गोड्डा। विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पीडीजे देवेंद्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में शनिवार को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न वादों से संबंधित 37 मामलों का निष्पादन किया गया और 66,400 रुपये का समझौता हुआ। इसमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल से संबंधित दो मामलों का निष्पादन हुआ। बिजली बिल से संबंधित एक मामले में 40,000 रुपये की वसूली हुई। मेट्रीमोनियल के आठ मामले का निष्पादन किया गया। सर्टिफिकेट केस से संबंधित छह मामले का निष्पादन कर 26,400 रुपये का समझौता किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर तीन न्यायिक बेंच का गठन किया गया था।
पहले न्यायिक बेंच में परिवार वाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं धारा-125 सीआरपीसी से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। इसमें परिवार न्यायालय के प्रधान जज अशोक कुमार, अधिवक्ता अरुण कुमार मंडल आदि सुनवाई कर रहे थे। दूसरे न्यायिक बेंच में एमएसीटी, इंश्योरेंस, बिजली, सभी प्रकार के क्रिमिनल कंपाउंडेबल, क्रिमिनल अपील, सभी प्रकार के सिविल अपील सहित एक्सक्यूटिव कोर्ट व सर्टिफिकेट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इस बेंच पर जिला जज तृतीय जनार्दन सिंह एवं अधिवक्ता शोभाकांत ठाकुर सुनवाई कर रहे थे। तीसरे न्यायिक बेंच में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के मामले, प्री-लिटिगेशन के मामले, 187 सीआरपीसी, एनआई एक्ट, वन अधिनियम, एक्साइज एक्ट, एलईओ वाद, सिविल ट्रायल वाद एवं अन्य मैजिस्ट्रेट ट्रिव्यूनल के मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई एसडीजेएम सुरेन्द्र बेदिया एवं अधिवक्ता शेखरचंद्र चौधरी कर रहे थे।