साहिबगंज। संवाददाता। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया के जियोलॉजी डिपार्टमेंट के तत्वावधान में इसरो, भारत सरकार से प्रायोजित, बिहार के संदर्भ में बाढ़ जोखिम आंकलन एवं प्रबंधन में पृथ्वी अवलोकन प्रौद्योगिकी की राष्ट्रीय कार्यशाला में सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य सह भू विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह भाग ले रहे हैं। उक्त राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। शुक्रवार को कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्ट्रक्चरल जियोलॉजी के विद्वान प्रोफेसर सह सुधार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, उत्तरप्रदेश के पूर्व कुलपति प्रो. एच बी श्रीवास्तव, केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के कुलपति प्रो. कामेश्वरनाथ सिंह, भू-विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह ने किया। कार्यशाला में मुख्यत: बाढ़ के प्रबंधन, प्राकृतिक हजार्ड्स, मानव जनित आपदा, वज्रपात एवं भूस्खलन, अति बारिश और कम बारिश से होने वाले नुकसान का अनुमान लगाना, मौसम पूर्वानुमान, बाढ़ से खतरा, प्लानिंग, रिमोट सेंसिंग, जीआईएस, सेंसर नेटवर्क का उपयोग, डाटा सेंटर व अन्य की जानकारी साझा की जा रही है। 31 जुलाई तक चलने वाली इस कार्यशाला में डॉ. रणजीत झारखंड के संदर्भ में जानकारी साझा करेंगे।
कारगिल विजय दिवस पर विशेष
पाकिस्तानी सेना के जोनाथन ने छुड़ा दिये थे छक्के
-बलिदान पर पूरे परिवार को गर्व
संजय सिंह
तालझारी। संवाददाता। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में कारगिल में 60 दिनों तक चले युद्ध में तालझारी प्रखंड के एक छोटे से गांव प्रधान टोला के वीर सपूत जोनाथन मरांडी ने अपनी वीरता का लोहा मनवाया था। युद्ध में दुश्मन पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए थे। कारगिल युद्ध में शहीद हुए तालझारी के इस वीर सपूत की शहादत पर उनकी पत्नी रूथ टुडू समेत पूरे देश को गर्व है। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी रूथ टुडू कहती हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लैंडमाइन बिछा दी थी। इसमें अपने साथियों के साथ जोनाथन भी जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान 31 जुलाई, 2000 को जोनाथन शहीद हो गए। पेंशन के रुपये से परिवार का भरण-पोषण होता है। घर में इकलौती बेटी और दामाद देखभाल करते हैं। मालूम हो कि तालझारी के प्रधान टोला गांव में 04 मार्च, 1966 को जोनाथन मरांडी का जन्म हुआ था। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही मिशन स्कूल में से हुई। बीएसके कॉलेज बरहरवा में उच्च शिक्षा ली। 1986 में बिहार रेजीमेंट में उनका चयन हुआ। हर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर उनको पूरा साहिबगंज याद करता है। उनकी याद में प्रशासन ने तालझारी थाना के समीप स्मारक भी बनाया। इसे कारगिल शहीद चौक के नाम से जाना जाता है।
माल्यार्पण कर शहीद को किया याद
कारगिल विजय दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित कारगिल चौक पर शुक्रवार को शहीद जोनाथन मरांडी की प्रतिमा पर बीडीओ सालखु हेम्ब्रम, थाना प्रभारी अमर मिंज, शहीद की पत्नी रूथ टुडू, सीआई इरशाद सहित स्थानीय युवाओं एवं समाजसेवियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने शहीद की पत्नी रूथ टुडू को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
भाजयुमो ने कारगिल शहीद के आश्रितों को किया सम्मानित
साहिबगंज। संवाददाता। कारगिल विजय दिवस के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनिमेष सिन्हा के नेतृत्व में कारगिल में शहीद हुए जोनाथन मरांडी व शहीद सुबोध सिंह के आश्रित को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अनिमेष ने कहा कि कारगिल में मां भारती के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम को देश कभी नहीं भूल पाएगा। वहीं भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक स्थित शहीद स्थल में दीप प्रज्वलित किया। मौके पर जीवा पासवान, विनोद चौधरी, जयकांत वर्मा सहित अन्य थे।
स्कूली बच्चे देश के लिए कुछ करें : एसपी
-कारगिल विजय दिवस पर पुलिस लाइन में हुई स्मरण सभा
