-राष्ट्रीय लोक अदालत में 7,921 मामलों का हुआ निष्पादन
गोड्डा। विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में शनिवार को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित 7,921 मामलों का निष्पादन कर 3,73,17,854 रुपये की राशि का समझौता हुआ। इस दौरान बैंक रिकवरी से संबंधित 278 मामलों का निष्पादन कर 8,92,6,767 रुपये का समझौता हुआ। क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 320 मामलों का निष्पादन किया गया। बिजली बिल और कंपाउंडेबल से संबंधित 172 मामलों का निष्पादन कर 1,70,2,600 राशि रुपये का समझौता किया गया। एमएसीटी के 21 मामलों का निष्पादन कर 1,68,92,067 रुपये का समझौता हुआ। मैट्रोमोनियल के 33 मामलों का निष्पादन हुआ। एनआई एक्ट के तीन मामलों का निष्पादन कर 3,50,000 रुपये का समझौता हुआ। एक्साइज के 103 मामलों में 45,60, 500 रुपए वसूले गये। इसके अलावा सर्टिफिकेट के 376 मामलों, एफएफ 186, स्थाई लोक अदालत में 72 मामलों का निष्पादन कर 37,300 रुपए का समझौता कराया। उपभोक्ता फोरम के एक मामले, फ्रंट ऑफिस के 4,270 मामले, नियोजन से संबंधित 554 मामले, ट्रैफिक चालान के 1480 मामलों में 43,60,100 रुपये की वसूली हुई। कोटपा एक्ट के 36 मामलों में 5,760 और माइनिंग एक्ट से संबंधित 16 मामलों का निष्पादन कर 4,82,760 रुपए का समझौता हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार कर रहे थे। इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे राजेश कुमार वैश्य, एसपी नाथू सिंह मीणा, फेमिली जज अनिल कुमार पांडेय, जिला जज प्रथम जनार्दन सिंह, जिला जज द्वितीय निरुपम कुमार, जिला जज तृतीय ऋचा श्रीवास्तव, सीजेएम अर्जुन साव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। पीडीजे राजेश कुमार वैश्य ने विवादों के निपटारा के लिए लोक अदालत सबसे सुलभ व उपयुक्त मंच है। समाज में एक-दूसरे के साथ किसी भी तरह का विवाद हो सकता है। इस विवाद का हल भी है। इसलिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सुलह कराना बुद्धिमानी है। इस दौरान उन्होंने उदाहरण के साथ सभी प्रकार के विवादों को परलोक जाने के पहले हल कराने की अपील की। एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन व जन जागरुकता की दिशा में गांव- गांव स्तर पर पुलिस पदाधिकारी की ओर से भी पहल की जा रही है। इसका लाभ उठायें और त्वरित निष्पादन करायें। फेमिली जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि लोक अदालत से ही शीघ्र न्याय मिल सकता है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि लोक अदालत में वादों का नि:शुल्क निष्पादन होता है। अपने इगो को त्याग कर सुलह-समझौता से मामलों का निष्पादन कराने में ही भलाई है। इसके अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव योगेश चंद्र झा ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान पीडीजे एवं जिला जज प्रथम ने दावाकर्ता के बीच चेक का वितरण किया। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर बारह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था।
स्टेट आर्म रेसलिंग के लिए जिले से तीन खिलाड़ी जामताड़ा रवाना
गोड्डा। संवाददाता आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रविवार को जामताड़ा के सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय झारखंड स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए बतौर प्रतिभागी गोड्डा से तीन आर्म रेसलर संजय, करण एवं प्रियांशु राजा शनिवार शाम गोड्डा से गंतव्य के लिए ट्रेन से रवाना हुए। उक्त आशय की जानकारी आर्म रेसलिंग के जिला संयोजक सुरजीत झा ने दी।
कृषि मंत्री के पहल पर दुरुस्त हुआ ट्रांसफॉर्मर, बहाल हुई बिजली
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम-पंचायत चपरी में महागामा विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के पहल पर शुक्रवार को बीते कई दिनों से खराब बिजली ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कर चालू करा दिया गया। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी सूचना महागामा विधायक सह कृषि मंत्री को दी गई। हालांकि समस्या से कृषि मंत्री अवगत होते ही संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करते हुए सुचारू रूप से बिजली बहाल करने का निर्देश दिया, जिसे लेकर शुक्रवार को गांव में सुचारू रूप से बिजली बहाल कर दी गई। विधायक की सकारात्मक पहल को लेकर सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। इधर कृषि मंत्री की सराहनीय कार्य को लेकर दीपिका पांडेय सिंह को धन्यवाद दिया है।
मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
-पूर्व से निर्गत सभी लाइसेंस का किया गया नवीनीकरण
