देवघर/संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शनिवार को सदर अस्पताल देवघर के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीके शाही, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. आलोक सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत,जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, जिला डाटा मैनेजर मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 17 अक्टूबर को पूरे जिले में 1 साल से 19 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा खिलाकर मनाई जानी है, और छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउंड में 20 अक्टूबर को दवा खिलाया जाना है। इसके लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एल्बेंडाजोल की दवा और रिपोर्टिंग फॉर्मेट, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित आई इ सी सामग्री 10 अक्टूबर तक जिला स्तर से पहुंचाया जाएगा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिक्षा विभाग और बाल विकास से संबंधित एल्बेंडाजोल दवा और आई सी सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य 12 अक्टूबर तक दिया गया है, सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में या दवा 16 अक्टूबर तक पहुंचाया जाना है, ताकि 17 अक्टूबर को पूरे जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम प्रारंभ किया जा सके।
प्रशिक्षण में सभी को जानकारी दी गई की एल्बेंडाजोल दवा बच्चों को खाली पेट में नहीं खाना है, किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना होने पर निकटतम स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क किया जाना है। साथ ही एल्बेंडाजोल दवा की खुराक 1 से 2 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली चूर कर खिलाना हैं, 3 साल से 19 साल के बच्चों को एक गोली खिलाना हैं। प्रशिक्षण में उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार भगत ,जिला प्रबंधक मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील त्रिपाठी, सभी सीडीपीओ, सभी बीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।