भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को स्थानीय बैद्यनाथ विहार में राष्ट्रीय स्वंयसेविका संघ की ओर से दुर्गा पूजा के मौके पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया ने किया। मौके पर महिला, युवती व नन्ही बच्चियों ने आकर्षक परिधान में मनमोहक डांडिया नृत्य पेश किया। मां भगवती को नमन करते हुए एक युवती ने आकर्षक नृत्य पेश कर सबों का दिल जीत लिया। उद्घाटनकर्ता भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने कहा कि नवरात्र के पवित्र अवसर पर देश मां दुर्गा की आराधना में जूट गए हैं। राष्ट्र स्वयंसेवीकाओं ने मां दुर्गा को नमन कर असत्य पर सत्य का विजय पाने की दिशा में बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया है। मैं इसके लिए आयोजन समिति सहित समस्त देशवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुर्गा पूजा में मां की आराधना कर देशवासियों की खुशहाली व राष्ट्र सुरक्षा की दिशा में काम कर रहे हैं।
25 हजार रूपये कीमत के ब्राउन सुगर के साथ दो गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। देवघर पुलिस ने ब्राउन सुगर खरीद बिक्री व सेवन करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों के पास से लगभग 25 हजार रूपये कीमत का ब्राउन सुगर भी बरामद किया गया है। इसे लेकर एक प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के झैंासागढ़ी इलाके में कुछ युवकों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ/ ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री एवं सेवन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही एसपी सुभाषचंद्र जाट ने उनके नेतृत्व मेें एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिये भेजा। छापामारी कर लालकोठी निवासी संजय कुमार चौधरी एवं राम मंदिर रोड झौंसागढ़ी निवासी अनुभव कुमार राउत को 4.40 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों बताया की वे लोग करमाटांड़ निवासी मोनू शेख के पास से ब्राउन सुगर खरीदकर बेचने का कार्य करते हैं। बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार मंडल, एसआई संजीत कुमार, एसआई सुमन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
- आठ हजार नकद व कई मोबाइल, सिम व एटीएम बरामद
देवघर/संवाददाता। देवघर पुलिस को मिली सूचना पर साइबर थाना पुलिस ने नगर, मारगोमुंडा, पालोजोरी और मोहनपुर थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी पीएम किसान सम्मान योजना में रजिस्टर्ड नंबरों के धारकों को कॉल कर लाभ दिलाने का झांसा देकर पेन, आधार नंबर अपडैट करने की बात कहकर बैंक डिटेल्स प्राप्त कर ठगी का कार्य करते थे। विशेष जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि पीएम किसान सम्मान योजना के साथ- साथ गिरफ्तार साइबर ठग जेके सीमेंट के उपहार योजना एप के जरिये उपहार योजना के लाभुकों का पता लगाने के लिये रेंडम डालकर लाभुक से ओटीपी लेकर उनके खाते में लॉगिंग कर झांसे में लेकर ठगी का काम करते थे। गिरफ्तार उमेश कुमार यादव देवघर साइबर थाना कांड संख्या 42/20 का आरोपित रहा है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से आठ हजार नकद, 14 मोबाइल, फर्जी सिम 27, एटीएम 13, पासबुक 02, चेकबुक 02 बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी : साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों में दिनेश कुमार मंडल ग्राम चिकसोरिया थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह वर्तमान पता कोरियासा देवघर नगर थाना, रंजन कुमार महथा मुरलीपहड़ी थाना मारगोमुंडा, मो इरफान अंसारी साकिन धावा, मुसर्रफ वारसी साकिन बरमसोली थाना पालोजोरी, अंकित कुमार मंडल साकिन घोरमारा, उमेश कुमार यादव चितरपोका थाना मोहनपुर का रहने वाला है।
एस्बेस्टस काटकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चार लाख का सामान चुराया
- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित मल्टी इलेक्ट्रोनिक्स कणिष्का इंटरप्राइजेज में सोमवार की देर रात को चोरों ने छत का एस्बेस्टस काट कर लगभग चार लाख का सामान की चोरी कर लिया। सामान की चोरी करते चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसे लेकर दुकान के प्रबंधक ब्रह्म समाज लेन निवासी ध्रुवेश चौधरी ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा कि दुकान के गल्ले में रखा 40 हजार नकद सहित एलइडी टीवी और मोबाइल की चोरी कर ली गयी है। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग चार लाख बताया गया है। आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।
श्रीराम फाइनेंस का ब्रांच खुला
देवघर/संवाददाता। श्रीराम फाइनेंस का झारखंड प्रांत का पहला ब्रांच देवघर में खोला गया। श्रीराम के प्रेसिडेंट जोनल हेड फरहत इकबाल ने शैलवाला राय रोड स्थित ब्रांच का उद्घाटन केक काट कर किया। प्रेसिडेंट जोनल हेड ने कहा कि ब्रांच कार्यालय के खोले जाने से स्थानीय लोगों को लोन को लेकर काफी राहत मिलेगी। श्रीराम फाइनेंस लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। मौके पर देवघर के ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, धनबाद रिजनल हेड सर्वणो कुमार विश्वास, राम मनोहर सहित कंपनी के कर्मी मौजूद थे।