बिंदापाथर। संवाददाता। बांग्ला सावन के पावन माह के तृतीय सोमवार यानी पांच अगस्त को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बंदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव के अति प्राचीन दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के पंडा बलहरी माहता के सानिध्य में वैदिक रीति रिवाज से वार्षिक पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मंदिर का रंग-रोगन सहित आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बारे में मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णुकान्त पंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बांग्ला सावन के तृतीय सोमवार को दुबे बाबा का वार्षिक पूजा होगी। कहा कि इस वार्षिक पूजा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में श्रद्धा भक्ति और अपार उत्साह बना हुआ है। वार्षिक पूजा के अवसर पर यहां आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वार्षिक पूजा के दौरान श्रद्धालु एवं भक्तों के द्वारा दूध, अरवा चावल, चीनी लाया जाता है। उक्त सामग्री से खीर तैयार किया जाता है एवं दुबे बाबा को समर्पित करने के उपरान्त ब्राह्मण भोजन कराते हैं तथा श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया जाता है। मालूम हो की दूबे बाबा रूद्रावतार के रूप में पूजे जाते हैं। संकल्प पूजा के साथ साथ व्रतियों द्वारा मन्नत मांगी जाती है। भक्तगण विषैले जीवों से रक्षा के लिए दुबेबाबा की अराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है। माना जाता है कि बाबा का सिर्फ नीर पिला देने से ही विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। यहां हर सोमवार बाबा दुबे की पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंचते है और बाबा के दरबार में मांगी हुई मनोकामना बहुत जल्द पूरी होती है। यही कारण है कि यहां पहुंचने वाले भक्त दूर से ही श्रद्धा से नतमस्तक हो जाते हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा-भक्ति का माहौल बना हुआ है।
बजट पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित पार्टी ऑफिस में स्थानीय युवाओं के साथ बजट पर परिचर्चा आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि यह बजट समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी के लिए भरपूर अवसर का सृजन करने के लिए 9 प्राथमिकताओं के संबंध में सतत प्रयासों की परिकल्पना की गई है, जिसमें कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना अनुसंधान और विकास, अगली पीढ़ी के सुधार शामिल है। सुमित शरण ने कहा कि बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं। यह बजट नौजवानों को अनगिनत अवसर देने वाला बजट है। सुमित शरण ने कहा कि इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज दलित को मजबूत करने की योजना से आया है। इससे महिलाओं की आर्थिक साझेदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी बल है।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना छलावा : मनोज
फतेहपुर। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से चालु की गई मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना को लेकर भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा राज्य की भोली भाली मां, बहन, बेटियों को केवल लुभाने और छलने वाली योजना है। उन्होंने इस योजना को धोखा घड़ी करार दिया। कहा है कि योजना के आवेदन फार्म पर यह स्पष्ट लिखा जाना कि दिसंबर 2024 के बाद आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आधार लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसका क्या मतलब है। यह शब्द लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला है। इस योजना के माध्यम से केवल जनता के बीच अफवाह फैलाने का काम किया है ताकि विधानसभा का चुनाव नजदीक आए और अपने जालसाजी योजना में सफल हो। आगे मनोज गोस्वामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना भी महागठबंधन के खटाखट-खटाखट योजना से कम नही है।
झूठ और ठग में सबसे आगे यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। जब मंईया सम्मान योजना लागू कर ही दिया गया है तो उसे दिसंबर 2024 के बाद लिंक्ड करने की क्या आवश्यकता है। जो करना है, अभी ही कर दिया जाता। कई दिनों से किसान धान रोपाई के लिए बारिश का इन्तजार कर रहे थे। बीते दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो भी रही है किसान खेती के कार्य में लगे हैं। मां बहने और बेटियां भी धान रोपाई के कार्य में लगी है। सरकार की ओर से खेती के समय में ही सभी महिलाओं को लाईन में खड़ा कर दिया गया है। सर्वर को भी बंद कर दिया गया है। ताकि लोग इस काम में उलझे रहें और खेती का काम भी बाधित हो ऐसे में महिलाएं न तो धान की खेती हीं कर पा रही है और न ही उनका आवेदन ही ऑनलाइन हो पा रहा है। कहा की झारखंड खेती प्रधान राज्य है, यहां खेती के भरोसे ही जीवन यापन होता है। परंतु सरकार आनन फानन में यह योजना को चालू तो कर दिया गया। परंतु सर्वर को लॉक रखा गया है। यह सिर्फ छलावा है। पूर्व में भी सरकार इस तरह यूबों को हटाने का काम किया है। उसे साफ प्रतीत होता है कि यह योजना चुनावी योजना है।
आम बजट आम लोगों के हित में : विरेंद्र
आने वाले समय में निश्चित रूप से भारत परम वैभव पर पहुंचेगा : माधवचंद्र
आम बजट की जानकारी देने को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित
