महेशपुर। संवाददाता। वन विभाग कार्यालय महेशपुर में वर्षों से रखा गया जब्त की गई लकड़ी को सोमवार को पाकुड़ जिला वन विभाग कार्यालय ले जाया गया। वनरक्षी महिलाल मुर्मू के उपस्थिति में दो हाईवा में लकड़ी को लाद कर ले गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए वनरक्षी ने बताया कि वन पदाधिकारी के निर्देश पर महेशपुर वन विभाग कार्यालय में जब्त किए गए सारे लकड़ी को पाकुड़ वन विभाग कार्यालय में भेजा गया जहां सभी जब्त लकड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार घायल
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क चीतलो फर्म के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना से एसआई विकास प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, नावाडीह गांव निवासी लिलज मुर्मू 32 वर्ष अपने साइकिल से पत्नी होपनमय किस्कू 28 वर्ष व बेटी नमीता मुर्मू 2.6 वर्ष के साथ साईिकल पर सवार होकर अपने ससुराल अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पालमांडो गांव से अपना घर नवाडीह आ रहे थे कि चितलो फॉर्म के समीप किसी अज्ञात बुलेरो के चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गया एवं घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। डॉक्टर संतोष टुडू ने बताया कि लिलज मुर्मू के सिर पर गंभीर चोट व पत्नी होपनमय किस्कू को सर व दांयी हाथ पर गंभीर चोट की वजह से दोनों को बेहतर ईलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने राशन दुकान व होटल का किया निरीक्षण
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को थाना क्षेत्र के दर्जनों राशन दुकान व होटलों की जांच कर होटल संचालक व राशन दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच का नेतृत्व एसआई मिथुन कुमार ने किया। उन्होंने बताया दुर्गा पूजा को लेकर अवैध शराबों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से दुकान व होटलों की जांच किया गया। जांच के दौरान किसी प्रकार का अवैध शराब बरामद नही हुआ है। उन्होंने बताया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।