बिंदापाथर। संवाददाता। नाला विधानसभा के संघर्षरत नेता सह लोकतांत्रिक आंदोलनकारी मोर्चा के केन्द्रीय महामंत्री शान्ति गोपाल महतो के नेतृत्व में नाला विधानसभा में मोर्चा की ओर से प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के नव युवकों में काफी उत्साह देखा गया। इस सदस्यता अभियान में काफी संख्या में नवयुवक झारखण्ड के एकमात्र उम्मीद के किरण टाईगर जयराम महतो को राज्य का अगला मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं तथा शिक्षित आंदोलनकारी क्रांतिकारी छात्र नेता सह नाला विधानसभा के भावी प्रत्याशी शान्ति गोपाल महतो का हाथ मजबूत करने के लिए झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी से जुड़े।
इस सदस्यता अभियान के दौरान केन्द्रीय महामंत्री शान्ति गोपाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष के विचार को विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के समक्ष लगातार रख रहे हैं। साथ ही, नयी सोच, नयी उम्मीद को लेकर युवा सरकार बनाने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी के तहत सदस्यता अभियान चला रहे हैं ताकि पार्टी में अधिक से सदस्यों को जोड़ा जा सके। उन्होने कहा कि झारखण्ड राज्य तो काफी संघर्ष के बाद मिला लेकिन आज भी झारखंडी को उनका पहचान नहीं मिला। लगभग ढाई दशक बीत जाने के बाद भी झारखंडी जनमानस के साथ उपेक्षा किया गया है। मूलभुत समस्या का भी निराकरण नही हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर सरकार हर मोर्चे पर फेल है। नाला विधानसभा के कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां के युवा पलायन नही करता हो, कृषक चिंतित हैं, आम नागरिकों को प्राथमिक उपचार के लिए बंगाल जाना पड़ता है। कहा कि यदि इस 2024 विधानसभा चुनाव में जनमानस का आशीर्वाद मिला तो नाला में बीएड कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज, अनुमंडल, सहित पलायन को रोकने, कृषक कल्याण, स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यक सुधार आदि पर पहल करने के लिए प्रतिबद्ध रहुंगा। मौके पर मुन्ना सिंह, लालटु सिंह, बिपिन महतो, कांचन सिंह, चिरंजीत यादव, अर्जुन मंडल, मुन्ना यादव, बिशु कोल, मनोज, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
वोट बैंक की राजनीति में हेमंत सरकार ने संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज कर दी : लॉकेट चटर्जी
परिवर्तन यात्रा का रथ शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचा
जामताड़ा। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का राज्यव्यापी कार्यक्रम परिवर्तन यात्रा का रथ शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचा। इसी निमित्त जामताड़ा शहर स्थित यज्ञ मैदान में परिवर्तन यात्रा सभा का आयोजन किया गया। इस विशाल सभा में पार्टी का नारा, न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे नारे के साथ हजारों हजार की संख्या में जामताड़ा विधानसभा के आमजनों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस परिवर्तन यात्रा सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के सांसद लॉकेट चटर्जी सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुनील सोरेन और भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल कार्यक्रम स्थल यज्ञ मैदान पहुंचे। मुख्य अतिथि लॉकेट चटर्जी ने परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का संपूर्ण विकास भाजपा के शासन में ही संभव है। वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार सिर्फ अपना कल्याण करने में लगी हुई है। उसे न तो आमजनों की चिंता है और न ही आदिवासियों की, इस सरकार को चिंता है तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की। वोट बैंक की राजनीति के चलते इस गठबंधन सरकार ने पूरे संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज कर दी है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान गठबंधन हेमंत सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारी में लिप्त है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। पिछले 5 वर्षों में इस गठबंधन सरकार ने जनमानस की भलाई और राज्य की भलाई के लिए सभी कार्य नहीं किया है। इन सब मुद्दों को लेकर राज्य भर की जनता में आक्रोश है और परिवर्तन की लहर है। राज्य की जनता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी। भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस में परिवर्तन की मांग की साक्षी और सहयोगी बनी है। राज्य की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी राजव्यापी कार्यक्रम परिवर्तन यात्रा चल रही है। इसी निमित्त जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत जामताड़ा शहर स्थित यज्ञ मैदान में विशाल सभा का आयोजन हुआ है। प्रत्येक विधानसभा में जुट रही हजारों हजार की संख्या में आमजनों की उपस्थिति यह बता रही है कि प्रत्येक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है और राज्य में देश के सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनना तय है। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण भाजपा जामताड़ा नगर अध्यक्ष गोउर बावरी, सुजाता सिंह भैया, सुनील हांसदा, कमल गुप्ता, विनोद मंडल, मोहन शर्मा, राजेश यादव सुकुमार सरखेल, पिंटू गुप्ता, कमलेश मंडल, मनीष दुबे, कार्तिक भंडारी, मितेश शाह, राजेश मंडल, संजय ओझा मुकेश यादव, कार्तिक भंडारी, रणजीत राणा, दुबराज मंडल सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण एवं आमजन उपस्थित रहे।
