मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बालमुकुंद शर्मा की 89 वर्षीय धर्मपरायण माता शैला देवी के निधन पर कुंडू बंगला स्थित आवास पर पहुंचकर बुधवार को सोसाईटी सदस्यों ने सचिव महेंद्र घोष के नेतृत्व में शोक संदेश पत्र सौंपा गया। मौके पर महेंद्र घोष ने कहा इस दुख की घड़ी में रेडक्रॉस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है। बता दें कि 21 नवम्बर को पत्रकार बालमुकुंद शर्मा के माता का निधन हो गया था। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी। मौके पर सरोज शर्मा, रंजन कुमार, अजीत आनंद, गौरव जायसवाल आदि ने शोक संवेदना पत्र देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक
- 52778 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य – 8 से 10 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी कार्यालय कक्ष में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा। प्रथम दिन 8 दिसंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियों की खुराक बच्चों को पिलाएंगे। उपाधीक्षक ने कहा कि देश में पोलियो समाप्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे हैं, जिसके कारण खतरा बना हुआ रहता है। इसलिए प्रत्येक वर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जाता है। मधुपुर में पोलियो अभियान को लेकर कुल 230 बूथ बनाया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्र में 180 बूथ का निर्माण किया गया है। वही 52778 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिसके लिए 28875 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे ।अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वही वैक्सीनेटर के रूप में 360 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 180 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु 5 ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है। उपाधीक्षक ने सभी विभाग से अपील करते हुए कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है ।एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे ताकि दोबारा भारतवर्ष में पोलियो की चपेट में कोई बच्चा ना आए। कहा कि अभियान के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्येक स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मंदिरों, मस्जिदों, चर्च से पोलियो अभियान की जानकारी देने हेतु माइकिंग कराने का भी प्रस्ताव लिया गया। वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं करनी है। मौके पर डॉ इकबाल अंसारी, आयुष के डॉ दिवाकांत, डॉ इकबाल, डॉ गोपाल पंडित, डॉ नीलोत्पल, डब्ल्यूएचओ के नीरज कुमार रत्नेश कुमार, नगर पालिका के सिटी मैनेजर विजय कुमार, प्रेरणा भारती के सदस्य,,दामोदर वर्मा, सुमित कुमार, प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराजन, अजय कुमार दास, विनोद कुमार दास समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले करौं में हुई बैठक
मधुपुर/संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को अस्पताल डॉक्टर डॉ केके सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। बैठक में प्रभारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा। प्रथम दिन 8 दिसंबर ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएंगे। विद्यालयो मे 3708 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा खिलाई जाएगी। करौं में पोलियों अभियान को लेकर घर घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायी जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर 31 सुपरवाइजर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वही कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु डॉ केके सिंह ने ने सभी विभाग से अपील करते हुए कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है । एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे। मौके पर डॉ राकेश कुमार बीपीएम रत्नेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
मधुस्थली में नववरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- शिक्षक अपनी सभ्यता, संस्कृति व पठन-पाठन पर दें जोर : प्रो. विमल
