चिरेका कर्मी के लिए आरबीएमएस संबंधी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करना हुआ संभव
चित्तरंजन। संवाददाता। रेल कर्मचारियों के लिये मोबाइल डिवाइस पर आरबीएमएस एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इस प्रक्रिया को अपनाकर कर्मी इसका लाभ उठा सकते हैं :
सिविल इंजीनियरिंग मेंटेनेंस की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आरबीएमएस (रेलवे बिल्डिंग मेंटिनेस सिस्टम) एप शुरू किया गया है। आईओडब्लू कार्यालयों में स्वयं उपस्थित हुए बिना इस ऐप के जरिये क्वार्टर निवासी को शिकायत दर्ज करने का अवसर प्रदान करता है। इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है। इंस्टॉलेशन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर एचआरएमएस आईडी माध्यम से ऐप में लॉग इन करें।
सिविल और बागवानी से संबंधित शिकायतें पूर्व निर्धारित शिकायतों की सूची के माध्यम से दर्ज की जा सकती है, यदि उपलब्ध हो तो अन्यथा विविध का चयन करें और अपनी शिकायत लिखें। शिकायत को दर्शाने के लिए फोटो भी इस ऐप में अपलोड किये जा सकते हैं। सबमिट बटन पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करें।
बागवानी से संबंधित शिकायतें विशेष रूप से अधिकारी कॉलोनी के वरिष्ठ/ कनिष्ठ बंगलो, टाइप-श् और टाइप कश् विशेष क्वाटर के निवासियों के लिए हैं।
शिकायत ट्रैक करें से शिकायत की स्थिति ट्रैक करें।
मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद, क्वार्टर निवासियों से अनुरोध है कि वे नियुक्त कर्मचारी/श्रमिक को जारी किए गए जॉब कार्ड पर हस्ताक्षर करें। यदि आरबीएमएस ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो क्वार्टर निवासियों से अनुरोध है कि वे एचआरएमएस आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ कॉलोनी आईओडब्लू कार्यालय जाएं।
उपायुक्त ने नामांकन स्थल व कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
नामांकन कक्ष में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के साथ 5 समर्थक को ही जाने की रहेगी अनुमति : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन स्थल एवं जिला नियंत्रण कक्ष निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय जामताड़ा में संपन्न होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तैयारियां को अविलंब पूर्ण कर लें। सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही हेल्प डेस्क को स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा नामांकन कक्ष में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के साथ पांच समर्थक को ही जाने अनुमति रहेगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से कर रही है। उपायुक्त ने आगे बताया कि जामताड़ा जिले में चुनाव दूसरी चरण में होगी, जिसके लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की तिथि 22 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। वहीं नामांकन प्रपत्र की संविक्षा 30.10.2024 को होगी एवं 01.11.2024 को नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं 20.11.2024 को जिले में मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए 08 नाला के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता, जामताड़ा एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं नामांकन स्थल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने तैयारी की समीक्षा कर पाए गए कमियों को अविलंब निष्पादन के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। कहा कि नामांकन स्थल में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट रहेंगे। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बताया यह 24 घंटे कार्यशील रहेगा। उन्होंने कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुरली यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
दीपावली को लेकर साफ-सफाई में लगे लोग
जामताड़ा। संवाददाता। दीवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। दीवाली हिंदू धर्म का बहुत ही खास त्योहार है, इसलिए इसकी तैयारियां भी पहले से ही शुरू हो जाती है। खासकर घर की साफ-सफाई में लोग पहले ही लग जाते हैं। दीवाली में घर की साफ-सफाई करना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि यह पर्व मां लक्ष्मी की पूजा से जुड़ा है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी का आगमन उसी घर पर होता है, जहां सकारात्मकता होती है और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है। इन्हीं कारणों से लोग दीवाली से पहले घर के कोने-कोने की साफ सफाई करते हैं। लेकिन साफ-सफाई के साथ ही दीवाली के पहले अपने घर से बेकार तथा टूटे चीजें निकालते हैं। ताकि नकारात्मकता को समाप्त किया जा सके। इन दिनों जामताड़ा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घर की सफाई के दौरान पुराने कपड़ों का ढेर, अखबार, रद्दी कागज, टूटे-फूटे सामान, पुरानी बोतलें आदि जैसे सामानों को भी घर से निकाल रहे हैं। हनुमान मंदिर के पंडित संजय पांडे की माने तो घरों में मां लक्ष्मी तभी वास करती है जब घर पूरी तरह साफ और सुथरा रहता है।
