सोलर युक्त जलमीनार निर्माण में बरती गई घोर अनियमितता
बनने के बाद से ही बर्बाद हो रहा है पानी।
बोरियो:जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। जल बचाव एवं जल संग्रह करने को लेकर सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है। जल संरक्षण को लेकर तरह-तरह से लोगो के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जल बचाव को लेकर सरकार द्वारा मुहीम चलाई जा रही है। ताकि जल की बर्बादी होने से रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत खैरवा पंचायत क्षेत्र के गुटिबेड़ा गाँव में बीते वर्ष सोलर युक्त जलमीनार का निर्माण किया गया था। ताकि ग्रामीणों को जल संकट से जुंझाना न पड़े, परंतु जल मीनार निर्माण पूर्ण होने के कुछ ही दिनों बाद टंकी से रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि अब तक कितने लीटर पानी बहकर बर्बाद हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार टंकी निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। फलस्वरूप टंकी में कई छिद्र हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने मनमाने तरीके से टंकी का निर्माण कराया है। निर्माण के बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार से पानी लिकेज़ होने की बात बतायी थी। जिसके बाद ठेकेदार ने रिपेरिंग कराया, बाबजूद पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर जलमीनार निर्माण में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार गिरकर ध्वस्त हो जाने का भी भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी थी। लेकिन अब तक इसकी सुधि किसी ने नहीं ली है। जलमीनार प्राथमिक विद्यालय गुटिबेडा के निकट ही निर्माण किया गया है। जहाँ आसपास दिनभर बच्चे खेलते हैं। ऐसे में उक्त जलमीनार से जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।