गोड्डा। संवाददाता पोड़ैयाहाट विधानसभा अंतर्गत पथरा चौक में शनिवार को विधायक प्रदीप यादव ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर चौतरफा निशाना साधा। बता दें कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक प्रदीप यादव ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पथरा मोड़ से लाठीबाड़ी चौक तक 41करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, एनएच मुख्य सड़क से पंदाहा तक सड़क एवं पुलिया, लागत 99 लाख रुपए से होना है। इसके अतिरिक्त चांदनी चौक (बंकाघाट) में सिद्धू-कान्हू मांझीथान भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम-बंकाघाट नदी टोला में छिलका निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम बंका नदी किनारे बजरंगबली के पास सभा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम बंका में शुकलाल घर से मुर्शीद घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम-बंका यादव टोला में काली मंदिर के पास सभा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम-बंकाघाट काली मंदिर के पास सभा भवन की घेराबंदी व गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम-बंका में प्रेम कुमार बाउरी की जमीन पर सभाभवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
रेबीज को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला में बचाव और प्राथमिक उपचार की मिली जानकारी
-रेबीज के होते हैं दो प्रकार
गोड्डा। संवाददाता सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने शनिवार को रेबीज को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रेबीज से बचाव और प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। इस वर्ष का थीम ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के साथ सहियाओं ने लोगों को रेबीज से बचाव को लेकर जागरूक किया। कार्यशाला के दौरान बताया गया कि रेबीज दो प्रकार का होता है। उग्र रेबीज इसे एन्सेफेलाइटिक रेबीज भी कहा जाता है। यह 80% मामलों में होता है और रोगियों में हाइड्रोफोबिया (पानी का डर) पाया जाता है। पक्षाघात संबंधी रेबीज इसे गूंगा रेबीज भी कहा जाता है, जो मुख्य रूप से पक्षाघात का कारण बनता है। पागल कुत्ते के काटने या रेबीज के किसी भी संभावित जोखिम के मामले में, आपातकालीन प्रतिक्रिया के रूप में निम्नलिखित प्राथमिक चिकित्सा युक्तियां या पोस्ट-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (पीईपी) शुरू की जा सकती है। ये कदम केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में वायरस के प्रवेश को रोकते हैं, इस प्रकार इसकी प्रगति में हमेशा देरी करते हैं। पीईपी कदम हैं-घाव को साबुन और पानी से कम से कम 15 मिनट तक अच्छी तरह से धोएं। रक्तस्राव होने पर दबाव डालना चाहिए। इससे रक्त प्रवाह बाधित होनी चाहिए। रेबीज के संपर्क में आने के बाद यथाशीघ्र स्थानीय घाव का उपचार करें। पशु के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त की जानी चाहिए। यदि वह पालतू है तो टीकाकरण का इतिहास प्राप्त किया जा सकता है। मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। मौके पर वेटनरी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विकास कुमार, डॉ. आकाश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, डीपीएम रवि रंजन कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, डीडीएम धर्मेंद्र कुमार, डीपीएमयू कॉ-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार, महिला आरक्षण समिति के सदस्य सहित विभिन्न वार्डों की शहरी सहिया उपस्थित थीं।
सड़क पर बने गड्ढे से आवागमन में होती है राहगीरों को परेशानी
हनवारा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र के नरैनी गांव में सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी है । सड़क पर बना गड्ढ़ा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है.हर रोज हजारो की संख्या मे छोटी बडी गाडींयो का आगमन होता है स्थानिये ग्रामीण राजेश कुमार सदानंद कुमार नजीर आलम अब्बास आलम वाजीर आलम मनटा आलम फारूक आलम ने बताया कि पांच साल पूर्व उक्त सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन इस समय जगह जगह पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. जहां बरसात का पानी गड्ढे में भरने से लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विशेष कर बगल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरैनी के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से नयानगर व हनवारा जाने के लिए लोग एव बड़ी-बड़ी गाडियो का आवागमन होता है. इसके यह अलावा आसपास के सहित दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते है. राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी रात में होती है जहां अंधेरा होने पर अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते है. इस सड़क से होकर रोजाना स्कूल बसों का भी परिचालन होता है ऐसे में बच्चों का जान जोखिम में डालकर बस चालक सड़क पार करते है. ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर सड़क के जानलेवा गड्ढे की अभिलंब मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने सड़क मरूमती की मांग मंत्री दीपिका पांडे सिंह से की है
स्कूल बना असामाजिक तत्वों का अड्डा
