मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र कुणाल कुमार प्रजापति ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत रांची के खेलगांव में 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। अब राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता के लिए इनका चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर से 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी। कुणाल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश जाने की तैयारी कर रहे है। इसके सफलता पर महाविद्यालय परिवार मंे खुशी का माहौल है। शिक्षकों और छात्रों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम ने मधुपुर स्टेशन का किया निरीक्षण
- यात्री सुरक्षा व सुविधा को लेकर अधिकारियों को दियेे कई निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम शनिवार को मधुपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया एवं निर्माणाधीन बुकिंग कार्यालय भवन का जायजा लिया। भवन निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में स्थित पार्सल गोदाम को हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। दो नम्बर प्लेटफार्म स्थित प्रीमियम लांच में मिल रही यात्री सुविधाओं का जानकारी ली। उन्होंने ने अधिकरियों को स्टेशन परिसर में पेयजल, बिजली, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की यात्री सुविधा मे अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सीनियर डीईएन, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, टीआई समेत रेल मंडल के कई अधिकारी समेत स्थानीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी व जवान मौजूद मौजूद थे।
लूट मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर। संवाददाता। मोहनपुर पुलिस ने शनिवार को बाइक लूट मामले में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गये आरोपी जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा के दशरथ दास व विश्वनाथ कापरी रोहिणी गांव निवासी हैं। आरोपी के पास से लूट किये गये बाइक को बरामद कर लिया है। जानकारी हो कि 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी चुनचुन कुमार ने थाने में बाइक लूट का मामला दर्ज कराया था। यह घटना रिखिया-मोहनपुर मुख्य सड़क कल्होड़िया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने डिलीवरी बॉय से बाइक, मोबाइल तथा नगद पंद्रह हजार रुपए का लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
चार वारंटी को भेजा गया जेल
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना की पुलिस ने शनिवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल जाने वाले वारंटी थाना क्षेत्र के के संतोष राउत व मोहन मंडल कोठिया जानकी गांव निवासी शामिल है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंटी जारी किया गया था। इधर मिश्रडीह गांव निवासी डिगन राउत व ज्योतिष राउत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का काम कराया बंद
- ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे संवेदक, नहीं बनी बात
चितरा/संवाददाता। क्षेत्र के सहरजोरी आदिवासी टोला में शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने वादा खिलाफी को लेकर सड़क निर्माण का काम बंद कराया। जिससे दोपहर के बाद से सड़क में काम ठप है। बता दें कि सहरजोरी पीडब्ल्यूडी सड़क से भूमिहार टोला होते हुए आदिवासी टोला गांव के अंत तक सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। नक्शा के अनुसार सहरजोरी भूमिहार टोला व आदिवासी टोला के बीच बंद कोयला खदान है, जिसके किनारे से होकर सड़क आदिवासी टोला तक गई है। उक्त कच्ची सड़क पर पिचिंग वाली सड़क बननी है। इधर नाराज महिला चरकी किस्कू, पानसुखी किस्कू, शांति हांसदा, फुलमुनी बास्की, गुड़ामी हेंब्रम, बसंती मरांडी, भूगी मुर्मू, लुखिमनी मरांडी, बहामुनी हेंब्रम, छोटोमुनी सोरेन, पार्वती किस्कू आदि ने कहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के कुछ दिन बाद विभागीय एसडीओ व स्थानीय संवेदक के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई थी। हम सभी ने मांग किया था कि मुख्य सड़क से निर्माण कार्य करते हुए बंद खदान से होकर गुजरी कच्ची सड़क का पहले निर्माण एवं पक्कीकरण हो। इसके बाद ही आदिवासी टोला में कांस्ट्रेक्शन शुरू किया जाय और