- गोड्डा में 5 स्थानों पर ईडी ने दी दबिश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पोड़ैयाहाट के विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव समेत उनके पीए तथा दो नजदीकी ठेकेदारों के ठिकानों पर मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी। जिला मुख्यालय में कुल 5 स्थानों पर ईडी की टीम ने छापामारी की। सुबह से लेकर शाम तक छापामारी की कार्रवाई चलती रही।
विधायक प्रदीप यादव, उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित एवं दो नजदीकी ठेकेदारों श्याम सुंदर यादव एवं मनोज अकेला के घरों पर ईडी की टीम ने छापामारी की। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के मकान एवं स्काई ब्लू होटल में छापामारी की गई।
कुछ माह पूर्व आयकर अधिकारियों की टीम ने विधायक श्री यादव एवं उनके पीए तथा नजदीकी ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के ठिकानों पर छापामारी की थी। समझा जाता है कि आयकर अधिकारियों के मूल्यांकन के बाद ईडी की टीम ने छापामारी की है।
छापामारी के दौरान क्या बरामद हुआ, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ईडी टीम की छापामारी के बाद राजनीतिक एवं सामाजिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।