मेहरमा/महागामा। गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुड़िया पंचायत के रजौन संथाली टोला का स्कूल इनदिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। शाम होते ही स्कूल में महुआ दारू बिकने लगता है और शराबियों की महफिल यहां बेफिक्र होकर खूब जमती है। आपको बता दें कि शिक्षा का मंदिर कही जाने वाली विद्यालय अगर शराबियों का अड्डा बन जाए तो वहां की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है अब जिस तरीके से शिक्षा का मंदिर कही जाने वाली विद्यालय शाम होते ही शराबियों के अड्डे में तब्दील हो जाता है, ऐसे में बच्चे या स्कूली शिक्षक वहां कितना सहज महसूस करते होंगे ये अंदाजा मात्र से पता चल सकता है। बताया जाता है कि शाम में सजी शराबियों की महफिल वाली रात का अंधेरा छट कर जब सुबह बच्चे या शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं तो पूरे विद्यालय परिसर में सिर्फ और सिर्फ शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास और बीड़ी सिगरेट ही देखने को मिलते हैं जिससे बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ रहा है, साथ ही साथ इस गांव में स्कूल के आसपास धड़ल्ले से महुआ शराब बिक्री बगैर प्रशासन के भय से बेखौफ होकर अनवरत चलता है। बहरहाल इस प्रकार की खबर और तस्वीर को देखने के बाद ये उम्मीद लगाया जा सकता है कि जिला पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय प्रशासन जरूर हरकत में आएगी और इस प्रकार के संगीन खबर पर कार्रवाई कर स्कूल को शराबियों से मुक्त करवाएगी।
मृतका के मायके वालों ने गला दबा कर हत्या कर शव को लटकाने का लगाया आरोप
-मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या-62/24दर्ज
बसंतराय। संवाददाता थाना क्षेत्र के कदमा पंचायत अंतर्गत मेदनीचक गांव में शनिवार को अहले सुबह घर के कमरे में महिला का शव रस्सी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान गायत्री देवी (25), पति-विरेन्द्र यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने जब शव देखा तो कोहराम मच गया। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने नजदीकी थाना को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना पर मृतका के मायके वाले पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार गांव से परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे। मृतका की सास फुलो देवी ने बताया कि बेटा और बहू में दो दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुआ था। शुक्रवार को अहले सुबह जब मृतका के बच्चे की रोने की आवाज आई तो वहां जाकर देखा कि उनकी पतोहु रस्सी के फंदे लगा कर मर गई। मृतका के पिता अमरू यादव ने बताया कि गायत्री देवी की शादी तकरीबन पांच साल पहले मेदनीचक निवासी विरेन्द्र यादव से की थी। बताया कि चार-पांच दिन से दोनों में लगातार लड़ाई झगड़ा हो रहा था। उनकी बेटी मृतका गायत्री देवी का आरोप था कि पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध बनाया हुआ था। जिस बात को लेकर बराबर दोनों में कहा सुनी होती रहती थी। बीते शुक्रवार को दोनों को समझा-बुझाकर कर हम भी आए थे। लेकिन शनिवार को उनकी बेटी के शव के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ एस्बेस्टस के छत से लटका हुआ मिला। इस बात की सूचना मिली तो उनलोग सपरिवार मेदनीचक गांव पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव रस्सी से लटक रहा है और घर के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पहले मार दिया फिर हत्या को आत्महत्या का रुप दे दिया गया। मृतका अपने पीछे दो पुत्र आर्यन तीन वर्ष और आरके दो वर्ष को छोड़ कर गई। मौत से पिता अमरू यादव, झाखो देवी, बेटा-बेटी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि फंदे से लटक रहे शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतका के पिता ने आवेदन दिया है जिसके आधार पर कांड संख्या 62/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक ने कराया ट्रांसफॉर्मर निर्गत
गोड्डा। संवाददाता गोड्डा प्रखंड अंतर्गत लोबंधा पंचायत के टुक्का ग्राम का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। जिसकी लिखित सूचना ग्रामीणों ने गोड्डा विधायक अमित मंडल को दी। त्वरित समाधान के लिए गोड्डा विधायक ने अनुशंसित आवेदन पत्र विद्युत विभाग के प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को दिया। प्रतिनिधि सिन्हा ने विभागीय सभी कार्रवाई को करवाते हुए ट्रांसफॉर्मर निर्गत कराया। इस नेक कार्य के लिए सभी आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों ने गोड्डा विधायक एवं प्रतिनिधि को धन्यवाद किया है। मौके पर राजू टुडू, संतोष टुडू, सुरेश टुडू, जीतलाल सोरेन, संदीप टुडू, संजीव शर्मा, जनार्दन पंडित, जयशंकर सिंह, राम किस्कू, चालो मुर्मू, सुंदर लैया, दूरी मुर्मू, प्रेम किस्कू के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य और चैंबर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से स्टेशन का किया निरीक्षण
