गोड्डा। कार्यालय संवाददाता भाजपा के नगर अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक अमित मंडल के बिजली विभाग के प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पू सिन्हा क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। बीते दो माह के दौरान विधायक श्री मंडल की पहल पर गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब 60 ट्रांसफार्मर बदला गया है।
बसंतराय प्रखंड के धपरा पंचायत के ग्राम बादै में पूर्व में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। विधायक अमित मंडल ने इस गांव में 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाने की जिम्मेवारी बिजली विभाग के अपने प्रतिनिधि श्री सिन्हा को सौंपी थी। विधायक की अनुशंसा पर श्री सिन्हा ने विभाग से संपर्क करें बादै गांव के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर त्वरित विभागीय प्रक्रिया करवाकर शनिवार को उपलब्ध करवाया।इस कार्य के लिए ग्राम वासियों ने विधायक श्री मंडल एवं उनके प्रतिनिधि गप्पु सिन्हा को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो विधायक का प्रतिनिधित्व करते हुए गप्पू सिन्हा ने पूरे जोर-शोर से पिछले दो माह में लगभग 60 ट्रांसफार्मर दिलाने का कार्य किया है और यह कार्य लगातार जारी है जारी है पिछले दिनों पथरगामा दुर्गा मंदिर, ग्राम चिलकारा बंगाली टोला, ग्राम गोरसण्डा, गोरगामा, बादै ग्राम का ट्रांसफार्मर दिलाने का म
सराहनीय कार्य किया। श्री सिन्हा कहते हैं कि इस संदर्भ में विभाग से कुछ नोंकझोंक भी हुई थी, जिसे समय रहते पदाधिकारी ने सुलझा लिया। शहर में लोकल फाल्ट की समस्या को देखते हुए प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को शहर में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए पेड़ों की छंटाई के लिए आवेदन दिया था, जो पिछले तीन-चार दिनों से लगातार जारी है ।
बादै गांव के लिए बिजली ट्रांसफार्मर भेजने के मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव, शेख सिराजुद्दीन, मोहम्मद मुस्तकीम, अमिक लाल यादव, वासुदेव पंडित, वरुण यादव, मोहम्मद आलम, मंटू यादव आदि उपस्थित थे।