-सभी एमओआईसी और एनटीईपी कर्मियों की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में शनिवार को यक्ष्मा विभाग की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की। मौके पर उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्य से पहले साहिबगंज को टीबी मुक्त करने में सभी सहयोग करें। कहा कि सभी निजी चिकित्सालय, सरकारी अस्पताल, जांच घर इस बात का ध्यान रखें कि टीबी मरीज मिलने पर इसकी सूचना विभाग को हर हाल में दें। सुनिश्चित करें कि हर संभावित मरीज का स्प्यूटम जांच हो। साथ ही टीबी मरीजों के इलाज की फॉलोअप करें। सीएस ने जनवरी-अप्रैल तक 100 दिन, 100 ट्राइबल्स डिस्ट्रक्टि के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग्स में ढूंढे़ गए 157 टीबी मरीजों की वर्तमान स्थिति, निक्षय पोषण योजना राशि भुगतान की स्थिति, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह डीएस डॉ. मोहन पासवान, डीपीएम अनिमा किस्कू सहित सभी एमओआईसी व अन्य मौजूद थे।