गोड्डा। संवाददाता ईस्टर्न रेलवे के जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल और गोड्डा चेंबर के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने शनिवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर नितेश कुमार ने संपूर्ण स्टेशन का निरीक्षण साथ में रह कर करवाया। गाडिया ने रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर 02 बजे तक ही खुला रहता है और रविवार को पूर्णत: बंद रहता है। जिससे यात्रियों को परेशानी से जुझनी पड़ती है और मार्केट के टिकट काउंटर नहीं होने से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सदस्य ने निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं को नोट किया जिसमें गोड्डा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से एक्सटेंशन करना, सीढ़ी पर सेड की आवशयकता, स्टेशन की सुरक्षा के दृष्टि से चाहरदीवारी का निर्माण, दूसरा प्रवेश द्वार, द्वितीय श्रेणी के लिए प्रतीक्षालय एवं पार्सल रखने की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी सदस्य ने सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद हो तो ऐसा जिन्होंने गोड्डा जैसे पिछड़े जिले मे रेल की भरमार ला दी। साथ में चेंबर ऑफ कॉमर्स, सचिव कामरान, संयुक्त सचिव महताब आलम एवं कार्यकारिणी सदस्य वीरेंदर सिंह मौजूद थे।
दिल का दौरा पड़ने से अपरसमाहर्ता का निधन
-अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक सभा कर दिवंगत अधिकारी को दी श्रद्धांजलि
- बिहार के औरंगाबाद जिला के मूल निवासी थे दिवंगत अपरसमाहर्ता विनय कुमार मिश्र
कैप्शन : दिवंगत अधिकारी की फाइल फोटो और शोक सभा में मौजूद डीसी एवं अन्य पदाधिकारी।
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
इस जिला के अपर समाहर्ता पद पर पदस्थापित रहे विनय कुमार मिश्रा का जमशेदपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को समाहरणालय परिसर में दिवंगत अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र के असामयिक निधन पर डीसी सहित समाहरणालय के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ओर से शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा नम आंखों से स्वर्गीय मिश्रा के व्यक्तित्व को याद करते हुए दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया गया। 2004 बैच के झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित स्वर्गीय विनय कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के निवासी थे। उन्होंने साहिबगंज जिले से स्थानांतरण के पश्चात गोड्डा जिला में अपना योगदान 16 मार्च, 2024 को दिया था। हाल ही उनका स्थानांतरण जमशेदपुर हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय मिश्र जमशेदपुर ज्वाइन करने गए थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। बताया जाता है कि गोड्डा में अपने स्थान पर पदस्थापित पदाधिकारी को अभी प्रभार नहीं दिया था। इस जिले में बीते लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विभागों में वरीय पदाधिकारियों के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन उन्होंने सफलता पूर्वक किया। शोक सभा में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोकवरण केसरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मी मौजूद थे।
झारखंड राज्य किसान सभा जिला कमेटी ने निकाला एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और विरोध रैली
मेहरमा। संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड राज्य किसान सभा जिला कमेटी के जिला सचिव अशोक साह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं विरोध रैली निकाला। बताते चलें कि प्रस्तावित गोड्डा-पीरपैती रेलवे लाइन निर्माण कार्य को लेकर सर्वे प्रक्रिया की जा रही है। मेहरमा प्रखंड के कई गांवों का ग्रामीणों एवं रैयतों की मांग है शंकरपुर, पिरोजपुर, पतीचक, अमजोरा, गोविंदपुर, ईटहरी एवं प्रतापपुर गांव के बाहर से रेल लाइन का निर्माण कराया जाए। चूंकि पूरी तरह से गरीब जनता का घर टूटने की संभावना है। जिससे कि सैकड़ों परिवार का मकान उजड़ने की संभावना है। उक्त समस्या को लेकर झारखंड राज्य किसान सभा जिला कमेटी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। वहीं मेहरमा बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार को गोड्डा उपायुक्त, महागामा एसडीओ, मेहरमा थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इधर जदयू के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल सिन्हा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में एसआरटी कॉलेज धमड़ी के पीछे बहियार के रास्ते पूर्व में रेल लाइन का सर्वे किया जा चुका है। उसी सर्वे के आधार पर रेल लाइन निर्माण का कार्य किया जाए जिससे गरीब, भूमिहीन परिवार बेघर नहीं होंगे अधिकतर भूमिहीन परिवार जमीन खरीद कर बसे हैं जिसे सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। गांव के बीचोंबीच रेल लाइन जाने से सैकड़ों घर के लोग बेघर हो जाएंगे। पूर्व में किये गए सर्वे के अनुरूप रेल लाइन निर्माण होने पर खेतिहर जमीन ही जाएगी किसी गरीब का आशियाना नहीं टूटेगा। प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन इस पर विचार करे और पूर्व में हुई रेल लाइन सर्वे के अनुरूप ही निर्माण किया जाए। इस मौके पर जिला किसान सभा के सचिव अशोक शाह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सीतल सिन्हा, प्रभात सिन्हा, बारीक खान, राजकिशोर सिन्हा, अमीन मुर्मू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।