-मासिक अपराध गोष्ठी में जिला के सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी हुए उपस्थित
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने जिला के सभी थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी किया। अपराध गोष्ठी में जुलाई में किये गये कार्यों की समीक्षा के उपरांत सभी थाना, ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को विगत छह महीने में थाना प्रभारियों की ओर से किए गए कार्य, विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कांड का निष्पादन, वारंट, कुर्की का निष्पादन इत्यादि कार्यों की समीक्षा की। समीक्षोपरांत बेहतर कार्य के लिए थाना प्रभारी महिला थाना रद्दीपुर ओपी को पुरस्कृत किया गया। शेष सभी थाना प्रभारी को कार्य में शिथिलता बरतने के लिए खेद प्रकट करते हुए भविष्य के लिए सचेत किया गया। एसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान 2021 के पूर्व के सभी लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित सभी कार्रवाई पूर्ण कर कांडों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया। जुलाई 2024 में प्रतिवेदित सभी कांडों की विस्तृत समीक्षोपरांत लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने, सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने, अवैध कोयला, बालू पत्थर का उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर पूर्णत: रोक लगाने, थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, लूट, डकैती, चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग करने एवं बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप जैसे स्थानों के आसपास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने, सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों, बलों के आवासन के लिए चिह्नित स्थानों पर पानी, शौचालय, बिजली इत्यादि की व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों में जुटने समेत अंतरराज्य, अंतर जिला, चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्म दिन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते केक काटा
पाकुड़/संवाददाता। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 49वां जन्म दिन के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए केक काटा। साथ ही मुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओं ने बधाई भी दी। झामुमो जिलाध्यक्ष यादव ने केक काट कर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर को खिलाया। बारी-बारी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच केक व मिठाईयां बांटी गई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि राज्य के गरीब, शोषित, वंचित आदिवासियों और मूलवासियों के हक के लिए झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन हमेशा कार्य करते रहेंगे। साथ ही कहा कि राज्य के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि से राज्य का बेहतर विकास होगा। मौके पर केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, युवा जिला सचिव उमर फारूक, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, महिला जिला सचिव सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला सोशल मीडिया सदस्य प्रकाश सिंह, जिला सदस्य तनवीर हुसैन, जिला सदस्य फिरोज अली, युवा जिला उपाध्यक्ष गाजी सलाउद्दीन, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मिनोति मुर्मू, महिला मोर्चा जिला संगठन सचिव सुशीला मुर्मू, पाकुड़ प्रखंड उपाध्यक्ष अजफारुल शेख, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल हलीम अंसारी, दयानंद भगत, राजू सिंह, नवीन कुमार सिंह, फुरकान शेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
उत्साह पूर्वक प्रखंड कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का मनाया जन्म दिन
महेशपुर/संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 49वां जन्म दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर तिलक लगा कर और केक काट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म दिन पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष रुहुल अमीन, जेम्स सुशील हेंब्रम, युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू, प्रखंड प्रवक्ता इकबाल हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन
हिरणपुर/संवाददाता। तारापुर स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर के बीआरपी लखीराम साहा, सीआरपी कुमुद दास मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष पद पर विकास कुमार साहा का चयन किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष सह संयोजिका अनिता देवी, सदस्यों में आरती देवी, हेमंती देवी, राजेश कुमार पाल, शंकर राज, राजा मरिक, प्रेम मुर्मू, ज्योति देवी, सैदुन बीबी आदि का चयन किया गया। बीआरपी संजय जायसवाल ने बताया कि इस समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा जो विद्यालय विकास, एमडीएम सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष आनन्द सहित सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
भाजपा एसटी मोर्चा ने निकाली जनाक्रोश महारैली
महेशपुर/संवाददाता। संथालपरगना में आदिवासियों की कथित हड़पी जाने वाली जमीन के विरोध में शनिवार को भाजपा एसटी मोर्चा ने जनाक्रोश महारैली निकाली। रैली आदिवासी कल्याण छात्रावास से निकल कर नगर का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची। एसटी मोर्चा के लोगों ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासी समाज और विद्यार्थियों पर हो रहे अत्याचार पर खामोश बैठा है। साथ ही जल जंगल और जमीन पर हो रहे लूट, खसौट, बेकसूर विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज, आदिवासी जमीन पर रोहिंग्या मुसलमानों का जबरन कब्जा के विरुद्ध में जनाक्रोश महारैली निकाली गई। उक्त रैली बिरकीटी मंडल के नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष फुलबाबू कोड़ा और पूर्व मंडल अध्यक्ष मोजेश टुडू के नेतृत्व में निकाली गई। मौके पर भाजपा युवा नेता जयसेन बेसरा, निर्मल मरांडी, कुल कोड़ा, नसिंर्ग सोरेन एवं आदिवासी भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने शनिवार को प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां कई बूथों में कम मतदान को लेकर लोगों से भी मिल कर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बड़तल्ला व मंझलाडीह गांव स्थित बूथ संख्या 110, 112, 113, 114 का निरीक्षण किया। जहां बीते लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से भी कम मतदान संबंधित बूथों में हुआ था। एसडीओ ने बीएलओ से मिलकर मतदाता संख्या सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने गांव के घरों में जाकर मतदाताओं से मिले। उन्होंने मतदाताओं से जानकारी लिया कि आखिर किस कारण से मतदान प्रतिशत कम हो रहा है। उन्होंने परिवार के सदस्यों को कहा कि मतदान के समय बाहर रहें। सभी मतदाताओं को बुलाकर मतदान कराएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान में अवश्य भाग लें। उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से न छूटे। 18 वर्ष हो चुके सभी को इसमें अवश्य जोड़ें।
बच्चों की आंखों की जांच कर 17 छात्रों को दिया गया चश्मा
हिरणपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में शिविर आयोजित कर स्कूली छात्रों की आंखों की जांच की गई। इस शिविर में तारापुर, बड़तल्ला, खिदिरपुर सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सदर अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. सदानन्द कुमार ने छात्रों की आंखों की जांच की। चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में भी बच्चों की आंखों की जांच की गई। इसमें आज भी जांच की गई। इसमें से 21 छात्रों को नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध करायी जाएगी। बीते वर्ष भी बच्चों की आंखों की जांच कर 17 छात्रों को चश्मा दिया गया। इस अवसर पर बीआरपी संजय जायसवाल सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर शनिवार अपराह्न घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने की। बैठक प्रखंड कार्यालय, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वन विभाग, नेताजी चौक, बीआरसी, सरकारी मवेशी हाट सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण को लेकर समय सारिणी सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर प्रमुख रानी सोरेन, उपप्रमुख अब्दुल गनी सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।
मांगों के आलोक में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा विरोध जताया
-माध्यमिक शिक्षक आगामी 23 अगस्त, 2024 को उग्र आंदोलन करने को होंगे बाध्य
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक के आह्वान पर शनिवार को जिला के सभी माध्यमिक शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर अपनी मांग को लेकर सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौसर कबीर ने कहा कि राज्य सरकार, झारखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति, एमएसीपी का लाभ माध्यमिक शिक्षकों को दिया जाना एवं एसओई एवं बीएलवी विद्यालयों में जबरन आवेदन किए जाने और शिक्षकों के साथ आए दिन विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे वेतन समयानुसार न मिलना विभाग की ओर से समयानुसार आवंटन न भेजा जाना इत्यादि पर जिले के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट करते हुए शिक्षण कार्य किए। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई पाकुड़ मांग करती है कि अगर राज्य सरकार उपर्युक्त विभिन्न मांगों पर यदि ठोस निर्णय नहीं लेती है तो राज्य संघ के निर्णयानुसार सभी माध्यमिक शिक्षक आगामी 23 अगस्त, 2024 को उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे एवं राजभवन रांची के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे।
सुदेश महतो आज करेंगे जनसभा को संबोधित
पाकुड़/संवाददाता। 11 अगस्त, 2024 को आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शहर स्थित हरिणडांगा हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाएंगे। जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का आगमन होने जा रहा है। उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। वहीं सूत्र बता रहा है कि पाकुड़ विधानसभा के समाजसेवी अजहर इस्लाम अपने समर्थन के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
जिदातो गर्ल्स बंगला मिडिल स्कूल के कायाकल्प को लेकर समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ
पाकुड़/संवाददाता। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसे लेकर समाजसेवी लुत्फूल हक हमेशा ही प्रयास में जुटे रहते हैं। इसी प्रयास के तहत समाजसेवी लुत्फल हक ने शहर के जाने-माने और पुराने स्कूलों में शामिल जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल और जिदातो बंगला मिडिल स्कूल के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है। शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल और जिदातो बंगला गर्ल्स मिडिल स्कूल के जर्जर भवन के बाबत जब उन्हें पता चला तो उन्होंने अपने स्तर से स्कूल प्रबंधन से मिल कर कार्य प्रारंभ करने की बात कही। जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल की सेक्रेटरी शुक्ला दत्ता और प्रधानाध्यापक नीतू हाजरा ने लुत्फल हक से मिल कर जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि स्कूल के कई कमरों में बिजली वायरिंग नहीं की गई है। यहां तक कि कई कमरों में पंखा भी नहीं लगाया गया है। जिस कारण बच्चों को गर्मी में बड़ी मुश्किल से पढ़ाई करना पड़ता है। वहीं स्कूल के कमरों का प्लास्टर और छत डेमेज हो गया है। रंग-रोगन का कार्य वर्षों से नहीं हो पाया है। इसके अलावा बंगला गर्ल्स मिडिल स्कूल की प्राचार्य शुभ्रा दत्ता ने भी स्कूल के जर्जर भवन के बारे में बताया। यह भी बताया कि कमरे नहीं रहने के कारण पेड़ के नीचे पढ़ाई करने के लिए बच्चे मजबूर हैं। जब बारिश होती है तो कमरे में जगह की कमी के कारण छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस पर लुत्फल हक ने शनिवार को जिदातो बंगला गर्ल्स मिडिल स्कूल और जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल का जायजा लिया। दोनों स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और एक-एक कमरे को देखा। दोनों स्कूल में साढ़े बारह सौ बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस पर लुत्फल हक ने तत्काल चेक के माध्यम से सहयोग राशि स्कूल की सेक्रेटरी शुक्ला दत्ता और प्राचार्य नीतू हाजरा को सौंपा। उन्होंने कहा कि दोनों स्कूल के जर्जर कमरों को ठीक कराया जाएगा। इसके अलावा नए कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा। इधर समाजसेवी हक ने पत्रकारों से कहा कि उनकी ओर से जल्द ही पाकुड़ शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कोचिंग संस्थान खोली जाएगी। उक्त कोचिंग सेंटर में क्लास वन से एमए तक के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी नि:शुल्क कराई जाएगी, ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, सेना, एयर होस्टेस, आईएएस, आईपीएस की तैयारी कर देश सेवा में जा सके। उन्होंने कहा कि उनका जन्म बहुत ही गरीब घर में हुआ। वे बचपन में पढ़ाई नहीं कर पाया। मुश्किल भरी जिंदगी से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं। इसलिए उनका उद्देश्य है कि उनकी तरह कोई भी गरीब परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। सभी बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बनें। इधर दोनों मिडिल स्कूल की प्राचार्य और सेक्रेटरी ने लुत्फल हक का आभार जताया है।
डीएवी विद्यालय में अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी सह पाठ्यक्रम गतिविधि का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी एवं सह पाठयक्रम गतिविधि का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यालय प्रशासन की तरफ से प्री मिड टर्म परीक्षा के वर्ग नर्सरी से दशम एवं बारहवीं तक के बच्चों का मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को बच्चों एवं अभिभावकों को प्रदर्शित किया गया और अंक पत्र का वितरण किया गया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि अपने बच्चों की शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करें, ताकि बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता एवं साफ सफाई की आदत डालते हुए शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दें। उनके अनुसार बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी का काम करते हैं। अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को पठन पाठन के लिए नियमित रूप से विद्यालय भेजें। वहीं विद्यालय के सह पाठयक्रम गतिविधि में विद्यालय के चारों हाउस दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद के छात्रों के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अरविंदो हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। बच्चों ने पेपर, रूई एवं घरेलू उपकरणों से रंग बिरंगी राखी का निर्माण किया, जिसने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं दूसरी ओर आउटफील्ड में चारों हाउस के बच्चों के बीच एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड ने किया। उन्होंने प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती के साथ सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत खेल का शुभारंभ किया। संबोधन में मुख्य अतिथि विकास ने ऐसे बहुमूल्य आयोजन के लिए प्राचार्य और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। बताया कि झारखंड का पिछड़ा जिला होते हुए भी पाकुड़ के छात्रों का खेल में रुचि अभूतपूर्ण है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि रखना यह संकेत करता है कि आने वाले दिनों में बच्चे निश्चित रूप से खेल की दुनिया में अपने विद्यालय, शहर, क्षेत्र एवं देश का नाम रौशन करेंगे। विवेकानंद हाउस ने 1-0 से विजय प्राप्त की।
ऑटो के चपेट में आने से चालक सहित अन्य एक घायल
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-कोटालपोखर पथ के बरमसिया निकट शनिवार शाम ऑटो के धक्का मारने से गांव के ही विनोद बेसरा (27) घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद ऑटो पलट जाने से चालक शहरी निवासी जितेन सोरेन गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसमें से चालक की गम्भीर अवस्था देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना करीब छह बजे शाम की है। चालक ऑटो लेकर सितपहाड़ी की ओर से तेज गति से हिरणपुर आ रहा था कि रास्ते से पैदल गुजर रहे विनोद बेसरा को पीछे से धक्का मार दिया। उधर इस घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस घटना स्थल पहुंच कर वाहन को अपने कब्जे में लिया।
सीओ ने रैयत को कराया दखल-दिहानी
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के गायबथान गांव में दो समुदाय के बीच जमीन विवाद को लेकर शनिवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा ने पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के उपस्थिति में रैयत को दखल-दिहानी कराया। इस बावत सीओ ने बताया कि विवादित जमीन का जमाबंदी नंबर 12 के दाग संख्या 1812 एवं 1813 में कुल 12 कट्ठा, 13 धुर जमीन को लेकर गांव के सफुज मियां, मफील मियां एवं दूसरे पक्ष के खतियानी रैयत के वंशज दन्दू हेम्ब्रम, फुलमुनि हेम्ब्रम एवं अन्य के बीच विवाद चल रहा था। इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दखल-दिहानी का निर्देश दिया गया था। जिसे लेकर दंडाधिकारी उत्तम कुमार बैध, एसआई रवि शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल एवं अंचल कर्मियों की उपस्थिति में सफुज मियां एवं मफील मियां को उच्छेद करते हुए पीड़ित आदिवासी परिवार को दखल-दिहानी कराया गया।