मोहनपुर/संवाददाता। देवघर विधायक नारायण दास ने गुरुवार को मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत तुम्बावेल गांव में सामुदायिक भवन एवं छोटबिहारी गांव के संथाली टोला में मिट्टी मोरम सड़क की शिलान्यास किया है। इस दौरान कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने योजना स्थल पर नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। योजना के उद्घाटन होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण चार लाख एवं सामुदायिक भवन तीन लाख की लागत से विधायक के निजी मद से स्वीकृति हुई है। साथ ही किसनीडह में राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत ढाई किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया है। यह सड़क कि निर्माण होने से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इस सड़क का निर्माण कुल 5 करोड़ 70 लाख कि लागत से बनाया जाना है। विधायक ने कहा कि पार्टी ने हमें जिस तरह दो बार टिकट देकर भरोसा जताया और जनता के अपने बहुमूल्य वोट देकर विधायक बनाया है। 10 वर्षों के कार्यकाल में नाला, पुल ,पुलिया, सड़क समेत कई योजना को धरातल पर लाने का काम किया है। तीसरी बार जनता हमें अपने बहुमूल्य वोट देकर जिताती है तो विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। मौके पर घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, भाजपा नेता देवाशीष चौधरी, गौतम यादव हरिशंकर दास, बुधन सिंह, बलवंत सिंह, लीलू मंडल, मनोज मंडल, अजय बाबा तथा अमित दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र अनुष्ठान गुरूवार से प्रारंभ हो गया। कलश स्थापन के साथ ही बाजारों में चहल-पहल भी शुरू हो गई। वहीं कपड़े की दुकानों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इस बाबत स्थानीय दुर्गा मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार जगबंधु पाल ने बताया कि यहां छह षष्ठी से पूजा आरंभ होती है। 20 वर्षों से प्रतिमा का निर्माण मेरे द्वारा किया जा रहा है पूर्व में मेरे पिता सीताराम पाल मूर्ति बनाये करते थे। इसके अलावा पावै, बसबुटिया आदि के मंदिरों में शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के साथ मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है।
कलश स्थापन के साथ नवरात्र शुरू
देवीपुर/संवाददाता। नवरात्रि शक्ति साधना का पर्व है। वैसे तो माता का प्रेम अपनी संतान पर सदा ही बरसता रहता है पर कभी भी कभी-कभी यह प्रेम छलक पड़ता है तब वह अपनी संतान को सीने से लगाकर अपने प्यार का एहसास कराती है, संरक्षण का आश्वासन देती है। नवरात्रि की समयाविधि भी आद्यशक्ति का स्नेहाभिव्यक्ति का ऐसा ही विशिष्ट काल है। यही शक्ति विश्व के कण-कण में विद्यमान है। नवरात्रि की बेला शक्ति आराधना की बेला है। माता का विशेष अनुदानों से लाभान्वित होने की बेला है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती है।
तीन अक्टूबर को कलश स्थापन के साथ मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री, चार को दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी, पांच को तीसरे स्वरूप, चंद्रघटा, छह को चौथे स्वरूप कुष्मांडा, सात को पांचवें स्वरूप, स्कंदमाता, आठ को छठे स्वरूप कात्यायनी, नौ को सातवें स्परूप कालरात्रि, 10 को आठवें स्वरूप महागौरी और 11 को नौवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा होती है। 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जाएगा।
देवीपुर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में 1952 से हो रही है दुर्गा पूजा
सुबोध कुमार/देवीपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीपुर बाजार समेत प्रखंड के दरंगा पंचायत मुख्यालय गांव व भोजपुर, मनियारपुर, गौशलीडीह, बेहरन, अमडीहा, कसाठी, तिलौना, हुसैनाबाद आदि कई जगहों में कलश स्थापित कर पूजा की शुरुआत की गयी।
बता दें कि देवीपुर बाजार में भी ठाकुरबाड़ी मंदिर में समितियों के आचार्य विजय पांडेय ने प्रधान यजमान गुड्डु पांडेय से पूजा का शुभारंभ कराया। वहीं नवरात्र करने वाले यजमान राजेश चंद्र बरनवाल, सुबोध कुमार, रुचि बरनवाल, घनश्याम मंडल, गुलाब मंडल, मनीष कुमार, सहदेव यादव, सुरेन्द्र यादव, विनय कुमार आदि ने भी पूरी तरह नियम से पूजा की।
