-निष्पादित मामले को नहीं दी जा सकती है चुनौती : डालसा
गोड्डा/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी गांव में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित की गई। इस दौरान डालसा टीम में शामिल चुनका मुर्मू, जोबाती मुर्मू ने ग्रामीणों को बताया कि आगामी 14 दिसंबर, 24 को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिजली, बैंक ऋण, एक्साइज के मामले, वन विभाग के मामले, चेक बाउंस, नगर परिसद से संबंधित मामले सहित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का त्वरित निष्पादन होता है। यहां से निष्पादित मामले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। पुराने विवाद का न्यायालय में होने वाले विवाद के कारण आमलोगों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। इससे निजात पाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत सबसे सुलभ व सशक्त प्लेटफॉर्म है। वर्षों का मामला मिनटों में समाप्त हो जाता है। इसके लिए सकारात्मक पहल की जरूरत है। इसका लाभ लेने के लिए व्यवहार न्यायालय स्थित कायारलय में आवेदन देने व संबंधित संस्थानों से मिले नोटिस के साथ विवाद का निपटारा कराया जाता है। इसके अलावा बाल विवाह, बाल श्रमिक, दहेज प्रथा, मानव तस्करी, डायन प्रथा, महिला सशक्तीकरण, मोटर वाहन सड़क दुर्घटना, अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार गोड्डा, महागामा, पथरगामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर आदि प्रखंडों में भी जन जागरुकता अभियान चला कर ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई।
किशोरियों के बीच दो हजार नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण
गोड्डा/संवाददाता। लायंस क्लब की ओर से साथी संस्था के कार्य क्षेत्र सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के कुसमाहा पंचायत में किशोरियों के बीच दो हजार नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष अनूप गाडिया, उपाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने वितरण समारोह में पहाड़ी क्षेत्र के सुदूर गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और किशोरियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया। मासिक धर्म के समय किशोरी आवश्यकता अनुसार पैड को बदल सके और किसी भी प्रकार से असुरक्षित न रहे। डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे सुदूर क्षेत्र में खासकर किशोरी स्वास्थ्य को मजबूत करने और किशोरियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। मौके पर क्लब के डॉ. अरुण कुमार, गुंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-17 बालिका जूड़ो प्रतियोगिता के लिए मनीषा का चयन
गोड्डा/संवाददाता। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आगामी 12 से 15 दिसंबर तक 68वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-17 बालिका जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन त्रिपुरा में किया जा रहा है। झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से अक्टूबर माह में खेलो झारखंड राज्य स्तरीय जूड़ो ओपन ट्रॉयल प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसके आधार पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन हुआ। जूड़ो संघ के सभी पदाधिकारी एवं सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। इसकी जानकारी जूड़ो संघ महासचिव शैलेश कुमार ने दी।
एसडीओ ने सीनियर-ए डिवीजन क्रिकेट लीग का किया उद्घाटन
-मां शारदे युवा क्रिकेट क्लब कठौन की टीम बनी विजेता
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित सीनियर-ए डिवीजन क्रिकेट लीग 2024-25 का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने इस अवसर पर बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रविवार का मैच रिलायंस क्रिकेट क्लब बनाम मां शारदे युवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मां शारदे युवा क्रिकेट क्लब कठौन की टीम ने 30.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। वैभव यादव ने 57 रन एवं उत्तम झा ने 38 रनों की पारी खेली। सौरव सिंह ने तीन विकेट और मोहित सिंह ने 02 विकेट प्राप्त किए। जवाब में रिलायंस क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन पर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ ने 34 रनों की एवं आयुष ने 31 रनों की पारी खेली। उत्तम झा ने 04 विकेट और वैभव ने 03 विकेट प्राप्त किए। रविवार मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव कुमार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा ने दिया। मैच के अंपायर अजीत कुमार और विजय कुमार राय एवं स्कोरर प्रभूनाथ साह थे। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित बोस, संयोजक संजीव कुमार, संयुक्त सचिव किरमान अंसारी, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, आजीवन सदस्य शाहिद इकबाल, शिव शंकर पंडित, डॉक्टर एसएस हसन, मनोज अकेला, अजय दुबे, शिव कुमार यादव, राजीव भंडारी, मुकेश मंडल, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार, अंजन कुमार, बीरेंद्र मंडल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
