देवघर/वरीय संवाददाता। शनिवार को रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड का ऑनलाइन शुरुआत गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में हुआ। इस बार यह ट्रेनिंग कुल 15 घंटों की होगी। इस कार्यक्रम के सुपरवाइजर डॉ जे के सिंह हैं। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आईआईटी कानपुर के अपूर्वानंद ने 32 विद्यार्थियों को इस सत्र में पढ़ाया। लगभग 4 विद्यालयों के बच्चे इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे और उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में देवघर के कोऑर्डिनेटर प्रसून कुमार दास गुप्ता, जामताड़ा से अमित शिट एवं उर्जा नगर से नितेश कुमार हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से नि:शुल्क है और इसका आयोजन दूसरी बार किया गया है। इस तरह के आयोजन से बच्चों को विशेष रुप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सुविधा होती है और हमारे विद्यालय के अनेकों पूर्ववर्ती छात्र हैं जिनके माध्यम से हम इस कार्य को करने में सक्षम हैं।