- मंत्रोच्चार से गूंज रहा है पूरा इलाका
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत रोहिणी के पांडेय टोला स्थित शतचंडी मंदिर में सोमवार से मां वैष्णवी जयेष्ठी दुर्गा पूजा धार्मिक वातावरण के बीच विधिविधान से आरंभ हुआ। इसके पूर्व पंडितों ने रोहिणी सहित आस-पास क्षेत्रों के लोगों के साथ मिलकर जयकारे लगाते हुए मां की प्रतिमा का रोहिणी नगर भ्रमण कराया। इसके बाद आचार्य उपेंद्र पांडेय ने विधि पूर्वक मंदिर के वैदी पर मां वैष्णवी जयेष्ठी दुर्गा की प्रतिमा रखकर मंत्रोच्चारण के साथ उपाचार्य दिनेश पांडेय के हाथों पूजा अर्चना आरंभ किया। पूजा समिति ने बताया कि 22 जून को हवन 23 जून को प्रतिमा विसर्जित किया जायेगा। मां की पूजा अर्चना के क्रम में दुर्गा सप्तशती पाठकर्ता नारायण पांडेय ,भास्कर पांडे, रंजीत पांडेय, अजीतज्ञ पांडेय, राजू पांडेय, सुधीर पांडेय, अमित पांडेय, कन्हैया पांडेय एवं केशव पांडेय द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ दुर्गा सप्तशती का पाठ का श्री गणेश किए। मां की पूजा अर्चना को लेकर मंदिर के आसपास आकर्षक पंडाल, प्रवेश दरवाजे पर तोरण द्वार एवं मंदिर के चारों ओर आकर्षण विद्युत आदि से सजा दिया गया है।
वर्ष 1943 से हो रही है माता की पूजा : आचार्य उपेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि ज्येष्ठी दुर्गा पूजा 1943 में प्रारंभ हुई जो अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि जो भी भक्तगण सच्चे मन से मां के दरबार में आकर मां से जो विनती करते मां उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। मां की पूजा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए अध्यक्ष सत्यजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, सचिव नारायण पाण्डेय, कार्यकारिणी व निगरानी समिति सदस्य सत्य नारायण पाण्डेय,लालू पाण्डेय, अमर पाण्डेय मेघु पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, रिंकू पांडेय, डब्ल्यू पाण्डेय, गौरीशंकर पांडेय, नन्दू पाण्डेय, मनोज उमर, राजेश पाण्डेय सहित रोहिणी वासी जुटे हुए हैं।
शादी की नीयत से नाबालिग को भगाने का आरोप
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत हनुमान नगर से कतिपय व्यक्ति द्वारा शादी की नीयत नाबालिग को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हनुमान नगर वासी एवं नाबालिग के पिता ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि नौ जून को दिन के करीब दो बजे उसकी सोलह वर्षीय पुत्री घर से निकली और गायब हो गई। इसके बाद परिजनों के साथ काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वे लोग जसीडीह के संथाली मोहल्ला निवासी विपल रमानी के घर गया और पूछा कि आपका बेटा सूरत कुमार कहां है तो वह कुछ नहीं बोला और सूरज भी घर से गायब था। क्योंकि खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि सूरज कुमार पिता विपल रमानी ने उसकी नाबालिग पुत्री को शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर कर कहीं भगा कर ले गया है। पिता ने आगे कहा कि इससे पहले भी उसकी पुत्री के साथ चोरी छिपे सूरज कुमार बात करता था। उन्होंने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि सूरज कुमार ने उसकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। पुलिस ने नाबालिग के पिता के शिकायत पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
मंत्री के प्रयास से गांव में लगा ट्रांसफार्मर
सारवां/संवाददाता। वज्रपात के के कारण हरिकुरवा गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। गांव में अंधेरा छाया हुआ था। ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से गांव मे नया ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगायी गयी थी। कृषि मंत्री ने त्वरित पहल कर गांव में नया 63 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया। मौके पर मुखिया दिवाकर पासवान, समाजसेवी विक्रम पत्रलेख, सुनील चैधरी, उमेश हाजरा, शहवाज,आलम अंसारी, प्रेम हाजरा द्वारा संयुक्त रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री के प्रति आभार जताया है।
जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
सारवां/संवाददाता। घोरपरास गांव में जल नल योजना के जलापूर्ति योजना के पाइप की चोरी को लेकर योजना के संवेदक के कर्मी देवघर पोखना टिल्हा बीएन झा पथ निवासी बालकृष्ण झा ने आवेदन देकर घोरपरास साइट से पाइप चोरी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त योजना का कार्य तकरीबन डेढ़ साल से वह देख रहा है। 16 जून की रात्रि में हल्ला सुलकर घोरपरास गांव में केनरा बैंक के पास पहुंचा तो देखा कि एक ट्रक जिसका नंबर जेएच 10 एक्स 3154 है खड़ी थी। जिसमें चोरी करते 30 पीस पाइप पकड़ा। जिसके चालक सह मालिक का नाम नागेश्वर दास है। जो हीरापुर लॉ कॉलेज अंबेदकर नगर धनबाद का रहने वाला है। इसमें 10 से 15 लोग चोरी में शामिल थे जो भाग निकले। ड्राइवर को पकड़कर रखा गया एवं सारवां थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। इधर थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती ने कहा पकड़े गये चालक को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया व ट्रक को पाइप सहित थाना में जब्त कर लिया गया है।
अमन-चैन की दुआ के साथ बकरीद मनी
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, नौखेता, सुरसुरा, जियाखाड़ा, भंडारो, दांेदिया, खरकना, गोपालपुर, मंझलीटिकुर, लालुवाडीह, डहुवा, उपरबहियारी, पथलचपटी, बेहराकनारी, गंभरिया, मनीगढ़ी, टांड़पर समेत गांवों में अमन-चैन की दुआ के साथ बकरीद पर्व मनायी गयी। मौके पर मो रियासत, मो खलील, मो महबूब, मो कुतुर्बर रहमान,मो अनवर, मो कुतुबूद्धिन फैजी, मो इब्राहीम, मो जाकिर, मो मुनव्वर आदि की देखरेख में विभिन्न जगहों में इद उल अजहा की नमाज पढ़ी गयी।
सास-ससुर को खाना खिलाने पर जेठ और देवर ने की मारपीट
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत मालेडीह गांव की एक महिला द्वारा सास-ससुर की देखभाल कर खाना पीना खिलाने पर भैंसुर एवं देवर द्वारा उसे एवं उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त महिला कैली देवी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि 16 जून को सुबह करीब नौ बजे पति सुबोध यादव के साथ अपने सास ससुर का खाना पहुंचाने घर से कोकहराजोरी मोड़ पर जा रही थी। इसी दौरान भैंसुर किशोर यादव और देवर पवन यादव, ग्राम मालेडीह, थाना जसीडीह निवासी ने लाठी डंडे लेकर उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पति किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग गया। इसके बाद वह भी जान बचाकर भरत यादव के घर घुस गई तो उक्त दोनों व्यक्ति वहां भी पहुंच गया और उसे घसीटते हुए बाहर निकाल कर मारपीट किया। इस दौरान वह अर्धनग्न हो गई तो इज्जत बचाने के लिए गांव के एक घर में घुसकर छुप गई और उसके घर वाले से साड़ी मांग कर पहनी। उन्होंने आगे कहा कि भैंसुर एवं देवर का कहना है कि सास-ससुर का खाना पीना एवं देखभाल नहीं करना है। जबकि सास ससुर है तो कैसे खाना पीना एवं देखभाल नहीं करुंगी। इसी बात को लेकर उक्त लोग उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते रहता है। पुलिस ने कैली देवी के शिकायत पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
झारखंड में स्वाधीनता पार्टी ने दी दस्तक
- पालोजोरी के राजेश साह बने प्रदेश प्रवक्ता
- विधानसभा चुनाव को लेकर गम्भीर
पालोजोरी/संवाददाता। बिहार के बाद झारखंड में स्वाधीनता पार्टी ने दस्तक दी है। देवघर के एक होटल में पार्टी को झारखंड के लिए विस्तार दिया गया है। बीते रविवार को एक बैठक के जरिए झारखंड के लिए विभिन्न लोगों को अलग अलग दायित्व दिया गया है। पालोजोरी के सोशल एक्टिविस्ट राजेश साह को झारखंड का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप विवेक, सचिव संजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश साह को बनाया गया है। बैठक में स्वाधीनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं अन्य सक्रिय कार्यकारी सदस्ययों ने हिस्सा लिया। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को झारखंड में प्रत्येक बूथ लेवल तक ले जाने की जिम्मेदारी प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वाधीनता पार्टी के बायलॉज के बारे में विस्तार से सभा के बीच साझा किया और अपने समाज को जितनी भागीदारी, उतनी हिस्सेदारी का नारा देते हुए सभी सक्रिय वैश्य सभा के लोगों को एकजुट होकर मजबूती के साथ स्वाधीनता पार्टी को आगे ले जाने पर बल दिया।
घर का गंदा पानी बाड़ी में बहाने को लेकर मारपीट
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत ग्राम पुवारीकोठिया में घर के नाला का पानी बाड़ी में बहाने से मना करने पर कतिपय व्यक्तियों ने बैकुंठ कुमार यादव के मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुवारीकोठिया गांव निवासी बैकुंठ कुमार यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि 16 जून को सुबह करीब करीब साढ़े नौ बजे उसके भैयाद जगदेव मांझी ने घर के नाला का पानी उसके बारी में बहा रहा था। जब विरोध किया तो जगदेव मांझी,अनिल कुमार मांझी, कुन्दन मांझी, नन्द किशोर मांझी, गोपाल मांझी सत्यम मांझी सभी पुवारीकोठिया गांव, थाना जसीडीह निवासी ने लाठी डंडे, रड लेकर जान मारने की नीयत से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। पत्नी रुक्मणी देवी बचाने आई तो उसका बाल पकड़ कर घसीटते हुए मारपीट किया। साथ ही पत्नी के गले में पांच भर चांदी एवं उसके गले का पांच भर चांदी का चेन छीन लिया। साथ ही धमकी दिया कि थाना पुलिस किया तो जान मारकर फेंक देंगे। पुलिस बैकुंठ कुमार यादव के शिकायत पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।