- मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
सारवां/संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के 85 मतदान केंद्रों में निष्पक्ष व शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिये व कर्मियों के साथ मतदाताओं को केंद्र पर मूलभूत सुविधा प्रदान करने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार एवं सीओ राजेश साहा द्वारा बैग सदस्यों व पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केंद्र के कर्मियों को केंद्र पर ही भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश बैग कर्मियों को दिया गया। बीडीओ ने कहा प्रति कर्मी 70 रुपए लेकर पौष्टिक भोजन केंद्र पर उपलब्ध करायें जो भुगतान नहीं करेंगे वो खुद व्यवस्था करेंगे। चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पदाकिारियों दंडाधिकारियों से कहा कि चुनाव के पूर्व मतदान केंद्र के रास्ते की जांच करें ताकि आने जाने में असुविधा नहीं हो। मतदान केंद्र पर दीवाल लेखन में अनुभाग, दूरी, केंद्र के पोषक क्षेत्र के टोले, मतदाताओं की संख्या अंकित करें। थाना प्रभारी को क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्र की रिपोर्ट जांच कर देने को कहा गया ताकि ससमय व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मनोज द्वारी, सौरभ केसरी, सुशील मरांडी के साथ बैग सदस्य उपस्थित थे।
सहिया और सहिया साथियों को मिला प्रशिक्षण
- वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के बताये गये उपाय
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर के सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भीबीडी से संबंधित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सभी सहिया एवं सहिया साथी को दिया गया। साथ ही संबंधित प्रशिक्षण डॉक्टर गणेश कुमार यादव, जिला भीबीडी सलाहकार एवं राजीव रंजन एमटीएस द्वारा संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी सहिया एवं सहिया साथी अपने-अपने क्षेत्र में भीबीडी से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच करें ताकि ग्रामीण जागरूक होकर मच्छर जनित बीमारी से बच सके। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर गणेश कुमार यादव जिला भीबीडी सलाहकार, देवघर द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानिज इंसेफेलाइटिस आदि बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी सभी सहिया एवं सहिया दीदी को दिये। इसके अलावा सभी को मलेरिया रक्त पट संग्रह जांच की विधि भी बतायी गयी। इस अवसर पर प्रखंड लेखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार के साथ साथ प्रयोगशाला प्रावैधिकी एवं सभी एमपीडब्ल्यू आदि उपस्थित थे।
संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना परिसर मे सोमवार को पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने पुलिस संस्मरण दिवस मनाया। मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारी व जवानों ने शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस इंसपेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने देश के आंतरिक सुरक्षा की सेवा में शहीद हुए सैनिक बल और पुलिस बल को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया। मौके पर बताया कि वीर सपूतों की याद में संस्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान देश व राज्य की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले सैनिकों को याद को भी याद किया गया। साथ ही झारखंड में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर महिला थाना प्रभारी ललिता कुजुर, सब इंस्पेक्टर औरंगजेब, नईम अंसारी, एएसआइ धनंजय मिश्रा, रामानुज सिंह, वैजयंती कुमारी, सुमित कुमार, साक्षर पुलिस स्मिता आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन : बुढ़ई थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस पदाधिकारियों समेत जवानों ने शाहिद पुलिस जवानों को सलामी दी और श्रद्धांजलि स्वरुप एक मिनट का मौन रखा। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया जाता है। संस्मरण दिवस हमें अपने कर्तव्य अपने दायित्व की याद दिलाती है और अपने देश, अपने फर्ज के लिए सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देती है। मौके पर एस आई शकील अहमद एस आई कृष्णदेव रविदास ए एस आई धीरेन्द्र मिश्रा, भागीरथ महतो शुशील कुमार विनोद मंडल व जैप के जवान शामिल थे ।
बालू लदे ट्रैक्टर चालक व मालिक पर केस
