह चन्द्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो शमसुल होदा के सेवानिवृत्त होने के उपरांत माधोपुर में शिक्षक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही, इस दौरान नव पदस्थापित बीईओ सीताराम दास का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रधानाध्यापक विकास कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ शमसुल होदा एवं सीताराम दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, जिसके बाद बीईओ एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत शिक्षकों ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर तथा पुष्प हार पहनाकर किया। तत्पश्चात इस बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीईओ को उपहार स्वरुप विभिन्न प्रकार की सामग्री भी भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 21 सितंबर 2020 को चंद्रमंडीह अंचल के बीईओ के पद पर योगदान दिया था। साढ़े चार साल से अधिक समय तक उन्होंने यहां अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्होंने काफी संवेदनशील पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। अपने सौम्य एवं मिलनसार व्यवहार के कारण वे शिक्षकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहे। वहीं शमसुल होदा ने कहा कि यहां के लोगों से मुझे काफी प्यार मिला। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के सही तरीके से निर्वहन की बात भी कही। वहीं वर्तमान बीईओ सीताराम दास ने कहा कि मैं यहां पहले भी कार्य कर चुका हुं। उस दौरान मुझे यहां के लोगों का काफी सहयोग मिला था। आगे भी शिक्षा एवं शिक्षक के हित में कार्य करता रहुंगा। मौके पर गोप गुट के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र रावत, अनिल कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार, विनय कुमार राय, मनोज कुमार यादव, संजय कुमार आर्य, विनोद कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, गुंजन कुमार दुबे, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गए बिनोद रूईदास की भगदढ़ में मौत के बाद का शव पहुंचा उसके गांव
विपक्षियों ने लगाया यूपी सरकार पर कई आरोप, भाजपा का दावा मिलेगा मुआवजा
जामुड़िया। आसनसोल। संवाददाता। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गए जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केंदा गांव बाउरी पाड़ा निवासी बिनोद रूईदास की भगदड़ में मौत होने के बाद शुक्रवार को मृतक की लाश लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस पहुंची, जिसके बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस, माकपा, कांग्रेस की ओर से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर घटना को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि मृतक बिनोद रूईदास का पोस्टमार्टम नहीं कराने के पीछे मुआवजा की 25 लाख रुपया राशि नहीं देना है। वही इसी बीच शनिवार को पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मृतक बिनोद रूईदास के केंदा बाउरी पाड़ा स्थित घर पहुंच परिजनों को ढांढस बांधते हुए उचित मुआवजा दिलाने का पूर्ण आश्वाशन दिया। इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मृतक की पत्नी शर्मीला रूईदास के साथ भाजपा के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सुबेंदु अधिकारी संघ मोबाइल फोन पर बात कराई। इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टोटी चालक बिनोद रूईदास की मृत्यु काफी दुखद घटना है तथा इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार मृतक के परिजन के साथ हर तरीके से खड़ा है। उन्होंने विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का पोस्टमार्टम तब किया जाता है, जब उसकी मृत्यु के कारण का पता ना हो। वही सभी को पता है कि बिनोद रूईदास की मृत्यु कुंभ मेला में भगदड़ के दौरान कुचलकर हो गई। ऐसे में पोस्टमार्टम करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर मृतक के परिजन से मिलने आए तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपया मुआवजा राशि दिलाने तक पूरी तरह से साथ एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जन वितरण विक्रेता
