मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना सिर्फ चुनावी हथकंडा
गिरिडीह। संवाददाता। राज्य की हेमंत सरकार लोक लुभावन वादा कर जनता को ठगने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना इस सरकार का चुनावी हथकंडा है। इस योजना से राज्य की महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। अभी तक यह स्थिति है कि इस योजना से संबंधित सर्वर नहीं खुल रहा है, जिस कारण से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कही। उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सरकार के पास इतनी ही हिम्मत होती तो इस योजना को एक वर्ष पहले क्यों नहीं शुरू किया गया। कहा कि अभी धान रोपनी का समय चल रहा है और ऐसे में घंटे-घंटे खड़ा रहकर महिलाओं व उनके परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस सरकार ने 5 साल पहले जो वादे किए थे उसमें से एक भी वादे को सही से धरातल पर नहीं उतारा। बेरोजगारी भत्ता हो चाहे पांच लाख प्रत्येक वर्ष रोजगार देने की बात हो, किसी भी वादे पर सरकार खरी साबित नहीं हुई। श्री शाहाबादी ने कहा कि चाहे वो पारा शिक्षक के स्थायीकरण की बात हो, चाहे आंगनबाड़ी सहिया-सहायिका के मानदेय वृद्धि करने की बात, सरकार सिर्फ झूठे वादे करके जनता को बरगलाने का काम किया है। यह सरकार सिर्फ झारखंड की खनिज संपदा को लूटने में लगी हुई है। ऐन-केन-प्रकरेण जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। राज्य में पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है, आए दिन पुलिस कर्मियों की हत्या हो रही है। इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
केंद्र सरकार ने दिया दर्जनाधिक योजनाओं का लाभ
पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईमानदारी के साथ जनता के हित में दर्जनाधिक योजनाओं को उतारा है। इसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना, राशन वितरण समेत दर्जनाधिक योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर घर तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को कटिबद्ध है।
पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को फर्स्ट कोर्ट ने दी रिहाई
गिरिडीह। संवाददाता। पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को फर्स्ट कोर्ट ने रिहाई दी है। रविवार को अभियुक्त के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ ने जीडी बगड़िया बोडो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। मौके पर अधिवक्ता अमृता सिन्हा भी मौजूद थी। इस बाबत बताया गया कि गिरिडीह मुफस्सिल थाना में अभियुक्त छोटू साव के ऊपर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। 23 अक्टूबर 2023 को एक नाबालिक बेटी के परिजन ने मुफस्सिल थाना में नाबालिक का अपहरण कर शादी का झांसा देकर एवं शोषण करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद 3 नवंबर 2023 को पुलिस की ओर से छोटू साव को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में अभियुक्त के परिजन मई 2024 में मेरे पास पहुंचे। इसके बाद इस मामले को हमने बारीकी से देखा, इसके बाद स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट में न्यायाधीश यशवंत प्रकाश की स्पेशल कोर्ट में 30 जुलाई को मामला को रखा गया और छोटू साव को आरोप मुक्त कर रिहा किया गया। अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि महज 3 महीने में छोटू साव को कोर्ट से न्याय मिला है। इस तरह के सही फैसले से लोगों का कोर्ट और कानून के प्रति विश्वास बना रहता है।
विहिप ने शिव मंदिर में किया वृक्षारोपण
पूरे शहरी क्षेत्र में एक हजार पौधे लगाएगा विहिप: गुड्डू यादव
गिरिडीह। संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह नगर कुटिया मंदिर के शिव मंदिर के प्रांगण मंे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। पुरे नगर में लगभग 1000 पौधा लगाने का निश्चिंत किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित विभाग मंत्री अनुप यादव, विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार महतो, बजरंग दल जिला सह संयोजक गुडू यादव, जिला पदाधिकारी शिव शक्ति शाह, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, बजरंग दल नगर संयोजक उत्तम पासवान, नगर धर्म प्रसारक संतोष शाह, नगर सेवा प्रमुख पंकज कंधवे, शिव गौरव पाण्डेय, मातृ शक्ति आशा देवी, बविता देवी
हठधर्मिता छोड़ राज्य सरकार को हमारी मांगों पर करनी चाहिए विचार : मुक्तेश्वर
15वें दिन भी जारी रही अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल
गिरिडीह। संवाददाता। झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले समाहरणालय संवर्ग के कर्मी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 15वें दिन भी हड़ताल में डटे हुए है। धरने को संबोधित करते हुए मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी करे नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हठधर्मिता छोड़ सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। कहा कि इस सरकार से हमें काफी उम्मीद है। ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग, उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में अविलम्ब पद सृजन करने की मांग, समाहरणालय एवं उनके अधीनस्थ सभी कार्यालयों में कार्यालय अधीक्षक, सहायक प्रशासी अधिकारी का पद सृजित करते हुए कार्यालय अधीक्षक के पद को अराजपत्रित पद घोषित करने, कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने समेत कई मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं। मौके पर राजेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह, रविशंकर, राजीव कुमार, नगमा जरीन, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, प्यारेलाल पांडेय, अमित कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, मुरारी राम, सौरभ कुमार, अनुप कुमार सिन्हा, राजेश कुमार वर्मा, प्रदीप गोस्वामी, राजेंद्र कुमार, नारायण रविदास, रंजीत मरांडी, संजीत ठाकुर, टुनटुन कुमार, अर्चना कुमारी, अनुशंसा कुमारी, ममता कुमारी, सीमा मरांडी, महेंद्र पासवान, विनित कुमार, योगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
दुखहरणनाथ में पूजा के लिए कतरास से आए युवक उसरी नदी में डुबा
नदी में डुबे गौतम को ढुंढने में जुटे स्थानीय युवक
मां सहित परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
गिरिडीह। संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर एक ओर जहां विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर दूर उसरी नदी तट पर स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में पूजा करने धनबाद के कतरास से आए एक परिवार के साथ दुखद हादसा हो गया। बताया जाता है कि कतरास से परिवार के साथ आए एक 17 वर्षीय युवक गौतम दु:खहरणनाथ धाम में जलाभिषेक करने से पूर्व उसरी नदी में नहाने के क्रम में नदी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि शाम तक युवक का कोई पता नही चल पाया था और न ही उसका शव ही मिल पाया। आस पास के गांव के कई युवकों ने नदी में काफी देर तक गौतम की तलाश की लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इस दौरान युवक की मां के अलावे परिवार के अन्य सदस्यों का नदी तट पर ही रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। युवक की मां और दादी के चित्कार से पूरा माहौल गमगीण हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है। कतरास का रहने वाला युवक गौतम अपने दादा, दादी, मां और चाची के साथ दुखहरणनाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान सभी दुखहरणनाथ धाम के समीप उत्तर वाहिनी उसरी नदी में स्नान के लिए उतरे, नहाने के क्रम में गौतम नदी तट से कुछ दूर गहरे पानी में चला गया और बहने लगा। इस क्रम में परिवार के सदस्यों की नजर उस पर नही पड़ी। नदी में स्नान करने के बाद जब सभी बाहर निकले और मंदिर में पूजा अर्चना के लिए घुसे तो गौतम को न देख सभी परेशान हो गए। इस बीच मां वापस नदी तट पर लौटी और लोगों से पूछताछ करने के क्रम में पता चला की एक लड़का नदी में नहाने के दौरान दूर तक बह रहा था। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी दुखहरणनाथ धाम पहुंची और स्थानीय युवकों के प्रयास से गौतम के तलाश में जुटी हुई है। बताया गया कि देर शाम तक कुछ अन्य गोताखोरो व एनडीआरएफ की टीम गौतम को ढुंढने के लिए पहुंचने वाली है।
एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लड़ें विधानसभा चुनाव: राजकुमार राज
गिरिडीह। संवाददाता। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों से अपील की है की झारखंड विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े। श्री राज ने कहा कि जिस तरह लोकसभा के चुनाव में समन्वय स्थापित करके एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने से सफलता मिली, उसी तरह झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी आपसी समन्वय दिखानी होगी। श्री राज ने कहा कि अलग-अलग चुनाव लड़ने से विपक्ष को फायदा होगा और फिर 5 साल अपने आप को कोसते रहेंगे। श्री राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल है और एक अभिभावक के हैसियत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों को सीटों के तालमेल में समायोजित करना उसका दायित्व है। श्री राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है और झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समझौता में चुनाव लड़ेगी। श्री राज ने कहा कि निकट भविष्य में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में होगी।
कुरैशी मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी
दो युवक गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में सोमवार के दोपहर को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना घटित हुई है। चाकूबाजी की इस घटना में कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले दो युवक इमरान कुरैशी और अरमान कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल इमरान कुरैशी ने बताया कि कुरैशी मोहल्ला में वह अपना मकान मरम्मती करवा रहा था, जिसका शमशाद कुरैशी, बबलू कुरैशी, शाहिद कुरेशी और हुसना खातुन उर्फ बबनिया ने विरोध करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। बताया कि आज सभी लोग हरवे हथियार लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। इस दौरान पिस्टल लेकर पहुंचे शमशाद कुरैशी ने गोली मारने की धमकी भी दी है।
परिवहन नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर सरपट दौड़ रही है वाहनें
करोड़ों के राजस्व का प्रतिवर्ष हो रहा है नुकसान
ज्यादातर मालवाहक ट्रक व यात्री बसें, वातावरण भी हो रहा है दूषित
बिरनी। संवाददाता। इन दिनों प्रखण्ड में पंजीकरण, टैक्स व बीमा फेल वाहनें सड़कों पर सरपट दौड़ रही है। इनमें से ज्यादातर मालवाहक बड़ी ट्रक, हाईवा, 407 व यात्री बसें हैं। इन मालवाहकों से सिर्फ बिरनी ही नही बल्कि पूरे राज्यों में सीमेंट, एफसीआई चावल आदि ओवरलोड के साथ बिना रोक-टोक के आसानी से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर अपने निर्धारित स्थान पहुंच जाते हैं जिसका सुध लेने वाला कोई नही है। बात करें यात्री बसों की तो जिले में कई ऐसे स्थान हैं जहां से प्रतिदिन सैकड़ों बसें कोलकाता, रांची, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा आदि अन्य जिलों व राज्यों में होते हुए आवागमन करती है। सभी यात्री बस यात्रियों से खचाखच भरी होती है और तेज रफ्तार से गुजरती है। ऐसे में यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये तो चालक-उपचालक के अलावा वाहन मालिक भी फरार पाए जाते हैं और ऐसे में कई लोगों की मौत भी हो जाती है जिसे देखने-सुनने व मृतक के परिजनों तक इसकी सूचना देने वालों का भी कहीं पता नही चलता है। पंजीकरण फेल यानि वाहन की वैधता मात्र 15 वर्ष होती है यदि उससे अधिक किसी भी वाहन की आयु हो जाये तो वह परिवहन विभाग की ओर से स्क्रेप(कवाड़)माना जाता है। वहीं दूसरी ओर बीमा फेल होने की बात करें तो किसी भी वाहन की बीमा की एक वर्ष तक की वैधता रहती है तथा प्रति वर्ष बीमा की जाती है ताकि वाहन से कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए और दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त एवं वाहन में सवार किसी की मौत हो जाये तो मृतक के परिजनों को 5-15 लाख रुपये तक का लाभ वाहन बीमा कम्पनी देती है और यदि फेल हो तो किसी भी प्रकार का लाभ नही मिल पाता है। बीमा, टैक्स, फिटनेस, परमिट आदि को जिंदा रखने के लिए प्रति वर्ष एक वाहन पर लगभग लाखों का लागत होता है। इसी लाखों रुपये प्रति वर्ष खर्च बचाने के कारण वाहन मालिक बीमा आदि नही करवाते हैं और उससे सिर्फ कमाई का जरिया बनाते हैं तथा राजस्व को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं वाहनों के बीमा के लिए राज्य के हर जिले में सरकारी बीमा कार्यालय भी खोला गया है ताकि वाहन मालिक आसानी से सभी कागजातों एवं बीमा को जीवित रख सके ताकि किसी भी दुर्घटना होने पर आमलोगों को इसका खमियाजा भुगतना न पड़े तथा उनके आश्रित परिवार को पूरा-पूरा लाभ मिल सके, बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं परिवहन एवं प्रदूषण विभाग भी सिर्फ पीयूसी रसीद की उगाही कर अपनी भूमिका निभाती है। ऐसे में वाहनों एवं मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय विभाग सुस्त पड़ जाती है तथा जांच के नाम पर सिर्फ मोटी वसूली का जरिया बना लेती है। जानकारी के अनुसार, पिछले कई माह पूर्व गिरिडीह से रांची जाने वाली कई बसें दुर्घटना की शिकार हुई थी, जिसका बीमा फेल पाया गया था तथा एक ही नम्बर के कई बस भी पाए गए थे। कुछ दिन तक जांच हुई और फिर वह सुस्त पड़ गया, किसे क्या मिला, किसी को पता नही। ऐसे में विभाग को सभी बड़ी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए एवं सड़क पर चलने पर रोक लगाना चाहिए ताकि वातावरण भी स्वच्छ एवं आम लोगों को भी बीमा का पूरा-पूरा लाभ मिल सके।
फरार वारंटी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चला छापामारी अभियान
डुमरी। संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के दिये गये निर्देश के आलोक में 04.8.2024 की रात्रि में लंबित कांडो के लंबित वारंटी/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सम्पूर्ण डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें से निमियांघाट थाना की ओर से फरार 08 अभियुक्त को, डुमरी थाना की ओर से 01 अभियुक्त एवं खुखरा थाना की ओर से 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। साथ ही, वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही। पुलिस के अनुसार निमियाघाट थाना काण्ड संख्या 09/24 तिथि 08.02.2024 धारा 376 भादवि के अभियुक्त जगरनाथ रविदास (उम्र करीब 24 वर्ष) पिता बालेश्वर रविदास ग्राम रोशनाटुण्डा, टोला बिरहोडीह, न्यायालय का एसटी नंबर-168/16, 40/17 निमियाघाट केस नंबर 30/2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट मकसुद अंसारी (30 वर्ष) पिता रज्जाक अंसारी लक्ष्मणटुण्डा प्रेमटांड़, न्यायालय का जीआर नंबर 1123/2019 निमियाघाट थाना केस नंबर 94/2019 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट राजकुमार सोनार ( 35 वर्ष) पिता शिव शंकर सोनार, इसरी बाजार, थाना निमियाघाट, न्यायालय का जीआर नंबर 247/20 निमियाघाट थाना केस नंबर 96/19 में निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट विक्रम सोनार ( 28 वर्ष) पिता शिव पुजन सोनार इसरी बाजार, गौतम सोनार ( 34 वर्ष) पिता महावीर स्वर्णकार इसरी बाजार, महावीर सोनार (उम्र 76 वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार एवं आशीष सोनार (28वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार। वहीं न्यायालय का सीसी नंबर.-881-23 में निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट संजीत बिन्द (40 वर्ष) पिता स्व हिरालाल बिन्द बेलदारी टोला, डुमरी थाना डुमरी एवं न्यायालय का एसटी नंबर-76-2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट कौशल मंडल पिता खेदन मंडल चेथरूडीह, थाना खुखरा एवं मनिरूद्दीन मियां पिता अशर्फी मियां जमुआटांड़, थाना खुखरा को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।