हनवारा। संवाददाता विधायक दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास के बाद हनवारा में बुधवार शाम नया ट्रांसफार्मर लग गया। महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा के हीरो शोरूम के बगल में 200 केवी बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में थे। ग्रामीणों ने नया ट्रांसफॉर्मर की मांग विधायक दीपिका पांडेय सिंह से किया था। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद तुरंत महागामा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर गांव में ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। विधायक ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि यदि किसी गांव में बिजली, सड़क, पेयजल सहित अन्य समस्या है, उन्हें जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को लेकर हम हमेशा तैयार रहते हैं और जिसे कोई समस्या है तो नि:संकोच संपर्क करे। समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने को है। इस पांच साल के दौरान महागामा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में बिजली, पेयजल, शिक्षा, सड़क, सभी क्षेत्र में विकास कार्य किया है। विधायक ने कहा कि इस बार गठबंधन सरकार विधानसभा सहित संपूर्ण झारखंड का कायाकल्प करेगा। मौके पर उपस्थित साहिन, शाकिर, महेश, अफजल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की।
नाबालिग लड़का के पास से अवैध गांजा बरामद
महागामा। संवाददाता एसपी के निर्देश पर सीओ खगेन महतो के नेतृत्व में गुरुवार को छापामारी दल का गठन किया गया। महुआरा में वाहन चेकिंग के क्रम में लोगांय की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17-3166 को रुकने का इशारा किया गया। उक्त मोटरसाइकिल में पीछे बैठा नाबालिग लड़का उतर कर भागने लगा। वहीं मोटरसाइकिल चालक भी तेजी से मोटरसाइकिल घूमा कर भागना चाहा परंतु सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये नाबालिग लड़का के पास से काला रंग के पिट्ठू बैग में रखे दो काले रंग के पॉलीथीन में अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे को जब्त करते हुए लड़का को निरुद्ध किया गया।
जिले में मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए बड़े पैमाने पर किया गया जागरूक
-मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गोड्डा। संवाददाता डीआरडीए स्थित सभागार में गुरुवार को डीडीसी स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान डीडीसी स्मिता टोप्पो ने संबंधित पदाधिकारियों एवं संबंधित गैर सरकारी संस्था के सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने में सभी की सहभागिता अति आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला कर लोगों विशेष कर युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराना होगा, ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। साथ ही डीडीसी टोप्पो ने कहा कि सभी प्रखंडो, पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाए। साथ ही ड्रग से हो रहे नुकसान और कानून में दंड के प्रावधान से अवगत कराए ताकि युवाओं में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता आए।
सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने मादक पदार्थ के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी इससे दुष्प्रभावित हो रही है। मादक पदार्थों के सेवन से लोग तरह-तरह की घटनाएं कर बैठते हैं। जिसमें सुधार की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उक्त कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के साथ में नशीले पदार्थ तथा मादक द्रव्य के सेवन, दुरुपयोग तथा उनके लत से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वैसे इलाके के बच्चे जो इस मादक पदार्थों के कुचक्र में पड़ गए हैं वहां पर चौपाल, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, संंबंधित प्रखंडों के बीडीओ, जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए डीडीसी ने जागरुकता रथ को किया रवाना
-राज्य सरकार मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पूर्णत: संकल्पित : डीडीसी
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय परिसर से मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोक को लेकर राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से डीडीसी स्मिता टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पूर्णत: संकल्पित है। यह तभी संभव हो सकता है, जब आम जन भी इसे आत्मसात करे। आमजनों के बीच जागरूकता को लेकर राज्य सरकार ने 19 से 26 जून, 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों को मादक पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान उन्होंने आमजनों से नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की। डीडीसी ने कहा कि जन जागरूकता को लेकर समाज कल्याण, शिक्षा, जेएसएलपीएस, जिला पंचायतीराज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय के माध्यम से प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान ग्राम, जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जिसमें बाजार, हाट आदि में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम सहित विद्यालय स्तर पर क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रभातफेरी आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई करें सुनिश्चित : एसपी
-मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर कारगर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता एसपी ने सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, परिचारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। अपराध, विधि-व्यवस्था, पुलिस की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की। मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
