पाकुड़/संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीपीआई जिला कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष अमीर हमजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पार्टी की रणनीतियों और लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मौजूद जिला कार्यकारिणी सदस्यों और पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य हंजेला शेख और प्रदेश महासचिव संगठन हबीबुर रहमान हमजा, जिला महासचिव अधिवक्ता अब्दुल हन्नान, जिला उपाध्यक्ष अबेदुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष अहेदुल शेख और राजमहल लोकसभा कमेटी सदस्य डॉ. हक साहेब ने उपस्थित सदस्यों को आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के बाबत पार्टी को जिला भर में सशक्त बनाने के साथ-साथ पार्टी के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पार्टी अधिकारियों ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। आने वाले विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी और इसे लेकर पूरी तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को सशक्त बनाना है। बैठक में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर रणनीति तय की गई।
शोक सभा में राजमहल सांसद धर्मपत्नी को दी गयी श्रद्धांजलि
पाकुड़/संवाददाता। धनुष पूजा स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं शोक सभा में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विजय हांसदा की धर्मपत्नी कैथरीन हेम्ब्रम के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि यादव ने राजमहल सांसद की धर्मपत्नी के असामयिक निधन को झामुमो कार्यकर्ताओं के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। वहीं जिला सचिव सुलेमान बास्की ने भी निधन पर संवेदना प्रकट की। मौके पर केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, युवा जिला सचिव उमर फारूक, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
मोबाइल चोरी आरोपी गया जेल
महेशपुर/संवाददाता। बीते दिन थाना क्षेत्र के खगड़ा हटिया के पास मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी नदीम शेख, मकदम निवासी के खिलाफ थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने नदीम शेख के साथ कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने क्षेत्र में कई जगह चोरी करने की घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की। उसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की।
युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट कर छेड़खानी करने का मामला
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट कर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 26 अगस्त, शाम चार बजे की है। पीड़ित युवती ने सोमवार को महेशपुर थाने में नामजद आरोपी सोनारपाड़ा गांव निवासी राजीव माल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करवाई है। पीड़ित युवती ने आवेदन में उल्लेख किया है वह सोमवार शाम को अपने घर पर थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका घर में घुसकर उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए जबरदस्ती कर ले जाने लगा। युवती के विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी करने लगा। इसी दौरान हो हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों ने युवती को उसके चुंगल से छुड़ा कर युवक को पकड़ लिया। उसके बाद उसे महेशपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित युवती के आवेदन के आधार पर थाना में केस दर्ज कर नामजद आरोपी राजीव माल को मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण कर पाकुड़ जेल भेज दिया।
कई कार्यकर्ता ले रहे हैं आजसू की सदस्यता
पाकुड़/संवाददाता। समाजसेवी अजहर इस्लाम के आजसू पर्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही बड़ी संख्या में अन्य दल के नेता अन्य पार्टी को छोड़ कर आजसू का दामन थामते देखे जा रहे हैं। बीते दिनों अन्य दल छोड़ कर बड़ी संख्या में युवा व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता पार्टी का दमन थामा था। वहीं मंगलवार को एक बार फिर अजहर इस्लाम के आवास में दुर्गा सेना के नगर अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने आजसू का दामन थमते हुए पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया। मौके पर आजसू नेता अजहर इस्लाम ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पाकुड़ विधानसभा में इतिहास बनाना है और इसी की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गा सेना के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा।
अभिभावकों की कम उपस्थिति को लेकर पुनर्गठन बैठक स्थगित
हिरणपुर/संवाददाता। राजकीय उच्च विद्यालय के प्रबंधन समिति की पुनर्गठन प्रक्रिया मंगलवार को अभिभावकों की काफी कम उपस्थिति को लेकर स्थगित कर दिया गया। इसे लेकर आगामी दो सितंबर को तिथि निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर से पर्यवेक्षिका रुमीना यास्मीन मुख्य रूप से उपस्थित थे। समिति चयन को लेकर आयोजित बैठक में करीब 20 अभिभावकों की ही उपस्थिति देखी गई। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम रविदास सहित सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
राशन नहीं दिये जाने का लाभुकों ने एमओ से की शिकायत
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के फूलपहाड़ी पंचायत के धोपहाड़ी गांव के दर्जनों लाभुक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ की अनुपस्थिति में एमओ लिसु टुडू से मुलाकात कर डीलर की ओर से पिछले तीन महीनों से राशन नहीं देने की शिकायत किया। राशन कार्डधारी लाभुकों ने एमओ से डीलर निर्मल मुर्मू पर कार्रवाई करने की मांग की। लाभुक मुकेश मरांडी, रंजन मरांडी, डॉक्टर मरांडी, हसीना बीबी, सोनाली हेम्ब्रम, राजमुनी मरांडी, नुरजहां बीबी सहित दर्जनों महिला पुरुष ने बताया कि डीलर निर्मल मुर्मू की ओर से बीते तीन माह से उनलोगों को अनाज नहीं दे रहा है। जिस कारण उनलोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार डीलर के पास जाने के बावजूद भी डीलर की ओर से अनाज नहीं दिया जा रहा है। लाभुकों ने बताया पूर्व में भी डीलर इसी प्रकार लाभुकों को चावल नहीं देने के कारण दो बार सस्पेंड हो चुका था। इसके वावजूद डीलर के बरताव लाभुकों के प्रति ठीक नहीं है। लाभुकों ने एमओ से डीलर को हटाने की मांग एवं पिछले तीन महीनों के बकाया चावल का वितरण की मांग की है। एमओ लिसु टुडू ने लाभुकों को आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर जांच किया जाएगा। जांच में लाभुकों का शिकायत सही पाए जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जाएगी।