मिली जानकारी के अनुसार देवीपुर ठाकुर बाड़ी मंदिर में मां वैष्णवी दुर्गा पूजा 1952 से आरंभ कर अभी तक लगातार की जा रही है। इस पूजा की शुरुआत 1952 में लगभग 71 वर्ष पूर्व यहां के स्थानीय निवासी सह समाजसेवी स्वर्गीय दरबारी लाल मोदी द्वारा की गयी थी। आचार्य पंडित चक्रधर झा व यजमान के रूप में मुनीलाल मोदी द्वारा लगभग 7 वर्षों तक केवल कलश स्थापित कर मां भगवती की आराधना की। पहले यहां के स्थानीय लोग दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिये रोहणी, तिलौना आदि जगहों में बड़ी उत्साह के साथ जाया करते थे। ग्रामीणों के साथ दरबारी लाल मोदी ने 1959 में मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया। तब से अभी तक कलश के साथ-साथ मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि अष्टमी के दिन यहां दंड देने की परंपरा है। समिति के संरक्षक राजेश चन्द्र बरनवाल ने बताया कि सप्तमी दिन से ही मां को भोग लगाया जाता है। हर बार की तरह राजपुरा गांव के खम्हार टोला निवासी दिलीप सिंह द्वारा भोग दिया गया है। अष्टमी का भोग प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाघमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास पांडेय ने दिया है। साथ ही पूजा सह हवन सामग्री कई वर्षों से केन्दुआ गांव निवासी संजय बरनवाल द्वारा दिया जाता है। वहीं ढाक सज्जा देवीपुर निवासी किशोर बरनवाल द्वारा दिया गया। एवं पूजा वस्त्र दामोदर बरनवाल द्वारा दिया गया। साथ ही विसर्जन के आठ दिन बाद मां का ठाठ तालाब से लाया जाता हैं। उस दिन का भोग दरबारी लाल मोदी व रघुलाल मोदी के वंशजों द्वारा दिया जाता हैं। उसी दिन समिति की ओर से आय व व्यय का हिसाब लोगों के समक्ष रख दिया जाता है। मंदिर में पहले दिन के होने वाले आरती में केन्दुआ, देवीपुर व आस-पास के कई गांव की महिलाएं शामिल होती हैं। इसके बाद महिलाएं मंगल गीत गाती हैं। सचिव राजेश मंडल ने बताया कि पूजा का पहला बजट दो हजार हुआ करता था। वर्तमान में इसका बजट करीब चार लाख है। जो गांव एवं आस-पास के जगहों से चंदा लेकर किया जाता है। वहीं देवीपुर निवासी सीताराम बरनवाल ने बताया कि समाज सेबी दरबारी लाल मोदी द्वारा दुर्गा पूजा के साथ-साथ शुक्रवार के दिन अपने खर्च से हाट लगवाया था। हाट, पोस्ट आँफिस व स्कूल यहां नहीं होने के कारण लोगों को रोहिणी जाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने पैसे से हाट, पोस्ट आँफिस एवं मिडिल स्कूल व मंदिर के साथ-साथ तमाम सार्वजनिक कार्य का निर्माण कराया था। उन्होंने उस समय सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हाट लगवाया था एवं हाट में ढोल बजवाकर उनका कहना था कि लोग अधिक से अधिक सब्जी बेचने लायें जिसका सब्जी नहीं बिकेगा तो उसी दाम मेरे द्वारा ले लिया जायेगा। तब से काफी मशक्कत के कई वर्षों तक उनके द्वारा सब्जी लिया जाने लगा। लोगों को इसकी जानकारी होते-होते हाट जम गया और अभी सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार व सोमवार को हाट लगाना शुरू हो गया। मौके पर मेले को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अरुण बरनवाल, समिति के संरक्षक सुशील कुमार मोदी, सत्यवान कुमार, सदस्य सुबोध कुमार, चंद्र मोहन कुमार, गौतम सिंह, वासुदेव मंडल, गणेश राय, उमेश बरनवाल, कपिलदेव मंडल, मदन मंडल, मनीष कुमार, शिवनंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, रतन कुमार आदि दर्जनों लोगों की अहम भूमिका है।
बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए अपनी प्रतिभा का जौहर