चिरेका और एसबीआई के बीच रेलवे वेतन पैकेज पर समझौता
चिरेका कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु पर मिलेंगे अधिकतम 1.60 करोड़
स्थायी सम्पूर्ण विकलांगता पर अधिकतम 1.00 करोड़ व अन्य आकर्षक लाभ
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना, चित्तरंजन और भारतीय स्टेट बैंक के बीच 24 सितंबर को उन्नत संशोधित रेलवे वेतन पैकेज के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। प्रशासनिक कार्यालय, चित्तरंजन में अंग्शुमान सरकार, प्रधान वित्तीय सलाहकार, चिरेका और भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक एमओयू आदान-प्रदान किया गया। ज्ञात हो, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माणकर्ता है।
एमओयू ने चिरेका के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के उन्नत संशोधित लाभों को पुन: व्यवस्थित किया है, जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के साथ रेलवे वेतन खाता बनाए रखा है या बनाए रखेंगे।
इसके साथ, चिरेका कर्मचारी को जो लाभ प्राप्त होंगे, उसमें आकस्मिक मृत्यु पर अधिकतम 1.60 करोड़, स्थायी सम्पूर्ण विकलांगता (दुर्घटना) पर अधिकतम 1.00 करोड़, नो मिनिमम बैलेंस, एसबीआई रिश्ते के लाभ सभी आश्रित परिवार के सदस्यों को, ऋण प्रसंस्करण शुल्क में छूट या माफी, खाते की श्रेणी की परवाह किए बिना सभी को मुफ्त प्लेटिनम डेबिट कार्ड,
प्रति वर्ष मात्र 2500/-से कम प्रीमियम पर अधिकतम 30 लाख तक का सुपर टॉप अप स्वास्थ्य बीमा है।
इस अवसर पर अंग्शुमान सरकार ने विशेष रूप से हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक/ चिरेका और सत्येंद्र कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक कोलकाता सर्कल के प्रयासों का उल्लेख किया, जिनकी पहल के बिना यह संभव नहीं हो पाता। यह एक पथ-प्रदर्शक सहयोग है जो वर्तमान और भविष्य में चिरेका/चित्तरंजन के कर्मचारियों और अधिकारियों को अत्यधिक लाभान्वित करेगा। अधिकांश लाभ कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के बाद भी जारी रहेंगे, जिसमें 30 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी शामिल है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक
सरकारी योजनाओं को पूर्ण करने में बैंकों की भूमिका अहम, निभाएं अपनी जिम्मेवारी : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में प्रथम त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सीडी रेशियो (ऋण/जमा अनुपात), वार्षिक ऋण योजना, वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डिजिटल जिला की प्रगति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएमएफएमई, पीएम स्वनिधि, विभिन्न ऋण में एनपीए की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा, पीएम जन धन योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भेजे ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिले में सभी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जिले के शत प्रतिशत गांव/पंचायतों में जहां बैंक शाखा/ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंकिंग सेवा उनके दायरे के पहुंच के बाहर है, वैसे स्थानों में बैंकिंग सेवा को सुदृढ़ करें।
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडी रेशियो ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों के सीडी रेशियो कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकों से सीडी रेशियो को कम से कम 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। वहीं बैंकों को अपनी भूमिका को समझ कर कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आम लोगों तक सुलभ पहुंच के लिए बैंको को भूमिका काफी अहम है। ऐसे में बैंक अपनी भूमिका को समझें, संवेदनशीलता से कार्य करें।
आपलोग ग्राहकों से दोस्ताना व्यवहार करें, उन्हें दुत्कारें नहीं, यह काफी गंभीर विषय है। लोगों की परेशानी को समझें उनका निष्पादन करें। वहीं उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने से संबंधित विभाग/कार्यालय से समन्वय बनाकर कार्य करें।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि बैंकों के सकारात्मक सहयोग से समय पर सरकारी योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन किया जा सकता है। बैंकों की लापरवाही से योजना के पूर्णता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बैंक योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग करें।
