-साहिबगंज व गोड्डा जिला में निर्मित रेशमी कपड़ा को स्थानीय बाजार उपलब्ध नहीं
-भागलपुर व बड़े व्यापारियों को बेचने को मजबूर बुनकर, झारक्राफ्ट से नहीं मिलती मदद
नवीन कुमार
साहिबगंज। संवाददाता। हथकरघा का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विशेष महत्व रहा है। विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी अपनाओ आंदोलन की शुरूआत 07 अगस्त, 1905 से हुई थी। जिसके साथ ही हथकरघा को पहचान मिली। देखते ही देखते इसने उद्योग का रूप ले लिए। लेकिन आजतक इस उद्योग का साहिबगंज व गोड्डा में अपना बाजार नहीं मिल पाया। झारखंड के साहिबगंज और गोड्डा जिला में पड़ने वाले रेशम की नगरी भगैया में वृहद पैमाने पर हथकरघा उद्योग संचालित है। यहां प्रत्येक घर में रेशम का धागा तैयार करने से लेकर रेशम कपड़ा का निर्माण किया जाता है। कपड़ा में शर्ट का कपड़ा, साड़ी, सलवार सूट, गला में रखने के लिए अंग वस्त्र, गमछा तैयार किया जाता है। लेकिन बाजार नहीं रहने से बुनकर अपना कपड़ा या तो भागलपुर में या लोकल बड़े व्यवसायी को कम कीमत में बेचने को मजबूर हैं। यहां के निर्मित रेशमी वस्त्र से भागलपुर का सिल्क बाजार गुलजार हो रहा है।
धागा तैयार करने के लिए बाहर से आता कोकून
रेशम का धागा तैयार करने के लिए भगैया क्षेत्र के बुनकर परिवार लोकल महाजन से कोकून खरीदते हैं। वहीं खादी ग्रामोद्योग अपने कर्मियों को कोकून देकर धागा निकलवाते हैं। कोकून झारखंड के चाईबासा और काठीकुंड और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया जाता है। खादी ग्राम उद्योग रेशम उत्पादक केंद्र के संचालक ने बताया कि कोकून को स्थानीय महिलाओं को धागा बनाने दिया जाता है। कोकून को उबाल कर चरखा की मदद से उससे धागा निकाला जाता है। मोटा धागा 600 रुपया प्रति किलो, फाइन धागा 1000-1200 प्रति किलो लिया जाता है। गोड्डा क्षेत्र के स्थानीय लोग 300 से 350 रुपए प्रति किलो कोकून से धागा बनाने का कार्य करते हैं। धागा तीन हजार से, 3500 रुपए किलो तक बिकता है। एक कोकून से पांच से सात मीटर धागा निकलता है। दिन भर में 200 से 300 ग्राम ही धागा तैयार किया जाता है। रेशम नगरी भगैया में 600 से ज्यादा घरों में रेशम का धागा बनाने से कपड़ा बनाने का कार्य होता है। एक शीट कपड़ा तैयार करके उसे लोकल महाजन या भागलपुर में बड़े व्यवसायी को 500 रुपए मीटर में बेचा जाता है। महाजन व बड़े व्यवसायी हाथ से रंगाई, हैंड प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट, स्क्रीन प्रिंट के जरिए कपड़ा को कलर कर फिनिशर मशीन में डाल कर चमक लेते हैं। जिससे बाजार में उसकी कीमत ऊंची हो जाती है। फिनिशिंग के बाद 500 रुपए मीटर का कपड़ा 650 से 700 रुपया मीटर तक दुकानों में बिकता है। वहीं एक साड़ी 1500 से लेकर 8,000 रुपया व शर्ट का कपड़ा 250 से 800 रुपया मीटर तक बिकता है। मधुबनी पेंटिंग वाली रेशम की साड़ी चार हजार से आठ हजार तक बाजारों में बिकती है।
झारक्रॉफ्ट से बुनकरों को नहीं हो रहा लाभ
झारखंड सरकार ने बुनकरों के लिए झारक्रॉफ्ट खोला है। लेकिन स्थानीय बुनकरों को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बुनकर प्रशांत कुमार ने पूरी व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि रेशम का कपड़ा बनाने से बस खाने-पीने तक की आमदनी हो जाती है। तीन से चार पीढ़ी से इस काम में लोग लगे हैं। उनका बुना हुआ कपड़ा देश के कई प्रदेशों व विदेशों तक जाता है। लेकिन इसका प्रत्यक्ष लाभ उन्हें नहीं मिलता है। स्थानीय बुनकर अपना माल खपाने भागलपुर व स्थानीय महाजन पर आश्रित हैं। कुछ बुनकर परिवार को रांची बुनकर सेवा केंद्र से सब्सिडी में फ्रेम लूम मिला है। बुनकर ब्रह्मदेव राम, मिथलेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि सरकार अगर बुनकरों को भगैया में ही बाजार उपलब्ध करवा दे तो माल तैयार करके उचित दर पर बेच सकेंगे। सरकार एक फिनिशर मशीन भगैया में स्थापित कर दे। ताकि गरीब बुनकर को कपड़ा फिनिश कराने में परेशानी न हो। अभी इक्का-दुक्का फिनिशर मशीन गोड्डा क्षेत्र के भगैया में लगाया गया है। सिल्क को लेकर क्लस्टर डेवलप किया जा रहा है। भीमचक में रेशम क्लस्टर, कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें रेशम से रिलेटेड सभी फैसिलिटी रहेगी। कोकून बैंक भी जिला के कई प्रखंडों में खोला जाएगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रविंद्र दास।
मंडरो सिल्क के नाम से मिलेगी विश्व में प्रसिद्धि
