देवघर/वरीय संवाददाता। संस्कार भारती के अखिल भारतीय मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने कहा कि भारतवर्ष सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखंड रहा है और अखंड रहेगा। संस्कार भारती का जिला इकाई यदि मजबूत रहा तो प्रांत मजबूत होगा और तब जाकर राष्ट्र भी सांस्कृतिक दृष्टिकोण से मजबूत बनेगा। राष्ट्र की कला संस्कृति जितनी मजबूत होगी। उतना ही राष्ट्र मजबूत बनेगा। हमें इस पर ध्यान देकर इकाई स्तर से सुदृढ़ता लाना होगा ।
क्षेत्र प्रमुख संजय चौधरी ने कहा कि पश्चिम से आने वाली सांस्कृतिक शीतल हवा अगर शीतलता प्रदान करे तो स्वागत है लेकिन तूफान बन कर आए तो उसका डटकर विरोध करना होगा। यदि हम सत्यम, शिवम, सुंदरम को जान लेंगे तो विदेशी प्रभाव हमें छू भी नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती के प्रयत्न से बदलाव भी आ रहा है। प्रसार भारती से अनुरोध किया गया कि इतिहास दोहराया जाए। पंडित ओमकारनाथ ठाकुर द्वारा गाए वंदे मातरम् गीत को 15 अगस्त को प्रसारित किया गया।