साहिबगंज। संवाददाता। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में स्मरण सभा का आयोजन कला भूमि की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव सहित अन्य का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। वहीं स्कूली छात्रों की ओर से उकेरी पेंटिंग छतरी उपहार स्वरूप अतिथियों को दिया गया। एसपी ने कहा कि वीर सैनिकों के बलिदान को याद करने का दिवस कारगिल दिवस है। स्कूली बच्चे देश के लिए कुछ करें। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कविता, स्लोगन लेखनी, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता में स्वीटी कुमारी ने प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय, शालू कुमारी तृतीय, ईशा कुमारी चतुर्थ, व अमरीन बिंत सिराज ने पांचवां स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखनी में अंशु कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, संध्या कुमारी तृतीय, अनिकेता कुमारी चतुर्थ व नंदनी कुमारी ने फिफ्थ स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में माही कुमारी प्रथम, पलक मल्होत्रा द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय, सुहानी गौड चतुर्थ, प्राप्ति कुमारी पंचम व अवंतिका कुमारी ने छठा स्थान हासिल किया। एसपी कुमार गौरव ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के सूबेदार मेजर नागेंद्रनाथ साहा को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व शहीद स्थल में एसपी सहित अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और दीप प्रज्वलित किया। मंच संचालन मेजर कुमार संजय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चंदेश्वर प्रसाद उर्फ बोदी सिन्हा ने किया। मौके पर कलाकार अमृत प्रकाश, अमृत रजक, सच्चिदानंद, मनोहर शर्मा, विरेंद्र कुमार, विपल्व राय चौधरी, दर्जनों भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य थे।
ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने कोर्ट से इकट्ठा की केस की जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को कोर्ट पहुंच कर केस से संबंधित जानकारी इकट्ठा की। टीम में एक वकील सहित दो अधिकारी शामिल थे। टीम ने यहां विभिन्न केस से संबंधित सरकारी वकील से भी मुलाकात की। साथ ही केस से जुड़े कई दस्तावेज भी खंगाला। ज्ञात हो कि ईडी की टीम साहिबगंज में अवैध खनन मामले सहित अन्य केस की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार टीम यहां तीन दिनों से है। बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी की टीम ने साहिबगंज व राजमहल न्यायालय का चक्कर लगाया है। साथ ही केस से जुड़ी कई जानकारी इकट्ठा की है।
कारगिल विजय दिवस पर 10 यूनिट रक्तदान
साहिबगंज। संवाददाता। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में उमा अमृता फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दाताओं ने 10 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विक्रम जायसवाल, गौरव कुमार, ऋषि कुमार सिन्हा, आकाश कुमार सिन्हा, सोनू पंडित, सुबोध कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार चौधरी सहित अन्य शामिल थे। मौके पर संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर, विकास कुमार, आकाश कुमार, सियाराम यादव, रोशन कुमार सहित अन्य थे।
नये ईओ ने कर्मियों के साथ की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान ईओ ने कहा कि सभी कर्मी समय पर अपने ड्रेस कोड में कार्यालय पहुंचे और अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। लेटलतीफी व लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सिटी मैनेजर बिरेश कुमार, एई रवि शेखर, मनीप्रकाश सिन्हा, सुभाष सिंह, राकेश पासवान, दिलीप शर्मा, कमल यादव, शिव हरि, अनूप लाल हरि, आयुष कुमार, मुन्ना सिन्हा, सोनू हरि, सोनू कुमार, विक्की कुमार हरि, संतोष कुमार, मनोज सिन्हा सहित अन्य थे।
विनायक रेस्टोरेंट के रसोई घर में लगी आग
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के सुभाष चौक समीप विनायक रेस्टोरेंट के रसोई घर में शुक्रवार शाम को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने दल-बल के साथ वहां पहुंच आग पर काबू पा लिया। मनोज शुक्ला ने बताया कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। समय रहते होटल के फायर सेफ्टी से आग पर काबू पा लिया गया था।
