पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय पीडीजे कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में रेफरल न्यायाधीशों और मध्यस्थों के बीच मध्यस्थता को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में पीडीजे सिंह ने मध्यस्थता को लेकर कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए सभी मध्यस्थों और रेफरल जज को दिए गए दिशा-निर्देश मध्यस्थता को लेकर कार्य प्रणाली और उनसे होने वाले लाभ को लेकर कई बातों से अवगत कराया गया। मौके पर संबंधित न्यायिक पदाधिकारी एवं मेडिएटर अधिवक्तागण उपस्थित थे।
जिविसेप्रा की ओर से लोक अदालत का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व आमलोगों को लोक अदालत के महत्व की जानकारी पीडीजे शेषनाथ सिंह की ओर से दी गई। लोक अदालत में आठ बेंचों का गठन किया गया। जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर 10 वादों का निष्पादन किया गया। साथ ही सात लाख, तीन हजार, आठ सौ रुपए का समझौता कराया गया। मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव डालसा विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सादिश उज्ज्वल, बैंक प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास समेत वादी, प्रतिवादी उपस्थित थे।
अपर रेल मंडल प्रबंधक ने यूनियन चुनाव का लिया जायजा
पाकुड़/संवाददाता। आगामी 4, 5, 6 दिसंबर को देश में रेलवे श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं रेलवे यूनियन की ओर से चुनाव जीतने की तैयारी को लेकर कर्मियों के बीच संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच चुनाव तैयारी कार्य का जायजा लेने को लेकर हावड़ा रेल मंडल के अपर मंडल प्रबंधक एवं वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी हर्ष कुमार गर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने चुनाव तैयारी का जायजा लिया। मौके पर कई यूनियन के अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं अधिकारियों ने कई सुझाव भी उन्हें दिए। मौके पर मौजूद ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने भी कई सुझाव दिए। निरीक्षण करने के बाद पदाधिकारी की ओर से रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक कुलदीप कुमार को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए। मौके पर स्टेशन प्रबंधक लखी राम हेंब्रम, ज्योतिर्मय शाहा, राजू कुमार, परितोष रंजन, रणधीर कुमार मौजूद थे।
चौकीदार बहाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में 257 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण
-आज भी होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में शनिवार को चौकीदार बहाली के तहत लिखित परीक्षा ली गई थी। सफल अभ्यर्थियों के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा की अध्यक्षता डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने की। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच चयनित अभ्यार्थियों की लंबाई जांच करने के पश्चात दौड़ करवाया गया। इसके बाद साइकिल टेस्ट लिया गया। बताते चलें कि 15 सितंबर, 2024 को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा के बाद बीते 23 से 26 सितंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन 23 और 24 सितंबर को शारीरिक परीक्षा आयोजन किए जाने के बाद 25 सितंबर से जिला में बारिश होने लगी और उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वहीं इसके बाद विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया और यह परीक्षा लगातार स्थगित रही। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार पुन: जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी महेश कुमार संथाली की अगुवाई में टीम का गठन करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि तय की गई थी। इसी के अनुसार पुलिस लाइन में पूरी तैयारी के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। वहीं दो दिनों तक चलने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम दिन 1323 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 257 उत्तीर्ण हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन रविवार को भी होनी है। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी की ओर से की गई कार्रवाई का लिया ब्यौरा
-कहा, अवैध खनन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार कक्ष में डीसी मनीष कुमार की अगुवाई में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिए गए निर्णय के अनुपालन के बाबत जानकारी ली गई। डीसी मनीष कुमार ने अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी की ओर से की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने डीटीओ, डीएमओ, सीओ, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी माइंस एवं क्रशर का औचक निरीक्षण कर देखें कि वहां सीसीटीवी लगा हुआ है या नहीं। नहीं लगे रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसका प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। साथ ही अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जांच के दौरान कोई भी वाहन बिना चालान या ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए एफआईआर 24 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें। साथ ही डीसी ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। बैठक में कोल कंपनियों को निर्देश दिया गया कि सभी कोयला लदे वाहनों में कंपलीट कवर लगा कर ही ढुलाई करें। साथ ही सभी चेकपोस्टों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर सड़क सुरक्षा समिति की भी बैठक की गई। बैठक में सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
पल्स-पोलियो लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें पूरा : डीसी
-पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियो अभियान की बैठक बुलाई। इसमें आगामी 08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर डॉ. एसके झा ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। उपायुक्त कुमार ने प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग और सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर अभियान को सफल बनाएं। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं।
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज
महेशपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष सरोज पांडेय, जिला संयोजक गुंजन तिवारी, जिला जनजातीय प्रमुख रायसेन मरांडी, नगर सह मंत्री जीत साह एवं विक्की राय ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 16 टीम हिस्सा ले रही है। वहीं प्रथम मैच महेशपुर व तेलिया पोखर टीम के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूट आउट में तेलियापोखर की टीम 1-0 से विजयी हुई। साथ ही सभी अन्य टीम बारी- बारी से मैदान में उतरी और बेहतर प्रदर्शन किया। रविवार को फाइनल मैच में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यकम में कमलेश मुर्मू, रोहित यादव, सनत मुर्मू, सन्नी तिवारी, राहुल मिश्रा, मैच रेफरी निर्मल मरांडी उपस्थित थे।
डिवाइडर से टकरा कर मारुति कार हुई दुर्घटना ग्रस्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के करियोडीह, करणघाटी ग्रामीण सड़क टिकलूडीह हटिया के समीप शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार मारुति कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार मारुति कार संख्या जेएच10 सीएच 7266 हिरणपुर से करणघाटी की ओर जा रहा था कि टिकलूडीह हटिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फोटो : सात
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अब्दुल हन्नान ने सभी पांच क्लस्टरों की सेविका एवं सहिया को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की जानकारी दी। बताया कि पहला दिन आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाना है। वहीं नौ एवं 10 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलानी है। अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण में बताए गए तथ्यों के अनुरूप काम कर शत-प्रतिशत अभियान को सफल बनाना है। वहीं प्रभारी डॉ. ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण में जो भी सेविका एवं सहिया छूट गई उसे दो दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर शैलेश कुमार सहित सेविका एवं सहिया उपस्थित थीं।