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली बीएड कॉलेज मे सत्र -2024-26 के लिए आयोजित नववरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धों कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रोफेसर. ( डॉ.) विमल प्रसाद सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. निलेश कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मधुस्थली ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल तथा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. पार्थ सारथि चक्रबोर्ती उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्बोधन भाषण में किशन कुमार केजरीवाल ने बीएड में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। उन्होंने 2030 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य में शिक्षकों के विशेष भूमिका पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई की नामांकित छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय के पठन-पाठन का हिस्सा बनकर भविष्य में शिक्षक बन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. निलेश कुमार ने संस्थान में नामांकित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को सभी संबंधन प्राप्त है। नैक की बी+ ग्रेड महाविद्यालय में पढ़ना आप सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय के सभी संसाधनों का उपयोग कर अपने आप को बेहतर करने के अवसरों पर बल दिया। प्रोफेसर डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने अपने भाषण में सीखने की प्रक्रिया पर बल दिया। उन्होंने इस प्रक्रिया में पठन के साथ साथ लेखन के महत्व पर बल दिया। अच्छे शिक्षक बनने हेतु आवशयक गुणों के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने ने पर्यायवरण संरक्षण के महत्व को बताया। कहा भारत प्राचीन समय से विश्वगुरु है और रहेगा और इसे बरकरार रखने के लिए हमें निजी सभ्यता और पठन -पाठन के ऊपर जोर देना होगा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह द्वारा मधुस्थली कैंपस स्थित वॉलीबाल कोर्ट का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें गायन, नृत्य, मेमे आर्ट सम्मिलित थे। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी नवांगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गौरवात्मकता को बनाए रखने तथा शिक्षक की भूमिका बरकरार रखने की उम्मीद जताई। मधुस्थली परिवार से सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सरकारी दफ्तरों में अब नहीं चलेगी अफसरशाही और मनमानी
- चुन्ना सिंह के विधायक बनते ही काफी चीजों में दिखने लगा है परिवर्तन
सारठ/संवाददाता। उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का सारठ विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनते ही यहां काफी चीजों में परिवर्तन दिखना लगा है। खासकर सरकारी दफ्तरों में। लोगों का मानना है कि अब यहां अफसरशाही और मनमानी नहीं चलेगी।
श्री सिंह जब डेढ़ दशक पहले क्षेत्र के विधायक थे तो सरकारी दफ्तरों के अधिकारी से कर्मी तक काम के प्रति काफी संजीदगी दिखाते थे। कोई भी फरियादी बैरंग नहीं लौटते थे। एक बार फिर जब श्री सिंह क्षेत्र के विधायक बने तो लोगों में ऐसी आस जगी है कि वह पुराने दिन वापस आयेंगे। गरीब एवं दबे-कुचले लोगों का काम सरकारी दफ्तरों में न सिर्फ जल्दी होगा बल्कि उन्हें उनका वाजिब अधिकार भी मिलेगा।
समय पर पहुंचने लगे हैं अधिकारी व कर्मी : चुन्ना सिंह के विधायक बनते ही सरकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी समय के काफी पाबंद हो गये हैं। सभी समय पर कार्यालय पहुंचने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आकर मुलाकात कर जनता से हालचाल लेंगे और आभार प्रकट करेंगे।
कस्तूरबा विद्यालय में चला डेंगू और मलेरिया रोधी अभियान
सारठ/संवाददाता। सारठ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सीएचसी प्रभारी डॉ जियाउल हक के निर्देशानुसार एमटीएस अनिकेत तिवारी और एमपीडब्ल्यू अवधेश कुमार यादव द्वारा डेंगू और मलेरिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए फॉगिंग किया गया तथा विधालय परिसर में मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। साथ ही सभी छात्राओं को बचाव एवं रोकथाम करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं छात्राओं को पीने के पानी को ढककर रखने और सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने हेतु प्रेरित किया। मौके पर वार्डेन समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
दुर्घटना में 20 सूत्री सदस्य गणेश की मौत
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड में पड़ने वाले मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झुंडी पंचायत मुख्यालय स्थित गांव निवासी व देवीपुर प्रखंड के 20 सूत्री सदस्य गणेश किस्कू का थाना क्षेत्र के सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर स्थित चौधरीडीह गांव के समीप बुधवार की रात करीब एक बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन अंसारी उनके आवास पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि मृतक संथाली गायन यात्रा देखकर वह अपने मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। लौटने के क्रम में दुर्घटना हो गयी।
