-आरपीएफ, नगर थाना और एसएम के सहयोग से मारा छापा
-साहिबगंज में मिला 21 किलो का कछुआ, बरहरवा में भी दो कछुआ बरामद
-भागलपुर में भी जब्त किये गये कई कछुए
साहिबगंज। संवाददाता। वन विभाग ने जलीय जीवों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर डीएफओ प्रबल गर्ग ने आरपीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर शाम साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर खड़ी डाउन-14004 आंनद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर एक कछुआ बरामद किया है। कछुआ एक बैग में भरा हुआ था। ट्रेन की तलाशी के दौरान एक बोगी में संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया। बैग खोलने पर उसमें 21 किलो का कछुआ बरामद हुआ। इधर ट्रेन खुलने के बाद बरहरवा में भी तलाशी ली गई। जहां उसी तरह के 02 अलग-अलग पिट्ठू बैग से गमछे से लिपटा दो छोटा कछुआ बरामद हुआ। वन विभाग ने कछुआ व बैग सहित गमछा जब्त कर लिया है। डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि बिहार के भागलपुर जिला के वन विभाग से डाउन आंनद विहार एक्सप्रेस से कछुओं की तस्करी की सूचना मिली। भागलपुर में भी कुछ कछुए जब्त किए गए थे। सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की पूरी टीम, आरपीएफ, नगर थाना व स्टेशन प्रबंधक के सहयोग से ट्रेन में छापा मारा गया। इस दौरान साहिबगंज में 21 किलो का निलसोमिया गंजेटिक कछुआ जब्त किया गया। जबकि उक्त ट्रेन से ही बरहरवा में भी दो कछुआ बरामद हुआ है। जिसमें एक 11 किलो जबकि दूसरा 07 किलो का है। डीएफओ ने बताया कि मामले में वन विभाग ने सीसी नंबर 487/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। छापामारी में डीएफओ के अलावा वन विभाग के फॉरेस्टर राणा रणजीत चौधरी, वनरक्षी अंकित झा, वन प्रहरी अभिषेक आनंद, जेडएसआई ऑइंड्रिला पॉल, रेस्क्यूर जितेंद्र हजारे, स्टेशन मास्टर राजहंस पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू, एमसी यादव, आरके तिवारी, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, एसआई प्रदीप कुमार महतो, प्रवीण प्रभाकर, मुरली मनोहर सिंह, एएसआई अजय कुमार, बरहरवा वनरक्षी पप्पू यादव, प्रेम कुमार, राजेश टुडू मौजूद थे।
कार्रवाई से घबराये तस्कर नहीं आये सामने
भागलपुर व साहिबगंज वन विभाग की सक्रिय छापामारी से घबराए तस्कर सामने नहीं आए। जिसके चलते उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। दरअसल कार्रवाई के दौरान ट्रेन में ही तस्कर या कूरियर या फिर दोनों मौजूद होंगे। हो सकता है कि तस्करों ने भागलपुर गंगा से कछुओं का शिकार किया होगा। फिर उसे पिट्ठू बैग में भर कर कूरियर के हवाले कर दिया गया होगा। कूरियर ने ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में अलग-अलग जगह पिट्ठू बैग टांग दिया होगा। फिर आम यात्री बन कर दूर से इसकी निगरानी कर रहे होंगे। डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि इस संबंध में आरपीएफ से ट्रेन में निगरानी व छानबीन के लिए सहयोग मांगा गया है।
डीसी और डीएफओ ने कछुओं को गंगा में छोड़ा
डीसी हेमंत सती और डीएफओ प्रबल गर्ग ने शनिवार को तीनों कछुओं को शनिवार को बोट के माध्यम से बीच गंगा में पहुंच उन्हें उनके प्राकृतिक आश्रयणी में सकुशल छोड़ दिया। इसके पूर्व वन विभाग ने उन कछुओं की मेडिकल टेस्ट कराई। जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। डीसी हेमंत सती ने डीएफओ सहित वन विभाग, आरपीएफ, नगर थाना पुलिस व स्टेशन प्रबंधक के कार्य की सराहना की। डीसी ने कहा कि डीएफओ की तत्परता से कछुओं को सकुशल तस्करों के चंगुल से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने आगे भी वन व जलीय जीव संरक्षण व संवर्धन के लिए बेहतर कार्य की कामना की।
पहले भी वन विभाग ने की है कार्रवाई
वन व जलीय जीवों के संरक्षण के लिए वन विभाग सक्रिय है। इसके पूर्व वन विभाग ने 21 दिसंबर, 2023 को 08 कछुओं के साथ 09 तस्करों को दबोचा था। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने पतौड़ा झील में कछुओं का शिकार कर रहे 09 तस्करों को 08 कछुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया था। सभी 09 कछुआ तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कुम्हारपुर, चौधरीपाड़ा के रहने वाले थे। वन विभाग ने सभी को वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत जेल भेज दिया था।
मोहर्रम जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराने वाला गिरफ्तार
-एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। मुहर्रम जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुहर्रम जुलूस के पश्चात एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक रसूलपुर दहला के जुलूस में फलीस्तीनी झंडा लेकर जा रहा था। जांचोपरांत स्पष्ट हुआ कि उपरोक्त वीडियो रसूलपुर दहला के जुलूस का है। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 76/24 दर्ज कर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड के अप्राथमिक आरोपी अजहरुद्दीन को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। युवक को जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार महतो, प्रवीण कुमार प्रभाकर, मुरली मनोहर सिंह, सअनि अजय कुमार व अन्य शामिल थे।