इस पर सहमति भी बनी थी, लेकिन संवेदक ने किए वादे को पूरा किए बिना सीधा हमारे गांव से ही काम शुरू किया जा रहा है, जो वादा खिलाफी वाली बात है। ग्रामीण शिवचरण टुडू, बेदन टुडू, सुनील टुडू, लाखीश्वर टुडू, विशेश्वर टुडू ने कहा कि जब तक खदान वाली कच्ची सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है, तब तक वाली सड़क पर काम शुरू करने नहीं दी जाएगी। इस संबंध में संवेदक मंटू सिंह ने कहा कि खदान होकर गुजरने वाली सड़क में वन विभाग द्वारा हाल ही में एनओसी दिया गया है। अब सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। कहा कि ग्रामीण लोग थोड़ी गलतफहमी के शिकार हो गए हैं इसलिए नाराजगी है। मौके पर चंपा मरांडी, दुलारी हांसदा, अनिल टुडू, जवाहरलाल टुडू, साहेबलाल हेंब्रम, हीरालाल टुडू, बालेश्वर टुडू, किशन टुडू, सुशील टुडू, श्यामलाल टुडू, शिवलाल टुडू, मनोज टुडू सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।
परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
- महिला की मौत से अस्पताल में हंगामा, सड़क जाम भी किया
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला मोहल्ला स्थित हेल्थ मिशन नामक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही के कारण 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिवार वालों जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर गड़िया गांव की मृतका महिला के परिवार और गांव की अन्य महिलाएं आक्रोशित होकर पनाहकोला मचवाटांड़ पटवाबाद बायपास रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित महिलाओं ने एंबुलेंस में रखे महिला शव को लेकर आए और क्लीनिक के बाहर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुट गए। महिलाओं का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। गड़िया गांव निवासी राजेश कुमार दास ने बताया कि उसकी मां 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी को बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे हेल्थ मिशन अस्पताल पनाहकोला में भर्ती किया था। डॉक्टर ने शाम चार बजे तक मरीज को पानी चढ़ाया। इलाज के नाम पर हजारों रुपया जमा करा लिया। बाद में ऑपरेशन कर दिया। रात में जब मां लक्ष्मी देवी की हालत बिगड़ गई तो डॉक्टर को फोन करने पर कहा कि वह मधुपुर में नहीं है, जामताड़ा में है। डॉक्टर ने कहा एक गाड़ी वाले को भेजते हैं वह मरीज को धनबाद ले जाएगा। गाड़ी वाला जब अस्पताल आया तो 10 हजार जमा करने को कहा। धनबाद अस्पताल में दवा लाने के नाम पर और वेंटिलेटर पर रखने के नाम पर हजारों रुपए वसूली की गई जबकि उसकी मां लक्ष्मी देवी की मधुपुर से धनबाद ले जाने के दौरान ही मौत हो चुकी थी। शनिवार को परिजन शव के साथ पनाहकोला स्थित हेल्थ मिशन अस्पताल के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे। घटना के बाद डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी नदारद हैं। डॉक्टर फोन भी नहीं उठा रहे हैं। अस्पताल में ताला लगा हुआ है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने महिला थाना की पुलिस बुलाकर आक्रोशित महिलाओं को काफी समझाया बुझाया और शव को लेकर थाना पहुंची। पुलिस ने घटना को लेकर पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने को कहा है। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम के बाद इस मामले का जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। मृतका के परिजनों ने पुलिस से उचित न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना को लेकर पटवाबाद मचवाटांड़ पनाहकोला बायपास रोड करीब एक घंटे तक जाम रहा। सड़क जाम से राहगीर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । जाम हटते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
मवेशी लदा बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
- घटना के बाद चालक, सह चालक व तस्कर फरार
- वाहन मेंं छह मवेशी को बेरहमी से ले जाया जा रहा था
