महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के अनूपडंगा गांव में वार्ड सदस्य की जीत पर जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय थाने में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। घटना 23 मई की बताई जाती है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के वादी मासूम अली ने गांव के ही सात लोग सफुर शेख, आनेसुल शेख, सोफीम शेख, हिरु शेख, बसीर शेख, बरजहान शेख एवं लखीपुर गांव के तकदीर शेख के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने तथा उसके पत्नी के साथ लज्जा भंग करने तथा रुपया छीन लेने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। जबकि उसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादी सफुर शेख ने गांव के ही चार लोग मुताहर शेख, फारुख अब्दुला, दिलबर हुसैन एवं रिजु शेख के खिलाफ जान मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर देना के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इधर आवेदन में दोनों पक्षों के लोगों ने उल्लेख किया है कि मारपीट की घटना में जख्मी होने के कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।