जामताड़ा। नाला। संवाददाता। रविवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने केंद्रीय आम बजट 2024-25 को लेकर फतेहपुर मंडल स्थित बाघमारा में भाजपा नेता नंदकिशोर झा के आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित किया। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि केंद्रीय बजट 2047 का भारत कैसा हो, उसका प्रतिबिंब है, उसका आधार है। देश अपने आजादी का 100वां वर्ष मना रहा होगा। अपना ये भारत विकासशील भारत बन रहा होगा। विवेकानंद ने भविष्यवाणी की थी कि 21वीं सदी में कोई भूखा नहीं होगा। कोई गरीब नहीं होगा। वैसे भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर चल रहे हैं। श्री मंडल ने कहा कि वर्ष 2024-25 का आम बजट कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक चीजों पर आम लोगों के लिए भरपूर अवसर का सृजन करने के लिए प्राथमिकताएं दी गई है। इस आम बजट में देश के गरीब महिलाएं युवा और अन्नदाता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। इस आम बजट में युवाओं के लिए विशेष रोजगार के अवसर एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मौके पर मुख्य रूप से निपेन सिंह, निरंजन मंडल, गिरधारी ठाकुर, निवास यादव, सुभाष यादव, राजू राय, बुधन भंडारी, सुबोध मंडल, जगबंधु पातर, मानिक महतो सहित तमाम भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
नाला संवाददाता के अनुसार, नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में बजटीय चर्चा पर भाजपा नाला विधानसभा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जितेन राउत ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जैसा कि पार्टी की घोषणा पत्र में उल्लेख था कि 2024 का आम बजट में युवा, महिला, किसान और गरीब पर फोकस किया जाएगा। तीसरी बार देश की जनता ने हमारी पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बार कौशल विकास आयोजित कॉरिडोर, मुद्रा ऋण आदि में बजट प्रावधान किया गया है। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए बजट के प्रावधान है। महिला के विकास के लिए महिला आधारित विकास के तीन लाख करोड़ का प्रावधान है। पूर्वोत्तर भारत यानी कि बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के विकास के बजट में अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर बनाया। 32 बागवानी तथा संकूप आधारित बायो फ्रेंडली सब्जी की खेती जैव विविधता के अनुकूल एवं पैदावार वाली फसल उत्पादन के लिए बजटीय प्रावधान। एग्रीकल्चरल आधारित 400 जिले में डिजिटल कृषि संरचना अनिवार्य। कहा कि किसानों के उन्नयन के लिए कृषि उत्पादकता अनुकूलनीयता एडेपटेशन वर्तमान में जो ग्लोबल चेंजिंग आ रहा है, ग्लोबल वार्मिंग इसके अनुकूल हम कृषि क्षेत्र को कैसे डेवलप करें, इसबार के बजट में ये प्रोविजन डाला गया है। उन्होंने वित्त मंत्री तथा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है कहा कि समाज के सभी सेक्टर के उन्नयन के लिए इस बार बजट में प्रोविजन किया गया है। कहा कि नवभारत के निर्माण के लिए 2024 से 2029 तक जो काम सरकार कर रही है धीरे-धीरे हर सेक्टर को सेटिस्फाईड करने के लिए। कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से भारत परम वैभव पर पहुंचेगा। मौके पर महामंत्री परेश मोदीकोड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कमल पैतंडी, उपाध्यक्ष काजल बाउरी, अनाथ गोरांई, स्वपन गोरांई, नारायण मंडल, मिहिर दास, मनोज गोरांई, आशीष मंडल, काजल मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सर्वर डाउन रहने से नहीं हो रहा मईया योजना ऑनलाईन
कुंडहित। संवाददाता। पिछले 3 अगस्त से मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का ऑनलाइन शुरू हो गया है। सर्वर डाउन रहने के कारण दो दिनों से महिलाओं की भीड़ पंचायत में जमा है। कुंडहित प्रखंड के 15 पंचायत में पहला दिन 2531 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वर डाउन रहने की वजह से सिर्फ 30 लोगों का ही ऑनलाइन पूर्ण हो सका है। वही 4 अगस्त को प्रखंड के 15 पंचायत में कुल 1465 आवेदन में 82 का ही सफलतापूर्वक ऑनलाइन संपन्न हुआ। सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं पंचायत भवन के गेट के बाहर कतारबद्ध होकर घंटो अपने बारी का इंतजार करने लगे।
कुंडहित पंचायत में मुख्यमंत्री मईया योजना का लाभ लेने के लिए आए महिला रूपाली बाउरी, रूम्पा दास, उमारानी दास, गंगा भंडारी, दिपाली बाउरी, राधा चटर्जी ने कहा कि सुबह से ही ऑनलाइन करने के लिए लाइन में खड़े रहे लेकिन निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
अनियंत्रित तेल टैंकर हुई दुर्घटनाग्रस्त
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार की रात आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग पर शीला नदी पुल के समीप एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात करीब 9:00 बजे दुमका से आसनसोल की ओर जा रहे तेल टैंकर संख्या एनएल 01 एसी 9046 अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई फिर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें ड्राइवर का एक पैर टूट गया है और उनका हालत गंभीर बताया जा रहा है। वही बताया जा रहा है कि ड्राइवर का आंख लग जाने की वजह से उक्त दुर्घटना घटित हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है।
मासिक अपराध गोष्टी का किया गया आयोजन
फरार वारंटियों, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित मामलों का करें त्वरित निष्पादन : पुलिस इंस्पेक्टर
कुंडहित। संवाददाता। कुंडहित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर मो फारूक हुसैन की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कुंडहित, बागडेहरी एवं फतेहपुर थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर फारुक ने पिछले महीने की घटनाएं एवं अपराधों की समीक्षा की गई। साथ ही, आवश्यक दिशा निर्देश तीनों थाना प्रभारी को दिया गया। इस दौरान तीनों थाना में एसआर मामले 15 एवं नन एसआर मामले 15 पर थाना प्रभारियों के साथ विस्तार चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान थाना क्षेत्रों में फरार वारंटियों एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना के विभिन्न इलाकों में संध्या गश्ती बढ़ाने के साथ ही स्थानीय लोगों से संपर्क कर पुलिस पब्लिक मैत्रीपूर्ण संबंध को बरकरार रखने की प्रक्रिया पर जोर दिया। इंस्पेक्टर ने उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर नजर रखें। थाना में मोटरसाइकिल चोरी की पुरातन रिकॉर्ड को देखकर उसपर कड़ी नजर रखें। मौके पर इन्स्पेक्टर के अलावे कुंडहित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार एवं फतेहपुर थाना प्रभारी बिहारी मरांडी उपस्थित रहे।