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को ज्ञान विज्ञान-गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में गणित और विज्ञान के प्रदर्श, पत्र वाचन और प्रयोग भैया- बहनो के द्वारा प्रदर्शित किए गए। इस आयोजन में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विज्ञान मेला के प्रथम सत्र में मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती, जैक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष फूल सिंह, सच्चिदानंद सिंह, विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल एवं प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर भारती कार्यक्रम के अध्यक्ष फूल सिंह, विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद सिंह आदि ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए विज्ञान के महत्व और प्रतिभा निखार के विषय में अपने संदेश प्रसारित किये। ज्ञान विज्ञान मेला के प्रमुख डमरूधर सिंह ने मेला के उद्देश्य पर अपने विचार रखें। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार राय एवं कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्श, प्रयोग और पत्र वाचन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। कुल मिलाकर 100 से भी अधिक प्रदर्श मेला में प्रदर्शित किए गए जिसमें 200 से अधिक भैया बहनों ने अपनी भागीदारी निभायी। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विद्यालयों से आए निर्णायकों के दिए गए अंक के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार देकर भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया।
पिछले दिनों आईआईटी आईएसएम ,धनबाद में आयोजित झारखंड स्कूल इन्नोवेशन चैलेंज में प्रथम स्थान प्राप्त अटल टिंकरिंग लैब में अपने अनुसंधान को झारखंड के पहले स्थान पर पहुंचने वाले इस विद्यालय के भैया अमित दास, अर्जित राज और रूपेश रंजन को भी मुख्य विशिष्ट और अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त संरक्षक आचार्य एन डी यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव राजकुमार कोठारी, संरक्षक मानक चंद्र नाहटा और तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी सफलता की शुभकामनाएं दी है।
पुलपार दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्ति में सराबोर हुआ मधुपुर
- 301 कुमारी कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के डालमिया रोड स्थित पुलपार दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शारदीय नवरात्र के पहले दिन 301 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पुजारी शंकर पांडेय, राजेंद्र पांडेय, राजेश पांडेय, कृष्णा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद शोभायात्रा मंदिर से निकलकर शहर के भगत सिंह चौक,पंच मन्दिर रोड होते हुए झील तालाब घाट पहुंचें। जहां पुरोहितों के द्वारा विधि विधान से संकल्प के बाद जल भराया जाएगा। पुन: कलश यात्रा शहर के ग्लास फैक्ट्री मोड, थाना रोड, गांधी चौक, सरदार पटेल रोड, डालमिया कूप होते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि नारों के साथ मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित कर अगले नौ दिनों तक मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर से महिला-पुरुष गाजे- बाजे के साथ कुम्हारटोली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर माता के विग्रह को मंदिर में पुन: स्थान ग्रहण के पश्चात शोभायात्रा का समापन किया। ढोल-नगाड़े और माता के जयघोष से मां दुर्गा का आह्वान किया किया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर शहर वासियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद बर्मन व रंजीत कुमार यादव, सचिव संतोष विश्वकर्मा,सह सचिव सुनील मनोहर, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित शरण, सुभाष डालमिया, गौरव जायसवाल, विकास शरण, दिलीप विश्वकर्मा, कृष खेड़िया, हार्दिक मोदी, मुकेश मेहरा, सीताराम रजवार, विवेक शर्मा, राजा बांसफोड़, पूर्व वार्ड पार्षद मंजू देवी व राजेश आनंद, विशाल शरण,शिवा पंडित,आशीष मोदी,अमित कलबलिया संतोष पंडित, अंकित मोदी, विकास गुप्ता, कुंदन मोदी, अजीत वर्मन, प्रहलाद, नीलम, विकास शर्मा आदि सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे।
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
- बढ़ी बाजार की रौनक