दोपहर 3:00 बजे से है लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त:
पंडित संजय पांडे ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्मी पूजा का बहुत अच्छा संजोग बना है। दोपहर 3:00 से अमावस्या प्रारंभ हो रहा है और इस समय से लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 3:00 से 4:00 तक कुंभ लग्न 4:00 बजे से 4:30 तक मीन लग्न, 4:30 से 6:00 तक मेष लग्न, 6:00 से 8:00 तक वृश्चिक लग्न, वही रात 1:00 से 3:00 तक सिंह लग्न देगा, इसलिए सुबह 3:00 बजे तक लोग पूजा कर सकते हैं।
विदेशी शराब की तस्करी के आरोप में दो लोग धराए
मिहिजाम। संवाददाता। विदेशी शराब की तस्करी के आरोप में मिहिजाम पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। मौके से विदेशी शराब की बोतले भी जब्त की हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लोगो में मिहिजाम के हटिया निवासी गौतम कुमार साव, पिता महादेव साव एवं बब्लू चौधरी पिता स्व. मोती चौधरी निवासी पुराना बाज़ार लखीसराय बिहार शामिल है। दोनों आरोपियों को मिहिजाम सीमा पर हांसीपहाड़ी पुलिस चेक पोस्ट के पास पकड़ा गया। इनके पास से इम्पीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रीन व्हीस्की 750 एमएल की 20 बोतेले, 375 एमएल की 17 बोतेले, पायी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 274/292 बीऐनएस, 47ए झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 69/2024 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
झामुमो के दो प्रखंड उपाध्यक्ष ने एक साथ दिया पार्टी से इस्तीफा
फतेहपुर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही अब नाला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी पार्टी को छोड़ रहे हैं। दरअसल नाला विधानसभा क्षेत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है और यहां से विधायक विधानसभाध्यक्ष पद पर भी सुशोभित हो चुके हैं। बावजूद अब उनके कार्यकर्ता हाथ से निकल रहे हैं। रविवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के ही फतेहपुर प्रखंड के दो प्रखंड उपाध्यक्ष ने एक साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र देकर चौंका दिया। फतेहपुर के प्रखंड उपाध्यक्ष रहे गौतम महतो और राजेश प्रसाद मंडल दोनों ने सामूहिक रूप से जिला सचिव को त्यागपत्र भेज कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। नेताद्वय ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जिस समर्पण भाव से हम लोगों ने पार्टी को सींचा और आगे बढ़ाया। लेकिन वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष के बर्ताव के कारण वे लोग पार्टी छोड़ने को विवस हैं। हालांकि ये लोग अब किस पार्टी में जाएंगे इस पर कुछ भी नहीं कहा।
मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर। संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगुठिया में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मुखिया उमेश्वर मुर्मू एवं प्रधानाध्यापिका सुषमा प्रियदर्शिनी ने जागरूकता शपथ कार्यक्रम चलाया गया । सुषमा प्रियदर्शिनी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखेंगे, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा आदि किसी प्रकार का प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मौके पर सरस्वती हांसदा, देवरानी देवी, सपना सोरेन, प्रभु कुमारी सोरेन, रासमनी हांसदा, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे
मतदाताओं को जागरूक किया गया
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के सियारकेटिया गांव के हरिजन टोला में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर बताया गया कि क्षेत्र में 20 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र का मतदान होगा। इसलिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर निश्चित रूप से मतदान करना है। मतदान के लिए अपने एवं पड़ोसी को भी प्रोत्साहित करते हुए मतदान केंद्र तक ले जाना है। चर्चा के दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उपलब्ध विशेष व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।