अवैध कोयला परिचालन करते एक धराया
- पुलिस ने दो बाइक भी किया जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा-मधुपुर मुख्य सड़क पर पिपरा खलीफाडीह के समीप मंगलवार को अवैध रूप से कच्चा कोयला ले जा रहे दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा। बताया जाता है कि थाना प्रभारी तरुण बाखला को सूचना मिली के उक्त सड़क से अवैध कच्चा कोयला मोटरसाइकिल से परिचालन कर रहे हैं। पुलिस ने पीछा किया तो कोयला परिचालन करने वाले व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल में तकरीबन सात क्विंटल अवैध कच्चा कोयला पाया। पकड़े गए व्यक्ति थाना क्षेत्र के भंडारों गांव निवासी लखन मंडल एवं दूसरे भागे व्यक्ति खमरबाद गांव के रंजीत मंडल है। पुलिस ने खदेड़कर पकड़े लखन मंडल ओर दोनों मोटरसाइकिल सहित कोयला को जब्त कर थाना लाया। साथ ही अवैध तरीके से कच्चा कोयला परिवहन करने के आरोप में दिनों व्यक्ति पर थाना में मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए एक व्यक्ति लखन मंडल को जेल भेज दिया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुशमाहा-धमनी मुख्य सड़क पर लालपुर जंगल के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के नोनियाद गांव निवासी महेश्वर सिंह के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेश्वर सिंह देर शाम को अपने घर लौट रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मार्गोमुंडा की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। थाना प्रभारी तरुण बाखला ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
करौं मुख्य सड़क पर जाम से लोग परेशान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं बाजार वासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है। समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जनप्रतिनिधिओं का भी ध्यान इस ओर नहीं है। करौं मुख्य रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी फजीहत होती है। लोगों को सबसे कठिन समस्या चंडी ताला चौक में होती है जहां तीन ओर से लोग आते-जाते हैं जिसके कारण आए दिनों वहां व्यापक जाम लग जाता है। लोगों को घंटा भर इंतजार करना पड़ता है। विशेष कर करौं में बुधवार को लगने वाले हटिया के दिन जाम की समस्या भयंकर हो जाती है। कुछ लोगों द्वारा सड़क के पास दुकान संबंधी सामान रख देते हैं जिसके कारण जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों ने अविलंब इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है।
छापेमारी अभियान में 57 मिट्रिक टन अवैध कोयला बरामद
- दो बाइक व चार साइकिल भी जब्त, कोयला चोरों में हड़कंप
चितरा/संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ, चितरा व बिंदापाथर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत चितरा-बस्ती पालोजोरी मुख्य सड़क के बांझिकेंद्र व सीमावर्ती क्षेत्र जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरेन पाड़ा गांव के आसपास कई जगहों से चोरी छिपे एकत्रित लगभग 55 मिट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया गया। साथ ही दो बाइक भी जब्त की गई। इस दौरान जेसीबी के मदद से कई डंपरों में बरामद कोयले को लोड कर कोलियरी के कांटा में वजन करने के बाद खून कोल डंप एवं गिरजा कोल डंप में कोयले को जमा किया गया। दूसरी ओर गत मंगलवार रात्रि में भी छापेमारी के क्रम में मुर्गाबनी गांव स्थित सड़क किनारे से करीब दो टन कोयला तथा कोयला लोड चार साईिकल जब्त किया गया था। पकड़े गए बाइक व साईिकल को चितरा थाना के हवाले की गई। इधर इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी दल में चितरा थाना प्रभारी संतोष कुमार, बिंदापाथर थाना के एएसआई जयकरण पासवान, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सतीश रंजन, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कौशिक, एएसआई संजय यादव सहित पुलिस जवान व अन्य शामिल थे। जानकारी के अनुसार चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला डंपर द्वारा ले जाने के क्रम में डंपर चालक के मिलीभगत से बांझिकेंद्र व सोरेन पाड़ा गांव के समीप सड़क किनारे डंपर खड़ी कर अवैध तरीके स्टीम कोयला उतारा जाता है। जहां से कोल माफिया अन्यत्र कहीं ले जाकर कोयले को औने पौने कीमत पर बेचा जाता है। बताया जाता है कि यह गोरखधंधा उक्त क्षेत्र में बराबर चलती रहती है। वहीं बीच बीच में कार्रवाई होने पर थोड़े दिनों के लिए डंपरों से कोयला चोरी बंद होती है फिर मामला ठंडा होने पर पुन: शुरू हो जाती है।