चित्तरंजन। संवाददाता। रेलवे बोर्ड के उत्पादन इकाई के अपर सदस्य संजय कुमार पंकज ने 09 जुलाई को चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना का दौरा व निरीक्षण किया। श्री पंकज ने देशबंधु हेरिटेज लोको पार्क का दौरा किया और प्रदर्शित लोकोमोटिव के समृद्ध संरक्षित गौरवशाली इतिहास और अमृत डिजिटल गैलरी को देखा। इस दौरान उनके साथ प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हामिद अख्तर सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके बाद क्रमश: कारखाना स्थित शेल शॉप, बॉगी शॉप, व्हील शॉप और शॉप संख्या 16 एवं 19 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात इन्होंने चिरेका के महाप्रबंधक कक्ष में महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा संग महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। श्री पंकज ने प्रशासनिक भवन के बैठक कक्ष में यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रशासनिक कार्यालय परिसर में विरासत संग्रहालय का परिभ्रमण किया तथा सराहना की। अपराह्न में प्रशासनिक भवन सभागार श्री पंकज ने महाप्रबंधक और प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। मौके पर महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने रिवैंपड सीआरएस पोर्टल कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रिवैंपड सीआरएस पोर्टल संपूर्ण झारखण्ड में 01 जुलाई से लागू कर दिया गया है : डीसी
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में पहले से होगी अधिक सुविधा
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रिवैंपड सीआरएस पोर्टल से ऑनलाईन जन्म-मृत्यु निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रिवैंपड सीआरएस पोर्टल संपूर्ण झारखण्ड में 01 जुलाई 2024 से लागू कर दिया गया है एवं पूर्व के संचालित पोर्टल के सभी समस्याओं का निदान इस नये पोर्टल में संभव हो सकेगा। इस पोर्टल में लाभुक एवं रजिस्ट्रार को कोई दिक्कत नहीं होगी। आप सभी लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि आगे पोर्टल संबंधित कार्यों में असुविधा न हो एवं त्रुटिरहित कार्य संपन्न हो सके।
वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंकर प्रसाद सिंह ने रिवैंपड सीआरएस पोर्टल की प्रक्रियाओं एवं आरबीडी एकट 2023 के सभी धाराओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि रिवैंपड सीआरएस पोर्टल को संबालित कर पुराने सीआरएस पोर्ट में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक सभी जरूरी बिंदुओं से अवगत कराया गया है। साथ ही, निर्धारित विलंब शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया। ऑनलाईन जन्म-मृत्यु निबंधन/प्रमाण पत्र निर्गत करने एवं पुराने सीआरएस पोर्टल में समस्याओं को नये पोर्टल पर समाधान एवं आसान बनाया गया है ताकि आम नागरिक एवं रजिस्ट्रार को कोई दिक्कतें ना हो।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर ने रिवैंपड सीआरएस पोर्टल से कैसे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाईन बनाया जायेगा। रजिस्ट्रार अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत डाटा इंट्री ऑपरेटर कैसे बनायेंगे एवं जन्म प्रमाण पत्र में लीगल, स्टेटिकल इंफॉर्मेशन कैसे भरेंगे, साथ ही कन्फर्मेशन भी देंगे। रजिस्ट्रार अतिरिक्त डॉक्युमेंट को भी पोर्टल पर अपलोड कर सकता है। यदि विलंबित रजिस्ट्रेशन है तो कैसे निर्धारित शुल्क का भुगतान और संबंधित दस्तावेज संलग्न करना है और रिसिप्ट नंबर को भरना तथा प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है। यदि रजिस्ट्रार को आवेदन में कोई कमी लगती है तो वह सूचनादाता के पास क्लेरिफिकेशन के लिए रिमार्क के साथ कैसे भेज सकता है। इसके अलावा बर्थ, डेथ, स्टिल बर्थ तीनों के बारे में जानकारी दी गयी है एवं डैशबोर्ड के बारे में भी बताया गया है। उक्त प्रशिक्षण में सिविल सर्जन, जिला जामताड़ा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार जिला जामताड़ा, उपाधीक्षक-सह-रजिस्ट्रार सदर अस्पताल, जामताड़ा एवं नगर पंचायत के संबंधित कर्मी सभी प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, जामताड़ा, जिला सांख्यिकी कार्यालय के सभी कर्मी एवं सभी प्रखण्ड के संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