मौके पर बीएलओ मीरा मंडल के अलावा बहादुर भंडारी, मिनती रविदास, मंगली रविदास, रेखा रविदास, मौसमी रूइदास, मीनू रविदास,कमल रविदास, राशु भंडारी, समाजसेवी जितेंद्र नाथ मंडल, सनातन रविदास, आरती रविदास, समिता रविदास, संध्या रविदास, माया रविदास, कुशुमलता रविदास, कल्पना रविदास, चाइना रविदास, सदेसवारी रविदास, मालती रविदास, गीता रविदास, सोहागी रविदास, कुंतला रविदास, सष्टि रविदास, पुष्पा रविदास, गंगा मोची, शकुंतला रविदास आदि ग्रामीण मतदाता काफी संख्या में उपस्थित थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
बिंदापाथर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत चापुड़िया पंचायत के खंतीपुर गांव स्थित मैदान में फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया है। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि सह झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुणाल कांचन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है, जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है।
मालूम हो कि टूनामेंट का फाइनल मुकाबला संदीप एलेवन और पांडव एलेवन के बीच संपन्न हुआ जिसमें निर्धारित 6 ओवर में पांडव इलेवन ने 68 रन बनाया, जवाबी पारी खेलनी उतरी संदीप एलेवन मात्र 38 रन ही बना पाई।
इससे पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई जिसमें कुणाल कांचन के समीप दर्जनों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा। सभी युवाओं को उन्होंने माला पहनाकर पार्टी में योगदान कराया। इस मौके पर पांडव यादव, अजय यादव, आकाश यादव, अमित यादव, संदीप यादव, मनोज पंडित, तपन पंडित, कन्हाई पंडित, उत्तम पंडित, अमित यादव सहित दर्जनों युवा शामिल हैं।
भाजपा से टिकट कटने पर छलका पूर्व कृषि मंत्री का दर्द
कार्यकर्ता अगर कहेंगे तो चुनाव लड़ेंगे
कुंडहित। संवाददाता। पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा अपने आवास बनकाटी में प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया हुं। इस समय मात्र तीन-चार लोग ही भारतीय जनता पार्टी में थे। उस समय इस क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पार्टी का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का संगठन बनाया। भारतीय जनता पार्टी को इस क्षेत्र में संगठन खड़ा करने को लेकर मैं अपना सरकारी नौकरी को त्याग दिया था। परिवार में आर्थिक तंगी भी आई थी। उन्होंने कहा कि बिना लोभ लालच के ईमानदारी पूर्वक भारतीय जनता पार्टी में काम किया हुं। संगठन मजबूती करने के लिए कई दिन तक क्षेत्र में ही रहता था। संगठन खड़ा होने के बाद पार्टी ने टिकट दिया और मैं जीत हासिल किया। पिछला चुनाव हार गया, उसकी एक वजह था माधव चंद्र महतो भाजपा से तुरंत आजसू में टिकट लेकर भाजपा का वोट काटने का काम किया। पार्टी ने टिकट देने से पहले इस क्षेत्र में सर्वे कराया और उन्होंने कहा कि सर्वे में मैं सबसे आगे रहा हुं। कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि आपको चुनाव लड़ना चाहिए। कहा कि पूरे विधानसभा में कार्यकर्ताओं की राय अगर होगा कि चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित रूप से काहे की चुनाव लड़ना है तो हम निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोग सैकड़ों की तादात में भाजपा से इस्ताफा देंगे। मौके पर प्रदीप पैतंडी, अनूप यादव, बेथिका झा, परिमल घोष, प्रणव नायक, परितोष राय, नदिया नंद मंडल, पलटु मान्ना, नसरुल खान, हवाल खान, भारत चंद्र मंडल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार : माधव चंद्र महतो
कुंडहित। संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह विधानसभा के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एवं राज्य नेतृत्व के पदाधिकारी को आभार प्रकट करता हुं जिन्होंने मुझे विश्वास कर नाला विधानसभा में उम्मीदवार घोषित किया है। प्रदेश और केंद्रीय रणनीति के आधार पर कार्य करेंगे। साथ ही, जो क्षेत्र की समस्याएं हैं एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करेंगे और जनता का विश्वास हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से बैठक कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा जाएगा। नाला विधानसभा के हर घर में और भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे और जनता से वोट देने की अपील करेंगे। नाला विधानसभा में भाजपा का कमल खिलेगा और ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार बेकार साबित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह नाकामी सरकार इस बार उखाड़ फेंकना है। फिर से प्रदेश में डबल इंजन का सरकार बनाना है। मौके पर कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल,बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, नाला मंडल के अध्यक्ष किसान मुर्मू, सजल दास कुंदन गोस्वामी,गया प्रसाद मंडल, तापस भट्टाचार्य, जगाबंधु घोष,नानी गोपाल, गोउर कर्मकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।