मेहरमा। संवाददाता थाना परिसर में अगामी 17-18 जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम के पूर्व शुक्रवार को सीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में विभिन्न पंचायत से पहुंचे जनप्रतिनिधि के साथ-साथ दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। मेहरमा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक हरि किशोर ने पूर्व से आयोजित होते आ रहे मोहर्रम की विस्तृत जानकारी लाइसेंस धारकों से ली। उन्होंने शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लाइसेंस धारी यह सुनिश्चित करेंगे कि रूट चार्ट स्पष्ट हो। रूट के रास्ते में किसी प्रकार का ईंट पत्थर रखा नहीं हो। अगर रास्ते में ईंट, पत्थर रखा हुआ हो तो जनप्रतिनिधि के सहयोग से त्योहार के पूर्व हटा लेंगे। रूट के रास्ते बिजली का तार सड़क पर नहीं लटक रहा हो। साथ ही साथ किसी भी स्थिति में रूट में किसी शराब की बिक्री नहीं हो रही हो। इसके अलावा उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा त्योहार के पूर्व पुलिस अधिकारियों की ओर से रूट का निरीक्षण किया जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएंगे। अगर थाना क्षेत्र के अंदर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित थाना प्रभारी से मोबाइल फोन पर अविलंब सूचित करेंगे। सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। मौके पर पुलिस निरीक्षक हरि किशोर, थाना प्रभारी नितिश अश्विनी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नंदू राम, एसआई विधानचंद पटेल, एसआई ब्रह्म सिंह, एसआई राजकिशोर शर्मा, एएसआई खालिद अहमद खान, उपप्रमुख ब्रह्मदेव सोनी, दिग्घी पंचायत की मुखिया शीला देवी, पवन मिश्रा, औरंगजेब अंसारी, फारूक आजम, पूर्व मुखिया प्रकाश साह, मंटू राम, जितेंद्र यादव, शंभू यादव, रिजवान आलम, रघु खटीक, कसबा पंचायत के मुखिया अश्विनी मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
जर्जर सड़क और जल जमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम-पंचायत मोरडीहा बगीचा टोला की सड़क अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क गड्ढा रहने के कारण बारिश होने पर गड्ढे में पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण टोला वासियों को परेशानी हो रही है। इस मोहल्ले में लगभग 50 घर है। आसपास रहने वाले प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। समस्या को लेकर अजय यादव, राजू यादव, सूरज कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार ने प्रशासन से समस्या समाधान कराने की मांग किया है।
विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से निकाला गया जुलूस
-जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ-साथ अन्य धर्म के लोग भी हुए शामिल
बसंतराय। संवाददाता त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम को लेकर बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से शनिवार की शाम सात बजे जुलूस निकाला गया। परसिया, भट्ठा, रूपनी, कासिमअली टिकर, राहा, कोरियाना, पचुआकित्ता, मांजर सहित अन्य कई गांवों का अखाड़ा जुलूस शाम सात बजे कोरियाना हाट पहुंचा। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गुंज उठा। जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ-साथ अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी से कई करतब दिखाए गए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे। लेकिन बातिल के आगे अपने सिर नहीं झुकाया, इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान ए जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश करते हैं। सभी अखाड़ा कमेटियों का मिलन कोरियाना चौक पर हुआ। यहां विभिन्न अखाड़ा समिति की ओर से घंटों तक एक से बढ़कर एक करतब दिखाते नजर आए। उसके बाद रात नौ बजे सभी लोग वापस हो गए। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी सत्यदीप, बीडीओ सह सीओ प्रभाषचंद्र दास सहित अन्य पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगे हुए थे। विधि व्यवस्था को लेकर कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। बताते चलें कि कोरियाना हाट में ही कुछ वर्ष पूर्व दोनों समुदाय के बीच विवाद हो गया था। जिनको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। दंडाधिकारी नियुक्ति किए गए थे। वहीं उड़नदस्ता टीम भी बनाए गए थे। मौके पर प्रमुख खंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशामुल हक, बीस सूत्री अध्यक्ष सुल्तान अहमद, मुखिया आलमगीर आलम, इंतजार आजाद, अवधेश यादव, मुखिया सुशीला देवी, डॉक्टर सत्तार अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
थाना के सामने से पार कर पहुंच रहा चोरी का कोयला
-चोरी की महंगी बाइक से हो रही कोयला की ढुलाई
मेहरमा। संवाददाता। ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रास्ते लंबे समय से चोरी का कोयला विभिन्न राज्यों की निबंधित नंबर प्लेट वाली वीआईपी और महंगी चोरी की बाइक से खुलेआम कोयला की ढुलाई हो रही है। लेकिन पुलिस कोयले तस्करी करने वाले चोरों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं करती। ललमटिया राजमहल परियोजना जहां से चोरी के बाइक में चोरी का कोयला लोडिंग कर कोयला चोर मुख्य सड़क के साथ-साथ कई ग्रामीण सड़कों से होकर परिचालन करते हैं। लगभग तीन से चार थाना का एरिया पास करते हुए कोयला चोर जिला के अंतिम एरिया ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। लेकिन एक भी थाना की पुलिस इन कोयला चोरों को नहीं रोकती। वे बेरोकटोक ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रास्ते भगैया के तरफ पहुंच जाते हैं। चोर अपने कोयला खपा कर लौट जाते हैं। क्योंकि, चोरी का कोयला ठाकुरगंगटी तक पहुंचने में पुलिस की अहम रोल बताई जा रही है। कई ऐसे चिन्हित स्थानों पर साइकिल एवं बाइक से कोयला ढुलाई करने वालों व्यक्तियों से नजराना की वसूली की जाती है। मालूम हो कि ऐसा कोई भी ऐसा दिन नहीं होता, जिस दिन बाइक सवार चोरी का कोयला लेकर ठाकुरगंगटी थाना के रास्ते से नहीं जाते हैं। फिर भी एक भी कोयला चोर को पुलिस ने ही पकड़ कर यह पूछती है कि वह कहां से कोयला ला रहा है और अगर ला रहा है तो उसके पास कोयला या फिर मोटरसाइकिल से संबंधित आवश्यक कागज है या नहीं।