वहीं उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए संतोषप्रद उपलब्धि नहीं रहने पर कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, किसानों की समस्याओं को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने बैंको को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने स्तर पर कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित जितने भी लंबित आवेदन हैं, उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें। साथ ही, कहा कि पीएम किसान से संबंधित लाभुकों को भी केसीसी का लाभ दें।
वहीं एसबीआई आरसेटी की ओर से बताया गया कि बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए बैंकों की ओर से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने एग्रीकल्चर, एमएसएमई, प्रायोरिटी एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर में एसीपी उपलब्धि की समीक्षा में असंतोष प्रकट करते हुए गैप को ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर एलडीओ, आरबीआई, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी बैंक के जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
बाल विवाह उन्मूलन व दुष्प्रभाव को लेकर कार्यशाला
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के शैक्षणिक अंचल गेड़िया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालुका में शुक्रवार को बाल विवाह उन्मूलन एवं इसके दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद तांती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह सभ्य समाज के लिए किस तरह अभिशाप बनकर पैर फैला रहा है तथा इसके रोकथाम के जिम्मेदार लोगों की भूमिका पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया है। मौके पर श्री तांती ने कहा कि अगर लड़का और लड़की विवाह योग्य उम्र के नहीं है तो विवाह जहां कानूनी तौर पर अपराध होता है, वहीं विवाह रस्म से अनभिज्ञ नाबालिग के मन मस्तिष्क के साथ साथ दांपत्य जीवन पर प्रतिकूल असर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कानून लागू कर इस पर रोक लगानी चाहिए तथा समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोराई ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा एवं अभिशाप है। यह प्रथा पुराने जमाने से ही चली आ रही है। 18 वर्ष पहले लड़की एवं 21वर्ष पहले लड़का का विवाह बाल विवाह कहलाता है। निर्धारित कानून को नजरंदाज कर समाज के ही कुछ लोग आंशिक लोभ मोह में आकर अब भी इस रस्म की अदायगी करते हैं। कम उम्र में विवाह होने पर संबंधित लोगों को दंडित किया जा सकता है। बाल विवाह आज भी हमारे समाज में मौजूद है। प्राप्त आंकड़े के अनुसार लगभग तीस प्रतिशत से अधिक लड़कियो की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में कर दी जाती है। शहरों की बजाय गांवो में बाल विवाह ज्यादा देखने को मिलता है। इसका मुख्य कारण है शिक्षा और जागरूकता की कमी। उन्होंने कहा कि कम उम्र में गर्भधारण कर बच्चा होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। चर्चा के दौरान बताया गया है कि बाल विवाह रोक संबंधी कानून सर्वप्रथम 1928 में शारदा एक्ट बनाया गया। इसके अनुसार नाबालिग लड़के और लड़कियों का विवाह करने पर जुर्माना तथा सजा हो सकती है। इस अहम विषय को लेकर समाज के जिम्मेदार लोगों को चिंतन-मनन करने के साथ साथ पूरी तरह से रोकथाम के लिए उन्हें आगे बढ़ने की जरूरत है। मौके पर बाल विवाह उन्मूलन पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत बाल विवाह से संबंधित 10 प्रश्न पूछा गया, जिसमें प्रियंका गोराई, पायेल मंडल एवं अनीता पाल ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तीनों विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रासमुनि हेंब्रम, गमन टुडू विद्यालय के छात्र छात्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। एसपी एहतेशाम वाकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ जामताड़ा आनन्द विकास लांगुरि के नेतृत्व में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ संबंधित थाना क्षेत्र के केंदबोना गांव में छापेमारी कर कुख्यात शराब तस्कर मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध इसी थाना क्षेत्र के मोचीयाडीह जंगल में छापेमारी विगत एक सितंबर को गई थी, जहां से हजारों लीटर अंग्रेजी शराब एवं विभिन्न कंपनियांे के रेपर बोतल स्प्रीट पुलिस ने बरामद किया था। हालांकि उक्त छापेमारी की भनक गिरफ्तार आरोपी को लग जाने से मौके से फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।