पाकुड़/संवाददाता। वादा निभाओ, स्थायी करो मुहिम के तहत बुधवार को समाहरणालय के पास झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ के जिला अध्यक्ष अजीत टुडू के नेतृत्व में मनरेगा कर्मियों ने धरना- प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद मनरेगा कर्मियों ने अपने मांग के आलोक में जम कर नारेबाजी की। मनरेगा कार्य योजना के क्रियान्वयन में अहम योगदान देते आ रहे हैं। लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकार के समक्ष मनरेगा कर्मियों की सेवा शर्त नियमावली में सुधार करने, सेवा स्थायी करने के साथ-साथ वेतनमान का प्रावधान करने की मांग को रखते आ रहे हैं और सरकार इस पर सकारात्मक पहल करने का वादा भी किया था। लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं किया है, आज वादा निभाओ, स्थायी करो मुहिम के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया। मनरेगा कर्मियों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा। वहीं धरना के बाद ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
सनहा के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के एक युवक ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बलियाडंगा के एक घर से एक पिस्टल, दो मैगजीन के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया। इस बाबत नगर थाना में प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि 02 दिन पूर्व शहर के कृष्णापुरी कॉलोनी के रहने वाले कमल पाण्डेय ने थाना में कंप्यूटर टंकित आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में थाना में सनहा दर्ज कर नगर थाना प्रभारी ने टेक्निकल सेल की मदद ली और मामले की गहराई से छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया। वहीं थाना प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम- बलियाडांगा में अवस्थित आशीष मंडल के घर की घेराबंदी कर छापामारी की गई। तलाशी के क्रम में मकान में सीढ़ी के नीचे बने बाथरुम के अंदर एक काला-भूरा रंग का पिस्टल एवं उसमें लगे दो मैगजीन को बरामद करते हुए पुलिस टीम ने आशीष मंडल और विधु कर्मकार को हिरासत में ले लिया। वहीं पूछताछ के क्रम में पकड़े गए दोनों आरोपी पिस्टल के बारे में कुछ भी बता नहीं पाए और न ही वैद्य कागजात दिखा पाए। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान एक तीसरे व्यक्ति का भी नाम सामने आया है। मामले का सत्यापन किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 163/24 दर्ज कर लिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा मौजूद थे।
प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन
पाकुड़/संवाददाता। प्रखंड सभागार कक्ष में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में जीआरसी के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया। गठन कार्यक्रम में सभी सखी मंडल से जुड़ी महिला दीदी को न्याय दिलाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया। बीडीओ ने कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सभी प्रतिनिधि को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। मौके पर मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी ने पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने पीड़ित महिलाओं को विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधा से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रमुख चदना माल पहाड़िया का स्वागत किया गया और उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर सीडीपीओ सविता कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर गुफराम आलम, अजीत कुमार राय, राजकिशोर यादव, एएसआई राम उरांव, नीरज कुमार राउत, पिंकी मंडल, मोकमाउल शेख, अनामिका बोस, श्वेता कुमारी, सारथी कुमारी, मोहन साहा, सबीना यास्मीन, पोलीना मुर्मू, संतोषिणी हेंब्रम, सुदिप्ता मरांडी, जाह्नवी देवी समेत अन्य सखी मंडल दीदी उपस्थित थीं।
एसपी ने की मासिक क्राइम मीटिंग, आपराधिक घटना पर रोक लगाने का दिया निर्देश
-जून 2024 तक 133 कांडों का किया गया निष्पादन
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रभात कुमार ने जिला के सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी किया। अपराध गोष्ठी के तहत थाना में दर्ज कांड, निष्पादित कांड, कुर्की जब्ती और वारंट के निष्पादन की समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत उन्होंने अपराध की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी के तहत एसपी को जून 2024 में प्रतिवेदित 139 कांड के अनुपात में 133 कांडों का निष्पादन किया गया। जून के अंत तक लंबित 452 कांडों की संख्या को 425 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सेक्सुएल ऑफेंस से संबंधित कांडों को 60 दिनों के अन्दर निष्पादन करने के साथ, 60 दिनों के अन्दर चार्जशीट समर्पित नहीं करने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही एसपी ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने, अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार-बार अनावश्यक रूप से रोड जाम कर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने, अवैध कोयला, बालू, पत्थर का उत्खनन, परिवहन भंडारण पर पूर्णत: रोक लगाने, लूट, डकैती, चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने, सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, परिवाद पत्र, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने, डायल 112, 100 द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने, थाना में आने वाले फरियादियों, आवेदकों की समस्याओं को त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहनों के कागजात की जांच, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने का निर्देश दिया।