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा गांव के समीप अवैध मवेशी लदा एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना शनिवार की बताई जाती है। घटना के बाद मौके से चालक, सहायक और तस्कर मौका देखकर फरार हो गए। घटना की सूचना गांव मे फैलते ही काफी संख्या मे ग्रामीण जमा हो गए। बताया जाता है की बोलेरो वाहन में ठूसकर छह दुधारू पशु लादा गया था। ग्रामीणों ने सभी पशु को वाहन से निकाला। घटना में पशुओं को चोटे आई है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया। जबकि जब्त पशुओं को ग्रामीणों को जिम्मानामा पर दे दिया गया है। आशंका है कि सभी पशु चोरी का है। सभी पशु को बोलेरो वाहन में लादकर तस्करी किया जा रहा था। इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस वाहन नंबर से मालिक का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन का सत्यापन होने पर ही चालक का नाम सामने आएगा। उसी की निशानदेही पर तस्कर गिरोह का पता चलेगा। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि बोलेरो वाहन में छह दुधारू गाय लाद कर कही ले जाया जा रहा था। शंका जाहिर की जा रही है कि वाहन में चोरी किया गया मवेशी था। पुलिस मामले की गहन पडताल कर रही है।
भेड़वा नवाडीह में घर के बाहर से टोटो की चोरी
मधुपुर/संवाददाता। शहर भेडवा नवाडीह मोहल्ला निवासी राहुल कुमार का ई-रिक्शा टोटो घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। घटना विगत बुधवार रात्रि की बताई जाती है। इस संबंध में टोटो मालिक ने पुलिस को आवेदन देकर चोरों पर मामला दर्ज कराया है। बताया कि रोजगार के लिए 65 हजार में सेकेंड हैंड में लिया था। उसी से घर-परिवार चला रहा था। इधर बुधवार को प्रतिदिन की तरह घर के दरवाजा के सामने टोटो खड़ी की थी। सुबह देखा कि टोटो गायब है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के साथ बीडीओ ने की बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन और आचार संहिता से जुड़ी जानकारी से अवगत कराने को ले प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बीडीओ ने आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व आदर्श आचार संहिता से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराया और विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुख्य रूप से आदर्श आचार संहिता लागू के संबंध में विशेष एहतियात बरतने और पालन किए जाने को लेकर आग्रह किया। ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके। इसके अलावा मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने, आदि समस्याओं को लेकर जानकारी लेते हुए कई तरह का संबंधित पदाधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया। मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष जयशंकर शरण, पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, बेचने पासवान, शशि कपूर, सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज चौबे, मो निजामुद्दीन, कमलनाथ खवाड़े, त्रिमूति मुर्मू, संजय कांत, कमल कोल, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, कार्तिकनाथ ठाकुर, मो सुल्तान, भुनेश्वर यादव आदि मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन को ले संग्रहित ब्लड की सीएचसी में हो रही है जांच
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आराजोरी और बामनगामा में 17 से 19 अक्टूबर तक रात्रि रक्तपट्ट संग्रह किये गये सभी ब्लड की जांच एलटी अमर ज्योति और बुद्धिनाथ झा द्वारा की जा रही है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जियाउल हक के निर्देशानुसार खासकर एमपीडब्ल्यू हेमंत कुमार, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह के अलावा संबंधित क्षेत्र के एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी आंगनबाड़ी सेविका औेर सहिया को लगया गया था। वहीं सारठ सीएचसी के अंतर्गत हरिपुर व सुखजोरा में 21 से 23 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन सौ व्यक्तियों का रात्रि रक्तपट्ट संग्रह का लक्ष्य निर्धारित है। मौके पर एमटीएस अनिकेत तिवारी भी मौजूद थे।
निर्माणाधीन आवास की मुखिया ने जांच
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के बगडबरा पंचायत में बन रहे आवासों की जांच पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने शनिवार को किया गया। मुखिया श्री मंडल ने बताया कि बगडबरा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 54 आवासों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें प्राय: सभी लाभुकों ने छत ढलाई स्तर तक आवास निर्माण का कार्य पूरा किये जाने पर संतुष्ट होकर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर लाभुक समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।