पालोजोरी/संवाददाता। कलश स्थापना के साथ गुरूवार से नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया। पालोजोरी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, हटिया प्रांगण स्थित दुर्गा मंदिर, असना दुर्गा मंदिर, ऊपरबंधा दुर्गा मंदिर, बसबूटिया दुर्गा मंदिर, कड़रासाल दुर्गा मंदिर, बगदाहा दुर्गा मंदिर, सरसा दुर्गा मंदिर, बदिया मोड़ दुर्गा मंदिर, पहरूडीह दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की पूजा की गई। सभी दुर्गा मंदिरों में प्रतिपदा को कलश स्थापित करके देवी दुर्गा की पूजा-आराधना प्रारंभ की गई। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गई। इधर दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों की सजावट अंतिम चरण में है। बाजार की रौनक बढ़ने लगी है।
मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशियाली योजना के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र का वितरण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह मंत्री प्रतिनिधि गुलाम असरफ उर्फ राजू आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में प्रखंड के विद्युत उपभोक्ता पहुंच कर अपने-अपने माफी बिजली बिल का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर कनीय विद्युत अभियंता मधुपुर मोहम्मद सैयदुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया की बिल माफी योजना के तहत मधुपुर सब डिवीजन में करौं प्रखंड, मधुपुर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 58000 उपभोक्ताओं मैं से 39 000 उपभोक्ता का अगस्त 24 तक का बिजली बिल माफ किया गया है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में बारी-बारी से कैंप लगाए जा रहा है, जो उपभोक्ता कैंप में उपस्थित नहीं हो पाएंगे वह किसी भी दिन विद्युत कार्यालय मधुपुर आकर बिल माफी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि चार अक्टूबर को मधुपुर और महजोरी में विद्युत बिल माफी कैंप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योजना के तहत अगर किसी गांव में बिजली की तार, पोल आदि समस्या हो तो दूरभाष पर सूचित कर अपने गांव की बिजली समस्या का सर्वे कर सकते हैं। मौके पर विभाग के कुणाल सिंह दीपक सिंह गोविंद मंडल योगेश कुमार सुजीत सिंह विनोद मंडल बीरू मंडल आदि मौजूद थे।
राजभाषा हिंदी माह समारोह पूर्वक संपन्न, सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में राजभाषा हिंदी माह का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजभाषा माह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें कार्यालयीन पत्र लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन प्रथम, लिपिक विपीन कुमार द्वितीय, डिस्पेंसरी नर्स सोनाली शरण भारती तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में संदीप वर्णवाल प्रथम, विकास कुमार यादव द्वितीय व अभिषेक कुमार कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं शब्दानुवाद प्रतियोगिता में डॉ ताराकांत मिश्रा, मुख्य प्रबंधक कार्मिक प्रथम, नवल किशोर तिवारी, लिपिक, द्वितीय, व प्रदीप कुमार, चीफ फर्मासिस्ट तृतीय स्थान पर रहे। मौके पर महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने राजभाषा में काम करने एवं इसे अपनी जीवनशैली बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और काफी प्राचीन भाषा है। इसलिए हिंदी भाषा में काम करने से हम सभी को परहेज नहीं करना चाहिए। कहा कि हिंदी हमारी भारत की शान और पहचान है। मौके पर एस के पधान क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक, ए के सिंह क्षेत्रीय अभियंता उत्खनन, मंजीत कुमार क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, अनुपम दत्त, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीडी, इंद्रनील मुखर्जी पर्यावरण अधिकारी, विनय कुमार शर्मा सहायक प्रबंधक कार्मिक, शम्स रहमान वरीय कार्मिक प्रबंधक, रफाकत अंसारी, राजीव कुमार, शिवा हेम्ब्रम, बिन्देसरी महतो आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अनवर हुसैन वरिष्ठ निजी सहायक कर रहे थे।
अब एक कॉल पर होगा पशुओं का इलाज
- मोबाइल वाहन की शुरुआत
