राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हाटपाड़ा-पुन्नीटोला पथ पर रेलवे फाटक के स्थान पर बनाये गए रेलवे अंडरपास सड़क में वर्ष भर जल जमाव रहने के कारण आवागमन प्रभावित रहता है। इस संदर्भ में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत पानी निकालने का प्रयास कर रही है। जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो। साथ ही बहुत जल्द इसका स्थायी समाधान करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को पंपिंग सेट के माध्यम से जमे हुए पानी को निकाला गया। हालांकि इसके पूर्व भी कई बार जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पंपिंग सेट के सहारे पानी निकालने की व्यवस्था की गई। परंतु रेलवे लाइन के नीचे सड़क बनाने के लिये इतनी गहराई में व्यवस्था की गई है कि इससे भूमिगत पानी व आसपास के तालाब का पानी रिस्ते-रिस्ते अंडर पास सड़क को 2 से 3 फीट तक भर देता है। जिस कारण आवागमन बाधित हो जाता है।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन संध्या पर जलाया गया 1001 दीप
साहिबगंज। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले की सभी प्रखंडों एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू होकर 02 अक्टूबर तक पंचायत स्तर प्रखंड स्तर पर चलाया जा रहा है। शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2022 के समापन दिवस के पूर्व संध्या पर विभिन्न ग्रामों में दीपकोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में 1001 दीप जलाकर इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पेयजल स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक इंद्रदेव मंडल ने शिरकत की।
पोस्टकार्ड में लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को जताया आभार
साहिबगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के तहत राजमहल विधायक अंनत ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से उनके चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। राजमहल विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में आरएमएस पहुंच पोस्टकार्ड जमा कराया। मौके पर जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, रमानानंद साह, बबलू तिवारी, संजीव पासवान, विनोद चौधरी, गौतम यादव, राजीव चौधरी, अवधेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के बीच केयर इंडिया की राहत कीट का वितरण
साहिबगंज। जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय में शनिवार को जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति और केयर इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कोविड काल के दौरान अनाथ हुए जिले के 30 बच्चों के बीच राहत सामग्री कीट का वितरण किया गया। लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या कुल 41 है। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी और बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चिन्हित बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बताया कि स्पॉन्सरशिप के तहत मिलने वाली राशि भी बच्चों को भुगतान की जा रही है। राहत सामग्री में 14 प्रकार के पोषण युक्त खाद्य पदार्थ एवं घरेलू सामग्री दी गयी है। राहत समाग्री पॉकेट में मसूर दाल, आटा, चावल, सत्तू , सरसों तेल, चीनी, मसाला, चना, नहाने का साबुन, सर्फ, टॉफी, बिस्कुट आदि सामग्री है। बताते चलें कि सीडब्ल्यूसी ने कोविड-19 काल के दौरान मार्च 2020 के पश्चात अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित किया है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि 30 सितंबर को उपायुक्त ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। मौके पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य दिनेश शर्मा, सुधा कुमारी, बच्चे एवं उनके परिवार जनों के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत एनएसएस इकाई 4 ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
साहिबगंज। एनएसएस इकाई 4 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास से क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलेगा। प्राचार्य डॉ राहुल कुमार सन्तोष के मार्गदर्शन में विभिन्न महाविद्यालय, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक धरोहर एवं गंगा घाट आदि में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो कान्हु मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी एनएसएस वॉलिंटियर एवं आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र- छात्राओं ने स्वयं को स्वच्छ रखने, आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने तथा लोगों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। मौके पर छात्र नायक मनोहर टुडू, छात्र सचिव बाबूधन टूडू, छात्रावास के सीनियर जोसेफ टूडू, छात्र विनय टूडू, दिलीप दास, अजय टूडू, बिट्टू राजा, रामजीवन, सचिन कुमार, साम्राज्य सोरेन, राजा कुमार दास, तथा एनएसएस इकाई-4 के सक्रिय स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार तांती, मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे।