मंडरो: मिर्जाचौकी स्टेशन परिसर में रविवार को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन मिर्जा चौकी स्टेशन प्रबंधक परमानंद निराला, पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक घनश्याम दास, रेल यातायात निरीक्षक बृजभूषण तिवारी के नेतृत्व में किया गया। विदाई समारोह में मिर्जाचौकी में वर्षों से कार्यरत दो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी केबिन मैन सागर ठाकुर एवं छोटे लाल यादव को फूल माला, बुके, घडी़, छाता, भागवत गीता एवं वस्त्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक घनश्याम दास ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रिटायर कर्मी हमेशा दिल में बसे रहेंगे। मौके पर यातायात निरीक्षक बृजभूषण तिवारी, स्टेशन प्रबंधक मिर्जाचौकी परमानंद निराला, पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक घनश्याम दास, मंडरो अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, एएसआई सिलाई सुंडी, एएसएम राजीव महतो, शंकर प्रसाद गुप्ता, आरके दास, सीनियर बुकिंग क्लर्क अजीत शाह, पार्सल बाबू धनंजय ओझा, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों में शोमैन सिंह, वरुण यादव, दीपक कुमार, पंकज कुमार पासवान, आरपीएफ योगेश कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों रेल कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे