- साइबर ठगी और धोखाधड़ी को लेकर एसबीआई ने किया कार्यक्रम
देवघर/वरीय संवाददाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, देवघर ने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने, डिजिटल धोखाधड़ी को रोकने एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभास बोस और उपमहाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर महाप्रबंधक प्रभास बोस ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में ग्राहकों को सुरक्षित लेन-देन के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस होना चाहिए।
उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने डिजिटल बैंकिंग में तकनीकी विकास और एसबीआई द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक सेवाओं पर चर्चा की। उन्होंने ग्राहकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानीपूर्वक व्यवहार और साइबर जागरूकता का पालन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित ग्राहकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इसमें डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायी, वाणिज्य मंडल के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। प्रतिभागियों ने डिजिटल धोखाधड़ी के अपने अनुभव साझा किए और इस समस्या से निपटने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। सभी प्रतिभागियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने इस कार्यक्रम को एक प्रभावी मंच बताते हुए कहा कि यह बैंक और ग्राहकों के बीच संवाद को मजबूत करता है।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रशांत कुमार झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और विचारों ने इस कार्यक्रम को अत्यधिक उपयोगी बनाया। उन्होंने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम को सफल बनाया।यह मीटिंग न केवल ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित और पारदर्शी डिजिटल सेवाएं सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
पुण्यतिथि पर शिवमंगल सिंह सुमन को श्रद्धांजलि
देवघर/ वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर स्वर्गीय शिवमंगल सिंह सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदी के शीर्ष कवियों में एक शिवमंगल सिंह सुमन प्रखर चिंतक और विचारक भी थे। अपनी लेखनी के जरिए उन्होंने कविता को नई विधा वह दिशा तथा एक नया आयाम प्रदान किया। अपनी एक से एक कृतियों के चलते वे साहित्य प्रेमियों के साथ सामान्य लोगों की जागृति में भी छाए रहेंगे।
जयंती पर याद किये गये हरिवंश राय बच्चन
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अपनी ओजस्वी लेखनी के जरिए स्वर्गीय बच्चन ने कविता को जो एक नई विधा एवं दिशा प्रदान की वह मील का पत्थर है। अपनी रचनाओं के चलते स्वर्गीय बच्चन हिंदी साहित्य के आकाश में सदैव ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे तथा कालजयी रचनाकार के रूप में सदैव साहित्य प्रेमियों के बीच याद किए जाते रहेंगे।
पुण्यतिथि पर डॉक्टर शंकर दयाल सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर साहित्यकार व राजनीतिज्ञ स्वर्गीय डॉक्टर शंकर दयाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शंकर दयाल बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वे एक अच्छे साहित्यकार के साथ-साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। एक राजनीतिज्ञ होने के नाते उन्होंने राजनीतिक शुचिता, मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों का जो पालन किया आज के सभी राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
भीतरघात के कारण मधुपुर विस सीट पर हुई हार : गंगा नारायण
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के करारी हार के बाद एनडीए के नेता अब विचार-विमर्श करने में जुटे हैं और हार के कारणों को तलाश रहे हैं। जिन सीटों पर भाजपा को जीत की पक्की उम्मीद थी, उन सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक सीट देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट भी है। इस सीट को लेकर भाजपा के नेता लगातार दावा कर रहे थे कि इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी, लेकिन परिणाम उलटा आया। मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार करीब 20 हजार वोट से हार गए। इस संबंध में स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी के अंदर भीतरघात के कारण यहां से बीजेपी कैंडिडेट की हार हुई है। चुनाव में हार पर बयान देते भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने कहा कि हार को लेकर पार्टी के उच्चस्तरीय नेता समीक्षा करेंगे। लेकिन वर्तमान में जिला स्तर पर समीक्षा करने के बाद ऐसा लग रहा है कि भाजपा के अंदर के कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी और भीतरघात की वजह से पार्टी को मधुपुर सीट गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने भाजपा को हराने का काम किया है जो भाजपा के साथ रहकर प्रचार करते थे। लेकिन चोरी-छुपे विपक्षी पार्टियों के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा कि एक सौ प्रतिशत उनके साथ भीतरघात हुआ है। जिस क्षेत्र में लगातार भाजपा लीड करती थी, उस क्षेत्र में पार्टी पिछड़ गई है, वहीं उन्होंने धन-बल का प्रयोग करने का भी आरोप विपक्षी दल पर लगाया है। हार को लेकर मधुपुर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक यादव ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मधुपुर हारने का सबसे बड़ा कारण पार्टी के अंदर भीतरघात है ज्ञात हो कि मधुपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही पूर्व मंत्री राज पलिवार ने विरोध जताया था। इसके बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उन्हें मनाने का प्रयास किया था, लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद अब कई नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि नाराज नेताओं को मनाने के बावजूद भी कई नेताओं ने भीतरघात किया है। वहीं इस संबंध में भाजपा के देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी बताते हैं कि हार का मुख्य कारण क्या है? इसका स्पष्ट कारण तो समीक्षा के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने धन-बल का प्रयोग खुलकर किया है।
सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सुरेश पासवान को मंत्री बनाने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता शिवनारायण रवानी ने बताया कि देवघर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने 156079 मत देकर झारखंड में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड 81 विधानसभा में सर्वाधिक मत प्राप्त कर सुरेश पासवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। वही उन्होंने घटक दल कांग्रेस, झामुमो और भाकपा माले के प्रति भी आभार जताया। साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है। श्री रवानी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मांग किया है कि सुरेश पासवान के पिछले कार्यकलापों को देखते हुए मंत्री बनाया जाय। राजद कोटे से ये सबसे वरिष्ठ नेता है और चार बार विधायक रह चुके है तथा मंत्री रह चुके है। इनके मंत्रित्वकाल में देवघर को 200 करोड़ की योजना सौगात मिली थी साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी विकास का काम किया था।
मुख्यमंत्री से मिल झामुमो जिला अध्यक्ष ने दी बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। झामुमो को झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत को लेकर देवघर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला प्रवक्ता सुरेश साह कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि संगठन के मजबूती के कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत यह सार्थक हो गया है। विपक्षी दलों के सारे मनसूबे पर हेमंत सोरेन ने पानी फेरते हुए अपने विकास के बल पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। यहां की जनता भाजपा के लोक लुभावन नारे में नहीं फंसी और धरतीपुत्र हेमंत के पक्ष में मतदान कर विजय का ताज पहनाया है।
सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
देवघर/संवाददाता। जिले मंे अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में जहां दो व्यक्ति की मौत हो गई एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम 18 वर्षीय कृष कुमार साकिन कुंडा थाना कुंडा और 35 वर्षीय गणेश किस्कू साकिन झुंडी थाना देवीपुर है। वहीं घायल का नाम दीपक कुमार है जो नगर थाना क्षेत्र के बेलबागान दुर्गाबाड़ी का रहने वाला है। बताते चलें कि मृतक कुंडा निवासी कृष कुमार अपने मित्र स्टेशन रोड निवासी आयुष कुमार के साथ मंगलवार की शाम को बूढई मेला देख कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान बुढुई-देवीपुर मुख्यमार्ग पर चौधरीडीह के पास एक ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। देवीपुर पुलिस की मदद से दोनों को देर शाम को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात को इलाज के क्रम में कृष कुमार की मौत हो गई। दूसरी घटना बुधवार की अहले सुबह बुढ़ई-देवीपुर बाइपास पर स्थित कासीडीह चौक के पास की है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया और फरार हो गया। जिसमे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक का नाम 35 वर्षीय गणेश किस्कू है जो देवीपुर थाना इलाके के झुंडी गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि गणेश रात को बुढ़ई मेला देखने गया था। बाइक से वह मेला देखकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि गणेश किस्कू ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करता था।
हृदय गति रुकने से पुलिसकर्मी की मौत
देवघर/संवाददाता। हृदय गति रूकने से जिले के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक का नाम 49 वर्षीय जयकांत दर्वे है। मृतक दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के बाबूकदेली गांव का रहने वाला है। मृतक मधुपुर जेल में गार्ड के रूप में तैनात था। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी अनीता देवी ने कहा है कि उसके पति को शुगर बीमारी था जिसका इलाज चल रहा था। 26 नवंबर को पति दवाई लेने देवघर आये थे। कहा है कि वे देवघर पुलिस लाइन गए थे वहीं उनकी रात में तबियत बिगड़ गई। अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के उपरांत ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा कागजी प्रक्रिया को पूरी कर जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
चेन छिनतई मामले में तीन संदिग्ध हिरासत में
देवघर/संवाददात। कुंडा थाना पुलिस ने बीते रविवार को बेंगलुरु के महिला श्रद्धालु से हुए चेन छिनतई के मामले में तीन संदिग्ध को हिरसत में लिया है। कुंडा थाने की पुलिस तीनों संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला रही है। हालांकि इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। बताते चलें कि कुंडा थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास बीते रविवार की सुबह 11:20 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु बेड्रा हलली थाना क्षेत्र के टेलीकॉम लेवट निवासी एक महिला श्रद्धालु के गले से बाइक सवार बदमाशों ने 100 ग्राम वजन के सोने के मंगलसूत्र की छिनतई कर ली थी। इसे लेकर पीड़ित महिला आरके सुधा की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों को आरोपित बनाया गया। मामले में कहा है कि 24 नवंबर को बाबाधाम में पूजा करने के बाद नौलखा मंदिर वह घूमने आयीं थीं। मंदिर घूमने के बाद करीब 11:20 बजे अपने वाहन में बैठने ही जा रही थी, उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले से 100 ग्राम सोने के मंगलसूत्र की छिनतई कर भाग गया। कुंडा पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्धों से पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है।
तीसरे स्कूल ओलंपिक की तैयारी जोरों पर
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल और इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक चलने वाले तीसरे स्कूल ओलंपिक के लिए तैयारी जोर शोर से चल रहा है।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि 13 खेलों के लिए अभी तक 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लिए है। बच्चों को खेल में कोई रुकावट नहीं आए और चुनाव की तिथि बीच में आ जाने के कारण जो खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं उनके लिए 29 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार स्वयं भी जिस खेल में रूचि हो उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही कहा की अगर कोई विद्यालय रुचि नहीं लेते है बच्चे अपना स्कूल का नाम भर कर ऑनलाइन निबंधन कर सकतें है।हमारा लक्ष्य है की हर प्रतिभा का मैदान तक लाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप तक लेकर जाना है। अध्यक्ष श्री खवाड़े ने जिला के अभिभावकों से आहवान किया कि आप जागरूक हो अगर आपके बच्चे अच्छा खेलते है और स्कूल नहीं खेलने नहीं भेजता है तो आप खुद से निबंधन कर प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को जरूर भेजिए ।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
- भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
- स्कूली बच्चों को दिलाया गया तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मोहनपुर में तंबाकू निषदे पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता के निर्देशानुसार कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखना है। मौके पर बच्चों को तम्बाकू से होने वाले बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबधित बीमारी के बारे में चर्चा की गयी तथा इससे होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे मे भी बतलाया गया। विद्यालयों के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर साकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया। साथ ही कोटपा 2003 अधिनियम से संबंधित प्रावधनों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया की तंबाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा 2003 के मुख्यत: चार धाराओं के बारे में बिस्तर से बताया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है तथा इसके उल्लंघन करने पर 200 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 5 के अनुसार किसी भी तंबाकू उत्पादकों के प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष विज्ञापन प्रोत्साहन एवं तंबाकू कंपनियों द्वारा किसी इवेंट का प्रयोजन करना अथवा स्पॉन्सरशिप करना प्रतिबंध है। इसके उल्लंघन करने पर 1000 तक का जुर्माना अथवा 2 साल तक का करवास अथवा दोनों हो सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 6ए के अनुसार किसी भी अवयस्क या बच्चों को तंबाकू उत्पादन बेचना या उसके द्वारा बेचवाना प्रतिबंध है। इसके लिए उल्लंघन करता को 200 तक का जुर्माना लिया जा सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 6बी के अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादन बेचना अपराध है तथा उल्लंघन करता के द्वारा 200 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 7 के अनुसार किसी भी तंबाकू उत्पादकों के पैकेट के मुख्य भागों पर 85 प्रतिशत हिस्से पर चित्रित स्वास्थ्य चेतावनी के बिना नहीं बेचा जा सकता है तथा ऐसे उल्लंघन करने पर 5000 तक का जुर्माना तथा 2 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को तंबाकू दुष्परिणाम के बारे में बड़े ही रोचक तरीके से समझाया गया। साथ ही बच्चों के बीच तम्बाकू निषेद पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे शिवानी कुमारी, संदीप कुमार, नोमिनिषा हेम्ब्रम एवं अन्य पांच को एनसीडी कोषांग देवघर द्वारा पुरष्कृत किया गया। मौके पर बच्चों को तंबाकू नहीं खाने की शपथ भी दिलाई गई।कार्यशाला में स्कूल के प्रचार्य पुरुषोतम कुमार, शिक्षक विकाश कुमार गुप्ता, हिमांशु चौधरी, सकलदेव कुमार, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी, डीपीए रवि चन्द्र मुर्मू एवं अन्य शामिल थे। - सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग
सत्संग ने एमसीए ब्लू को 88 रनों से पराजित किया
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित सुपर डिवीजन लीग में बुधवार को जसीडीह के चटर्जी मैदान में सत्संग बनाम एमसीए ब्लू के बीच खेले गए मैच में सत्संग की टीम ने एमसीए ब्लू को 88 रनों से पराजित किया। सत्संग टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सत्संग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में एमसीए ब्लू की टीम 17.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। सत्संग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रेम सुंदर ने 35 गेंद में 8 चौका की सहायता से 47 रन तथा अविनाश ने 26 गेंद में 4 चौका की सहायता से 25 रन बनाने में सफल रहे। एमसीए ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट तथा आयन अंसारी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी एमसीए ब्लू के बल्लेबाजों में सौरभ ने 21 गेंद में 2 चौका व 2 छक्का की मदद से 24 रन तथा अभिषेक ने 16 गेंद में 4 चौका की सहायता से 17 रनों का योगदान टीम को दिया। सत्संग टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 1 मेडन 10 रन देकर 3 विकेट तथा विनय सिंह ने 2.1 ओवर में 1 मेडन 5 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
झौसागढ़ी गौशाला में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा शुरू
देवघर/नगर संवाददाता। शहर के झौसागढ़ी गौशाला में परिसर में बुधवार से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में एक घंटे का नि:शुल्क योग कक्षा की शुरुआत हुई। योग कक्षा प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक संचालित होगी। आज पहले दिन पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक से योग की शिक्षा पाने के लिए भारी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए। योग प्रशिक्षक ने बताया कि आज पहले दिन की भीड़ बता रही है कि धीरे-धीरे आने वाले दिनों में योग प्रशिक्षण लेने वाले लोगों की संख्या इजाफा होगा। भागमभाग की जिंदगी में लोग योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। पतंजलि परिवार लोगों को योग के माध्यम से निरोग रखने में हरसंभव मदद कर रहा है।