यहां का सिल्क पहले भगैया के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब विश्व में इसकी पहचान मंडरो सिल्क के रूप में होगी। इस दिशा में नीति आयोग को पूरा प्लान बना कर समर्पित कर दिया गया है। पहले यहां ज्यादातर इस कारोबार से जुड़े लोग कोकून से सिल्क निकाल कर धागा बना बेच देते थे। लेकिन अब उन्हें ट्रेनिंग, उपकरण व प्रिंटिग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि रेशम के कपड़े यहां भी तैयार होकर प्रिंटिंग व कलरिंग की जा सके। यहां के उत्पाद को बाजार के साथ जीआई टैग भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
उपायुक्त, हेमंत सती ।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत करें सुरक्षा व्यवस्था : किशोर
-एडीपीओ ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज। संवाददाता। अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कक्ष में मंगलवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ किशोर तिर्की ने की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण संबंधी टिप्स दिए। एसडीपीओ ने असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक- चौैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटने, हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह व अन्य मौजूद थे।
फरार वारंटी गिरफ्तार
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर पुलिस ने रामपुर निवासी बैजून हांसदा को गिरफ्तार किया है। बैजून 2017 से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसआई मुनीलाल प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना
तालझारी। संवाददाता। प्रखंड परिसर में मनरेगा कर्मी संघ प्रखंड अध्यक्ष सबीना परवीन की अध्यक्षता में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। मनरेगा कर्मियों ने विधानसभा में बीपीओ का 25 प्रतिशत एवं मनरेगा के अन्य कर्मियों का 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने तथा 30 करोड़ मानदेय के लिए राज्यांश से राशि उपलब्ध कराने संबंधी बयान को मुद्दा और प्रशासनिक पदाधिकारियों के इशारे पर दिया गया बयान बताया। बताया कि उक्त बयान बिल्कुल निराधार है। मनरेगा कर्मियों ने सेवा स्थाई करने, दूसरा ग्रेड पे लागू कर सेवा शर्तों में सुधार करने की मांग की। मौके पर लालचंद कर्मकार, मेरी स्टेला मुर्मू, रेणुका कुमारी रजक, मेरी टुडू, संजीव कुमार, अरुण कुमार उपाध्याय, पंकज मोहन, निरंजन ओझा मौजूद थे।
एसडीओ ने तीन बालू लदा ट्रक पकड़ा
बोरियो। संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बांझी के समीप अवैध रूप से जा रहे तीन ओवर लोडेड बालू लदा ट्रक जेएच 18 एम 3126, जेएच 10 सीडी 4636 एवं बीआर 10 जीबी 3985 को पकड़ कर बोरियो थाना के सुपुर्द कर दिया। ज्ञात हो कि अभी नदियों से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है।
विद्यालय में हुई गुरु गोष्ठी
राजमहल। संवाददाता। नया बाजार स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को गुरु गोष्ठी हुई। अध्यक्षता बीपीओ कुणाल किशोर ने की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सह सचिव को संबोधित करते हुए बीपीओ ने पठन-पाठन, योजना, नामांकन व कार्यालयी कार्य की जानकारी देते हुए कई दिशा-निर्देश दिया। मौके पर बीआरपी मोहन प्रसाद साहा, सीआरपी उमेश साहा, अशोक कुमार महतो, संजय सिंह, कौशर, सचिव सह शिक्षक दिलीप कुमार, प्रकाश भान राय, निर्मला मरांडी, अर्चना कुमारी, मदीना खातून, वासुदेव प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद साहा, अरुण कर्मकार, सुभाष टुडू, जगदेव महतो, आलम हुसैन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को दबोचा, दूसरा फरार
-गिरोह का सरगना है रेलवे कर्मचारी, तलाश में जुटी पुलिस
-हैदराबाद पुलिस ने भी एक को किया गिरफ्तार
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुधकोल पुलिया के पास सोमवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक मोबाइल चोर को दबोच लिया। जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए युवक के पास से कई मोबाइल बरामद हुआ है। तालझारी थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर सोमवार की रात 9:30 बजे दुधकोल पुलिया के पास राजा अंसारी को स्कूटी के साथ पकड़ा गया। स्कूटी से चोरी का 03 पीस आईफोन व एक पीस मोटोरोला का मोबाइल बरामद हुआ। स्कूटी पर सवार रेहान अंसारी भागने में सफल रहा। राजा और रेहान स्कूटी में महाराजपुर से मोबाइल लेकर तीनपहाड़ जा रहा था। पुलिसिया पूछताछ में तीनपहाड़ निवासी राजा ने बताया कि अजरूद्दीन उर्फ चिकना के लिए काम करता है। बताया जाता है कि अजरूद्दीन उर्फ चिकना रेलवे कर्मचारी है और काफी दिनों से चोरी का मोबाइल खरीद कर बांग्लादेश में बेचा करता है। चिकना को महाराष्ट्र की पुलिस भी ढूंढ़ रही है। मामले को लेकर तालझारी थाना में कांड 52/24 के तहत तीनपहाड़, नीचे टोला निवासी राजा अंसारी उर्फ़ सोहेल, रेहान, अजहरुद्दीन उर्फ़ चिकना व महाराजपुर निवासी बादल के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। मौके पर एएसआई कन्हैया प्रसाद, मनोज कुमार आजाद, आरक्षी ईश्वर एवं राकेश कुमार उपस्थित थे। इधर हैदराबाद की पुलिस टीम ने तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर से गोलू कुमार महतो के घर छापामारी कर उसे चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसे अपने साथ हैदराबाद लेकर जाएगी।