विपदतारिणी व्रत श्रद्धा और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न
13 तरह के फल, फूल और नैवेद्य मां विपदतारिणी को किया गया अर्पित
व्रतियों ने पारिवारिक सुख, शांति व समृद्धि के साथ अमर सुहाग की मांगी मन्नत
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के दलाबड़चक नयापाड़ा, पांजुनिया, कुलडंगाल, महेशमुंडा, पाकुड़िया, जामदेही समेत विभिन्न गांव के देवी मंदिरों में मंगलवार को विपदतारिणी व्रत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। गांव के देवी मंदिरों में सुबह से ही सुहागिन व्रतियों की भीड़ उमड़ी। थाली में 13 प्रकार के फल, फूल एवं नैवेद्य सजाकर भक्ति भाव से मां की पूजा अर्चना किया। ज्ञात हो कि क्षेत्र के देवलेश्वरधाम स्थित विपदतारिणी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से उत्तम व्यवस्था किया गया था। पुजारी गणेश झा एवं अनुप कुमार के सानिध्य में नाला, कुंडहित, फतेहपुर एवं मसलिया प्रखंड क्षेत्र के लगभग छह सौ व्रतियों ने मां की पूजा किया। प्राचीन मान्यता के अनुसार आम, कटहल, केला, अनारस, चेरी, सेव आदि 13 तरह के फल, फूल और नैवेद्य अर्पण करते हुए देवी माता की पूजा की गई। इस दौरान सुहागिनों ने एक दूसरे के मांग में सिंदूर और बांह में दूर्वादल युक्त लाल धागा बतौर सुरक्षा धागा के रूप में बांधा। ऐसी मान्यता है कि भक्ति भाव से मां की पूजा करने से किसी प्रकार की विपत्ति पास नहीं भटकती तथा परिवार सुरक्षित रहता है। व्रतियों ने मां के दरबार में पारिवारिक सुख, शांति और समृद्धि के साथ साथ अमर सुहाग की मन्नत भी मांगी है। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि बाबाधाम में पहुंचने वाले श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के उपरांत विपदतारिणी व्रत पूजा करती हैं। व्रती और उनके परिजनों के साथ साथ बाबाधाम परिसर में जलपान, फूल, बेलपत्र, प्रसाद तथा घरेलू आवश्यक सामग्री के दर्जनों दुकान-स्टॉल लगने से दिनभर उत्सव का वातावरण बना रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान का शांतिपूर्ण संचालन के लिए कमेटी के सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद के अलावा जियाराम ठाकुर, समीर कुमार नंदी, प्रभाकर पाल, राजकुमार रक्षित, प्रकाश माजी, रतन कुमार दास,राधामाधव पाल, विजयानंद झा, हाराधन कर, हिरालाल मंडल, श्यामापद मंडल, पल्लव पाल, कृष्णमय पाल आदि उपस्थित थे।
बीडीओ ने किया मनरेगा की समीक्षा बैठक
फतेहपुर। संवाददाता। प्रखण्ड विकास कार्यालय में मगलवार को बीडीओ प्रेम कुमार ने मनरेगा तथ विकास कार्य को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बीडीओ प्रेम कुमार ने विकास योजना को लेकर मह्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बागवानी योजना को जल्द से चालू करने का निर्देश दिया। सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी रोजगार सेवकों को पुराने योजना को पूर्ण करके बंद करने का निर्देश दिया गया। वही उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर बीपीओ टिंकू कुमार, कनीय अभियता चन्द्रदेव मुर्मू, किशोर किस्कू, सर्वे रजन कुमार, गौतम रुई दास, अलताफहुर रहमान, कार्तिक मोहली राजकिशोर झा, मोबिन अंसारी आदि रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे।
नाला विधानसभा में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा : वीरेंद्र
जामताड़ा। संवाददाता। मंगलवार को देवघर से लौटने के क्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल का नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चापुड़िया ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार और बूथ मजबूती को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। आगामी नाला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी गण के साथ व्यापक रूप से चर्चा कर रणनीति बनाई। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान महागठबंधन सरकार में झारखंड की स्थिति दयनीय है। आम जनमानस की जन समस्या का न ही समाधान हो रहा है, न ही किसी प्रकार का विकास कार्य हो रहा है। महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में झारखंड की जनमानस त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर नाला विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार और बूथ कमेटी की मजबूती को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर रणनीति बनाई गई। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समर्पण के भाव से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं। पूरे झारखंड सहित नाला और जामताड़ा विधानसभा में भी कमल खिलेगा। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, खेरा मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, अजीत यादव, निवास यादव, आस्तिक भंडारी, सुबोध पंडित, राजेंद्र महतो, अनाथ यादव, रामेश्वर पुजहर, बृज गोपाल महतो, मनोज मंडल, दीपक राय, परिमल हेंब्रम, तरुण महतो, सदानंद चौधरी, परमानंद चौधरी, बीरबल मोहाली, उमेश्वर चौधरी उत्तम चौधरी अरविंद चौधरी, बिरंची यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखना और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव तथा स्वच्छता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन युक्त बनाना है। वहीं इस दौरान ओडीएफ प्लस के 07 घटकों यथा खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखना, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन से जुड़े जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने फेज टू से जुड़े कार्यों को 15वें वित्त आयोग पंचायती राज, मनरेगा ग्रामीण विकास नगर विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जिले के कुल 1071 ग्रामों में से 1051 गांव यानी 98.13 प्रतिशत गांव ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं। वहीं ओडीएफ प्लस मॉडल (5 स्टार) विलेज के रूप में जिले के 101 ग्राम को डिक्लेयर किया गया है। उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी शौचालय बने हुए हैं, उसका उपयोग लोग करने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाएं। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण इसका समुचित उपयोग नहीं हो पाता है, इसे सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्थलों में आवश्यकता के अनुरूप शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा अवशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी हाल में किसी भी स्तर पर ना हो, इसे सुनिश्चित करवाएं।
कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रतिनिधि संजय कुमार पांडेय ने कचरे से होने वाली बीमारियों कचरा प्रबंधन व ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी दिया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें व इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कैसे निपटाया जाए, खाने में पोषक तत्व शामिल करने आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई और जिला स्तरीय स्वच्छता पहल के लिए मूल्यवान संदर्भ और मार्गदर्शन प्रदान किया। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी डा गोपाल कृष्ण झा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक अनुज कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
कुंडहित में मां विपत्तारिणी का पूजा अर्चना की गई
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मां विपत्तारिणी व्रत का विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। जहां व्रती ने सुबह से निर्जला उपवास रहकर 13 प्रकार के फल, फूल एवं मिष्ठान के साथ मां विपत्तारिणी का पूजा अर्चना की गई। व्रती ने मां विपत्तारिणी से अपने पति, पुत्र व परिवार के सभी सदस्यों को सभी विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां से प्रार्थना की गई। साथ ही, पति, पुत्र की लंबी आयु की कामना की गई। पूजा के ऊपरांत परिजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही, मां को चढ़ाए हुए लाल धागा को भी सभी के हाथों में बांधा गया। प्रखंड क्षेत्र में पूजा को लेकर सुबह से ही गहमागहमी देखी गई। फल और मिष्टान्न दुकान में भी लोगों को खरीदते हुई देखी गई।