अवैध रूप से शराब, कौरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डायन प्रथा, बिसाही, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी घटनाओं के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को सयम-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेंकिग करने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर से जितने भी बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप्स, अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हं,ै उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया। दो वर्ष से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। सभी थाना के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांव में जाकर पुलिस-पब्लिक बैठक करना एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया एवं सप्ताह में एक दिन (गुरुवार को) थाना दिवस का आयोजन करें। सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया। साथ ही लंबित वारंट एवं कुर्की निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। संपत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गुंडा पंजी में नियमानुसार नाम अंकित करेंगे।
महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
वार्ड पार्षद ने ईओ से मिल समस्याएं रखीं
गोड्डा। संवाददाता नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण से वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया और गुणा झा ने संयुक्त रूप से मिल कर नगर की समस्याओं को रखा। पार्षद गाडिया और झा ने पार्क में लगने वाले शुल्क को वापस लेने की बात की क्योंकि जनता की शिकायत लगातार आ रही है और मानसून को देखते हुए नगर क्षेत्र के नाले की सफाई अत्यंत ही आवश्यक है, जिसे युद्ध स्तर पर करवाने की आवश्यकता है। कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण ने दोनों ही समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कार्य करने का पार्षदों को आश्वासन दिया।
बराती से भरे स्कॉर्पियो में अज्ञात पत्थर लदे हाइवा ने मारा टक्कर
-बाल-बाल बचे बाराती, स्कॉर्पियो हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मेहरमा/संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगैया-पिरोजपुर मुख्य सड़क के बीच स्थित ककरघट गांव के पास बुधवार देर रात भगैया की तरफ से अज्ञात पत्थर चिप्स लदा हाइवा पिरोजपुर की तरफ जा रहा था और पिरोजपुर की तरफ से भगैया के तरफ बराती से भरा न्यू मॉडल बिना नंबर प्लेट का संफेद रंग का स्कॉर्पियो आ रहा था। उसी के दौरान अचानक हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कॉर्पियो का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से आसपास के घरों में सो रहे कई लोग डर गए। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार बराती बाल-बाल बच गया। हलांकि कुछ लोगों को मामूली चोट की सूचना है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची मेहरमा थाने की पुलिस ने जेसीबी के सहारे दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने साथ मेहरमा थाना ले गयी। वहीं खूब चर्चा है कि पूरा रात पुलिस की गश्ती वाहन उक्त सड़क पर ही पेट्रोलिंग करती है तो फिर स्कॉर्पियो को टक्कर मार कर हाइवा वाहन भागने में कैसे सफल हो गया। इधर पुलिस स्कॉर्पियो को रात में ही सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। दुर्घटना ग्रस्त स्कॉर्पियो जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के किसी वाहन मालिक का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो वाहन मालिक पहुंचा था।
हनवारा। संवाददाता विधायक दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास के बाद हनवारा में बुधवार शाम नया ट्रांसफार्मर लग गया। महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा के हीरो शोरूम के बगल में 200 केवी बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में थे। ग्रामीणों ने नया ट्रांसफॉर्मर की मांग विधायक दीपिका पांडेय सिंह से किया था। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद तुरंत महागामा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर गांव में ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। विधायक ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि यदि किसी गांव में बिजली, सड़क, पेयजल सहित अन्य समस्या है, उन्हें जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को लेकर हम हमेशा तैयार रहते हैं और जिसे कोई समस्या है तो नि:संकोच संपर्क करे। समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने को है। इस पांच साल के दौरान महागामा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में बिजली, पेयजल, शिक्षा, सड़क, सभी क्षेत्र में विकास कार्य किया है। विधायक ने कहा कि इस बार गठबंधन सरकार विधानसभा सहित संपूर्ण झारखंड का कायाकल्प करेगा। मौके पर उपस्थित साहिन, शाकिर, महेश, अफजल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की।
नाबालिग लड़का के पास से अवैध गांजा बरामद
महागामा। संवाददाता एसपी के निर्देश पर सीओ खगेन महतो के नेतृत्व में गुरुवार को छापामारी दल का गठन किया गया। महुआरा में वाहन चेकिंग के क्रम में लोगांय की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17-3166 को रुकने का इशारा किया गया। उक्त मोटरसाइकिल में पीछे बैठा नाबालिग लड़का उतर कर भागने लगा। वहीं मोटरसाइकिल चालक भी तेजी से मोटरसाइकिल घूमा कर भागना चाहा परंतु सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये नाबालिग लड़का के पास से काला रंग के पिट्ठू बैग में रखे दो काले रंग के पॉलीथीन में अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे को जब्त करते हुए लड़का को निरुद्ध किया गया।
जिले में मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए बड़े पैमाने पर किया गया जागरूक
-मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गोड्डा। संवाददाता डीआरडीए स्थित सभागार में गुरुवार को डीडीसी स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान डीडीसी स्मिता टोप्पो ने संबंधित पदाधिकारियों एवं संबंधित गैर सरकारी संस्था के सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने में सभी की सहभागिता अति आवश्यक है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला कर लोगों विशेष कर युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराना होगा, ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। साथ ही डीडीसी टोप्पो ने कहा कि सभी प्रखंडो, पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाए। साथ ही ड्रग से हो रहे नुकसान और कानून में दंड के प्रावधान से अवगत कराए ताकि युवाओं में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता आए।
सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने मादक पदार्थ के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी इससे दुष्प्रभावित हो रही है। मादक पदार्थों के सेवन से लोग तरह-तरह की घटनाएं कर बैठते हैं। जिसमें सुधार की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उक्त कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के साथ में नशीले पदार्थ तथा मादक द्रव्य के सेवन, दुरुपयोग तथा उनके लत से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वैसे इलाके के बच्चे जो इस मादक पदार्थों के कुचक्र में पड़ गए हैं वहां पर चौपाल, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, संंबंधित प्रखंडों के बीडीओ, जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए डीडीसी ने जागरुकता रथ को किया रवाना
-राज्य सरकार मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पूर्णत: संकल्पित : डीडीसी
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय परिसर से मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोक को लेकर राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से डीडीसी स्मिता टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पूर्णत: संकल्पित है। यह तभी संभव हो सकता है, जब आम जन भी इसे आत्मसात करे। आमजनों के बीच जागरूकता को लेकर राज्य सरकार ने 19 से 26 जून, 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों को मादक पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान उन्होंने आमजनों से नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की। डीडीसी ने कहा कि जन जागरूकता को लेकर समाज कल्याण, शिक्षा, जेएसएलपीएस, जिला पंचायतीराज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय के माध्यम से प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान ग्राम, जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जिसमें बाजार, हाट आदि में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम सहित विद्यालय स्तर पर क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रभातफेरी आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई करें सुनिश्चित : एसपी
-मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर कारगर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता एसपी ने सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, परिचारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। अपराध, विधि-व्यवस्था, पुलिस की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की। मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
अवैध रूप से शराब, कौरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डायन प्रथा, बिसाही, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी घटनाओं के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को सयम-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेंकिग करने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर से जितने भी बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप्स, अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हं,ै उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया। दो वर्ष से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। सभी थाना के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांव में जाकर पुलिस-पब्लिक बैठक करना एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया एवं सप्ताह में एक दिन (गुरुवार को) थाना दिवस का आयोजन करें। सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया। साथ ही लंबित वारंट एवं कुर्की निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। संपत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गुंडा पंजी में नियमानुसार नाम अंकित करेंगे।
महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
वार्ड पार्षद ने ईओ से मिल समस्याएं रखीं
गोड्डा। संवाददाता नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण से वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया और गुणा झा ने संयुक्त रूप से मिल कर नगर की समस्याओं को रखा। पार्षद गाडिया और झा ने पार्क में लगने वाले शुल्क को वापस लेने की बात की क्योंकि जनता की शिकायत लगातार आ रही है और मानसून को देखते हुए नगर क्षेत्र के नाले की सफाई अत्यंत ही आवश्यक है, जिसे युद्ध स्तर पर करवाने की आवश्यकता है। कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण ने दोनों ही समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कार्य करने का पार्षदों को आश्वासन दिया।
बराती से भरे स्कॉर्पियो में अज्ञात पत्थर लदे हाइवा ने मारा टक्कर
-बाल-बाल बचे बाराती, स्कॉर्पियो हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मेहरमा/संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगैया-पिरोजपुर मुख्य सड़क के बीच स्थित ककरघट गांव के पास बुधवार देर रात भगैया की तरफ से अज्ञात पत्थर चिप्स लदा हाइवा पिरोजपुर की तरफ जा रहा था और पिरोजपुर की तरफ से भगैया के तरफ बराती से भरा न्यू मॉडल बिना नंबर प्लेट का संफेद रंग का स्कॉर्पियो आ रहा था। उसी के दौरान अचानक हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कॉर्पियो का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से आसपास के घरों में सो रहे कई लोग डर गए। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार बराती बाल-बाल बच गया। हलांकि कुछ लोगों को मामूली चोट की सूचना है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची मेहरमा थाने की पुलिस ने जेसीबी के सहारे दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने साथ मेहरमा थाना ले गयी। वहीं खूब चर्चा है कि पूरा रात पुलिस की गश्ती वाहन उक्त सड़क पर ही पेट्रोलिंग करती है तो फिर स्कॉर्पियो को टक्कर मार कर हाइवा वाहन भागने में कैसे सफल हो गया। इधर पुलिस स्कॉर्पियो को रात में ही सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। दुर्घटना ग्रस्त स्कॉर्पियो जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के किसी वाहन मालिक का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो वाहन मालिक पहुंचा था।