सब्बल से मार महिला को किया घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांझी संथाली के जेटके टोला निवासी महिला शीला मुर्मू को जमीन विवाद में उसके रिश्तेदार ने सब्बल से मार कर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में घायल महिला को परिजनों की मदद से बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. सुदामा ने प्राथमिक उपचार कर महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मांझी हड़ाम व्यवस्था के तहत हुई बैठक
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधान व मांझियों की बैठक मंगलवार को बोरियो बाजार पंचायत भवन में हुई। अध्यक्षता दिशोम गुडैत नरसिंह मरांडी ने की। बैठक में आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार, जमीन की खरीद-बिक्री, गैर आदिवासी की ओर से आदिवासी महिलाओं से विवाह सहित कई अन्य मुद्दों पर चिंतन मनन किया गया। मौके पर आयोजनकर्ता सह मांझी हड़ाम सह पूर्व विधायक ताला मरांडी, मांझी परगनैत व्यवस्था के जिला अध्यक्ष प्रधान लच्छू मुर्मू, अभिभावक टुकाय सोरेन, मुंशीलाल मरांडी, दिशोम गुडैत चंद्राय टुडू, परगनैत ईश्वर मरांडी, बबलू टुडू सहित दर्जनों मौजूद थे।
भाजपा एसटी मोर्चा ने निकाली महा आक्रोश रैली
बोरियो। संवाददाता। भाजपा एसटी मोर्चा के बैनर तले मगंलवार को महा आक्रोश रैली निकाली गई। नेतृत्व एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलखू सोरेन, वरण किस्कू व अनिता सोरेन ने किया। एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलखु सोरेन व वरण किस्कू ने बताया कि महेशपुर के गायबथान गांव में आदिवासी परिवारों के साथ हुए अन्याय को लेकर वर्तमान हेमन्त सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी। उल्टे केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में घुस कर पुलिस वालों ने मारपीट की। जिससे सरकार में तानाशाही दिखती है। मौके पर मरांग मरांडी, सकल मुर्मू, भुनेश्वर तुरी, मनोज रूज, मनीष ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने धर्मेंद्र
तालझारी। संवाददाता। भाजपा हाईकमान ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। जिला के मंगलहाट निवासी धर्मेंद्र कुमार मंडल को साहिबगंज अध्यक्ष बनाया गया है। धर्मेंद्र इससे पूर्व युवा मोर्चा में जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
मानव तस्करी का शिकार बालक दिल्ली से बरामद
साहिबगंज। संवाददाता। जिले के बरहेट थाना क्षेत्र निवासी झबरा पहाड़िया के आवेदन पर एसपी कुमार गौरव ने त्वरित संज्ञान लिया है। एसपी ने बताया कि आवेदक के 08 वर्षीय नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर दिल्ली काम कराने ले जाया गया था। बालक 10 साल से घर नहीं आया था। उनके निर्देश पर बरहेट थाना प्रभारी ने दिल्ली, हरियाणा पुलिस एवं एनजीओ की मदद से उसे दिल्ली से बरामद किया है।
चैंबर ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज। संवाददाता। ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिष्ठमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। चैंबर ने शहर की सड़कों को मोटरेबल बनाने, साफ-सफाई कराने, नाला सफाई, प्रत्येक वार्ड की गलियों में झाड़ू प्रतिदिन लगाने, नियमित कचड़ा उठवाने व अन्य मांग की। मौके पर अंकित केजरीवाल, विवेक कुमार, जाहिद खान, राजेश मोदी उपस्थित थे।
शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
साहिबगंज। संवाददाता। अनुमंडलीय पुस्तकालय में मंगलवार को पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम हुआ। डीईओ सौरभ प्रकाश ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सामान्य वातावरण प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनिमा सिंह, क्षेत्र प्रबंधक जयंत कुमार, मास्टर ट्रेनर सहित पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
बाल श्रमिक को श्रम मुक्त कराया