सारवां/संवाददाता। अब सुदूर ग्रामीण इलाकों में पशुओं की इलाज के अभाव में नहीं जाएगी जान। समुचित उपचार ससमय हो सकेगा इसे लेकर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा मोबाइल वेटनरी क्लीनिक के माध्यम से नि:शुल्क पशुओं का उपचार हो सकेगा। इस सेवा को 24 सितंबर से क्षेत्र में बहाल किया गया। जिसमें एक मोबाइल वाहन जिसमें क्लिनिक के साथ सेवानिवृत पशु चिकित्सक, सहायक एवं एक चालक समेत 63 प्रकार की दवाई उपलब्ध है। इस सेवा को लेने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कृषक पशुपालक किसान टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशु संबंधी बीमारी की समस्या दर्ज करवाएंगे। तीन किलोमीटर के दायरे में 15 से 20 मिनट की दूरी में यह सेवा उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा दूरी के आधार पर समय तय होता है। कुल मिलाकर डेढ़ किलोमीटर में 10 से 15 मिनट के अंदर यह सेवा किसानों को उपलब्ध करायी जाती है। बैजनाथपुर गांव के किसान प्रमोद कुमार द्वारा टोल फ्री नंबर 1962 पर शिकायत किए जाने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर यह सेवा मिली। किसान ने बताया की उन्होंने दुधारू पशु रखा है और अचानक सुबह बहुत अधिक गोबर करने लगी। टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद 15 से 20 मिनट के अंदर उन्हें सेवा उपलब्ध करायी गयी। वेटनरी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि अब तक 24 सितंबर के बाद से दर्जनों किसानों को यह सेवा नि:शुल्क मिल रही है।
कार और ट्रक में सीधी भिडं़त
- एयरबैग खुल जाने से नहीं हुई क्षति
देवीपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर बंदगारी मोड़ के पास गुरुवार को ट्रक एवं कार में सीधी भिड़ंत हो गयी। हालांकि कार का एयरबैर खुल जाने से कोई क्षति नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या (जेएच-01/5867) देवघर से रांची जा रही थी। सामने से एक ऑल्टो कार (जेएच-15एए/6022) बुढ़ई से देवघर की ओर जा रही थी। बंदगारी के पास दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। कार में सवार एक बच्चे को हल्की चोट आयी है। दुर्घटना की सूचना किसी राहगीर ने देवीपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
जमीन विवाद में मारपीट, तीन जख्मी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के आस्ता गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। घटना में तीन लोग जख्मी हो गए है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया गया है। जख्मी में मुस्तविक अंसारी, कलीम अंसारी समेत एक अन्य शामिल है। बताया जाता है कि उक्त तीनों अपनी जमीन पर कुछ काम करवा रहे थे। इसी दौरान विपक्ष से लोग हरवे-हथियार से लैस होकर हमला कर दिए। इसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जमीन को लेकर विपक्षियों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
कांग्रेसियों ने मनायी महात्मा गांधी की जयंती
मधुपुर/संवाददाता। शहर के गांधी चौक में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नगर अध्यक्ष सैफ़ अहमद के नेतृत्व में मनाई गई। कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प अर्पित किया। मौके पर गांधी के विचारों और उनके दिए गए मार्गदर्शन पर चलने का शपथ लिया । उसके पश्चात कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित लोगों के बीच मिठाई बांटा गया। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव शबाना खातून ने कहा कि यह देश राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी का है। आज हम लोगों के बीच गांधी जी मौजूद नहीं है पर उनकी विचारधारा और मार्गदर्शन आज भी हमलोगों के बीच जिंदा है। वही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव फैयाज कैसर ने कहा की सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी देश के हर नागरिक के दिल में बसे हैं। मौके पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, अनिल राव, अमर शर्मा, कैलाश रजक, कुणाल मिश्रा, राजीव साह, राजा, फिरोज़, शहजाद खान, मुशर्रफ हुसैन, शाहबाज, अजहर आदि मौजूद थे।