फतेहपुर। संवाददाता। दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र से लापता एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की लाश फतेहपुर थाना क्षेत्र में बरामद की गई। दरअसल शनिवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर मौजा में पुलिस को एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि लाश पानी में गड़ा हुआ मिला। वही पूरा शरीर फुला हुआ पाया गया। शव को देखने से लगभग यह लगभग 35 साल के उम्र का लगता है। शव मिलने की सूचना पाकर फतेहपुर और आसपास के गांव के लोग लाश को देखने के लिए उमड़ पड़े। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रजीत गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
इधर दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के ही मोहलीडीह गांव में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने उसके परिजनों को घटनास्थल बुलाया, जहां मोहलीडीह के उद्योगपति पंडित ने शव की पहचान अपने भाई धनपति पंडित के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतक धनपति पंडित तीन दिन से लापता था और मानसिक रूप से पागल है। परिजनों के पहचान करने के उपरांत फतेहपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया।
अनुसूचित जाति की हितैषी है भाजपा: प्रो मुकेश
मिहिजाम। संवाददाता। अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रो मुकेश कुमार शनिवार को मिहिजाम पहुंचे। जहां उन्होंने मिहिजाम के हांडीपाड़ा मोहल्ला में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अनुसूचित जाति को लेकर कई महत्वपूर्ण योजना देश भर में लागू किया है, जिसके लाभ देश भर में अनुसूचित जाति के लोगों को मिल रहा है। बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में इस समाज को उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार ने विदेशों में भी उच्च शिक्षा के लिए कई योजनाऐं को दिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी किया। जहां उन्होंने कहा कि हमारे दल में सभी लोगों का स्वागत है। टिकट बंटवारे एवं उम्मीदवार को लेकर कहा कि इस संबंध में भाजपा अन्य दलों से अलग है। कहा कि हमारे यहां सुसंगत तरीके से टिकट एवं उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा रहा है। उन्होंने आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की बात कही। इस मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पासवान, एससी मोर्चा के महामंत्री कामेश्वर पासवान, भाजपा जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की स्टेच्यू पर माल्यार्पण भी किया।
रसोईया-सह-सहायिका का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित
नाला। संवाददाता। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत कार्यरत रसोईया-सह-सहायिका के लिए नाला बीआरसी में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुशीला फाउंडेशन फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट के प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार सेन ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पोस्ट तथा प्री टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे गए। इस क्रम में प्रश्न में पूछा गया कि क्या आप भोजन में मोरिंगा, रागी आदि स्थानीय पोषक तत्वों का उपयोग कर भोजन बना सकते हैं। भोजन बनाते समय खिड़की दरवाजे बंद रखना चाहिए। क्या अपने विद्यालय के पोषण वाटिका में उगने वाले सब्जियांे, फलों आदि का प्रयोग मध्याह्न भोजन बनाने में प्रयोग किया जा सकता है। अगर आज आपकी तबियत बहुत खराब है या किसी प्रकार के जल्दी से फैलने वाली बिमारी से प्रभावित हैं तो क्या आपको मध्याह्न भोजन बनाना चाहिए। मध्याह्न भोजन निर्धारित मेनू के अनुसार बनाना चाहिए या रसोईया व शिक्षक के अनुसार। आदि प्रश्न पूछे गए। इसके अलावे सिलेंडर को सही ढंग से संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही, रसोईया तथा सहायिका को हाथ धोने के स्टेप सहित स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। मौके पर जबा लहा, सुषमा महतो, अल्लादी मंडल, संध्या रानी दास, शोभा घोष, लक्ष्मी देवी, सुनीता हांसदा, मीरा कर सहित अन्य रसोईया एवं सहायिका मौजूद थी।
विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक
मतदान केंद्रों सहित आवासन स्थल में सभी जरूरी सुविधाओं को अविलंब करें दुरुस्त : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला सुरक्षा बल के आवासन, ठहराव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। इस अवसर पर डीसी ने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिले में आने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के लिए प्रखंडवार स्थलों का समीक्षा करते हुए आवासन स्थल में मूलभूत सुविधाओं साफ सफाई, बिजली, पानी आदि के बारे जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव का तिथि नजदीक आ गया है, ऐसे में जहां भी अगर कोई कार्य लंबित है तो उसे शीघ्र पूर्ण कराएं, सभी आवासन स्थल में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया। कहा कि आवासन वाले स्थानों में पानी, बिजली तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करें, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा भी दें। इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को लंबित कार्यों वाले स्थानों में आवासन स्थल का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों सहित आवासन ठहराव स्थल में साफ सफाई, शौचालय बिजली, पीने का पानी सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए कमियों को अविलंब दुरुस्त करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य थे।
एचआईवी व यौन संचारित रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
एचआईवी व यौन संचारित रोगों के लक्षण, उससे बचाव, पोषण आदि की दी गई जानकारी