स्वदेशी हस्त शिल्प मेला का चेंबर अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
गोड्डा/संवाददाता। मेला मैदान में रविवार को स्वदेशी हस्त शिल्प मेला का उद्घाटन चैंबर अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने किया। अध्यक्ष गाडिया और मेला संचालक धर्मेन्द्र चौधरी, अजित पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला संचालक गाडिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मेला में विभिन्न प्रकार के कपड़े, खादी, हस्त शिल्प से जुड़े सामान, झूले, पर्दे, इत्यादि उपलब्ध है। यह मेला गोड्डा में पहली बार लगाया जा रहा है। इससे पहले यह मेला रांची में सरस मेला के रूप में लगाया जाता था। इस बार यह मेला गोड्डा में 08 दिसंबर से 05 जनवरी तक लगाया जा रहा है।
दिन के उजाले में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ की चोरी
सुंदरपहाड़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कल्हाजोर गांव में चोरों ने दिन के उजाले में तीन घरों का ताला तोड़ कर नकदी समेत सामान की चोरी कर ली। वहीं चोरी की खबर देर शाम पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। उक्त मामले में बताया गया कि घर के सभी सदस्य अपने घर में ताला बंद कर धान कटनी करने खेत पर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने तीन घर का ताला तोड़ कर घर में रखे जेवर के अलावा लगभग 50 हजार नकद रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि दोपहर के बाद घर वापस होने पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद सबके होश उड़ गए। वहीं बताया गया कि घटना की सूचना सुंदरपहाड़ी थाना को दे दी गई है। उधर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले गांव में कभी भी ऐसी घटना नहीं घटी थी। फिलहाल जिला मुख्यालय से दूर प्रखंड क्षेत्र के इस गांव में हुई चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
दो दिवसीय वार्षिक इंटर स्कूल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
-संत थॉमस स्कूल डकैता ने फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीता
हनवारा/संवाददाता। संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर-महागामा में रविवार को दो दिवसीय वार्षिक इंटर स्कूल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को संत थॉमस स्कूल डकैता और संत फ्रांसिस स्कूल पोड़ैयाहाट टीम के बीच खेला गया। जिसमें संत थॉमस स्कूल डकैता विजयी रहा। प्रथम विजेता टीम संत थॉमस डकैता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोकवरण केसरी और संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य डॉ. विपिन वर्गीस ने संयुक्त रूप से 50 हजार रुपया और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम संत फ्रांसिस स्कूल पोड़ैयाहाट टीम को 25 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तृतीय पुरस्कार संत मेरी स्कूल अगिया मोड़ और संत अंथोनी स्कूल फुलवरिया टीम को 10-10 हजार रुपए एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन हेम्ब्रम को और मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार गुलशन हेम्ब्रम को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दाउद मुर्मू को दिया। बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार साहिल किस्कू को दिया। टॉप गोल स्कोरर का पुरस्कार संतोष किस्कू को देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर, संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल मोहनपुर, एसटी जॉन डकैता, लिटिल फ्लावर कुसमा, संत जोसेफ जिरली, संत जोसेफ कुसुमघाटी, संत एंटोनी फुलवरिया, संत थॉमस गोविंदपुर आदि शामिल हैं। मौके पर एसडीओ महागामा आलोकवरण केसरी ने कहा कि माता-पिता से अनुरोध करेंगे कि अपने बच्चों को खेल से जरूर जोड़ंे। संघर्ष का रास्ता, परिश्रम का रास्ता सही दिशा में किया गया प्रयास, जरूर सफल होता है। खेल और शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इसलिए सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूर दें। मौके पर संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर के सेक्रेटरी फादर विंसेंट, प्राचार्य संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर महागामा डॉ. विपिन वर्गीस, सिस्टर कुसुम, शिक्षक किशन, राहुल, रूपक, सुमित, सुंदर के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।