सीआरएस पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। जन्म मृत्यु पंजीकरण और सुधार के लिए सीआरएस पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ श्रीमान मरांडी की उपस्थिति में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में कहीं भी, कभी भी घटनाओं की ऑनलाइन रिपोटिंर्ग, क्षेत्रीय भाषाओं में घटनाओं की रिपोर्ट करने की सुविधा, विलंबित घटनाओं की ऑनलाइन रिपोटिंर्ग, विलंबित आयोजनों के लिए जिला रजिस्ट्रार से अनुमोदन आदेशों सहित सहायक दस्तावेज अपलोड करने का प्रावधान, ऑनलाइन डेसबोर्ड, एसएमएस, ई-मेल और क्यूआर कोड के माध्यम से प्रमाण पत्र का सत्यापन करने और नया सीआरएस पोर्टल पर जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज करने, मैन्युएल प्रमाण पत्रों को डिजिटाइज करने सहित ऑनलाइन सुधार और डुप्लीकेट आवेदनों की तत्काल जांच करने संबंधी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक केसी दास, पर्यवेक्षिका चंदना सिंह सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।
न्यायालय के निर्देश पर आरोपी पर केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट कर भगा देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर रद्दीपुर ओपी क्षेत्र की एक गांव की महिला ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र के लागडुम गांव निवासी नामजद आरोपी धमनिक हेम्ब्रम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
नशा आरोपी पर केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सिनेमा हॉल के पास बीते सोमवार को महेशपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुरारोइ थाना क्षेत्र के धितोड़ा गांव निवासी ओलीउल इस्लाम को नशीली दवा और ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ने आवेदन में नामजद आरोपी के खिलाफ नशा की दवाई रखने और नशा का सेवन करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए पुलिस ने बुधवार सुबह नामजद आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर मंडल कारा भेज दिया।
महिला की बैंक खाते से 29 हजार रुपये की साइबर ठगी
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर की एक महिला की बैंक खाते से करीब 29 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर हिरणपुर निवासी टुम्पा दां ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताई कि एसबीआई हिरणपुर में उनका व उनकी मां झरना रानी दत्ता के नाम से संयुक्त बैंक खाता है। बीते तीन व चार जुलाई को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और कहा कि बैंक से बोल रहे हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो रहा है। उसे चालू करने के लिए चार हजार रुपये बैंक खाता से काट लिया जाएगा। अन्यथा वह जैसा कहे वैसा करें। वह उसके झांसे में आ गया व अपना पैन कार्ड, आधार आदि दे दिया। साथ ही ओटीपी भी दे दिया। कुछ दिनों बाद बैंक जाकर खाता की जांच करने पर पाया कि 4999 रुपये व 24,000 की राशि की साइबर ठगी कर लिया। उधर पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
वनपट्टा अधिनियम को लेकर ग्रामसभा आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। वनपट्टा अधिनियम को लेकर बुधवार को केंदुआ पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव में ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें लोगों ने जमीन को लेकर अपना अपना दावा पेश किया। ग्रामसभा में सीओ मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। ग्रामसभा में वनभूमि को लेकर सीओ ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत दिसम्बर 2005 के पूर्व तक जिस जंगल भूमि पर जिसका कब्जा है। उसी को वन पट्टा का अधिकार दिया जाएगा। वन भूमि में यथार्थ रूप से जो खेती व बसोबास करते आ रहा हो उसे ही पट्टा दिया जाएगा। मौके पर राजस्व निरीक्षक विकास बास्की, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
ग्राम प्रधान सहित परगनैत आदि को उपलब्ध कराया जाएगा दो पहिया वाहन
हिरणपुर/संवाददाता। कल्याण विभाग की ओर से हिरणपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान, परगनैत आदि को दो पहिया वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही वरीय पदाधिकारियों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि समेकित जनजाति विकास अभिकरण पाकुड़ की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत सभी मानकी मुंडा, डाकुआ, परगनैत आदि को दो पहिये वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर ग्राम प्रधान, नायकी आदि का आधार और मोबाइल नम्बर लिया जा रहा है, जिसे सूचीबद्ध कर भेजा जाएगा। बताते चलें कि अंचल क्षेत्र के 104 ग्राम प्रधान, 56 नायकी, 49 कुड़ाम नायकी, 65 गोडाइत, दो परगनैत, 58 जोग मांझी व 53 परानिक की सूची भेजने की तैयारी अंचल प्रशासन की ओर से की जा रही है।
हाथकाठी और रानीपुर में ग्रामसभा आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। आंगनवाड़ी सहायिका पद को लेकर बुधवार को हाथकाठी और रानीपुर में ग्रामसभा आयोजित हुई। ग्रामसभा में बीडीओ टुडू दिलीप और पर्यवेक्षिका लुइस मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे। हाथकाठी स्थित केंद्र संख्या तीन में चार महिलाओं ने इस पद के लिए आवेदन जमा किया। जिसमें रहीमा खातून का चयन किया गया। उधर रानीपुर में ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें हंगामा होने पर बीडीओ ने तुरंत चयन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। बीडीओ ने बताया कि सभी रिक्त पड़े आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका का चुनाव जल्द कर लिया जाएगा।