मधुपुर/संवाददाता। जिला खनन पदाधिकारी सुभाष कुमार ने साप्तर गांव जाने के रास्ते में ट्रैक्टर पर लदा अवैध बालू जब्ती के मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिला खनन पदाधिकारी सुभाष कुमार ने कहा है कि साप्तर जाने के रास्ते से छापेमारी वह गश्ती टीम गुजर रही थी। स्वराज ट्रैक्टर पर अवैध बालू लेकर जा रहा चालक पुलिस देखकर वाहन को छोड़कर भाग गया। ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित नहीं है। उस पर अवैध बालू लगा पाया गया। ट्रैक्टर बालू सहित मधुपुर थाना में लाकर सुरक्षित रखा गया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की अनदेखी करने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक और मालिक की पहचान करने में जुटी है।
घर में घुसकर मारपीट करने व रंगदारी का मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के सबैजोर गाँव निवासी हेमंती देवी ने गांव के ही टिकैत रवानी, रोश देवी, सोहगी देवी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट रंगदारी का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस से कहा है कि वह घर पर थी। उसी समय आरोपीगण एक मत होकर हरवे-हथियार से लैस गाली-गलौज करते हुए घर में जबरन घुसकर कहने लगे कि अग्रिम जमानत कराने के लिए हम लोगों का काफी रुपया खर्च हो गया है। खैरियत चाहते हो तो उसे खर्च के आवाज में 50 हजार रंगदारी के रूप में दो और परिवाद को शीघ्र उठा लो नहीं तो जान मार देंगे। इसी क्रम में बक्शा तोड़कर उसमें रखा 10 हजार टिकैत रवानी ले लिया। इस क्रम में आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और जाते हुए कहा कि रंगदारी का 40 हजार दो और केस उठा लो नहीं तो ऐसे ही मारते रहेंगे। पीड़िता ने आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यूपीएससी में चयनित छात्र को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 2016 सत्र के पूर्व छात्र भैया विष्णु कुमार पांडे को विद्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की भैया 2023 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित हुए और प्रथम बार में ही उन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। 2016 में इस विद्यालय से कक्षा दशम की परीक्षा 9.8 सीजीपीए के साथ पास की थी। आज विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर
पूर्व छात्र विष्णु कुमार पांडे ने दीप जलाकर और मां सरस्वती, ओइम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर भैया को सम्मानित किया। इस अवसर पर भैया ने उपस्थित भैया बहनों को संबोधित भी किया और अपनी सफलता में आने वाली परेशानियां और चुनौतियों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अंत में उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य निर्धारित हो तो प्रत्येक व्यक्ति की साधना निश्चित रूप से पूरी होती है। उन्होंने भैया बहनों को सलाह दी कि अभी से अपनी-अपनी कक्षाओं के विषय सह तैयारी को पूर्ण करें जिससे कि आगे आने वाली प्रतियोगिता की परीक्षाओं में उन्हें सहूलियत होगी। स्कूल में शिक्षकों, घर में अभिभावकों और अपने से श्रेष्ठ व्यक्तियों के सलाह को मानना सफलता में बहुत उपयोगी होता है। अत: इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इन्होंने भैया बहनों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समुचित उत्तर दिया और यह भी कहा कि इसी तरह के प्रश्न कक्षाओं में भी पूछे जाने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ने भैया को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इससे भी ऊपर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित और सफल होने का आशीर्वचन भी दिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा और संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया।
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ को दिये कई निर्देश
देवीपुर/संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रिय है। सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से संबंधित विषयों पर समीक्षा की। इसमें आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन, मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, मतदाताओं के बीच मतदान हेतु प्रचार प्रसार, स्वीप गतिविधियों सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। साथ ही चुनाव अवधि में चुनाव संबंधी सभी कार्य ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी बीएलओ मौजूद थे।
बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ दो पालियों में बैठक आयोजित कर बताया गया कि झारखंड प्रदेश में आहूत विधान सभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथों में दिव्यांग मतदाता और 85 प्लस आयु के वरिष्ठ मतदाता जो मतदान केन्द्र में आकर मतदान करने में असमर्थ हैं, वैसे मतदाताओं के सर्वे कर उपलब्ध कराये गये पुस्तिका में विवरणी देना है तथा असमर्थ मतदाता जो दिव्यांग मतदाता हैं या 85 प्लस आयु के मतदाताओं से प्रपत्र 12 डी में भरवाकर संबंधित मतदाताओं से हस्ताक्षर या टीप निशान लेकर उनसे सहमति से पावती रसीद भी भरवाना है। साथ ही बताया गया कि दिव्यांग से संबंधित प्रमाण-पत्र जिनका 40 प्रतिशत से ज्यादा है, उनसे प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी लेना है ताकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका मतदान कराया जा सके। मौके पर सारठ प्रखंड निर्वाचन के कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश कुमार, पर्यवेक्षक दिलीप कुमार भोक्ता, मनोज कुमार सिंह, नन्द किशोर यादव, मो. अजहरूल हक, बीरेन्द्र कुमार एव ंबीएलओ सरिता तिवारी, गीता देवी, शीला रानी दे, सारिका तिवारी, प्रमिला देवी, विद्या रानी इतुरानी दत्ता, मजहबी आरा, शैल झा, रानी देवी समेत अन्य पर्यवेक्षक एव ंबीएलओ उपस्थित थे।
जल जमाव से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
- बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप
सारठ/संवाददाता। सारठ पुराना बाजार के रास्ते काली पोखर के समीप मंडल और धानुक टोला जाने के रास्ते में बीच में जल-जमाव रहने के कारण इन रास्तों से जाने वालों मुहल्लोवासियों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जल जमाव के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जल-जमाव से निजात दिलाने की दिशा में प्रखंड या पंचायत के स्तर पर पहल करने की मांग की है।
मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
मारगोमुंडा/संवाददाता। मधुपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सह सूबे के पूर्व मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को मार्गोमुंडा प्रखंड में क्षेत्र कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ने जनसंपर्क अभियान खारजोरी गांव से शुरू करते हुए कानों, मारनी, महुआटांड़, दुधानी, पारोजोरी, पचरुखी, मुरलीपहाड़ी, छातापाथर, लहरजोरी आदि गांव का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने को लेकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। कहा झामुमो द्वारा उन्हें फिर से मधुपुर विधानसभा में प्रत्याशी बनाया है। बताया कि वह 28 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है। मौके पर अनाउल अंसारी, नैमुल अंसारी, तकबूल अंसारी, मकसद खान, गफरुद्दीन अंसारी, समीर आलम, यूसुफ अंसारी, मुर्शीद खान, मोरिफ खान, अख्तर अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
चार टन अवैध कोयला सहित सात बाइक, नौ साइकिल बरामद
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के टीडी क्वारी एरिया स्थित सड़क पर संयुक्त छापेमारी में 4.33 टन अवैध कोयला सहित 7 बाइक व 9 पुराना साईिकल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई गत रविवार देर रात्रि की बताई जा रही है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से ईसीएल सिक्योरिटी, स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम शामिल थे। इस कार्रवाई से कोलियरी क्षेत्र के कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी के बाद जब्त बाइक व साईिकल को चितरा थाना के सुपुर्द किया गया। वहीं जब्त कोयले को गिरजा कोल डंप में जमा किया गया। मौके पर अधिकारी सहित दर्जनों जवान मौजूद थे।
पुलिस संस्मरण दिवस पर पालोजोरी और खागा थाना में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पालोजोरी/संवाददाता। पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार को पालोजोरी और खागा थाना में पुलिस विभाग के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया गया और उन्हें नमन किया गया। पुलिस विभाग से अपनी ड्यूटी पर रहते हुए शहीद हुए हवलदार चौहान हेंब्रम, आरक्षी सिकंदर सिंह, आरक्षी सुकन राम और आरक्षी रामदेव महतो को याद किया गया। पालोजोरी थाना प्रभारी घनश्याम गंजू और खागा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। विभाग उनके परिजनों के साथ हमेशा साथ खड़ी रहेगी।
थाना में मना पुलिस संस्मरण दिवस
मारगोमुंडा/संवाददाता। पुलिस उप-महानिरीक्षक निर्देशानुसार सोमवार की सुबह थाना परिसर में थाना प्रभारी तरुण बाखला के नेतृत्व में संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने परेड का आयोजन किया और झारखंड में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी हवलदार चौहान हेंब्रम, आरक्षी सिकंदर सिंह, सुकन राम, रामदेव महतो को नमन व संस्मरण किया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि झारखंड में शहीद हुए इन पुलिस पदाधिकारी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर एसआई शशि कपूर, विरेंद्र कुमार, राजेश टोप्पो, एएसआई फैयाज अहमद खान, बैचन पासवान, सुनील मंडल, अशोक उरांव आदि मौजूद थे।