मामला क्रेशर प्लांट में ग्रामीणों को रोजगार न देने का
महेशपुर निसं। अमलागाछी गांव के लोग अपनी हक और अधिकार की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से संचालित पत्थर क्रशर प्लांट का रास्ता को पूरी तरह से जाम कर रखा है परंतु गरीब मजदूरों की मांग पर क्रेसर मालिक अब तक खरा नही उतरा है और न ही उसकी समस्या का समाधान के लिए कोई रास्ता निकाल रहा है। इधर मजदूर अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर प्लांट आने जाने वाली रास्ता को जाम जारी रखते हुए क्रशर मालिक सुमित्रो घोष के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण क्रशर मालिक सुमित्रो घोष से रोजगार दिलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अमलागाछी गांव स्थित कुसुमडंगा मौजा में पत्थर क्रशर संचालित है। परंतु उक्त क्रशर प्लांट में जाने के लिए ग्रामीणों की रैयती जमीन होते हुए रोज दिन सैकड़ों वाहन का आवागमन होता है और क्रेसर से उड़ने वाली धूल से हमलोग परेशान हैं। इसके एवज में ग्रामीणों को कुछ भी रोजगार नहीं दिया गया है और रोजगार की मांग करने पर क्रेशर मालिक दबंगई का रौब दिखाते हैं और डराया धमकाया जाता है। क्रशर मालिक के दबंगई के खिलाफ वे लोग वाहन के परिवहन को रोक दिया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब तक उन लोगों को रोजगार मुहैया उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, तब तक कोई भी वार्ता सफल नहीं होगा। इधर ग्रामीणों की ओर से की गई रास्ता जाम करने के बाद क्रशर प्लांट में पूरी तरह वाहनों का आवागमन ठप हो गया है।