महेशपुर/संवाददाता। महेशपुर मंडल कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मुख्य रूप से भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन उपस्थित थे। बैठक में आगामी 14 जुलाई को महेशपुर विधानसभा के तालवा मैदान में आयोजित होने वाले विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। वहीं बैठक में विजय संकल्प सभा में सभी बूथ अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने को लेकर सभी को जानकारी दी गई। मंडल अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि संकल्प सभा में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन और अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को रणनीति के तहत कार्य करने का टिप्स दिया जाएगा। बैठक में जयसेन बेसरा, गोपाल भगत, समीर मंडल, राजू पहाड़िया, चिंपू सिंह, गोलक सिंह, शंकर भगत, मनोज सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मांगों को लेकर सहायक अध्यापक संघ 20 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
-सहायक अध्यापक संघ ने बैठक में की कई बिंदुओं पर चर्चा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सहायक अध्यापक संघ की बैठक शुक्रवार को मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी अध्यापकों ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार दगाबाज सरकार है। इसकी कथनी और करनी में सत्यता नहीं है। हेमंत सोरेन ने पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त घोषणा किया था कि पारा शिक्षकों की सभी मांगों को सरकार बनते ही पूरा कर लिया जाएगा। पांच वर्ष पूर्ण होने को है और पुन: विधानसभा चुनाव आ गया। आज तक हम सहायक अध्यापकों की मांगों पर कोई पहल नहीं किया। प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर ने कहा मांगों को लेकर आगामी 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पांच वर्ष बीतने को है और आज तक हम अध्यापकों का मानदेय नहीं बढ़ाया। मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तो सामने विधानसभा चुनाव में हम शिक्षक भी दूसरा विकल्प चुनने पर विचार करेंगे। बैठक में लखिन्द्र ठाकुर, संजय हेम्ब्रम, मदन हेम्ब्रम, सुंदरा मालतो, ज्ञान प्रकाश निराला, कल्याण साहा, सोम किस्कू समेत कई सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
स्थानांतरण की सूची जारी होने पर शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी ने राज्य सरकार के प्रति जताया आभार
पाकुड़/संवाददाता। प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की सूची जारी होने पर आंदोलन कर रहे एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के प्रति आभार जताया। प्रदेश प्रभारी राय ने शुक्रवार को झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव से मुलाकात कर उन्हें पौधा भेंट किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की वर्षों पुरानी अंतर स्थानांतरण की मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं। वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि बहुत अथक परिश्रम से त्रुटि सुधार करते हुए पहली सूची जारी किया गया। उम्मीद है आने वाले समय में शेष बचे शिक्षकों को भी अंतर जिला स्थानांतरण का मौका मिलेगा एवं शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान होगा।
संस्था के सदस्य जरुरतमंदों को करा रहे हैं खून मुहैया
पाकुड़/संवाददाता। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य केवल पाकुड़ ही नहीं आसपास के राज्य में भी जरुरतमंदों को खून मुहैया करा रहे हैं। सदर अस्पताल में इलाजरत गर्भवती थैलेसीमिया मरीजों तमन्ना यास्मीन, सुहाना बीबी व अन्य को इंसानियत फाउंडेशन के पहल से ए-पॉजिटिव रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मौके पर इंसानियत फाउंडेशन के सब्बीर आलम, सालिम शेख समेत ब्लड बैंक कर्मी मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने पाकुड़ विधानसभा के मणिकापाड़ा और मदन मोहनपुर पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक अकील अख्तर के समक्ष कई समस्याओं को प्रमुखता से रखा। वहीं पूर्व विधायक ने इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा और कहा कि पाकुड़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का विकास अब तक समुचित तरीके से नहीं हो पाया है। और यह क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से आज भी लोग कोसों दूर हैं। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर जनता उन्हें आगामी चुनावों में मौका देती है तो लोगों की सारी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को याद दिलाते हुए 2009 से 2014 के बीच किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने जिला को उन्नत बनाने की शुरूआत की थी। मौके पर मौलाना अंजर, मौलाना खैरुल हक, मौलाना अब्दुल हसन, मौलाना कमरुज्जमन, मुशर्रफ हुसैन और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-कोटालपोखर सड़क के बरमसिया गांव के निकट गुरुवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी कमाल मुल्ला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक में सामान लाद कर गांव-गांव में फेरी लगाने का कार्य करता था। देर शाम मृतक वापस घर की ओर लौट रहा था कि बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक कीपत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अभी तक मृतक के परिवार वालों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अश्लील वीडियो वायरल करने को लेकर हुआ केस दर्ज
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो वायरल करने को लेकर शुक्रवार को थाना में केस दर्ज कराया गया है। पीड़ित लड़की की पिता ने दर्ज केस में आरोप लगाया है कि गांव की ही नजिमा बीबी उसका घर अक्सर आती- जाती रहती थी। नजिमा ने बेटी का परिचय भाई वसीम अंसारी से कराया था। इसके बाद वसीम ने बेटी को बहला-फुसला कर और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। उनकी बेटी ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद बेटी की ओर से शादी के लिए नियमित दबाव बनाये जाने पर आरोपी वसीम ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। जानकारी मिली तो बीते दो जून को वसीम के पिता से उसके घर में मिला और सारी बातों की जानकारी दी तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इस संपूर्ण कांड में वसीम अंसारी के साथ साथ उनकी बहन नजिमा बीबी, तमिजुद्दीन की बेटी लजीला बीबी सहित वसीम के माता-पिता की भी मिलीभगत है जो हमेशा से लड़का को प्रोत्साहित करते रहता था। बेटी की इज्जत का सवाल था, इसलिए सोच विचार कर केस दर्ज कराया। जिस कारण देर हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि केस को लेकर जांच की जा रही है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सीओ ने कहा कि मोहर्रम शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनायें
हिरणपुर/संवाददाता। मोहर्रम को लेकर शुक्रवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर सुझाव व्यक्त किया। सीओ ने कहा कि मोहर्रम शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। वहीं थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि मोहर्रम पर तोड़ाई, विपतपुर, बाबूपुर आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकाली जाती है। इस वर्ष तोड़ाई, विपतपुर और बाबूपुर की एक रूट होगी। वहीं रामाकुडा , करणडांगा की अलग रूट होगी। पर्व के दिन तोड़ाई स्थित मुख्य सड़क में दिन के ढ़ाई बजे से नो एंट्री लगाया जाएगा। जिसमें भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं शांति सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। अपील करते कहा कि अफवाहों से बचते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। इस अवसर पर दीपक साहा, ताहिर,आमिर अंसारी, सुकुमार सेन, नीलाम्बर महतो आदि उपस्थित थे।
चोरी का आरोपी गया जेल
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पंडित मोहल्ला में किराया के मकान में रहने वाले रितेश कुमार के घर पर चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 165/24 दर्ज कर आरोपी सद्दाम अंसारी, पिता-समीम अंसारी, साकिन नल पोखर, प्यादापुर को जेल भेजा दिया गया।
प्लस टू उच्च विद्यालय में आज होगा साइकिल वितरण
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। सीएसआर के तहत बीजीआर कोल माइंस की ओर से शनिवार को प्रखंड के राज्यकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 850 साइकिल का वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी कंपनी के पीआरओ संजय बेसरा ने दी। उन्होंने बताया कि साइकिल वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल मौजूद रहेंगे।