बकाया राशि की मांग करने पर दुकानदार को मारा चाकू, हुई मौत
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा गांव में नाश्ता दुकानदार ने बकाया राशि मांगने पर चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाबत बताया गया कि थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा गांव स्थित नाश्ता सह राशन दुकान के मालिक कुश्चिरा गोपीकांदर निवासी प्रमोद कुमार भगत, रांगा टोला निवासी जयराम तुरी से बकाया राशि की मांग कर रहा था। इसी बीच दोनों में विवाद होने लगा। जयराम तुरी ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं चाकू के हमले से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अपने भाई प्रवीण भगत को फोन किया। कुछ समय के बाद ही घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए जयराम तुरी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर छापामारी कर रही है।
जिले भर में कृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम
पाकुड़/संवाददाता। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को जिला भर में वैष्णव समुदाय में उल्लास देखा गया। जन्मोत्सव को लेकर कृष्ण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इसके साथ-साथ सुबह से ही लोग मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते देखे गए। शहर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्मोत्सव को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं भक्त मंदिर पहुंच कर विभिन्न अनुष्ठान का आनंद लेते देखे गए। शहर के रेलवे कॉलोनी, राधा गोविंद मंदिर, दूधनाथ मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी जन्मोत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। शहर में सुबह से हो रही वर्षा के बीच भी लोग मंदिर पहुंच कर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते देखे गए।
प्रेसवार्ता कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की दी गयी जानकारी
-राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी थे उपस्थित
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में डीडीसी महेश कुमार संथालिया की मौजूदगी में उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया। उन्होंने बताया कि 27अगस्त तक 08 लाख, 36 हजार, 385 मतदाता को निबंधित किया गया है। जिसमें 04 लाख, 12 हजार, 203 पुरुष तथा 04 लाख, 24 हजार, 178 महिला मतदाता हैं। वहीं जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 38 हजार, 202 है। साथ ही बताया कि छूटे हुए मतदाता का नाम आगामी विधानसभा चुनाव के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ा जाएगा। अगर जिन्हें नाम जोड़वाना है वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जोड़वा सकते हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखंड की ओर से राज्यवासियों के लिए चुनाव क्विज 2024 का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड राज्य के वैद्य मतदाता पहचान पत्र वाले कोई भी व्यक्ति क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के वेबसाइट पर जाकर 26 सितंबर, 2024 तक पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 50,000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 30,000 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 20,000 रुपए नकद पुरस्कार तथा प्रत्येक जिला टॉपर के लिए 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं बड़ी संख्या में लोगों को वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलने के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में डीडीसी संथालिया ने बताया कि इसे लेकर जल्द ही डाकघर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाएगा। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, एसएमपीओ पवन कुमार के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एसपी आज करेंगे एक्सपो मेला का उद्घाटन, एक माह तक चलेगा मेला
-उद्देश्य : नयी पीढ़ी को हस्त शिल्प के बारे में सुलभ जानकारी देना
पाकुड़/संवाददाता। शहर के सर्कस मैदान हरितकीतल्ला अलीगंज में सारस्वत स्मृति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मास व्यापी न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो मेला-2024 का उद्घाटन बुधवार को एसपी करेंगे। जानकारी देते हुए मेला के आयोजनकर्ता सारस्वत स्मृति के अध्यक्ष भागीरथ तिवारी एवं सचिव रामरंजन कुमार सिंह ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को हस्त शिल्प के बारे में सुलभ जानकारी देना और हस्त शिल्पकारों को एक मंच प्रदान कर उनके मनोबल को प्रोत्साहित कर युवा बेरोजगारों को इस पेशे से जोड़ना है। आधुनिकता के दौर में रेडिमेड की ओर समाज के युवा अग्रसर होते जा रहे हैं और शिल्पकार बेरोजगार होने के कगार पर खड़े हैं। उक्त मेले में सोलह राज्यों से शिल्पकार अपने द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री करेंगे। उक्त मेले में पांच रुपए प्रवेश शुल्क के साथ आगंतुक आयेंगे और अपने पसंद की वस्तु की खरीदारी कर पायेंगे। मेले के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण, संरक्षित करने पर जोर दिया गया है। छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदिन नि:शुल्क प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभावान विजयी प्रतिभागी को सारस्वत स्मृति मंच पुरस्कृत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सारस्वत स्मृति मंच की ओर शिक्षा के क्षेत्र में जिले के सभी प्रखंड से एक शिक्षक को उनके द्वारा किए गए अमूल्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक को 05 सितम्बर को मंच से सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों की सूची अतिशीघ्र जारी की जाएगी। हिन्दी दिवस 14 सितम्बर, 2024 को मंच की ओर से सर्वभाषा कवि सम्मेलन किया जाएगा।