जामताड़ा। संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीटीसी सेल अंतर्गत एचआईवी एवं यौन संचारित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन जागरूकता अभियान एवं जांच अभियान की शुरुआत की गई है। 10 दिवसीय अभियान के तहत शनिवार को गांधी मैदान के समीप स्थित कल्याण गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थान में जागरूकता से शिविर आयोजित की गई। सदर अस्पताल के आईसीटीसी एवं युवा मैत्री केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता शिविर में प्रशिक्षुओं को एचआईवी एवं यौन संचारित रोगों के संदर्भ में जानकारी दी गई। साथ ही, उसके लक्षण, उससे बचाव, पोषण इत्यादि के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान युवा मैत्री केंद्र से आई अर्श परामर्शी अनु ने कहा कि एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है। लेकिन समय रहते इसका पता चल जाए तो नियमित इलाज एवं रहन-सहन के तौर तरीकों में बदलाव कर आदमी सामान्य जीवन जी सकता है। इसलिए लोगों को नियमित रूप से इसकी जांच करवाते रहना चाहिए। एचआईवी होने के कई कारण होते हैं, जिसमें संक्रमित रक्त चढ़ाने से एक ही नीडल का बार-बार प्रयोग करने से और सुरक्षित यौन संबंध से एचआईवी का संक्रमण होता है जो हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करने लगती है जो भी व्यक्ति संक्रमित होते हैं उन्हें अपने खान-पान और रहन-सहन के तरीके में बदलाव करना चाहिए। उन्हें पोषक आहार लेना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना चाहिए। वही आईसीटीसी परामर्शी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि एचआईवी जानलेवा बीमारी है। लेकिन समय रहते इलाज करने और रहन-सहन में परिवर्तन लाकर आदमी सामान्य जीवन जी सकता है। एचआईवी को लेकर जो भी भ्रांतियां समाज में फैली हुई है, उन भ्रांतियां को दूर करने के लिए यह जागरूकता शिविर आयोजित की गई है। ताकि नई पीढ़ी इसके बारे में जान सके और भ्रांतियां से बच सके। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चिरेका में विशेष अभियान 4.0 का सकारात्मक पहल
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत के विशेष अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। 02 से 31 अक्टूबर, 2024 तक क्रियान्वयन इस अभियान के तैयारी चरण के तहत चिरेका प्रशासन द्वारा मार्केट सेक्रेटरी, स्ट्रीट मेंबर तथा एक्टिंग वाइस वार्डन के संग 15 अक्टूबर 2024 को एक रेल चौपाल आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा एक गतिविधि योजना बनाई गई। आयोजित चौपाल में बताया गया कि उपस्थित सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर सजगता और सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे और क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखेंगे। इस अभियान के तहत चिरेका के विभिन्न ऑफिस, वर्कशॉप, मार्किट एवं कॉलोनी एरिया में साफ सुथरा का कार्य चल रहा है।
बीएलओ के साथ सीओ ने की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। अंचल सभागार में शनिवार को जामताड़ा प्रखंड के बीएलओ के साथ अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू ने निर्वाचन कार्य से संबंधित विषयों पर बैठक की। कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर सभी जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। ताकि मतदान की प्रक्रिया सुगम और सुरक्षित हो सके। वही अंचल अधिकारी ने कहा कि चुनाव का समय बहुत कम मिला है। इसलिए आप लोग कड़ी मेहनत कर तैयारी करें। चुनाव को देखते हुए बीएलओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वैसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और मतदाता सूची में नाम नहीं है, वैसे युवाओं को चिन्हित कर उन्हें फॉर्म भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए। जो प्रवासी मजदूर पूजा की छुट्टी में अपने घर आए हुए हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वैसे लोगों को नाम मतदाता सूची में चढ़ाने के लिए फॉर्म भरकर जमा करें। वहीं बैठक में सभी मतदान केद्रो पर पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की यथा स्थिति को लेकर भी समीक्षा की गई। जल्द सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे।
बीआरपी, सीआरपी के साथ सीओ तथा बीडीओ ने की बैठक
नाला। संवाददाता। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर नाला प्रखंड सभागार में सीआरपी तथा बीआरपी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी तथा अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी ने बैठक की। इस दौरान बीआरपी तथा सीआरपी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस क्रम में बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय आदि आधारभूत सुख सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सालुका, खैरा, गेड़िया में फोर्स ठहराव के लिए वहां उपलब्ध सुविधा को लेकर भी थाना प्रभारियों से जानकारी ली गई। कितने फोर्स कहां ठहरेंगे, उन तमाम फोर्स के ठहरने को लेकर विभिन्न सुख सुविधा से संबंधित चर्चा की गई। जहां बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था में कमी ह,ै उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी बीआरपी, सीआरपी को संबंधित मतदान केंद्रों का भौतिक अवलोकन करते हुए उसकी जांच रिपोर्ट भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ, सीओ के अलावे नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, पंचायत राज कॉर्डिनेटर तरुण कुमार हेम्ब्रम, सीआई श्यामसुंदर बेसरा, पेयजल स्वच्छता विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कृष्ण दे, राजस्व कर्मचारी लक्ष्मी मंडल, शिवानंद तिवारी, बीपीओ नित्यानंद गोरांई, बीआरपी सुनील कुमार मंडल, सीआरपी परिमल मंडल, समर लायेक, रासबिहारी झा, समीर चन्द्र महतो, विधान साधु, दिनुनाथ मंडल, बिजली विभाग के सत्येंद्र कुमार राम सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
बीडीओ व सीओ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुपरवाइजरों के साथ किया बैठक
नारायणपुर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। इसे लेकर नारायणपुर के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता ने शनिवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने लोगों से प्रखंड के बूथों के प्रति क्रमवार बुनियादी सुविधाओं का हाल जाना। कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं के सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए बूथों में बिजली, पानी, शौचालय और रैंप समेत विभिन्न सुविधाओं का होना जरूरी है। बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजरों को अपने मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर शीघ्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।
ताकि समय से पूर्व वैसे मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधा बहाल की जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप बीएओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह, सहायक अभियंता कुमार अनुराग, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश मंडल, अमित कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट पूजा मांझी, पाम्पा मांझी, अमरेन्द्र झा, गीता लागोरी, सुबोध कुमार, शिशु धीवर बीपीओ रोजगार सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।