मारपीट कर युवक को किया घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत नया बाजार में शुक्रवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि नया बाजार निवासी मुकेश मंडल (25) को मोहल्ले के ही लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का इलाज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छह वर्षीय बच्चा आग से झुलसा
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया, खोंचपाड़ा में शुक्रवार को 06 वर्षीय बच्चा आग से झूलस गया। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मिली जानकारी के अनुसार मजलुम शेख का 06 वर्षीय पुत्र निशफाक शेख आग से झुलस गया। बच्चे की मां चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी उसका पुत्र आग के करीब चला गया और और झूलस गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे का इलाज किया।
इंस्पेक्टर ने फिल्मी अंदाज में स्नेचर को दबोचा
साहिबगंज। संवाददाता। नगर इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने शुक्रवार को एक चेन स्नेचर को फिल्मी अंदाज में खदेड़ कर दबोच लिया। लोग इंस्पेक्टर की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की एक महिला सुबह कहीं जा रही थी। इस बीच बाइक संख्या जेएच 10 सीआर 3816 पर सवार दो उचक्कों ने उसकी गर्दन से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने नगर व मुफस्सिल थाना से समन्वय कर जगह-जगह जांच शुरू कर दी। नगर थाना इंस्पेक्टर खुद दलबल के साथ गोपालपुर पहुंच जांच करने लगे। इस दौरान एक बाइक उधर से गुजरा। उन्होंने रुकने का इशारा किया तो चालकों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने झपट्टा मारा जिसके बाद बाइक ने थोड़ी दूर जाकर हड़बड़ाहट में टोटो को धक्का मार दिया। बाइक के गिरते ही दोनों सवार कूद कर भागने लगे। इंस्पेक्टर ने उसे खदेड़ना शुरू किया। दोनों पब्लिक स्कूल के पीछे की तरफ से रसूलपुर दहला में घुस गए। पुलिस भी उनका पीछा कर वहां पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें घर-घर में ढूंढ़ा गया। इस दौरान बिहार, कटिहार के रोहतारा गांव निवासी पवन यादव को इंस्पेक्टर ने दबोच लिया। वहीं एक युवक अजय किसी तरह फरार हो गया। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
होमगार्ड ने डीसी से की कंपनी कमांडर की शिकायत
साहिबगंज। संवाददाता। गृह रक्षकों ने शुक्रवार को डीसी हेमंत सती को आवेदन देकर कंपनी कमांडर के खिलाफ शिकायत की है। दिए आवेदन में होमगार्ड पंकज कुमार मंडल, शिवलाल हांसदा, प्रधान बास्की व अन्य ने बताया कि कंपनी कमांडर रंजीत पंडित गृह रक्षकों से ड्यूटी देने के नाम पर 6 से 8 हजार रुपया लेते हैं। जिन गरीब गृह रक्षकों के पास रुपया नहीं होता उन्हें आवास व कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गोपिकांत झा और आकाश यादव के साथ मिलकर कंपनी कमांडर ड्यूटी की कमान देने के नाम पर अवैध रूप से रुपये की उगाही कर रहे हैं। कई ऐसे गृह रक्षक हैं जिन्हें लगातार एक नई जगह ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पूर्व कंपनी कमांडर ने 35 होमगार्ड को 60 वर्ष पूरा होने से पूर्व रिटायर कर दिया था। वहीं 1984 में बहाल कई होमगार्ड वर्तमान में अब भी ड्यूटी कर रहे हैं। पीड़ित गृह रक्षकों ने सिर्फ कार्यालय ड्यूटी करने वाले दोनों होमगार्ड को ड्यूटी से हटाने व कंपनी कमांडर पर उचित निर्णय लेते हुए शोषण से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। इधर कंपनी कमांडर ने ऐसे किसी आरोप को बेबुनियाद बताया है।
फिलीस्तीनी झंडा लहराने के मामले में युवक हिरासत में
साहिबगंज। संवाददाता। पिछले दिनों मोहर्रम जुलूस में फिलीस्तीनी झंडा लहराने के मामले में नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात शहर के रसूलपुर दहला से एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मामूली बात पर हुई मारपीट
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में शुक्रवार को गली में पानी गिराने का मामूली विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बैजू यादव की घायल बहू कंचन देवी ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद गुरुवार की शाम को बगल के पुरुषोत्तम यादव और उनके पुत्रों ने घर में घुस कर उसके पति मनोज यादव, सास कविता देवी और ननद को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।