कटिहार के कोढ़ा गैंग के सदस्य निकले स्नेचर
-महिला से चेन छीनने वाले दोनों स्नेचर गिरफ्तार
-एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की एक महिला से चेन छीनने वाले दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की स्नेचर बिहार के कटिहार जिला के कुख्यात कोढ़ा गैंग के सदस्य निकले। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार की सुबह एक महिला से सोने का चेन छीनने वाले दो स्नेचर में एक के पकड़े जाने व दूसरे के भाग जाने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दहला से पहले पकड़े गए पवन यादव उर्फ चिंटू के पास से बाइक, खुजली का पाउडर, बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ने का औजार, फर्जी आधार कार्ड व कपड़े बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसका सहयोगी मनिहारी जाने वाला है। पुलिस ने कांड के दूसरे आरोपी अजय यादव उर्फ गणेश यादव को मनिहार के नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से महिला से छीना गया चेन बरामद किया गया। दोनों ने स्वीकार किया कि देश के कई राज्यों में जाकर चेन व रुपये की छिनतई करता है। अजय उर्फ गणेश ने नेपाल में भी जाकर छिनतई की है। उनके पास से बरामद बाइक चोरी की है। दोनों ने साहिबगंज में विगत एक वर्ष से हुई छिनतई की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों ने कोढ़ा गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस को जानकारी दी है। मामले में जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 115/24 दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पवन कुमार यादव उर्फ चिंटू यादव (25) एवं गणेश उर्फ अजय यादव (40) बिहार, कटिहार जिला के रोतारा थाना क्षेत्र के नया टोला के निवासी हैं। उनके पास से एक टीवीएस अपाचे बाइक, 04 पीस बाइक व डिक्की का लॉक तोड़ने का औजार, 07 पुड़िया खुजली का पाउडर, एक सोने का चेन टूटा हुआ, 01 फर्जी आधार कार्ड व कपड़े बरामद हुए हैं। दोनों के ऊपर नगर थाना कांड संख्या 104/23, 17/24, 32/24, 61/24, जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 43/24 व 44/24 के तहत मामले दर्ज हैं। मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह व अन्य मौजूद थे।
झामुमो ने फूंका भाजपा सांसद निशिकांत का पुतला
साहिबगंज। संवाददाता। लोकसभा में भाजपा नेता के झारखंड के संथालपरगना व अन्य राज्य के जिलों को मिला कर यूनियन टेरिटरी बनाने के बयान के विरोध में शनिवार को झामुमो ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। उन्होंने बताया कि भाजपा सांसद का उक्त बयान झारखंड व झारखंडियों के विरोधी मानसिकता का परिचायक है। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, बबलू मिश्रा, सुल्तान अंसारी, कामरान अहमद, सुदर्शन पासवान, नईम अंसारी, जाकिर, आदित्य यादव, नुमान अंसारी, लालजी यादव सहित दर्जनों मौजूद थे।
शिक्षक छात्र-छात्राओं को विषयवार पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाएं : हेमंत
-फुल एक्शन में दिखे डीसी, किया ताबड़तोड़ निरीक्षण
पंच टीम। साहिबगंज। डीसी हेमंत सती शनिवार को फुल एक्शन में नजर आए। उन्होंने जिले भर में विद्यालयों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने बोरियो प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय अदरो और अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद तालझारी प्रखंड के अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय वृंदावन, राजमहल प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खैरबन्नी, प्लस टू जेके उच्च विद्यालय, राजमहल गंगा घाट, उपकारा, राजमहल नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैंड, इंडोर स्टेडियम, टाउन हॉल, राजमहल पुराना थाना परिसर, अनुमंडल कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालयों में उन्होंने छात्र-छात्राओं की शिक्षा और उनके रहने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनकी समस्याएं सुनी। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कई विद्यालयों में गंदगी, शिक्षकों की अनुपस्थिति, विद्यार्थियों की अनुपस्थिति और आवासीय परिसर की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार का निर्देश दिया। शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। राजमहल में एसडीओ कपिल कुमार को विद्यालय के वार्डन को शोकॉज करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह भी दी। मौके पर राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, नगर पंचायत प्रशासक स्मिता किरण एवं अन्य उपस्थित थे।