सोनो। संवाददाता। वर्षों से जन वितरण केंद्र चला रहे विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर समय-समय पर प्रखंड से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते रहने के बावजूद समस्याओं की ओर गंभीरता से ध्यान न देने के कारण, विवश हो जन वितरण विक्रेताओं ने पटना में आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण विक्रेताओं को समर्थन देने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण विक्रेताओं ने भी 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडे, सचिव दिगंबर सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे सहित दर्जनों से अधिक उपस्थित विक्रेताओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिए आवेदन में बताया कि पूर्व में सरकार से की गई मांग के अनुसार एसएससी गोदाम पर बिचौलियों का पूर्ण प्रतिबंध, अनुकंपा में उम्र सीमा की समाप्ति, जन वितरण केंद्र संचालन के लिए किराया राशि सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सरकार द्वारा उचित राशि की व्यवस्था, पॉस मशीन से जुड़ी समस्याओं के लिए समय-समय पर दी जाने वाली राशि और जन वितरण केंद्र चला रहे विक्रेताओं को हर माह कम से कम 30 हजार मानदेय दिया जाए। इन तमाम मांगों को सरकार के समक्ष रखने के बावजूद अब तक सरकार की ओर से किसी भी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे विवश हो जन वितरण केंद्र के विक्रेताओं ने पटना में आमरण अनशन करने का निर्णय लिया।
युवा कवयित्री श्रेशी श्री ने बड़ा काम किया
दर्शन: जमुई जिला की एक झलक का लोकार्पण
जमुई। संवाददाता। स्थानीय शगुन वाटिका होटल में शुक्रवार को युवा कवयित्री श्रेशी श्री रचित दर्शन : जमुई जिला की एक झलक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंकरनाथ झा व डॉ. मासूम अहमद, महिला कॉलेज की प्रोफेसर बबीता सिंह, शिक्षिका नूतन सिंह ने संयुक्त तौर पर पुस्तक का लोकार्पण किया।
वरिष्ठ साहित्यकार व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर नाथ झा ने कहा है कि युवा कवयित्री ने एक बड़ा काम किया है, जिसके लिए वो बधाई की पात्र हैं। प्रस्तुत किताब में जमुई जिले की झलक दिखेगी। जमुई को जानने-समझने के लिए यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। वहीं, मासूम अहमद ने कहा कि श्रेशी होनहार कवयित्री हैं। इस किताब की तहेदिल से साहित्य जगत में स्वागत है। मार्च माह में लोकार्पित किताब पर साहित्यिक चर्चा का आयोजन किया जायेगा।
युवा कवयित्री श्रेशी ने कहा कि जमुई मेरी जन्म भूमि है और यह ऐतिहासिक शहर है। इस भूमि पर जन्म लेकर मैं गौरवान्वित हुं और मैंने जमुई के इतिहास-भूगोल को काव्य रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। वहीं मंच संचालन कोमल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर चन्द्रभूषण सिंह, अनिकेत, केशव, प्रज्ञा भारती, शीतल सिन्हा, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
एनएच पर बने गड्ढे दे रहे बड़ी घटना को आमंत्रण
जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं यात्री
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर झाझा एनएच 333 पर केतरू नवादा गांव में मुख्य सड़क पर बने गड्ढे बड़ी घटना के आमंत्रण का संकेत दे रहे हैं। बीते दो महीनों से सड़क का अलकतरा हट कर अब गहरे गड्ढे बन गए हैं और इनमें पानी भी भर गया है, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन, ऑटो, टोटो आदि अनियंत्रित होने से यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं। इस बारे में केतरू नवादा गांव के ग्रामीण मो. जाकिर मियां एवं रंजीत यादव ने मांग की है कि इस सड़क का शीघ्र ही मरम्मत किया जाए, जिससे आवागमन में असुविधा न हो। ग्रामीणों ने बताया कि इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा में बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होगा, ऐसे में सड़क की मरम्मती अत्यंत आवश्यक है।
लक्ष्मीपुर बीईओ ने लिया गिद्धौर बीआरसी का प्रभार
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा हुए सेवानिवृत
गिद्धौर। संवाददाता। जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने गिद्धौर प्रखंड का प्रभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने ये प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा से लिया। ज्ञातव्य हो कि बीते 31 जनवरी को शमशुल होदा सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने तारकेश्वर मिश्र को प्रभार देते हुए भावुक होते हुए कहा कि गिद्धौर प्रखंड के बीआरसी कर्मी, सभी विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों से जो प्यार और स्नेह मिला वो मुझे आजीवन याद रहेगा। शमशुल होदा के सेवानिवृत्त पश्चात प्रभार लेते हुए तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि शमशुल होदा बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके व्यवहार विचार की वजह से उनसे आत्मिक लगाव रहा है। सेवानिवृत तो सभी कर्मियों को एक न एक दिन होना ही है लेकिन कुछ लोगों के कार्य जीवन भर याद रहते हैं। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी कर्तव्यों का सही रूप से पालन करें। मौके पर बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, मनोज सिंह, रामनिवास तिवारी, राहुल आनंद, रीना कुमारी, सुधांशु शेखर, डीडीओ निरंजन पासवान, शिक्षक दिलीप मंडल, वशिष्ठ नारायण, राजीव वर्णवाल, अरविन्द सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नजराना के बगैर मानते नहीं बड़ा बाबू!
गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में जॉब कार्ड बनाने के लिए हो रही अवैध वसूली
गिद्धौर। संवाददाता। जॉब कार्ड बनवाने के लिए गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ और जानकारी के अभाव में इधर उधर भटकते ग्रामीणों की सहूलियत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने एक आदेश जारी कर बताया कि जॉब कार्ड बनवाने में परेशानी होने की स्थिति में प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू बिंदल कुमार के पास फॉर्म जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के बाद दो से चार दिनों के बाद जॉब कार्ड निर्गत करवाकर ले जा सकते हैं। बीडीओ ने बड़ा बाबू बिंदल कुमार को जिम्मेदारी तो दे दी, लेकिन आवास योजना में नाम जोड़ने और जॉब कार्ड बनाने के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश आया है। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में आवास योजना में नाम नहीं जोड़ने और जॉब कार्ड से वंचित करने का धौंस देकर पीड़ितों से वसूली का आरोप सामने आया है। इस पूरे मामले को लेकर रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य विनय कुमार सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कार्यालय में बड़ा बाबू बिंदल कुमार कई गरीबों से नजराने के तौर पर जॉब कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके यहां आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसके बाद लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जॉब कार्ड को लेकर 200 रुपये की मांग की गई। आवास योजना के लिए भी नाम जोड़ने को लेकर रुपये की वसूली की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह वसूली बड़ा बाबू के अलावे कार्यालय के अन्य कर्मी भी कर रहे हैं।
वहीं इस बारे में पूछे जाने पर गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू बिंदल कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। किसी से भी किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जा रहा है।
यह ग्रोथ ओरिएंटेड पब्लिक फेवरेबल बजट है : सुशांत
गिद्धौर। संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें बजट की प्रति सौंपी। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दी। वहीं बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गिद्धौर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ग्रोथ ओरिएंटेड पब्लिक फेवरेबल बजट है। इसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यह सबका साथ, सबका विकास के साथ सिटीजन फर्स्ट के मोटो का बजट है। बिहार के लिए चुनावी वर्ष को देखते हुए केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया है। मखाना बोर्ड के गठन से मिथिलांचल क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषकों, कर्मचारियों को विशेष फायदा होगा। कृषि, लघु उद्योग, महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। हर जिले में कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण होगा। नीट में सीटें बढ़ाई गई हैं, जिससे नए डॉक्टर्स मिलेंगे और लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से पहुंचेंगी।
जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का लिया जायजा, दिए कई निर्देश
शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत कुल 32 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ। प्रथम यानी शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा सुचारू ढंग से संपन्न हुई। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी तक संचालित की जाएगी।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण, अवलोकन और निरीक्षण किए जाने के बाद बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइंस के मुताबिक संचालित की जा रही है। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन पर संतोष जताते हुए कहा कि भय मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए गश्ती दल, जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सभी केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कई केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है एवं वीडियोग्राफी का भी प्रबंध है। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी समेत कई संबंधित पदाधिकारी भी कुशलतापूर्वक देय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
शहीद अशोक पांडे का मनाया गया 41वां शहादत
कुमारधुबी। संवाददाता। भाकपा माले के नेता कॉमरेड अशोक पांडेय के 41वां शहादत दिवस के अवसर पर 01 फरवरी को पंचमोहली पंचायत के शहीद मैदान में शहादत दिवस मनाई गई। सबसे पहले उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। मौके पर सुबह से ही खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया और प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किए गया।
मौके पर माले नेता नागेन्द्र कुमार ने कहा कि शहीद कॉमरेड अशोक पांडेय पंचमोहली गांव के रहने वाले थे और डीवीसी मैथन स्कूल में शिक्षक थे। भाकपा माले के जनसंगठन आईपीएफ के शुरूआती दौर के नेता थे। आज से 41 वर्ष पहले समाज के लम्पट लोगों ने उनकी ह्त्या कर दी थी। आज अशोक पांडेय के विकारों को मजबूत करने के लिए संकल्प लेने का दिन है। इस अवसर पर उनकी पत्नी भानु पांडेय, भाई विश्वनाथ पांडेय, पोती रजनी पांडेय, मामा सुबोध पांडेय, पंचमोहली की मुखीया पारूल पांडेय, वार्ड सदस्य आशा आचार्या, माले के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह, राज्य कमिटि सदस्य कृष्णा सिंह, नागेन्द्र कुमार, श्रीकांत सिंह, मनोरंजन मलिक, जगदीश शर्मा, संतोष मिश्रा, हरेन्द्र सिंह, गणेश महतो, अभय प्रसाद, लक्ष्मीनारायण दास, मदन मजुमदार, मनोज पांडेय, निशानू रंजन मलिक, सनातन दास व सैंकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद थे।